खबर का हुआ असर: कोरबा जेल फरारी मामले में कार्रवाई, सहायक जेल अधीक्षक विज्जयानंद निलंबित, तीन सिपाही भी हुए सस्पेंड

मन्नू मानिकपुरी, संवाददाता बिलासपुर
कोरबा जिला जेल से फरार हुए कैदियों के मामले में आखिरकार प्रशासन को करनी पड़ी सख्त कार्रवाई। लगातार उठ रही मीडिया रिपोर्ट्स के बाद छत्तीसगढ़ जेल प्रशासन ने सहायक जेल अधीक्षक विज्जयानंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन जेल प्रहरी (सिपाही) भी निलंबित कर दिए गए हैं।
सीजी 24 न्यूज की खबर ने दिखाया रंग
4 अगस्त को प्रकाशित हमारी विशेष खबर
*कोरबा जिला जेल से फरार हुए चार सजा आप्ता: जेलर की भूमिका संदिग्ध, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल -*– ने प्रशासन की नींद उड़ा दी थी। खबर में सुरक्षा व्यवस्था की खामियों, बाउंड्री वॉल में करंट सिस्टम बंद होने, सरिया मिलने और सूचना में देरी जैसी गंभीर लापरवाहियों को उजागर किया गया था। इस खबर के प्रकाशित होते ही मामला राज्य स्तर पर गर्माया, सोशल मीडिया पर भी जनता का आक्रोश साफ दिखाई दिया।जनप्रतिनिधियों ने भी कार्रवाई की मांग उठाई।
अब तक की गई प्रशासनिक कार्यवाही:
*सहायक जेल अधीक्षक विज्जयानंद निलंबित: प्रारंभिक जांच में मिली संदिग्ध भूमिका।
* 3 जेल प्रहरी निलंबित: जिनकी ड्यूटी दौरान फरारी हुई, उन पर लापरवाही का आरोप।
* अंदरूनी जांच कमेटी गठित: पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी, जल्द होगी रिपोर्ट पेश।
जनता ने किया मीडिया का आभार
स्थानीय लोगों ने मीडिया की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि अगर समय रहते यह खबर उजागर न होती, तो शायद यह मामला दबा दिया जाता।