प्रेमानंदजी महाराज ने आजकल के समय में लोगों के चरित्र में हो रही गिरावट को लेकर चिंता जताई है सोशल मीडिया पर ते जी से वायरल
वृंदावन के प्रेमानंदजी महाराज (Premanand Ji Maharaj) ने आजकल के समय में लोगों के चरित्र में हो रही गिरावट को लेकर चिंता जताई है. उनके पास पहुंचे श्रद्धालु ने शादी के सफल न होने को लेकर सवाल किया था. सवाल ये था कि आजकल के समय में बच्चे अपनी पसंद से शादी करें या फिर माता-पिता की पसंद से शादी करें, दोनों ही परिस्थितियों में परिणाम अच्छे नहीं आ रहे हैं? इस पर प्रेमानंद महाराज ने जवाब में युवाओं के चरित्र तैयार होने के पीछे कई कारणों की चर्चा की.
cg24
