Ishita Dutta और Vatsal Sheth के घर आई लक्ष्मी, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म …
एक्ट्रेस इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और एक्टर वत्सल सेठ (Vatsal Sheth) के घर फिर से बच्चे की किलकारी गुंज उठी है. एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया है. इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर फैंस के साथ ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर किया है. कपल ने फैमिली फोटो शेयर कर बताया कि बेटी के जन्म से फैमिली कंप्लीट हो गई है.
कपल ने शेयर की क्यूट फोटो
बता दें कि सामने आए फोटो में न्यूबॉर्न बेबी गर्ल और बेटे वायु के साथ ये कपल अस्पताल के बेड पर दिख रहा है. इस फोटो में कपल ने न्यूबॉर्न बेबी गर्ल के चेहरे पर इमोजी लगा रखा है और उनके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान देखने को मिल रही है. इस फोटो को देखने के बाद फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.
इस पोस्ट पर बॉबी देओल, रकुल प्रीत, सुनील शेट्टी, किश्वर मर्चेंट और रिद्धिमा पंडित जैसे सेलेब्स ने बधाई दी है. फोटो को शेयर करते हुए इशिता दत्ता (Ishita Dutta) ने कैप्शन में लिखा, ‘दो से चार दिल एक साथ धड़क रहे हैं. हमारा परिवार अब पूरा हो गया है. एक बच्ची के जन्म से धन्य हो गए हैं.’
cg24
