अद्भुत! अयोध्या में राम मंदिर का पहली बार दिखा दिव्य रूप — दीवाली की रौशनी में झिलमिलाया पूरा परिसर
अयोध्या। देशभर में दीपावली का पर्व उमंग और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन इस बार अयोध्या की दीपावली ने पूरे भारत का दिल जीत लिया है। राम मंदिर का दिव्य और अलौकिक रूप पहली बार इस तरह से निखरकर सामने आया कि हर भक्त भावविभोर हो उठा।
रामलला के दरबार में इस बार की दीवाली वाकई अद्भुत और ऐतिहासिक रही। पूरा मंदिर परिसर स्वर्णिम रोशनी में नहाया हुआ नजर आया, मानो स्वयं त्रेता युग लौट आया हो। लाखों दीपों की लौ से झिलमिलाती सरयू तट की छटा देखकर हर भक्त के मुख से एक ही स्वर गूंजा — ‘जय श्रीराम!’
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले पूरे अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। रामपथ, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट और मुख्य मंदिर परिसर में दीपों की अनगिनत पंक्तियाँ जगमगाईं। ड्रोन कैमरों से लिए गए दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिन्हें देखकर भक्त भावविभोर हो रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ संख्या में दीप जलाए गए हैं, जिससे अयोध्या का हर कोना सुनहरी आभा में चमक उठा। देशभर से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में आरती, भजन और दीपदान कर रामभक्ति में लीन होकर दीपोत्सव का आनंद लिया।
cg24
