State News
  • मुंगेली से कोरबा जा रहे बाइक सवार बेलतरा के पास हुए सड़क हादसे का शिकार, दो लोगों की मौत...दो जख्मी
    कोरबा । बाइक पर सवार होकर मुंगेली से कोरबा जा रहे बाइक सवार रतनपुर कोरबा मार्ग पर बेलतरा अंधियारी पारा में हादसे का शिकार हो गए, जिसमें बाइक चालक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई तो वही एक महिला और एक बच्ची बुरी तरह से जख्मी हुए हैं । मुंगेली से बाइक क्रमांक सीजी 12 एएस 6075 में सवार होकर फंदवानी मुंगेली निवासी देवकी खांडे 48 वर्ष, अयोध्यापुरी दर्री कोरबा निवासी 28 वर्षीय सत्यवती बंजारे और साढ़े 4 साल की अमिता बंजारे कोरबा जा रहे थे । बाइक जेलगांव चौक अयोध्यापुरी दर्री कोरबा में रहने वाला 30 वर्षीय सेवादास बंजारे चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ट्रक को ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक सामने से आ रही ट्रक से जा टकराई, जिसमें 48 वर्षीय देवकी खांडे और सेवादास बंजारे की मौके पर ही मौत हो गई तो वही सत्यवती बंजारे और अमिता बंजारे बुरी तरह जख्मी हो गए ,जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया। हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने दीपका में पकड़ लिया।
  • छत्तीसगढ़: कब्र से निकाली गई छात्रा की लाश...संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत
    राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से 110 किलोमीटर दूर खडगांव थाना क्षेत्र के धुर नक्सली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमकासूर के आश्रित ग्राम पूसेवाडा में एक आदिवासी छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में 16 सितंबर को मौत हो गई। नाबालिग छात्रा की मौत के बाद गांव में खाप पंचायत लगाकर पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। छात्रा की अस्वावभाविक मौत में काफी गंभीर रहस्य छुपे हुए हैं। मामले की सूक्ष्मता से जांच करने की मांग करते हुए मोहला मानपुर की समाजसेवी नम्रता सिंह ने प्रशासन को लिखित आवेदन दी, जिस पर मोहला एसडीएम सीपी बघेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कब्र का उत्खनन कर शव का पीएम कराने का निर्देश जारी किया। एसडीएम के आदेश के बाद मानपुर तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा, सब इंस्पेक्टर उषा अहिरवार, खडगांव टीआई कोमल राठौर, डॉक्टर वर्षा ठाकुर गांव पहुंचे। प्रशासन के सामने कब्र से पंचनामा कर शव निकाला गया। रात तक पोस्टमार्टम किया गया। मृत छात्रा की मौत पर तरह-तरह की चर्चा है। हालांकि एसडीएम ने कहा है कि इस मामले की सुक्ष्मता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
  • सिम्स बिलासपुर के डीन और जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन हटाए गए….सीएम भूपेश बघेल के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई
    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर स्थित सिम्स के डीन तथा जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन को तत्काल उनके पद से हटाए जाने के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई बिलासपुर स्थित सिम्स में कोरोना आपदा के दौरान प्रबंधन में लापरवाही और अव्यवस्था के कारण की गई है। मुख्यमंत्री ने आयुक्त बिलासपुर को सिम्स की अव्यवस्था के संबंध में प्राप्त रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा आगामी 15 दिनों में सभी कमियों को दूर कराने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि कोरोना संकट काल में सिम्स बिलासपुर की अव्यवस्था के संबंध में मिली शिकायत के मद्देनजर राज्य शासन ने पांच वरिष्ठ अधिकारियों की एक जांच समिति गठित कर मामले की जांच कराई थी। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में सिम्स में व्याप्त कई कमियों का उल्लेख किया है। रिपोर्ट में सिम्स बिलासपुर में प्रबंधन हेतु एक सक्षम अधिकारी के नेतृत्व में नियंत्रण दल गठित करने, सिम्स और जिले के डेडिकेटेड कोविड हास्पिटल और स्वास्थ्य विभाग के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारी को प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौपने का सुझाव दिया गया है। जिले के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अलग आइसोलेशन पॉलिसी के अनुसार अवकाश लिया जाना, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोविड-19 प्रबंधन संबंधी व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा न करना, ओपीडी के प्रबंधन तथा इंफेक्शन नियंत्रण प्रोटोकाल सहित कई मामलों में उदासीनता बरतने का उल्लेख समिति ने अपनी रिपोर्ट किया है।
  • भिलाई में वारदात : पत्नी की हत्या कर पति फरार...सिर पर हथौड़ी मार किया जख्मी, महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम

    भिलाई : शहर के मोहन नगर थाना इलाके में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. पारिवारिक विवाद में पति ने अपनी ही पत्नी के सिर पर हथौड़ी से हमला कर दिया. इससे पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसका जान नहीं बच सकी. इलाज के दौरान ही महिला ने दम तोड़ दिया.

    जानकारी के मुताबिक घटना रविवार देर रात घटी. मोहन नगर के आमापारा में रहने वाले आदेश बंसोड़ और सुजाता बंसोड़ के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इतने में आक्रोशित पति ने पत्नी सुजाता के सिर पर हथौड़ी मार दी. चीख सुनकर वे लोग कमरे की ओर दौड़े तो सुजाता खून में लथपथ पड़ी थी.

    इसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने रायपुर स्थित अंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया. यहां उपचार के दौरान सोमवार को सुजाता ने दम तोड़ दिया है. घटना के बाद से ही आरोपी आदेश फरार है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसमें ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है.

  • जवानों से भरी बस नदी में बही...एंटी नक्सल आपरेशन से लौट रहे थे DRG के जवान
    बीजापुर। बीजापुर में आज जवानों से भरी एक बस नदी में बह गई, इस घटना में ​जवानों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, पूरे जवान सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार ये सभी एंटी नक्सल आपरेशन से लौट रहे DRG के जवान थे। SP कमलोचन कश्यप ने इस बात की जानकारी दी है। ये भी पढ़ें: MLA बृहस्पति सिंह का विधायक प्रतिनिधि हुआ गिरफ्तार, फर्जीवाड़ा कर 270 एकड़ सरकारी जमीन बेचने का आ... बीजापुर में ही एक अन्य घटना में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने ले लिए IED बम लगाया था जिसे बरामद कर लिया गया है, जांगला थाना क्षेत्र में बड़े तुंगाली और छोटे तुंगाली के बीच सड़क में IED बम लगाया गया था, CRPF के जवानों ने उसे निकाल कर डिफ्यूज कर दिया है।
  • राजनांदगांव : बड़े नेता की बेटी से गैंगरेप…हैवानों ने जंगल में वारदात को दिया अंजाम
    राजनांदगांव। अंबागढ़ चौकी-मानपुर मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम मे एक आदिवासी बालिका दूसरी बार अनाचार का शिकार हो गई। शुक्रवार को मानपुर मुख्यालय में आदिवासी कार्यक्रम में पहुंची युवती वापसी के दौरान जंगल में गैंगरेप की शिकार हो गई। खबर लिखे जाने तक युवती को गांव में खाप पंचायत लगाकर नजरबंद कर दिया गया। दिन भर चले इस घटनाक्रम में मानपुर पुलिस की निकम्मापन सामने आया है, जहां मामले का पुलिस ने संज्ञान तक नहीं ले पाई। मिली जानकारी के अनुसार मानपुर में शुक्रवार दोपहर बाद धारा 144 लगने के बावजूद अचानक कथित आदिवासी मोर्चा के नाम पर बस स्टैंड में हो हल्ला शुरू हो गया। झंडा बैनर तीर कमान लेकर लोग हिंदू धर्म और भगवा के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिए। इसी कार्यक्रम में एक बड़े आदिवासी नेता की बेटी कार्यक्रम में शरीक हुई। बताया गया कि वापसी के दौरान देर शाम इसी प्रदर्शन में शामिल युवकों ने आदिवासी नेता की बेटी के साथ पूरी रात जंगल में गैंगरेप किया और घटनास्थल से फरार हो गए। सुबह खोज खबर करते हुए अचेत अवस्था में युवती को बंधे हुए अवस्था में जंगल से बरामद किया गया । गैंगरेप पीड़िता को लेकर मानपुर के काफी नजदीकी गांव में बैठक आयोजित की गई। गांव को चारों तरफ से घेर लिया गया। किसी भी बाहरी आने जाने वाले लोगों को डांट डपट कर गांव से भगा दिया गया। पीड़िता को नजरबंद करते हुए इस मामले की थाने तक रिपोर्ट दर्ज कराने, खबर लिखे जाने तक रोक दिया गया है।
  • बिलासपुर : पुलिस ने जब्त किया साढ़े 10 किलो गांजा...ऑटो में चेंबर बनाकर कर रहा था तस्करी
    मनु मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर। अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करों के विरुद्ध मस्तूरी पुलिस ने एक हफ्ते के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने साढ़े 10 किलो गांजा एक ऑटो से जब्त किया है. जब्त गांजा की कीमत 50 हजार रुपए आंकी गई है. आरोपी ऑटो के सीट के नीचे गुप्त चेंबर बना रखा था. जिसकी तलाशी लेने पर गांजा बरामद किया गया. मस्तूरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोई अज्ञात व्यक्ति ऑटो में गांजा भर कर बिलासपुर क्षेत्र में खपाने के प्रयास में है. इस सूचना के बाद गांजा तस्कर को पकड़ने के लिए दो पुलिस टीम का गठन किया गया. एक टीम कुटीघाट के पास तथा दूसरी टीम जयरामनगर मोड़ के पास सूचना में प्राप्त ऑटो का इंतजार करने लगी. कुछ समय बाद संदिग्ध ऑटो वाहन क्रमांक OD 15 P 1776 आती हुई दिखाई दी. पहले टीम ने दूसरी टीम को सचेत किया, दूसरी टीम के द्वारा उक्त ऑटो को रोका गया. पुलिस टीम द्वारा रोके जाने पर ऑटो चालक भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम बोनो बादी पिता नेपाल बादी (35 वर्ष) निवासी गोला बांध जिला संबलपुर ओडिशा बताया. उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अवैध रूप से गांजा का परिवहन करना बताया तथा अवैध मादक पदार्थ को ड्राइवर सीट के नीचे बने चेंबर में छुपा के रखना बताया, जिसे खुलवाने पर 10 पैकेट में 10 किलोग्राम तथा एक पैकेट में 500 ग्राम कुल 10 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ. जिसके परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज की मांग पुलिस टीम के द्वारा उक्त ऑटो चालक से की गई. बताया कि उसके पास परिवहन के कोई भी वैधानिक दस्तावेज नहीं है तथा ओडिशा से वह गांजा की तस्करी करने के प्रयास में था. आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया एवं उसके कब्जे से 10 किलो 500 ग्राम गांजा जिसका बाजार मूल्य लगभग 85000 तथा एक ऑटो जिसका बाजार मूल्य लगभग 150000 रुपए की संपत्ति जब्त की गई. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय रिमांड पेश किया गया.
  •  मुख्यमंत्री के हाथों जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद तक हवाई सेवाएं हुई शुरु

    बस्तर में हवाई उड़ानों के शुरु होने से नागरिकों और जनप्रतिनिधियों में छाई खुशी
    जगदलपुर एयरपोर्ट में वाटर कैनन सैल्यूट के साथ किया गया विमान का स्वागत

    0

    जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के तक हवाई सेवाएं सोमवार 21 सितम्बर को प्रारंभ हो गई। अपरान्ह 11.45 बजे हैदराबाद से जगदलपुर पहुंचने वाली 72 सीटर हवाई जहाज का स्वागत एयरपोर्ट में वाटर कैनन सैल्यूट के साथ किया गया, वहीं यात्रियों को भी पुष्पगुच्छ भेंट किया गया।
        मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। वे राजधानी रायपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  हरदीप सिंह पुरी नई दिल्ली से जुड़े रहे। जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद तक प्रारंभ होने वाली इस उड़ान सेवा के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, बस्तर जिले के प्रभारी एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा शहरी विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया एवं सांसद श्री दीपक बैज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे। वहीं मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर में बस्तर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, नारायणपुर विधायक एवं हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एमआर निषाद, जगदलपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती सफीरा साहू, कमिश्नर श्री अमृत कुमार खलखो, आईजी श्री पी सुंदरराज, कलेक्टर श्री रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत चंद्रवाल, सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील सहित जनप्रतिनिधिगण और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
    हवाई सुविधा बदलेगी बस्तर की तस्वीरः मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
    जगदलपुर में हवाई सेवाएं प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह आने वाले समय में बस्तर की तस्वीर को बदलने में मददगार होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के अथक प्रयासों से 02 मार्च 2020 को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से विमान उड़ान हेतु अनुमति प्राप्त करने में हमें सफलता मिली। जिसके परिणाम स्वरूप आज से एयर इंडिया की सहायक कम्पनी एलायंस एयर बस्तर में उड़ान सेवा प्रारंभ कर रही है ।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रांरभ से ही बस्तर के सर्वागीण विकास हेतु कृत संकल्पित रही है। हम बस्तर की पहचान अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए बहुआयामी प्रयास करेंगे । इसी कड़ी में बस्तर में आज विमान सेवा प्रदान किया जा रहा है इससे क्षेत्रवासियों को विकास के प्रत्येक क्षेत्र में अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा। जैसे बस्तर से रायपुर एवं हैदराबाद की यात्रा का समय केवल एक घंटा लगेगा । हैदराबाद से आगे विश्व में कहीं भी जाया जा सकता है । वर्तमान में रायपुर की यात्रा 06 घंटे में पूरी होती है तथा हैदराबाद की यात्रा लगभग 12 घंटे में पूरी होती है। यात्रा के दौरान घाटियां एवं दुर्गम रास्ता भी पार करना होता है। बस्तर के लोग विषम परिस्थिति में चिकित्सा हेतु रायपुर, विशाखापटनम या हैदराबाद जैसे महानगर की हवाई यात्रा से जल्द से जल्द पहुंच सकेंगे तथा महानगरों के चिकित्सक, हवाई सेवा का लाभ लेकर बस्तरवासियों को आधुनिक चिकित्सा बस्तर में आसानी से दे सकेंगे। विमान सेवा के प्रारंभ होने से बस्तर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे देश-विदेश के लोगों को बस्तर की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत की जानकारी प्राप्त होगी। पर्यटक बस्तर की हमारी सरकार प्रांरभ से ही बस्तर के
        बस्तर में हवाई सेवाओं को फिर से प्रारंभ करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बस्तर को उड़ान सेवा से जोड़ने हेतु दृढ़-निश्चय करते हुए जिला प्रशासन ने प्रत्येक क्षेत्र में समन्वय स्थापित किया और समस्त चुनौतियों का सामना सरलता पूर्वक करते हुए 02 मार्च 2020 को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से नईदिल्ली से विमान उड़ान हेतु अनुमति प्राप्त करने में सफलता हासिल की। एलांयस एयर ने 29 मार्च 2020 को तथा 05 अगस्त 2020 को जगदलपुर से उड़ान सेवा प्रारंभ करना सुनिश्चित किया गया था, किन्तु कोविङ-19 के बढ़ते प्रभाव के कारण उड़ान सेवा बाधित होगई थी। वर्तमान में एयरपोर्ट में कोविड-19 के रोकथाम हेतु सभी प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि समस्त बाधाओं को पार करते हुए बस्तरवासियों के उड़ान सेवा का सपना हकीकत में बदल गया है।


    नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी बधाई
    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नागरिक उड्डयन मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने जगदलपुर में हवाई सेवाओं के प्रारंभ होने पर खुशी जताते हुए बस्तरवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बस्तर में हवाई सेवाओं के प्रारंभ होने से बस्तर के प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ-साथ समृद्ध कला संस्कृति को और अधिक प्रसिद्धि मिलेगी।
    मां दंतेश्वरी के नाम पर जगदलपुर एयरपोर्ट का हुआ नामकरण
    बस्तर की आराध्य देवी मां दन्तेश्वरी के नाम पर एयरपोर्ट जगदलपुर का नामकरण किया गया है। 21 सितम्बर 2020 सेजगदलपुर हवाई अड्डा का नाम मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर के नाम से जाना जाएगा। मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर कुल 57.6 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में स्थापित है। एयर स्ट्रिप की लम्बाई 1704 मीटर है। एयरपोर्ट के आधारभूत सुविधाओं का प्रबंधन लोक निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किया जा रहा है एयरपोर्ट में एयर ट्रफिक कंट्रोल का प्रबंधन एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किया जावेगा। एयरपोर्ट में 70 सीटर यात्री क्षमता वाली हवाई जहाज को संचालित किया जा रहा है। यात्री विमान सुबह 09.00 बजे हैदराबाद से उड़ान भरकर जगदलपुर होते हुए दोपहर 12.00 बजे तक रायपुर पहुंचेगी। इसके पश्चात 12.30 बजे वापस हैदराबाद के लिए विमान रायपुर से प्रस्थान करेगी।
    बस्तर के लोगों की सुविधा हेतु विमानों की उड़ान प्रतिदिन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। टिकट की बुकिंग एलायंस एयर के वेबसाईट, ऐप एवं टिकट काउण्टर के माध्यम से किया जा सकता है । यात्री किराया भी न्यूनतम रखा गया है, जिसे आसानी से वहन किया जा सकता है । हैदराबाद से जगदलपुर का 1405.00, जगदलपुर से रायपुर का टिकट 1270.00 रूपये मात्र है । आम नागरिक कम खर्चे में आसानी से हवाई यात्रा का लाभ ले सकते हैं।
    मुख्यमंत्री ने किया आमचो बस्तर कैंटीन का शुभारंभ
    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर एयरपोर्ट में संचालित आमचो बस्तर कैंटीन का भी शुभारंभ किया। इस कैंटीन में बस्तर और छत्तीसगढ़ के स्थानीय व्यंजन का आनंद लिया जा सकता है।
    यात्रियों ने जताई खुशी
    जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के लिए हवाई सेवाएं प्रारंभ होने पर यात्रियों ने खुशी जताई और कहा कि इससे सफर आसान होगा। इस दौरान बस्तर जिले के दुरस्थ अंचलों में रहने वाले ग्रामीणों को भी रायपुर तक यात्रा करने का अवसर मिला, जिनमें दरभा विकास खण्ड के बिसपुर, कुडूमखोदरा, चितालगुर, गुड़िया, पुलचा आदि ग्रामों के ग्रामीण शामिल थे। पहली बार हवाई यात्रा कर रहे इन यात्रियों के लिए एक रोमांचक क्षण बन गया। बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल ने भी इस सेवा का लाभ उठाया और पहली उड़ान से ही रायपुर के लिए रवाना हुए।
         अपने स्वागत उद्बोधन में कलेक्टर श्री रजत बंसल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अथक प्रयासों से पुनः जगदलपुर से हवाई सेवाएं प्रारंभ की गई। उन्होंने बताया कि 29 मार्च 2020 को तथा 05 अगस्त 2020 को एलांयस एयर ने जगदलपुर से उड़ान सेवा प्रारंभ करना सुनिश्चित किया गया था, किन्तु कोविङ-19 के बढ़ते प्रभाव के कारण उड़ान सेवा बाधित होगई थी। वर्तमान में एयरपोर्ट में कोविड-19 के रोकथाम हेतु सभी प्रोटोकाल का पालन करना सुनिश्चित किया गया है।

  • डिप्टी कलेक्टर समेत 13 अधिकारियों का हुआ तबादला, देखे पूरी सूची
    रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आज प्रशासनिक स्तर के बड़े अधिकारियो का ट्रांसफर किया है. जिसमे डिप्टी कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर समेत कई विभाग के 13 अधिकारियो का नाम शामिल है. जिसमे ओपी सिंह को अपर कलेक्टर कबीरधाम से अपर कलेक्टर बीजापुर बनाया गया है। वहीं अजय कुमार अग्रवाल को खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त संचालक को अपर प्रबंध संचालक मार्कफेड का एडिश्नल चार्ज दिया गयाहै। देखे पूरी सूची
  • बिलासपुर: सरकंडा पुलिस ने एक साथ तीन चोरियो का किया पर्दाफाश ....2 अपचारी बालक एवं 1 आरोपी गिरफ्तार
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर: सरकंडा पुलिस ने एक साथ तीन चोरियो का किया पर्दाफाश थाना सरकंडा के एक मामले के साथ ही थाना सिविल लाइन एवं थाना कोनी के 1 मामले का हुआ खुलासा तीनो मामलो में 2 अपचारी बालक एवं 1 आरोपी को किया गया गिरफ्तार अपने शौक को पूरा करने के लिए आरोपी एवं अपचारी बालक करते थे चोरी घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार भी पुलिस ने किया जप्तउक्त कार मैं चोरी का पेट्रोल डालकर घूम घूम आरोपी करते थे चोरी प्रार्थी राजू साहू निवासी देवनंदन नगर फेस 1 सरकंडा बिलासपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17 सितम्बर 2020 की रात्रि को प्रार्थी खाना खाकर सपरिवार सो रहा था उसी दौरान रात्रि करीब 1:00 से 2:00 के बीच अज्ञात चोर द्वारा इसके घर के बेडरूम में प्रवेश कर बेडरूम से दो नग मोबाइल फोन एवं ₹25 नगदी रकम चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपियों की पतासाजी के दौरान खमतराई चौक में सेंट्रो कार घूम रहे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में घूमते पाए जाने पर रोककर पूछताछ किया गया पूछताछ पर अपचारी बालक एवंआरोपी सूरज ठाकुर के द्वारा अपने शौक को पूरा करने चोरी करना स्वीकार किये अपचारीबालक के द्वारा दिनांक घटना समय को देवनंदन नगर फेस1 बिलासपुर से एक सैमसंग j2 मोबाइल एवं ओप्पो f15 मोबाइल तथा ₹2500 को चोरी करना स्वीकार किया अपचारी बालक के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर चोरी गए दो नग मोबाइल एवं ₹2000 को जप्त कर अपचारी बालक को न्यायिक रिमांड पर बाल न्यायालय बाल सुधार गृह भेजा गया अपचारी बालक के साथ अन्य एक आरोपी सूरज ठाकुर एवं एक अन्य अपचारी बालक द्वारा मिलकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चांटा पारा से मोबाइल फोन एवं नकदी रुपए चोरी करना तथा कोनी थाना क्षेत्र के शराब दुकान के सामने हनुमान मंदिर के पास से स्कूटी चोरी करना स्वीकार करने पर चोरी गए संपत्ति की जब्ती की जाकर पृथक से थाना सिविल लाइन एवं थाना कोनी द्वारा कार्यवाही की जा कर पृथक से रिमांड पर भेजा गया आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार सी जी 07 एम 0543 को जप्त किया गया है । गिरफ्तार आरोपी - सूरज ठाकुर उर्फ मार्टिन पिता श्यामू ठाकुर उम्र 19 साल पता जबड़ा नाला सरकंडा एवं दो अपचारी बालक आरोपी एवं अपचारी बालक की गिरफ्तारी एवं मामलो के खुलासा मैं थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर, उप निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, सहायक उपनिरीक्षक जितेश चंद्र सिंह , आरक्षक सोनू पाल ,आशीष राठौर ,बलवीर सिंह ,प्रमोद सिंह, लगन खांडेकर ,देवेंद्र दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही
  • जगदलपुर से रायपुर एवं हैदराबाद नियमित विमान सेवा शुरू--हवाई सेवा के शुभारंभ से बस्तर के विकास का नया अध्याय शुरू

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से बस्तर जगदलपुर से रायपुर एवं हैदराबाद की हवाई यात्रा के लिए 72 सीटर नियमित विमान सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया। जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से अब बस्तरवासियों को हवाई मार्ग से रायपुर एवं हैदराबाद आवागमन की सुविधा का लाभ मिलेगा। विमान सेवा के शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रीगण, सांसद, संसदीय सचिव, विधायकगण सहित बस्तर अंचल के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से बस्तरवासियों को विकास के प्रत्येक क्षेत्र में अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा। बस्तर से रायपुर एवं हैदराबाद की यात्रा का समय केवल एक घंटा लगेगा। हैदराबाद से आगे विश्व में कहीं भी जाया जा सकता है। वर्तमान में सड़क मार्ग से रायपुर की यात्रा 06 घंटे में पूरी होती है तथा हैदराबाद की यात्रा लगभग 12 घंटे में पूरी होती है। यात्रा के दौरान घाटियां एवं दुर्गम रास्ता भी पार करना होता है । बस्तर के लोग विषम परिस्थिति में चिकित्सा हेतु रायपुर, विशाखापटनम या हैदराबाद जैसे महानगर की हवाई यात्रा से जल्द से जल्द पहुंच सकेंगे तथा महानगरों के चिकित्सक, हवाई सेवा का लाभ लेकर बस्तरवासियों को आधुनिक चिकित्सा बस्तर में आसानी से दे सकेेंगे । विमान सेवा के प्रारंभ  होने से बस्तर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे देश - विदेश  के लोगों को बस्तर की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत की जानकारी प्राप्त होगी। पर्यटक बस्तर की यात्रा आसानी से कर सकेंगे । 

  • छत्तीसगढ़ में 3 पुलिस अफसरों का तबादला.... गृह विभाग ने जारी किया आदेश
    रायपुर। गृह विभाग ने 3 पुलिस अफसरों का तबादला किया है. आदेशानुसार सूची में नरेंद्र वर्मा को उप सेनानी, २री वाहिनी छ.स. बल सकरी, राकेश पाटनवार को उप पुलिस अधीक्षक , जोनल विशेष शाखा बिलासपुर और देवचरण पटेल को प्रभारी जोनल पुलिस अधीक्षक रायपुर भेजा गया है. देखें आदेश की कॉपी…