चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को कितना मिलेगा इनाम, आईसीसी ने बताया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली क्रिकेट टीम को मिलने वाली पुरस्कार राशि की घोषणा की है. आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर जो जानकारी दी है उसके मुताबिक़, विजेता टीम को 22 लाख 40 हज़ार डॉलर ( करीब 19.45 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं, दूसरे नंबर पर यानी फ़ाइनल में हारने वाली टीम को 11 लाख 20 हज़ार डॉलर ( करीब 9.72 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं सेमीफ़ाइनल में हारने वाली टीमों को 560,000 डॉलर ( करीब 4.86 करोड़ रुपये) मिलेंगे. 19 फ़रवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें खेलेंगी. इसका फ़ाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. इसे दो ग्रुप में बांटा गया है. हर एक समूह में चार-चार टीमें हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में होंगे. हालांकि भारत के मैच पाकिस्तान में नहीं होंगे. साल 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.(bbc.com/hindi)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को कितना मिलेगा इनाम, आईसीसी ने बताया
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली क्रिकेट टीम को मिलने वाली पुरस्कार राशि की घोषणा की है. आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर जो जानकारी दी है उसके मुताबिक़, विजेता टीम को 22 लाख 40 हज़ार डॉलर ( करीब 19.45 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं, दूसरे नंबर पर यानी फ़ाइनल में हारने वाली टीम को 11 लाख 20 हज़ार डॉलर ( करीब 9.72 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं सेमीफ़ाइनल में हारने वाली टीमों को 560,000 डॉलर ( करीब 4.86 करोड़ रुपये) मिलेंगे. 19 फ़रवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें खेलेंगी. इसका फ़ाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. इसे दो ग्रुप में बांटा गया है. हर एक समूह में चार-चार टीमें हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में होंगे. हालांकि भारत के मैच पाकिस्तान में नहीं होंगे. साल 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.(bbc.com/hindi)