State News
  •  बीएससी इन हॉस्पिटेलिटी एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आनलाईन और ऑफलाईन आवेदन 12 अक्टूबर तक

    डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश हेतु आनलाईन और ऑफलाईन आवेदन 01 अक्टूबर तक

     

    राज्यके वे छात्र जो होटल प्रबंधन के विषय पर तीन वर्षीय स्नातक डिग्री करने के इच्छुक है एवं एनसीएचम जेईई परीक्षा में किसी कारण से उपस्थित नहीं हो सके है वे भी शैक्षणिक सत्र 2020-21 से उपरोक्तानुसार बीएससी इन हॉस्पिटेलिटी एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन के तीन वर्षीय
    पाठ्यक्रम में नेशनल काउन्सिल फॉर होटल मैनेजमेंट एण्ड केटरिंग टेक्नालॉजी, नोएडा से मान्यता/ संबद्धता प्राप्त एवं छत्तीसगढ़ शासन, पर्यटन विभाग के अधीन स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नोलॉजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन नवा रायपुर में सीधे डिग्री कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते है । उक्त डिग्री कोर्स में प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण (विज्ञान/कला/वाणिज्य एवं अन्य विषय) है ।
             स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नोलॉजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएससी इन हॉस्पिटेलिटी एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त करने के लिए आवेदन आनलाईन/ऑफलाईन 12 अक्टूबर तक तथा तीन डिप्लोमा कोर्स Diploma in Food Production, Diploma in Food & Beverage Service, Diploma in House Keeping Operation में प्रवेश लेने के लिए 01 अक्टूबर  तक आनलाईन/ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित है। डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स हेतु विज्ञापन, नियम शर्ते, शैक्षणिक अर्हता, आवेदन पत्र एवं शैक्षणिक शुल्क की जानकारी वेबसाईट www.ihmraipur.com एवं www.chhattisgarhtourism.in पर उपलब्ध है साथ ही विस्तृत जानकारी के लिए जोहार छत्तीसगढ़ होटल, तेलीबांधा, मनोचा पेट्रोल पंप के सामने स्थित इंस्टीट्यूट के सिटी कार्यालय से दूरभाष क्रमांक 0771-4014166, मो. नंबर 88717-92093,93009-1270 एवं 87701-97441 से प्राप्त की जा सकती है।

  • प्रमुख सचिव श्री आलोक शुक्ला ने मोहल्ला क्लास का किया निरीक्षण :  पढ़ई तुंहर दुआर के क्रियान्वयन का लिया जायजा

    स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव  आलोक शुक्ला ने सुकमा जिले के स्कूलों और यहां संचालित पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के क्रियान्वयन का जायजा लिया। उन्होंने जिले के विभिन्न ग्रामों में संचालित मोहल्ला क्लास के साथ ही उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पावारास का निरीक्षण भी किया। अपने एक दिवसीय सुकमा प्रवास में  शुक्ला ने ग्राम कोर्रा, दुरमापारा, जामपारा, गोलागुड़ा, सोढ़ीपारा आदि में संचालित किए जा रहे मोहल्ला क्लास का निरीक्षण कर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं तथा स्कूली छात्र-छात्राओं से बातचीत कर पढ़ाई तुहंर दुआर कार्यक्रम का जायज़ा लिया। मोहल्ला कक्षा गोलागुड़ा की शिक्षिका श्रीमती जयमाला राम द्वारा तिल्ली व गोटी से गणित पढ़ाने की विधि की प्रशंसा की।
    उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तारीफ
         आलोक शुक्ला ने उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पावारास का निरीक्षण करते हुए स्कूल भवन की प्रशंसा की। अंग्रेजी माध्यम स्कूल की दीवारों पर की गई चित्रकारी एवं कलाकृतियों की प्रशंसा करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए किताबी शिक्षा के साथ ही कला संस्कृति एवं खेल से जुड़ी शिक्षा देना आवश्यक है। उन्होंने कलेक्टर चन्दन कुमार से चर्चा करते हुए पुस्तकालय में छात्रों के लिए सभी प्रकार के पुस्तकें उपलब्ध कराने और लैब में प्रायोगिक अध्ययन के लिए आवश्यक तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश दिए।
        इस अवसर पर सुकमा जिला कलेक्टर  चन्दन कुमार, संभागीय संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा विभाग  ए.एल राठिया, जिला शिक्षा अधिकारी  जे.के.प्रसाद, राजीव गांधी शिक्षा मिशन समन्वयक एस.एस.चैहान एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक गण उपस्थित थे।

  • दुर्ग केंद्रीय जेल में 30 कोरोना पॉजिटिव...अब तक 77 की मौत
    दुर्ग: जिले में शुक्रवार को 363 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है. इनमें से केंद्रीय जेल दुर्ग से 31, नगर पालिका से 4, ग्राम चेटवा से 5, ग्राम अकोली से 4 और बटालियन से 5 संक्रमित मरीज मिले हैं. दुर्ग में शुक्रवार देर रात तक 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में 363 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है. शुक्रवार को मिले संक्रमित मरीजों में अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र से 4, नंदिनी थाने से एक पुलिसकर्मी, ग्राम चेटवा से 5, ग्राम अकोली से 4 और छत्तीसगढ़ सशस्त्र प्रथम बटालियन से 3, सातवीं बटालियन से 2 जवान संक्रमित मिले हैं. सेंट्रल जेल दुर्ग से 30 संक्रमित मरीज मिले हैं. विद्युत नगर दुर्ग से एक परिवार के 10 सदस्य संक्रमित मिले हैं, जिसमें एक 9 साल का लड़का, एक 16 साल का किशोर, 30 वर्षीय 2 युवक, 3 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. ग्राम हनोदा से एक ही परिवार के 7 सदस्य संक्रमित मिले हैं, जिसमें चार महिलाएं, एक पुरुष और एक युवक शामिल है. इसी ग्राम से एक और युवक संक्रमित मिला है. अब तक 77 मरीजों की मौत गाड़ाडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 3 स्वास्थ्य कर्मचारियों में एक पुरुष एवं 2 युवती पॉजिटिव मिले हैं. जिले में शुक्रवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. दुर्ग जिले में अब तक 9 हजार 900 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो 2 हजार 211 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 77 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • छत्तीसगढ़ में 2942 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान...11 की मौत...देखिये जिलेवार आंकड़ा
    रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. आज प्रदेश में 2942 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई.राजधानी रायपुर में 580 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई । 11 की मौत, वही 710 स्वस्थ हुए, कई दिनों बाद आंकड़ो में गिरावट देखी गई। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है । बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 2942 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किये जाने की प्रक्रिया जारी है।
  • विकास कार्यों के लिए एसईसीएल पर निर्भर है बिलासपुर - क्यों ?
    विकास कार्यो के लिए राज्य सरकार के बजाय एस ई सी एल पर निर्भरता क्यों? बिलासपुर जिला चल रहा एस ई सी एल के भरोसे। बिलासपुर के महापौर ने एस ई सी एल से मांगे सीएसआर मद में मांगे डेढ़ करोड़ रुपये बिलासपुर नगर निगम के पास नही है अपनी योजनाओं को पूरा करने के लिए राशि बिलासपुर : शहर के तीन मुक्तिधाम में इलेक्ट्रिक शवदाह मशीन लगने का प्रस्ताव महापौर के निर्देश पर तैयार किया गया है पर इसे लगाने हेतु राज्य सरकार से पैसे नही मांगे जा रहे | महापौर द्वारा एसईसीएल के सीएसआर मद से एक करोड़ 50 लाख रुपये की मांग से संबंधित पत्र लिखा गया है , सीधे शब्दों में कहा जाए तो बिलासपुर नगर निगम के पास जैसे पैसे ही ना हों औऱ यदि नही है तो राज्य सरकार से प्राप्त करने के बजाय SECL पर निर्भरता दिखाना सोचनीय विषय है | आखिरकार इतनी बड़ी राशि बिना किसी फायदे या कारण क्यों SECL बिलासपुर निगम को क्यों देगा | यहां यह उल्लेख करना भी अति आवश्यक है की एसईसीएल बिलासपुर और कोरबा पर ही अपने सीएसआर मद के पैसे क्यों खर्च कर रहा है ? - छत्तीसगढ़ के बाकी 28 जिलों पर यह राशि क्यों खर्च नहीं की जा रही - इसी योजना की स्वीकृति के संबंध में निगम ने SECL को पत्र लिखा है। और कारण मुक्तिधाम में शव की बढ़ती संख्या और अंतिम संस्कार को लेकर बन रही विवाद की स्थिति को बताया है । ये मशीने भारतीय नगर,तोरवा व सरकंडा मुक्तिधाम में मशीन लगने है। महापौर रामशरण यादव ने इलेक्ट्रिक मशीन लगाने का जो निर्णय लिया है।उसमे एक मशीन की लागत 50 लाख रुपये की है। लिहाजा तीन मशीनों के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए महापौर ने एसईसीएल के सीएमडी से सीएसआर मद से राशि स्वीकृत करने की मांग की है और कारण जनता हित बताया है | कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर में संक्रमितों के अलावा सामान्य मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ना औऱ मुक्तिधाम में परिजनों को मृतक के दाह संस्कार को लेकर दिक्कतों का सामना करना कारण बताया है । अब यदि SECL इनके प्रस्ताव को स्वीकृति नही देती है तो क्या महापौर को तब भी ये समस्या दिखेगी और वो इसके लिए राज्य शासन से मांग करेंगे ? या स्वीकृति न मिलने की स्थिति में लोगो की परेशानी ठंडे बस्ते में डाल देंगे। अभी हाल में कोरोना को ही लेकर शहर विधायक ने 15 लाख रुपये एम्बुलेंस के लिए मांगे है जिस पर उन्हें सहमति भी मिल गई है। आखिरकार क्या कारण है जो बिलासपुर के जनप्रतिनिधियों को एसईसीएल एनटीपीसी और बालको पर निर्भर होना पड़ रहा है | प्रदेश में उनकी ही पार्टी की सरकार होने के बावजूद वे मुख्यमंत्री से किसी प्रकार की सहायता प्राप्त करने में असमर्थ क्यों हैं ? . मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर
  • ऑनलाईन रोजगार मेला एवं प्लेमेंट कैंप का आयोजन 28 से 30 सितम्बर तक

    जिला रोजगार कार्यालय कांकेर के माध्यम से नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर तीन दिवसीय ऑनलाईन रोजगार मेला का आयोजन 28 से 30 सितम्बर तक फायर सेफ्टी मैनेजमेंट रायपुर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा 55 रिक्तियों के आधार पर ऑनलाईन भर्ती एन.सी.एस पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। इसके लिए आवेदक को  ncs.gov.in  (एनसीएस डाट जीओव्ही डाट इन) पर पंजीयन करवाना अनिवार्य है, उक्त पोर्टल के माध्यम से आवेदक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए तथा पोर्टल में पंजीयन हेतु जिला रोजगार कार्यालय कांकेर में कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।
    जिला रोजगार अधिकारी बी.आर.ठाकुर ने बताया कि ऑनलाईन मेल एवं प्लेमेंट कैंप में फायर मेन के 10 पद, डोपो ड्रायवर के लिए 05 पद, सिक्युटरी गार्ड के 30 पद और कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए 10 पदो पर भर्ती की जायेगी। जिले के इच्छुक आवेदक उक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।  
    क्रमांक/1209/सुरेन्द्र ठाकुर

     

    समाचार
    अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए 
    प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिटकम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

    उत्तर बस्तर कांकेर 25 सितम्बर 2020- अल्पसंख्यक कार्यमंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिटकम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉरशिप ऑनलाईन पोर्टल scholarships.gov.in  में 31 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया हैं। ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों का 15 नवंबर तक संस्था द्वारा वेरिफिकेशन किया जायेगा। जिन संस्थाओं के द्वारा केवाईसी रजिस्ट्रेशन अब तक लंबित है वे कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा कांकेर में आकर तत्काल पूर्ण कराये एवं सभी विद्यार्थियों का आधार कार्ड भी बनाना सुनिश्चित करें।
     

  • समाज सेवी और व्यवसायी भी कोविड मरीजों के इलाज में मदद के लिए आगे आए

    कोविड अस्पताल के लिये ऑक्सीजन सिलेन्डर प्रदान किया

     

    अब समाज सेवी व्यवसायी भी कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों के इलाज में मदद करने आगे आ रहे हैं । विलासपुर शहर के समाजसेवियों व व्यवसायियों की ओर से आज जिला कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर को 17 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किये गये। 

    डॉ. मित्तर ने शहर के सामाजिक व व्यावसायिक संगठनों से कोविड अस्पतालों में सुविधायें बढ़ाने के लिये सहयोग की अपील की थी। इसी क्रम में आज बीएनआई संस्था बिलासपुर की ओर से आज 12 ऑक्सीजन सिलेंडर दिये गये हैं। इसके लिये 150 से अधिक सदस्यों ने मिलकर राशि जमा की थी। इसी तरह बिलासपुर होटल एसोसिसयेशन की ओर से 5 ऑक्सीजन सिलेंडर और ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन, मर्चेन्ट एसोसियेशन व स्वयंसेवी संस्था विस्डम ट्री फाउन्डेशन की ओर से ऑक्सीजन सिलेन्डर प्रदान किया गया। आज उपलब्ध कराये गये इन ऑक्सीजन सिलेन्डर्स से कोविड-19 के गंभीर मरीजों के उपचार में सहायता मिलेगी। डॉ. मित्तर ने कोरोना की लड़ाई में सहयोग के लिये उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने शहर की संस्थाओं, सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे कोरोना मरीजों के इलाज की सुविधा के लिये अधिक से अधिक सहयोग करें। 

    इस दौरान किरणपाल सिंह चावला, रजत मल्होत्रा, जसबीर चावला, सोहेल खान, कपिल अरोरा, अमित वासुदेव, परमजीत सिंह, प्रकाश सोन्थलिया चिन्टू, शरद अग्रवाल, गौरव छाबड़ा, डॉ. पलक जायसवाल, अंकित दुबे, ऋषभ शर्मा आदि उपस्थित थे।

  •  हम किसानों, गरीबों और ग्रामीणों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल

    गोबर विक्रेताओं को आठ करोड़ रूपए का हुआ ऑनलाईन भुगतान

    गोधन न्याय योजना के तहत अब तक 20.72 करोड़ रूपये हितग्राहियों के खातों में अंतरित

     

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से गोधन न्याय योजना के तहत प्रदेश के 83 हजार 809 गौपालकों एवं गोबर विक्रेताओं को चतुर्थ किश्त के रूप में 8 करोड 02 लाख रूपए की राशि का आनलाइन भुगतान सीधे संबंधितों के खातों में किया। चौथे किश्त की यह राशि एक सितंबर से 15 सितंबर तक राज्य के 3122 गौठानों में क्रय किए गए 4 लाख एक हजार 475 क्विंटल गोबर की खरीदी के एवज में की गई है। इस योजना के तहत अबतक कुल 20 करोड़ 72 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। योजना का अधिकतम लाभ प्रदेश के गरीबों, भूमिहीनों और गौ-पालकों को मिल रहा है। 

     मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार अपने वायदे को पूरा कर रही है। किसानों, गरीबों एवं मजदूरों के हितों का संरक्षण हमारी प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि हमने कर्ज माफी से लेकर धान खरीदी, सिंचाई कर की माफी, बिजली बिल को हाफ किए जाने के वायदे को पूरा करने के साथ ही राज्य के किसानों और गरीब तबके लोगों के बेहतरी के लिए अनेक अभिनव योजनाएं शुरू की हैंे। राजीव गांधी किसान योजना और गोधन न्याय योजना के जरिए किसानों और ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर केन्द्र सरकार द्वारा कृषि से संबंधित तीन अध्यादेशों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह तीनों कानून किसानों और आम लोगों के हित में नहीं है। इससे किसान, कृषि मजदूर के साथ-साथ आम लोगों की भी आजीविका प्रभावित होगी। जमाखोरी, कान्टेक्ट फार्मिंग और निजी मंडी की व्यवस्था शुरू होने से बहुत बड़ा नुकसान होगा।

     मुख्यमंत्री ने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को 15-15 दिवस में राशि भुगतान के वायदे को सरकार पूरा कर रही है। अब तक 20 करोड़ 72 लाख रूपए की राशि बीते चार पखवाड़ों में क्रय किए गए गोबर के एवज में दी जा चुकी है। इससे गरीब ग्रामीणों एवं पशुपालकों को आर्थिक लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में गौठानों में तीस हजार क्विंटल वर्मी कंपोस्ट खाद का उत्पादन हुआ है, आने वाले समय में इसकी मात्रा और बढ़ोत्तरी होगी। वर्मी खाद के विपणन की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में गौठान निर्माण का लक्ष्य तथा सभी गौठानों में गोबर खरीदी हो, इसकी व्यवस्था की जाएगी।  

     इस मौके पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य किसानों की बेहतरी के काम करने के मामले में देश का मॉडल राज्य है। प्रदेश सरकार किसानों के साथ है। गोधन न्याय योजना को उन्होंने देश की अभिनव योजना बताते हुए कहा कि इसके जरिए हमने समाज के गरीब तबको के साथ-साथ पशुपालकों को आर्थिक रूप से मदद पहुंचाने का काम किया है। गौठानों में क्रय किए जा रहे गोबर से वर्मी खाद का निर्माण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य जैविक खेती की दिशा में आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम के प्रारंभ में कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम गीता ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से गोधन न्याय योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

     इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार द्वय  राजेश तिवारी एवं  रूचिर गर्ग, मुख्य सचिव  आर.पी.मंडल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव  सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परेदशी, सचिव सहकारिता  आर. प्रसन्ना, संचालक कृषि श्री नीलेश क्षीरसागर, उप सचिव सुश्री सौम्या चौरसिया सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। 

  • बिलासपुर में फिर सट्टा गिरोह का भंडाफोड़…एलईडी लगाकर जमा रखी थी  महफ़िल...लाखों की सट्टा पट्टी के साथ 03 युवक गिरफ्तार
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर- IPL सीजन 13 के प्रारंभ होने के साथ ही पुलिस कप्तान प्रशांत कुमार अग्रवाल द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को क्रिकेट सट्टा पर विशेष निगाह रखने निर्देशित किया गया था,साथ ही ऑनलाइन हाईटेक तकनीक से सट्टेबाजों द्वारा IPL में सट्टा लगाने सम्भावना पर सायबर सेल को एलर्ट रहने निर्देश दिए थे.. मालूम हो कि आईपीएल शुरू होने के साथ ही देश भर में क्रिकेट का त्यौहार शुरू हो गया है और इसके साथ ही प्रदेश सहित जिलेभर में सट्टा दलालों के कामों की शुरुआत हो चुकी है छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी आईपीएल के दौरान दलालों द्वारा लाखों करोड़ो का सट्टा खिलाया जाता है,वही कल हो रहै रॉयल चैलेंज बैंगलोर व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबले के दौरान सिविल लाइन पुलिस को सट्टा खिलाते 03 युवको को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है,पुलिस ने आरोपी युवकों के पास से 11,000 नगदी,डेढ़ लाख की सट्टा पट्टी,मोबाइल व एक एलईडी टीवी के साथ गिरफ्तार किया है, प्रशिक्षु डीएसपी व थाना प्रभारी सृष्टि चंद्रकार में बताया कि पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और सीएसपी सिविल लाइन आर.एन. यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में सिविल लाइन स्टाफ व साइबर की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया, थाना प्रभारी ने बताया कि इसी तारतम्य में बीती शाम मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्रान्तर्गत सिंधी कॉलोनी निवासी गुरमुख थदानी अपने छत में साथियों के साथ बैठकर सट्टा खिलाने के कार्य कर रहा है,जिसके बाद उप.निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में टीम बनाकर मौके के लिए रवाना किया गया, मौके पर पहुँच टीम ने पाया कि गुरुमुख थदानी की छत पर तीन युवक एलईडी टीवी लगाकर आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ सट्टा पट्टी लिखते धरे गए,जिनके पास से 11 हजार रुपये नगदी व डेढ़ लाख की सट्टा पट्टी,मोबाइल व एक एलईडी टीवी के साथ गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपी    1 - राजू कारडा पिता श्रीचंद कारडा उम्र 29 साल  2 - हरीश बजाज पिता किशनचंद बजाज उम्र 40 साल  3 - गुरमुख थदानी पिता अर्जुनदास थदानी उम्र 45 साल सभी निवासी सिंधी कॉलोनी... उक्त पूरी कार्यवाही में उप.निरीक्षक मोहन प्रधान आरक्षक चंद्रकांत डेहरिया,आरक्षक सरफराज खान,जय साहू,विकास यादव व सायबर टीम का विशेष योगदान रहा...
  • बिलासपुर : हत्या के आरोप में फरार आरोपी गिरफ्तार...अपने दोस्त के घर में छिपा था आरोपी
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर- सागर सिंह पिता जगदीश सिह उम्र 21 वर्ष सा. पुष्पवाटिका गार्डन के सामने दीपका जिला कोरबा बिलासपुर जो कोल विजनेश एवं पंधी सीपत में फार्म हाउस का देख रेख करता है। जो दिनाँक 14 सितंबर को अपने दोस्त रोशन चंद्राकर श्रीजन शर्मा आशीष मिश्रा धीरज शुक्ला के साथ कपड़ा लेने आये थे रात्रि करीबन 8 बजे स्पाईकर शोरूम नटराज होटल के सामने अग्रसेन चौक के पास थाना सिविल लाईन बिलासपुर के पास पहुचा था कि उसी समय अनिमेष बाकरे और सिद्धार्थ शर्मा दोनों प्रार्थी के पास गये और बोले तुम्हारे दोस्त का उधारी पैसा लिये थे उसे तुम लोग मांगते हो कहते हुये मा बहन का गंदी गंदी गाली गलौच देते हुये जान से मारने की धमकी देकर अनिमेश बाकरे ने अपने पास रखे धारदार लोहे का चाकू से हत्या करने के नियत से प्रार्थी के सीने में चार किया जिसे हाथ से रोक कर भागने लगा फिर दौडा कर अनिमेश बाकरे के द्वारा धारदार हथियार से प्रार्थी के कुल्हे के पास 2-3 बार मार कर घायल कर दिया और आरोपी सिद्वार्थ शर्मा के द्वारा भी हत्या करने के नियत से प्रार्थी के बायें भूजे के पास मारा जिससे खुन निकल रहा था पीडिता के गंभीर चोट आई अपराध कायमी बाद मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी घुरू अमेरी में अपने दोस्त के घर में छुपने के सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर अति. पुलिस अधी. शहर उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन आर एन यादव के मार्ग दर्शन पर आरोपीयो के गिरफतारी हेतु थाना प्रभारी प्र.डीएसपी सृष्टि चंद्राकर के साथ हमराह टीम के द्वारा घुरू अमेरी में घेराबंदी कर फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया। फरार आरोपी को पकड़ने में सिविल लाईन को सफलता प्राप्त हुई। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्र.डीएसपी सृष्टि चंद्राकर उपनिरी. मनोज पटेल सउनिरी मोहन साहू ,प्र. आर. चंद्रकांत डहरिया प्र.आर. निर्मल सिंह के आर. नितेश सिह टंकेश साव आशीष,जलेश्वर अखिलेश पारकर शामिल रहे
  • डोंगरगढ़ : नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध
    डोंगरगढ़। पिछली बार की तरह इस बार भी नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिला कलेक्टोरेट में आयोजित मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और अफसरों की बैठक में यह फैसला लिया गया। पंडित-पुजारियों और ट्रस्ट के पदाधिकारियों को हो मंदिर में जाने की अनुमति रहेगी। वहीं दूसरी ओर मेला नहीं लगाया जाएगा। रोपवे भी बंद रहेगा। मंदिर में केवल पूजा पाठ की इजाजत दी गई है।
  • बिलासपुर : सरकंडा थाना पुलिस ने पकड़ा IPL सट्टेबाजों का गिरोह...6500 नकदी एवं मोबाइल टीवी सेट टॉप बॉक्स समेत 2 आरोपी गिरफ्तार
    मनु मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर- 24 सितंबर 2020 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एवं किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच चल रहा था आईपीएल मैच के दौरान सरकंडा पुलिस को सूचना मिली थी आईपीएल मैच में सट्टा लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे हैं सूचना पर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर थाना प्रभारी सरकंडा स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची तो देखा कि गौतम चिमनानी व सुमित पमनानी घर के बाहर पोर्च में टीवी चालू कर आईपीएल मैच में हार जीत का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहे थे कि मौके पर पहुंचकर एक नग टीवी दो नग मोबाइल फोन , एक कॉपी में लिखा सट्टा पट्टी ₹562000 का , जिसमें फेसबुक लिखा हुआ है को जप्त किया गया है एवं आरोपी सुमित पमनानी पिता अशोक पमनानी उम्र 25 साल निवासी मुक्तिधाम चौक के पास सरकंडा से ₹3000 एवं आरोपी गौतम सिमनानी पिता हरीश कुमार चिमनानी उम्र 21 साल निवासी सरकंडा पुराना पुल के पास से ₹3500 रुपए जप्त किया जाकर 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री ललिता मेहर थाना प्रभारी सरकंडा एवं आरक्षक बलवीर सिंह, तरुण केसरवानी महिला आरक्षक रीना सिंह की अहम भूमिका रही