गंदगी देखकर नाराज हुई महापौर मीनल चौबे

गंदगी देखकर नाराज हुई महापौर मीनल चौबे

0महापौर मीनल चौबे ने दीपावली पश्चात सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण, शास्त्री बाजार सहित अन्य  स्थानों पर कचरे के ढेर, गन्दगी देखकर नाराजगी व्यक्त कर कचरा, गन्दगी तत्काल उठवाने कहा0

0मोतीबाग चौक मार्ग पर उर्स पाक आयोजन समाप्ति पश्चात भी सड़क पर लग रही अस्थायी दुकानों को यातायात जाम दूर करने तत्काल सड़क से हटाने दिए निर्देश

रायपुर -आज रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने  दीपावली पर्व के पश्चात राजधानी शहर की सफाई व्यवस्था का औचक  निरीक्षण किया।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने दीपावली पश्चात शहर में सफाई व्यवस्था के औचक निरीक्षण के दौरान शास्त्री बाजार क्षेत्र और अन्य स्थानों में कचरा और गन्दगी यहां - वहाँ फैली देखी, तो इसे लेकर महापौर ने सम्बंधित जोन कमिश्नरों और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को दीपावली पश्चात लचर सफाई व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर मिलने पर अपनी गहन नाराजगी व्यक्त की और विभिन्न बाजारों और मुख्य मार्गो से कचरे के ढेर और गन्दगी तत्काल हटवाकर वहाँ जनहित में जनस्वास्थ्यसुरक्षा बाबत स्वच्छता कायम करना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है. 
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने मोतीबाग के सामने मुख्य मार्ग में उर्स के आयोजन की समाप्ति के पश्चात भी सड़क पर लगाकर रखी गयी पूरी तरह अस्थायी दुकानों को जनहित में जनसुविधा हेतु इस कारण यातायात जाम की समस्या दूर करने तत्काल सड़क सीमा से हटाने सम्बंधित नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया है।