क्वांटम माइंड मैनेजमेंट : खान पान से स्वास्थ्य और शक्ति पर कितना फायदा और नुकसान होता है ?
क्वांटम माइंड मैनेजमेंट

क्या है क्वांटम मन मैनेजमेंट ?
खानपान से शारीरिक शक्ति में फर्क समझाने पुलिस ट्रेनिंग स्कूल माना में हुई कार्यशाला
पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना में "Quantum Mind Management एवं योग कार्यशाला" का आयोजन
पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, माना (रायपुर) में छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन, पॉजिटिव हेल्थ ज़ोन तथा पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में "Quantum Mind Management एवं योग कार्यशाला" का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला प्रशिक्षणरत नवआरक्षक महिला एवं पुरुष प्रशिक्षुओं के मानसिक, शारीरिक एवं आध्यात्मिक सशक्तिकरण हेतु आयोजित की गई।
कार्यशाला में डॉ. अनिल के. गुप्ता (MBBS, MS, PhD, FFM) – निदेशक, श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल एवं संस्थापक, पॉजिटिव हेल्थ ज़ोन – ने Quantum Mind Management विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि व्यक्ति की सोच, आहार एवं मानसिक ऊर्जा का उसके शरीर की कार्यक्षमता एवं व्यवहार पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है। उन्होंने प्रशिक्षुओं पर प्रत्यक्ष प्रयोग करते हुए यह स्पष्ट किया कि उचित आहार एवं सकारात्मक मानसिकता से शरीर की शक्ति में आश्चर्यजनक वृद्धि संभव है।
योग एवं ध्यान विषय पर योग गुरु स्वामी महेश जी (बैचलर इन इंजीनियरिंग, मास्टर्स इन योग फिलॉसफी, गोल्ड मेडलिस्ट – मास्टर योग कंसल्टेंट, स्पिरिचुअल एंड योग गुरु) द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को योग के विविध आसनों, प्राणायाम एवं ध्यान की विधियों का अभ्यास कराते हुए योग के नियमित अभ्यास से होने वाले मानसिक एवं शारीरिक लाभों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन श्री नरेंद्र पांडे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आर. के. मिंज, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना चौधरी, सेनि. उप पुलिस अधीक्षक, इंस्पेक्टर हरीश तिवारी, छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक श्री जी.एस. भामरा, अध्यक्ष श्री एच.एस. ढींगरा, श्री सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, श्री भूपिंदर सिंह, श्री टी.एस. भाटिया सहित समस्त प्रशिक्षण स्टाफ एवं प्रशिक्षुगण उपस्थित रहे।
कार्यशाला के समापन अवसर पर अधिकारियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे प्रशिक्षण का अभिन्न अंग बताया और भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया।