चुनावी माहौल के बीच बिहार को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में अलर्ट जारी, मचा हड़कंप

चुनावी माहौल के बीच बिहार को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में अलर्ट जारी, मचा हड़कंप

Bihar Bomb Threat: बिहार में आगामी दिनों में चुनाव होने को है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में लगी हुई है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बिहार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस जानकारी मिलते ही धमकी मिलते ही राज्य पुलिस मुख्यालय हरकत में आ गया और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को विशेष अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में चुनावी माहौल के बीच पुलिस को एक पाकिस्तानी एक्स हैंडल से गुरुवार की दोपहर चार बजे बिहार में सार्वजनिक स्थानों पर बम ब्लास्ट की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट जारी किया है। पुलिस अधीक्षकों को सभी प्रमुख स्थानों पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड से सघन जांच करने का निर्देश दिया है।

Bihar Bomb Threat:
बता दें कि, इससे पहले भी पटना में साहिब गुरुद्वारा और सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद गुरुद्वारे को खाली करवा दिया गया था। वहीं 29 अगस्त को पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद पूरे परिसर की तलाशी ली गई थी।