State News
  • पुलिस ने जुए के अड्डे में दी दबिश...4 जुआरी गिरफ्तार
    बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा के गांव समडील में पुलिस ने जुए के फड़ में जुआरियों को धर दबोचा है. तखतपुर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से नकद रुपये और 52 ताश की पत्ती जब्त की है.IPL शुरू होते ही प्रदेश में सट्टा और जुए की शिकायतें लगातार आ रही है. पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. इस कड़ी में तखतपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि समडील गांव में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और घेराबंदी करते हुए मुक्तिधाम के पास दबिश दी. पुलिस ने मौके से जुआ खेलते हुए दिलहरण लहरे, सोमेश्वर दिनकर, नरेश कर्ष और राजाराम सिन्हा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 52 ताश की पत्ती और नकद बरामद हुए हैं.
  • बिलासपुर : नाबालिक लड़के को डरा धमकाकर अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में...02 आरोपी गिरफ्तार
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर : नाबालिग की मां के द्वारा थाना सरकंडा उपस्थित होकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसका नाबालिग पुत्र उम्र 9 वर्ष विगत आठ 10 दिनों से घर से बिना बताए रोज घूमने चला जाता था और शाम को 06-07 बजे वापस आता था जो दिनांक 23 सितंबर 2020 को शाम करीब 6:00 बजे जब प्रार्थीया का नाबालिक लड़का घर वापस आया तो प्रार्थिया ने पूछा कि तुम रोज शाम को कहां और किसके साथ घूमने जाते हो जब नाबालिक लड़का कुछ नहीं बोला तो प्रार्थिया ने डांट फटकार लगाई तब नाबालिग ने अपनी माँ को बताया कि गांव के मुकेश रात्रे ,रोहित बंजारे एवं नाबालिग बालकों के द्वारा मछली मारने तथा बादाम खिलाने के बहाने मोपका कॉलोनी तथा मरघट वाले बाउंड्री के पीछे ले जाते हैं और सभी मिलकर जबरदस्ती नाबालिक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करते हैं मना करने एवं घर पर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हैं प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध धारा 377, 506 ,34 भारतीय दंड विधान एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी मुकेश रात्रे पिता छोटेलाल उम्र 26 साल निवासी चिल्हाटी पास रोहित कुमार पिता भीमसेन उम्र 19 साल निवासी चिल्हाटी टंकी के पास सरकंडा एवं दो विधि से संघर्षरत बालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना को जुर्म करना स्वीकार किये आरोपी एवं विधि से संघर्ष बालकों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।
  • बिलासपुर में कोरोना वारियर्स पुलिस जवानों के लिए कोरोना हेल्थ सेंटर की शुरुआत : प्रशांत अग्रवाल
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/ बिलासपुर : जिले के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों एवं उनके परिजनों में कोविड संक्रमण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उनके मेडिकल परामर्श, मेडिकल सहायता तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने की मंशा से पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों हेतु एक पृथक से करोना हेल्प सेंटर सुरक्षित केंद्र के पुलिस अस्पताल में आरंभ कराया है इसका मुख्य उद्देश्य कोविड-19 संक्रमित पुलिसकर्मियों तथा उनके परिजनों का आवश्यक मेडिकल काउंसलिंग करना, आवश्यक मेडिकल सामग्री उपलब्ध कराना,संक्रमित पुलिसजन एवं परिजन बाबत आँकड़ो का संग्रहण करना, लगातार उनसे सम्पर्क स्थापित कर कुशलक्षेम पूछते हुए अवश्यकतानुसार वेलफ़ेयर का कार्य सम्बन्धित शाखा से समन्वय स्थापित कर उपलब्ध कराने के साथ ही साथ उनको ज़रूरत पड़ने पर फ़ोन या विडीओ कॉल से टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से काउन्सलिंग व मेडिकल परामर्श ,आवश्यक दिशा निर्देश उपलब्ध कराना भी है,यह हेल्थ सेंटर पूरे समय( 24*07) कार्यरत रहेगा तथा इस बाबत प्राथमिक अधो सामग्री जैसे प्रोफाइलेक्सिस व मेडिसिन किट (दवाइयां ) टेलीकम्युनिकेशन हेतु कनेक्टिविटी, एंबुलेंस, वीएचएफ वायरलेस सेट भी इसके कुशल संचालन हेतु उपलब्ध कराई गई है पुलिस कर्मी व उनके परिजनों से संबंधित समस्त जानकारीयों को डॉक्यूमेंटेशन का कार्य भी यह सेंटर करेगी ताकि आंकड़ों की स्पष्टता रहे lउक्त करोना हेल्प सेंटर में अब प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक के लिए कोरोना टेस्टिंग टीम को भी तैनात किया जा रहा है जो पुलिस द्वारा आपराधिक प्रकरणों में गिरफ्तार किये गये आरोपियों का कोरोना टेस्ट कोर्ट में प्रस्तुत करने के पूर्व किया जायेगा इसके अलावा पुलिस कर्मियों की आपातकालीन कार्य ,व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए उनके व उनके परिजनों का भी टेस्ट इस दौरान किया जावेगाl आज दिनांक 26-09-2020 को पुलिस अधीक्षक ने कोरोना हेल्प सेंटर का औचक निरीक्षण कर इसके संचालन को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए
  • गांवों में धार्मिक तनावों को कम करने कलेक्टर.एसपी ने सभी पक्षों की सामूहिक बैठक ले कर शांति कायम करने की अपील

    कोण्डागांव के तीन गांव तिरयाबेड़ा काकडाबेड़ा एवं सिंघनपुर के ग्रामीणों में विगत दिनों धर्मान्तरण को चल रहे विवाद पर लगातार प्रशासन नजर बनाये हुए है। इसी के अंतर्गत 25 सितम्बर को कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने ग्राम पदाधिकारियों एवं इस मुद्दे से जुड़े सामाजिक दलों के प्रमुखों की संयुक्त बैठक ली। जहां कलेक्टर ने सभी पक्षों से शांति कायम करने की अपील करते हुए उनकी सभी समस्याओं को जाना। कलेक्टर ने सभी पक्षों को प्रशासन द्वारा मामले के निपटारे का आश्वासन दिया साथ ही किसी भी व्यक्ति को हिंसक एवं असामाजिक कृत्यों से बचने की सलाह दी। बैठक में एसपी ने सभी दलों को शांतिपूर्ण रूप से समस्या का हल ढूंढने एवं किसी भी प्रकार से कानून के उल्लंघन पर वैधानिक कार्यवाही करने, एवं सभी को नैतिक मर्यादाओं का पालन करने को कहा।
    इस दौरान बैठक में सभी गुटो ने भी अपना पक्ष रखा ।
    इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यपए एसडीएम पवन प्रेमीए एएसपी अनंत साहूए डिप्टी कलेक्टर धनंजय नेताम सहित गांव के ग्राम प्रतिनिधि एवं संबंधित समाजों के समाज प्रमुख उपस्थित रहे।

  • गांवों में धार्मिक तनावों को कम करने कलेक्टर.एसपी ने सभी पक्षों की सामूहिक बैठक ले कर शांति कायम करने की अपील

    कोण्डागांव के तीन गांव तिरयाबेड़ा काकडाबेड़ा एवं सिंघनपुर के ग्रामीणों में विगत दिनों धर्मान्तरण को चल रहे विवाद पर लगातार प्रशासन नजर बनाये हुए है। इसी के अंतर्गत 25 सितम्बर को कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने ग्राम पदाधिकारियों एवं इस मुद्दे से जुड़े सामाजिक दलों के प्रमुखों की संयुक्त बैठक ली। जहां कलेक्टर ने सभी पक्षों से शांति कायम करने की अपील करते हुए उनकी सभी समस्याओं को जाना। कलेक्टर ने सभी पक्षों को प्रशासन द्वारा मामले के निपटारे का आश्वासन दिया साथ ही किसी भी व्यक्ति को हिंसक एवं असामाजिक कृत्यों से बचने की सलाह दी। बैठक में एसपी ने सभी दलों को शांतिपूर्ण रूप से समस्या का हल ढूंढने एवं किसी भी प्रकार से कानून के उल्लंघन पर वैधानिक कार्यवाही करने, एवं सभी को नैतिक मर्यादाओं का पालन करने को कहा।
    इस दौरान बैठक में सभी गुटो ने भी अपना पक्ष रखा ।
    इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यपए एसडीएम पवन प्रेमीए एएसपी अनंत साहूए डिप्टी कलेक्टर धनंजय नेताम सहित गांव के ग्राम प्रतिनिधि एवं संबंधित समाजों के समाज प्रमुख उपस्थित रहे।

  • बड़ा फैसला: राज्य के 14 नगर निगम क्षेत्रों में घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा के लिए 55 करोड

    मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के प्रथम चरण में होगा 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालन

        रायपुर 26 सितंबर 2020

     मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के 14 नगर निगमों के स्लम इलाकों में लोगों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से शुरू की जाने वाली स्वास्थ्य सेवा के लिए 55 करोड़ रूपए उपलब्ध कराए जाने की अनुसंशा इस योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित समिति ने की है। इसका उद्देश्य शहरी स्लम इलाके के लोगों को नियमित रूप से मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से बेहतर चिकित्सा सुविधा एवं निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराना है। 
        मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन के संबंध मे मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल की अध्यक्षता में गठित समिति की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित हुई। बैठक में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 55 करोड़ रुपये प्रदान करने की अनुशंसा की गई। मुख्य सचिव ने इस योजना को शीघ्र शुरू करने के निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग को दिए। प्रारंभिक चरण में यह योजना प्रदेश के सभी 14 नगर पालिक निगमों के स्लम क्षेत्रों में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से शुरू की जाएगी, जिसके जरिए  नगरीय क्षेत्रों के विभिन्न मोहल्लों एवं पारों विशेषकर स्लम इलाकों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार के साथ ही निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जाएगा। 
        यहां यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना को लागू करने संबंध में बीते 5 मई को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इसकी कार्ययोजना की समीक्षा की गई थी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस योजना को नगरीय क्षेत्रों में शीघ्र शुरू कराए जाने के साथ ही इसके लिए आवश्यक राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। 
        बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना का क्रियान्वयन निगम क्षेत्रों में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी के माध्यम से किया जाना है। समस्त निगमों हेतु अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटियों द्वारा एमएमयू संचालन हेतु आरएफपी प्रक्रियाधीन है। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्लम इलाकों में एमबीबीएस डाक्टर द्वारा निःशुल्क चिकित्सकिय परामर्श के साथ ही निःशुल्क पैथोलाजी जांच, मुफ्त दवाई, विशेष इलाज हेतु शासकीय अस्पताल में रेफरल आधारित फ्री एम्बुलेंस, फ्री रेडियोलाजी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग श्री अमिताभ जैन, श्रम विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा, नगरीय प्रशासन के सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी. उपस्थित थीं।

  • राजनांदगांव : शराबी बेटे से तंग आकर… माता-पिता ने कर दी हत्या… भाई-बहन ने दिया साथ
    राजनांदगांव। बेटे के शराबखोरी की आदत में माता-पिता को इस कदर परेशान कर दिया था कि उनका सब्र टूट गया। नतीजतन, माता-पिता ने ही अपने बेटे की हत्या कर दी। माता-पिता, भाई-बहन ने मिलकर पहले उसे डंडे से पीटा। फिर कीटनाशक पिला दिया। इसके बाद भी युवक नहीं मरा तो सबने मिलकर रस्सी से उसका गला घोंट दिया। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, गैंदाटोजा थाना क्षेत्र के केसला गांव निवासी ढाल सिंह चंद्रवंशी (26) पुत्र तिलक राम शराब पीने का आदी था। वह आए दिन शराब पीकर आता और पत्नी लेखनी बाई से मारपीट करता। परिजन टोकते तो उनसे भी झगड़ा करने लगता। बताया जा रहा है कि 24 सितंबर को लेखनी से सारी रात झगड़ा करता रहा। अगले दिन पत्नी लेखनी बाई गांव के प्रमुख लोगों से शिकायत करने पहुंच गई। उसके पीछे-पीछे ढाल सिंह भी गया। थोड़ी देर बाद पत्नी तो लौट आई, लेकिन ढाल सिंह दोपहर करीब 1.30 बजे शराब के नशे में धुत होकर लौटा। घर आते ही उसने पत्नी से फिर मारपीट और परिवार वालों से झगड़ा करना शुरू कर दिया। रोज-रोज के झगड़े और उसके नशे में की जा रही हरकतों से तंग आकर पिता तिलक राम, मां सुनीता देवी, छोटे भाई वासुदेव और छोटी बहन ने डंडे से जमकर पीटा। इस दौरान पत्नी ने बीच-बचाव किया, पर कोई रुका नहीं। ढाल सिंह के हाथ-पैर बांध दिए और कीटनाशक पिलाने का प्रयास किया। फिर भी नहीं मरा तो परिजनों ने रस्सी से गला घोंट दिया।
  • छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा हाथी की मौत का सिलसिला...एक और हाथी की संदिग्ध मौत…वन-विभाग की टीम मौके पर
    महासमुंद। पिथौरा वन परिक्षेत्र के किसनपुर गांव के पास एक हाथी की संदिग्ध मौत हो गई. हाथी की मौत किस वजह से हुई ये अभी पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक आज सुबह ग्रामीण जब कृषि कार्य के लिए खेत पहुंचे तो हाथी का शव देखा. ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वन मंडल अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए हैं.
  • जब भारत में ड्रग्स प्रतिबंधित है तो मोदी की NCB अभी तक क्या कर रही थी? क्या उसे इन फिल्मी कलाकारों के चैट का इंतजार था।
    संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर चल रहे NCB जाँच पर सवाल उठाया है और केन्द्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया कि देश हित से जुड़े ज्वलंतशील मुद्दों चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा, कृषी बिल को लेकर देश भर में हो रहे विरोध,आर्थिक मंदी के बुरे दौर से गुजर रहे देश की हालत, पिछले 5 महीने में बेतहाशा बेरोजगारी में बढ़ोतरी और कोरोना संक्रमण की असफलता से जनता का ध्यान बांटने चर्चित फिल्मी हस्तियों के चेहरों को ढाल बना कर एक गंदा खेल खेला जा रहा है। कुछ चिन्हित चेहरों को बदनाम करने तो किसी को महिमामंडित कर लगातार एक लम्बा एपिसोड चलाया जा रहा है।उन्होंने मोदी सरकार से पूछा है कि ड्रग्स का कारोबार प्रतिबंधित है तो NCB अभी तक इससे अनजान कैसे रही। क्या फिल्मी हस्तियों के चैट के अलावे उसके पास अभी तक  और कोई सुराग थी ही नहीं क्या?
     
     
    VIDEO
     
    विकास उपाध्याय आज पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे और पिछले कई दिनों से बॉलीवुड में चर्चित चेहरों से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन को लेकर मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विकास उपाध्याय ने कहा मोदी सरकार की विदेश नीति से लेकर देश हित से जुड़े सभी निर्णय लगातार असफल साबित होते दिख रहे हैं। केन्द्र की गलत नीतियों के चलते भारत का हर नागरिक अपने आप को असुरक्षित व चिंताग्रस्त महसूस कर रहा है। मोदी सरकार समूचे भारत वर्ष को अंधेरे में रख देश को गंभीर खतरे की ओर ले जा रही है। जिसका अंदेशा ऐसा नहीं कि देश के लोगों को नहीं है। इसके बाद भी सरकार के रणनीति में कोई सुधार नहीं आ रहा है।
     
    विकास उपाध्याय ने मोदी सरकार की दोगली नीति को उजागर करते हुए कहा जब भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव अपने चरम पर है। ऐसे समय में मोदी सरकार उसी चीन से कर्ज ले रही है। उन्होंने बताया इस बीच एशियन इन्फ़्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक से दो कर्ज के करार किए गए पहला कर्ज 8 मई 2020 को 50 करोड़ डॉलर का लिया गया। विकास ने कहा तब हद हो गई जब दूसरा करार 19 जून को किया गया। पूरी दुनियां देख रही है पूर्वी लद्दाख़ की गलवान घाटी में 15 जून को भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प में 20 भारतीय जवान मारे गए थे और मोदी सरकार लाशों के बीच बेशर्म हो कर चीन से कर्ज ले रही थी। विकास उपाध्याय ने मोदी सरकार के लिखित कबूलनामे के आधार पर कर्ज की रकम का ब्योरा देते हुए बताया मोदी सरकार ने कुल 125 करोड़ डॉलर का करार किया जो भारतीय रुपये में 9200 करोड़ से अधिक की रकम बनती है। इसमें केन्द्र को अभी तक 100 करोड़ डॉलर मिले हैं यानी की मोदी सरकार लगभग 7300 करोड़ चीन से ले चुकी है। जिससे देश की जनता अनजान है।
     
    विकास उपाध्याय पूरे प्रेस वार्ता में नरेन्द्र मोदी सरकार पर एक के बाद एक आरोप लगातार लगाते रहे और तंज कसते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के टी वी चैनलों में सिर्फ अपना फिल्म चलाना चाहते हैं,इसलिए एक योजनाबद्व तरीके से फिल्म इंडस्ट्री को खत्म कर रहे हैं। मोदी को मालूम है जिन फिल्मी हस्तियों के चेहरों को अपने नाकामियों को छुपाने ढाल बनाया जा रहा है वे मोदी से भी ज्यादा पापुलर हैं और उनके फॉलोवर करोड़ों में हैं खास कर युवा पीढ़ी जो आज कल इन्हीं समाचारों में गुम हैं, जिसे मोदी की टीम दिखा रही है। उन्होंने कहा आज देश में वो स्थिति है जब देश की सुरक्षा खतरे में है। कभी भी चीन के साथ युद्ध की स्थिति बन सकती है। पूरे भारत को इस सरकार ने आर्थिक मंदी की वो स्थिति में ला कर खड़ा कर दिया जो आज तक इतिहास में नहीं हुआ। जहां GDP   -23% में पहुँच गई है। आज देश भर के करोड़ों युवा बेरोजगार हो गए हैं। कोरोना संक्रमण से सम्पूर्ण देश में अफरातफरी मची हुई है। लोग बेमौत मारे जा रहे हैं। बावजूद इस विपरीत समय का भी यह सरकार फायदा उठाने नहीं चुकी और सदन में बगैर चर्चा किये अपने बहुमत होने का लाभ उठाते हुए किसानों के विरुद्ध विनाशकारी विधेयक ले आई जिसे लेकर पूरे देश में किसान आंदोलन पर हैं। किसान अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
     
    विकास उपाध्याय ने कहा यही वो मुद्दे हैं, जिससे मोदी देश की जनता का ध्यान बाँटना चाहती है और फिल्म नगरी से अच्छा कोई दूसरा हो नहीं सकता। उन्होंने कहा जब भारत में ड्रग्स प्रतिबंधित है तो मोदी की NCB अभी तक क्या कर रही थी? क्या उसे इन फिल्मी कलाकारों के चैट का इंतजार था। उसके पास अब तक और कोई सुराग नहीं था या फिर "ड्रग्स मुक्त भारत" मान कर चल रही थी। विकास उपाध्याय ने कहा मोदी समय को अवसर में बदल कर देश की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। वरना देश की जनता आज भी यह नहीं भूली है कि पुलवामा के आरोपी को कोर्ट ने जमानत इसलिए दे दी थी क्योंकि मामले की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) तय समय पर आरोपपत्र दाख़िल नहीं कर पाई थी।
     
    विकास उपाध्याय ने कहा अब व्हाट्सएप के उस दावे की भी सरेआम धज्जियां उड़ रही है, जिसमें वह कहता रहा है कि उसके किसी भी यूजर के संदेश को कोई पढ़ ही नहीं सकता, खुद व्हाट्सएप भी नहीं। यानी व्हाट्सएप पर दो लोगों के बीच होने वाली बातचीत पूरी तरह से गोपनीय होने का दावा खोखला साबित हो चुका है। ऐसे में तो केन्द्र सरकार अपने विरोधियों की एक एक बात को रिकॉर्ड कर रही होगी,जो निजी स्वतंत्रता पर हमला है।
  • गरियाबंद : घर के अंदर खड़ी स्कूटी में अज्ञात तत्वों ने लगाई आग
    गरियाबंद : वार्ड नम्बर 4 में घर के अंदर खड़ी स्कूटी में अज्ञात तत्वों ने लगाई आग ,गरियाबंद पुलिस जुटी जांच में घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद नगर के वार्ड नम्बर 4 निवासी मिना चक्रधारी जो कि अपनी स्कूटी क्रमांक सी जी 04 एच पी 4472 को अपने घर के सामने बने पोर्च में रखी थी ,जिसे रात में लगभग 11 ,45 बजे किसी शरारती तत्वों के द्वारा आग लगा दिए ,जबकि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बन्द था ।घटना की रिपोर्ट गरियाबंद के सिटीकोतवाली में दर्ज करा दी गई , वही सिटीकोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 435 ,427 आई पी सी कायम करते हुए विवेचना किया जा रहा है ।
  • कवर्धा : छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री श्री अकबर इस राष्ट्रीय आपदा में जरूरतमंद लोगों को पहुंचा रहे सीधी मदद, अब तक छह सौ से अधिक लोगों 31 लाख रूपए सेअधिक पहुंचा चुके है आर्थिक मदद

     मंत्री श्री अकबर ने आज फिर 90 लोगों को साढेचार लाख रूपए का चेक वितरण किया  
     
    मंत्री श्री मोहम्मद अकबर कोरोना के संकट के दौर में कवर्धाविधानसभा क्षेत्र के सेलून, छोबी, जुता-चप्पल,फल, सब्जी, विक्रेताओं और जरूरतंद लोगों को पहुंचा रहे है सीधी मदद    

     

    छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री  मोहम्मद अकबर द्वारा कोविड-19कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण और रोकथाम के लिए जारी लाॅकडाउन सेप्रभावित नागरिकों, फूटकर व्यापारियों को सीधे आर्थिक रूप से मदद पहुंचाया जा रहाहै। वैश्विक महामारी-राष्ट्रीय आपदा के इस दौर में उन्होने अपने निर्वाचनक्षेत्र कबीरधाम जिले के कवर्धा विधान सभा क्षेत्र के प्रभावित छोटे-छोटे फूटकरव्यापरियों और जरूरतं मंद आम नागरिकों से सीधे संपर्क बनाए हुए है, और उनसभी लोगों को आर्थिक रूप से मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।       छत्तीसगढ़ के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरणमंत्री श्री अकबर अपने स्वेच्छा अनुदान मद से अब तक अपने निर्वाचन क्षेत्र के 634 आमनागरिको, फूटकर व्यापारियों को 31 लाख 70 हजार रूपए आर्थिक मदद पहुंचा चुके है।मंत्री श्री अकबर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक दिवसीय के दौरान आज शुक्रवार को फिरसे 90 जरूरतंद लोगों को 4 लाख 50 हजार रूप्ए का चेक वितरण किया। उन्होने जिले केपिपरिया नगर पंचायत क्षेत्र के प्रभावित 84 फूटकर व्यापारियों और प्रभावितनागरिकों को 4 लाख 20 हजार रूपए और बोडला नगर पंचायत में 6 प्रभावित जरूरतमंदलोगों को 30 हजार रूपए का चेक वितरण कर आर्थिक रूप् से मदद किया है। उन्होने इनसभी प्रभावित व्यक्तियों को पांच-पांच हजार रूपए का चेक आर्थिक मदद के लिए वितरणकिया। पिपरिया नगर पंचायत में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री श्री अकबर ने तीन नएएल्डर मेन का पदभार ग्रहण भी कराया। बोडला और पिपरिय में आयोजित कार्यक्र में पिपरियानगर पंचायत अध्यक्ष  महेन्द्र कुंभकार, बोडला नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू, नीलकंठ चन्द्रवंशी,श्री कन्हैया अग्रवाल, पार्षद समशाद बेगम,  श्रीमती संतोषी साहू, श्रीमती पर्यटनधुुर्वेे, ओमप्रकाश शर्मा,  भरत गुप्ता,  हरिप्रसाद बंजारे एवं संबंधितअनुविभागीय अधिकारी  विपुल गुप्ता,  विनय सोनी एवं अन्य संबंधित अधिकारीविशेष रूप से उपस्थित थे। मंत्री श्री अकबर नगर पंचायत पिपरिया और बोडला मेंआयोजित कार्यक्रम के बाद वनांचल ग्राम बरघांट, बम्हनतरा और छुही में आयोजितस्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए और वहां क्षेत्रिय ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर समस्याएंभी सुनी।  समाचार क्रमांक/ गुलाब कुमार डड़सेना

  • स्मार्ट टीवी से पढ़ाई बच्चों की शिक्षा की अनूठी पहल

    करोना के चलते बच्चों की शिक्षा के लिए राज्य शासन और शिक्षकों द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्र मोहला विकास खण्ड के अंतिम छोर पर स्थित पाटनखास संकुल के 13 स्कूलों में संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी ने डिजिटल क्लास का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति मोहल विकासखण्ड की प्रगति दूसरों के लिए अनुकरणीय है। अब यहाँ के बच्चे स्मार्ट टीवी (स्मार्ट क्लास) डिजिटल स्कूल के माध्यम से पढ़ाई करेंगे। यहां स्कूलों के शिक्षकों ने स्मार्ट टीवी उपलब्ध करा के बच्चों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करने का बीड़ा उठाया है। डिजिटल स्कूल में टीवी में मोबाइल के माध्यम से पढ़ाई होगी। इस क्लास में किसी भी तरह का कोई सिंग्नल की जरूरत नहीं पड़ेगी, मोबाइल से कनेक्ट कर बच्चों को खेल-खेल में भी शिक्षक पढ़ाई करवाएंगे।

    मोहला विकासखण्ड में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 280 स्कूल संचालित हैं। अभी यहां के 137 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में टीवी के माध्यम से पढ़ाई की शुरुआत हो चुकी है। पाटनखास के शासकीय स्कूलों में बच्चों को डिजिटल पढ़ाई के लिए स्थानीय सरपंच, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीण और शिक्षकों के आर्थिक सहयोग से स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराया गया है। पाटनखास की सरपंच श्रीमती इंदिया कोमरे और पाटनवाड़वी सरपंच श्रीमती जंत्री बाई पोरेटी ने 6 स्कूलों के लिए 18-18 हजार रुपए, मोहला सरपंच सरस्वती ठाकुर ने 6 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। शेष राशि का सहयोग शिक्षकों द्वारा किया गया। 

        संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी ने इस अवसर पर शिक्षकों के प्रयास की सराहना करते हुए बधाई दी। स्मार्ट क्लास के रूप में शिक्षा का स्तर लगातार सुधारा जा रहा है। श्री शाह ने कहा कि इस आदिवासी क्षेत्र के बच्चे जिला, प्रदेश और दूसरे प्रदेश में पढ़ने जा रहे हैं, जो इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए सुखद खबर है।

     इसी कड़ी में दन्तेवाडा जिले के विकासखण्ड तोकापाल में मोहल्ला क्लास का आयोजन किया जा रहा है। यहाँ मोहल्ले में कुछ बच्चे निर्धारित स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुबह और शाम के समय पढ़ने बैठते हैं। इन बच्चों को सीख कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षिक विडिओ और विषय विशेषज्ञों द्वारा बनाए गए वीडियो के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है, जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है। शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए तारागांव संकुल में पारा-मोहल्ला में स्मार्ट टीवी लगवाया गया है। इससे बच्चे ऑफलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यहां लगभग 12 स्मार्ट टीवी लगाए गए हैं। सीख कार्यक्रम से प्राप्त वीडियो को भी स्मार्ट टीवी के माध्यम से दिखाया जाता है। बच्चे इस व्यवस्था से प्रसन्नता पूर्वक अध्ययन कर रहे हैं। अध्ययन प्रक्रिया में विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि अत्यधिक भीड़ ना हो। कार्यक्रम को सफल बनाने में जनसमुदाय और ग्राम में उपस्थित शिक्षित युवक- युवतियां और रिटायर्ड पर्सन सेवादार की भूमिका में पूरा सहयोग दे रहे हैं। सेवादार अपनी सुविधानुसार कक्षाएं ले रहे हैं।