ट्रेफिक एडवाइजरी है या कांग्रेस का प्रचार ?

Raipur traffic advisory
रायपुर यातायात विभाग द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसका नाम रखा गया है रायपुर ट्रेफिक एडवाइजरी
रायपुर ट्रेफिक एडवाइजरी ग्रुप के माध्यम से यातायात विभाग के अधिकारी राजधानी वासियों को या राजधानी आने जाने वालों को यातायात की समस्या, धरना प्रदर्शन, आंदोलन, सम्मेलन के दौरान मुख्य मार्ग में होने वाली परेशानियां से अवगत कराते हैं इस ग्रुप के माध्यम से लोगों को अलर्ट किया जाता है कि अमुक अमुक मार्गो में यातायात बाधित है इस मार्ग से ना जाएं |
परंतु आज रायपुर ट्रेफिक एडवाइजरी ग्रुप में ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने कांग्रेस द्वारा 22 जुलाई को रास्ता रोको आंदोलन के कारण अवरुद्ध होने वाले यातायात के मार्गो से संबंधित जो एडवाइजरी जारी की है एडवाइजरी ना होकर कांग्रेस के आंदोलन का प्रचार प्रसार है |
यह जो एडवाइजरी जारी की गई है यह कांग्रेस द्वारा कहां-कहां किस-किस नेता द्वारा चक्का जाम किया जाएगा ? इस संबंध में मीडिया को दी गई जानकारी है |
परंतु हमारे पढ़े लिखे कानून के ज्ञाता अधिकारी ने इसे जस का तस ट्रेफिक एडवाइजरी ग्रुप में डालकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली उन्होंने इसे पढ़ने की भी सहमत नहीं उठाई और अगर पढ़ भी तो उसमें से कांग्रेस के संबंधित नेताओं का नाम भी नहीं हटाया जो इस बात की और इशारा करता है की यातायात डीएसपी गुरजीत सिंह ने कांग्रेस द्वारा किए जानेवाले छक्का जाम की रुपरेखा को नागरिकों के हिसाब से ड्राफ्ट भी नहीं किया |
cg24
