प्रधानमंत्री आवास योजना अमलीडीह की पेयजल की गंभीर समस्या शीघ्र दूर करने पाईप लाईन विस्तार हेतु भूमिपूजन

प्रधानमंत्री आवास योजना अमलीडीह की पेयजल की गंभीर समस्या शीघ्र दूर करने पाईप लाईन विस्तार हेतु ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने राविप्रा अध्यक्ष नन्द कुमार साहू, जोन 10 अध्यक्ष सचिन बी. मेघानी, पार्षद विनय पंकज निर्मलकर सहित किया भूमिपूजन
रायपुर - नगर पालिक निगम, रायपुर जोन क्र.10 अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास कालोनी अमलीडीह में पानी की गंभीर समस्या होती थी. वहां के निवासरत 377 परिवारों को पेयजल आपूर्ति हेतु प्रतिदिन 15 टैंकरों के माध्यम से पानी प्रदाय किया जाता था, जिससे वहां के निवासरत 377 परिवारों को पेजयल की समस्या उत्पन्न ना हो। उक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुए रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, जल कार्य विभाग अध्यक्ष संतोष सीमा साहू, आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के ए.एच.पी घटक अंतर्गत अमलीडीह में मोर मकान मोर आस योजना के तहत पेयजल व्यवस्था हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य हेतु राशि रु. 19.81 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
उक्त कार्य की स्वीकृति प्राप्त होने से कालोनी में पाईप लाईन विस्तार से वहां के निवासरत 377 परिवारों को शीघ्र टैंकरों से निजात मिलेगा एवं समय पर पर्याप्त मात्रा में पानी मिल जायेगा।
आज उक्त कार्य का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन में रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू सहित रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नंद कुमार साहू, नगर निगम जोन 10 जोन अध्यक्ष श्री सचिन बी. मेघानी,राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 के पार्षद विनय पंकज निर्मलकर एवं जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, सहायक अभियंता, सुशील अहीर एवं स्थानीय निवासी गणमान्यजन, सामाजिक कार्यकर्त्ता,महिलाएं, नवयुवक, आमजन उपस्थित रहे ।