*गेट फिट मेगा इवेंट 2026 में रायपुर के हरविंदर सिंह बने विजेता
*गेट फिट मेगा इवेंट 2026 में रायपुर के हरविंदर सिंह बने विजेता
*गेट फिट प्रायोजक मैक्स इंटीरियर द्वारा प्रस्तुत अमलीडीह रायपुर के गेट फिट जिम में गेट फिट मेगा इवेंट का हुआ आयोजन*
जिस्म (डेड लिफ्ट चैलेंज, मैक्सिमम पुश अप चैलेंज, प्लैंक चैलेंज, डंबल रनिंग चैलेंज, टग ऑफ वॉर चैलेंज) और नॉन स्टॉप गेट फिट चैलेंज जिसमें नकद पुरस्कार था 5,000/- रुपए
यह पुरुष और महिला वर्ग के लिए अयोजित प्रतिभा का कार्यकर्म था जिसमें भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से लोगो ने इस प्रतिभा में हिसा लिया |
गेट फिट जिम के इस इवेंट में नकद पुरस्कार 5,000/- रुपए का खिताब जीता हैप्पी सिंह (हरविंदर सिंह) ने . हैप्पी सिंह ने अपने मजबूत इरादों के साथ नॉन स्टॉप चैलेंज की सभी रुकावटों को पार करके एक नया रिकॉर्ड बनाया, जिसमें इनके लिए कई चैलेंज थे, उदाहरण के लिए (10 पुश-अप, 30 किलो बारबेल स्क्वैट्स, 45 सेकंड बैटल रोप, टायर फ्लिप 10, टायर हैमर हिट 10, 10 पुश-अप, 50 मीटर दौड़) एन सारी चुनौतियो को पार कर फिट जिम द्वार अयोजित इस प्रतिस्पर्धा में हैप्पी सिंह विजेता रहे |
आयोजकों द्वारा स्वर्ण पदक, प्रमाण पत्र, विजेता ट्रॉफी साथ ही 5,000/- नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया |
इस प्रतिस्पर्धा के योजना में योजना टीम के सदस्य जिम के प्रबंध निदेशक दुष्यन्त देवांगन प्रायोजक मयंक देवांगन योजना समिति के मुख्य सदस्य सागर कुमार दास ने कार्यकर्म की शुरुआत से लेकर समापन होने तक कार्यक्रम का संचालन किया इनके साथ जिम के मुख्य प्रबंध विशेषज्ञ अंश , रेनू भगत, माधुरी तिवारी थे। ट्रेनर की टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसमें फ्रांसिस नंद,वेदप्रकाश सिंह, गोपेन्द्र बंधे, अशोक तांडी, भावेश तांडी, अंजलि महानंद.ज्योति सोनी रहे |
cg24
