State News
  • सड़क हादसा : ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत...एक घायल
    आरंग। ग्राम पारागांव में सोमवार की दोपहर 3 बजे निसदा मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना के बारे में आरंग थाना प्रभारी एल.डी. दीवान ने बताया कि ग्राम निसदा के रहने वाले चंदूलाल साहू और भगवानी निषाद घर के लिए सामान खरीदने के लिए मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GA 4159 से आरंग आए हुए थे। इसके बाद वे अपने गांव निसदा वापस जा रहे थे कि पारागांव में निसदा मोड़ हाइवे पर मुड़ते समय इट से लदे हुए तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया और सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया।
  • विचाराधीन कैदी की मौत की होगी दण्डाधिकारी जांच...कलेक्टर ने जारी किया आदेश
    कोरबा। जिले की कटघोरा उप जेल में निरूद्ध विचाराधीन बंदी रामकुमार चौहान की मौत की दण्डाधिकारी जांच होगी। जिला दण्डाधिकारी किरण कौशल ने इसके आदेश जारी कर दिये हैं। दण्डाधिकारी जांच के लिए कटघोरा की एसडीएम सूर्यकिरण तिवारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच के उपरांत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए 30 दिन की समय सीमा निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि उप जेल कटघोरा में निरूद्ध विचाराधीन बंदी रामकुमार चौहान की तबियत खराब होने के कारण उसे जेल प्रहरियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा भेजा गया था। 21 जून को विचाराधीन बंदी की सुबह सवा चार बजे उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने इसके दण्डाधिकारी जांच के निर्देश जारी किये हैं।
  • जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में पक्का चबूतरा निर्माण अन्तिम दौर में  बेमौसम बारिश से खरीदा गया धान धान नहीं होगा खराब
     समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदे गऐ धान को सुरक्षित और बेहतर रख-रखाब के लिए प्रदेश से उर्पाजन केन्द्रों में पक्के चबूतरो का निर्माण किया जा रहा है। अब बेमौसम बारिश होने से खरीदा गया धान खराब नहीं होगा। पहले बिना चबूतरे के जमीन पर रखें धान को बारिश में भीगने और खराब होने का डर सदैव बना रहता था। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस बात को समझा और प्रदेश के सभी उर्पाजन केन्द्रों में पक्का चबूतरा निर्माण कराने की पहल की। जमीन की अपेक्षा चबूतरा पर रखे धान ज्यादा सुरक्षित रहेगा। वहीं उन्हें अच्छे कैप कवर से भी ढका जा सकेगा।
     
    नारायणपुर जिले के सभी आठ उर्पाजन केन्द्रों में पक्का चबूतरा निर्माण का काम अन्तिम दौर में है। उर्पाजन केन्द्रों में चबूतरा बन जाने से आगामी धान खरीदी सीजन में किसानों का धान बेमौसम बारिश के कारण खराब नहीं होगा। वर्तमान में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में नारायणपुर जिले के आठ उपार्जन केन्द्रों एड़का, ओरछा, छोटेडोगर, धौड़ाई, नारायणपुर, बिंजली, झारा और बेनुर में धान की अनुमानित 10274 मैट्रिक टन लक्ष्य निर्धारित था। लक्ष्य से अधिक धान की खरीदी की गई।
  •  स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 जून की स्थिति में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की अधिसूचना जारी

    राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुनः वर्गीकृत किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 जून की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाता है। रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन घोषित विकासखंड इस प्रकार हैं 

  •  साक्षात्कार एवं चयन समिति में एसटी, एससी एवं ओबीसी वर्ग का अलग-अलग प्रतिनिधित्व अनिवार्य

    सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा परिपत्र जारी

        रायपुर, 29 जून 2020

    राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण) अधिनियम, 1994 की धारा-8 में प्रदत्त शक्तियों के तहत प्रत्येक विभाग के अधीन गठित साक्षात्कार एवं चयन समिति में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग का पृथक-पृथक प्रतिनिधित्व अनिवार्य किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आज मंत्रालय महानदी भवन से सभी विभागों, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजस्व मण्डल बिलासपुर, सभी विभागाध्यक्षों, संभागीय आयुक्तों, कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को परिपत्र जारी किया गया है।

  •  महिला एवं बाल विकास की टीम ने दो माह में 83 नाबालिग बच्चों को विवाह से बचाया

    वित्तीय वर्ष 2019-20 में 386 बाल विवाह रोकने में मिली सफलता
    बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत की गई कार्यवाई

     

    महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लॉकडाउन अवधि में भी सक्रियता से कार्य करते हुए विगत दो माह में प्रदेश के 83 नाबालिग बालक-बालिकाओं को कम उम्र में विवाह से बचाया है। इसमेें सर्वाधिक 41 मामले बलौदाबाजार जिले से हैं। इसी तरह विगत वित्तीय वर्ष 2019-20 में महिला एवं बाल विकास विभाग ने 386 बाल विवाह रोकने में सफलता हासिल की है। इस टीम में विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस सहित चाइल्ड लाइन के कर्मचारी शामिल रहते हैं। पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक व्यक्तियों की भी मदद ली जाती है।
        हर जिले में वैवाहिक सीजन में महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम अधिक सक्रिय रहती है। इसके लिए समन्वित प्रयास और समाजिक सहयोग से बाल विवाह रोकने की तैयारी की जाती है। बाल विवाह की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए परिजनों को समझाइश देकर बाल विवाह रोकने की कार्रवाई की जाती है। परिजनों द्वारा समझाइश न मानने या जबरदस्ती विवाह किये जाने पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाई की जाती है। विगत वित्तीय वर्ष में बालोद जिले में 3,बलौदाबाजार में 22,बलरामपुर में 12,बस्तर में 3 बेमेतरा, दंतेवाड़ा और दुर्ग में एक-एक ,बिलासपुर में 26, धमतरी में 7, गरियाबंद में 16, जांजगीर-चांपा में 35,जशपुर और कवर्धा में 9,कांकेर में 5,कोण्डागांव में 4,कोरबा में 31,कोरिया में 33,महासमुंद में 2,मुंगेली में 11,रायगढ़ में 6,रायपुर में 15,राजनांदगांव में 25,सूरजपुर में 55 और सरगुजा में 54 बाल विवाह के मामले सामने आए जिसे टीम ने रूकवाया।
        ज्ञात हो कि बाल विवाह एक अपराध है। इससे बच्चों के अच्छा स्वाथ्य, पोषण व शिक्षा पाने और हिंसा, उत्पीड़न व शोषण से बचाव के मूलभूत अधिकारों का हनन होता है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत विवाह के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष तथा लड़के की उम्र 21 वर्ष निर्धारित है। निर्धारित उम्र से कम होने की स्थिति में विवाह करने पर पुलिस विभाग द्वारा अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवाह कराने वाले माता-पिता, विवाह में सम्मिलित होने वाले रिश्तेदार और विवाह कराने वाले पंडित के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाती है। अधिनियम के तहत 02 वर्ष का कठोर सश्रम कारावास तथा एक लाख रूपये के जुर्माने अथवा दोनों से दंडित किये जाने का प्रावधान है। अधिनियम में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी को बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी घोषित किया गया है। बाल विवाह की सूचना अनुविभागीय दंडाधिकारी, पुलिस थाने में, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच,कोटवार या महिला एवं बाल विकास विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी कर्मचारियों को दी जा सकती है।

     
  • BREAKING : भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के बाद खुले यह बड़ा राज
    बलौदाबाजार। रंजिश की वजह से भाजपा कार्यकर्ता 25 वर्षीय भक्ति यादव पिता भगवान विष्णु यादव निवासी वार्ड क्रमांक 17 लोहिया नगर बलौदाबाजार की शनिवार की शाम को बड़ी बेरहमी के साथ चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक भक्ति यादव कट्टर हिंदूवादी युवा नेता था। भाजपा की टिकट पर विगत पार्षद चुनाव में वार्ड क्रमांक 17 से चुनाव भी लड़ा था। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का सक्रिय सदस्य था। बताया जा रहा है कि धर्म विशेष के युवाओं के एक गुट के साथ उसकी आपसी रंजिश थी जिसकी वजह से धर्म विशेष के युवाओं द्वारा बड़ी बेरहमी के साथ घेरकर हत्या कर दी गई। शनिवार देर शाम आई इस खबर ने नगर के माहौल को गर्म कर दिया है और बड़ी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
  • अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर...दो लोगों की मौके पर मौत
    डौंडी। बालोद जिले के डौंडी के कंगला माँझी कॉलेज के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों युवक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.डौंडी थाना प्रभारी अनिल ठाकुर ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे, जहां बाइक क्रमांक सीजी 24 6214 पैसन प्रो और दो युवक सड़क पर पड़े मिले. आशंका जताई जा रही है कि पीछे से किसी वाहन से जबरदस्त ठोकर मारी है, जिससे दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना स्थल पर अज्ञात वाहन के कुछ टुकड़े मिले है. किस वाहन का है इसका पता लगाया जा रहा है.
  • कोरोना मु​क्त हुआ छत्तीसगढ़ का ये जिला...अंतिम पॉजिटिव रिपोर्ट आया नेगिटिव
    कोण्डागांव। प्रदेश का कोण्डागांव जिला आज कोरोना मरीजों से मुक्त हो गया है, यहां ​अभी तक सिर्फ एक ITBP का जवान पॉजिटिव था जिसकी रिपोर्ट आज निगेटिव आ गई जिसके बाद जिले में अब एक भी पॉजिटिव मरीज शेष नहीं हैं औ ना ही यहां पिछले कई दिनों से कोई नया मरीज सामने आया है। जिसके बाद आज इस जवान को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। कोंडागांव जिले में पदस्थ आइटीबीपी 29वीं बटालियन के 3 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन तीनों जवानों को उपचार के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेजा गया था। यहां से पहले ही 2 जवान स्वस्थ होकर लौट चुके है और अब 28 जून को अंतिम कोरोना पेसेंट की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें कोंडागांव भेज दिया गया है।
  • कोरोना मु​क्त हुआ छत्तीसगढ़ का ये जिला...अंतिम पॉजिटिव रिपोर्ट आया नेगिटिव
    कोण्डागांव। प्रदेश का कोण्डागांव जिला आज कोरोना मरीजों से मुक्त हो गया है, यहां ​अभी तक सिर्फ एक ITBP का जवान पॉजिटिव था जिसकी रिपोर्ट आज निगेटिव आ गई जिसके बाद जिले में अब एक भी पॉजिटिव मरीज शेष नहीं हैं औ ना ही यहां पिछले कई दिनों से कोई नया मरीज सामने आया है। जिसके बाद आज इस जवान को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। कोंडागांव जिले में पदस्थ आइटीबीपी 29वीं बटालियन के 3 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन तीनों जवानों को उपचार के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेजा गया था। यहां से पहले ही 2 जवान स्वस्थ होकर लौट चुके है और अब 28 जून को अंतिम कोरोना पेसेंट की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें कोंडागांव भेज दिया गया है।
  • कांग्रेस देश की बात करती है तो भाजपा फौरन गांधी - नेहरू परिवार पर जहर उगलने लगती है
    "कांग्रेस देश की बात करती है तो भाजपा फौरन गांधी - नेहरू परिवार पर जहर उगलने लगती है' "भाजपा और केंद्र सरकार को कांग्रेस पर लगाएं मिथ्या आरोपों से कुछ हासिल होने वाला नहीं है" रायपुर 28 जून 2020।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि कांग्रेस देश की बात करती है तो भाजपा की केंद्र सरकार फौरन गांधी- नेहरू परिवार पर जहर उगलने लगती है। भाजपा और केंद्र सरकार को कांग्रेस पर मिथ्या आरोप लगाने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है। सरकार अपना उत्तर दायित्व निभाए। देश की सुरक्षा और नागरिकों के जान-माल की रक्षा में विफलता का ठीकरा कांग्रेस पर थोप कर केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकती है। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण और सीमा पर घुसपैठ से देश में व्यापक तनाव की स्थिति है। हालांकि सेना का मनोबल बढ़ा हुआ है और देश विषम परिस्थितियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है, फिर भी केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है, कि सभी को साथ लेकर चले और अहंकार एवं तानाशाही रवैये से उबर जाऐ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने पूछा है कि सीमावर्ती सभी देशों से भारत के ताल्लुकात का खराब होना क्या दर्शाता है? चीन, नेपाल और पाकिस्तान आंखें दिखा रहा है और हठधर्मी कर रहा है। क्या सरकार को अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करने की जरूरत नहीं है? मोदी सरकार को इन सब चीजों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, केवल एक परिवार के पीछे लग कर सरकार कब तक अपनी नाकामियों से छिपते रहेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि भाजपा का छोटे से छोटा कार्यकर्ता हो या बड़े से बड़ा नेता हो केवल सोनिया-राहुल और नेहरू-इंदिरा परिवार पर बेजा और दुर्भावना से ग्रसित होकर निशाना साधता रहता है और निजी हमला कर हर सवाल का एक ही जवाब देता है। आखिर किसी की बुराई कर देश को कैसे चलाया जा सकता है। भाजपा इस गंदी मानसिकता से ऊपर क्यों नहीं उठ पा रही है? भाजपा की केंद्र सरकार 6 सालों से सत्ता में है और भरपूर बहुमत के बाद भी ओछी राजनीति कर रही है, जिससे देश नाउम्मीद हो चुका है। भाजपा और केंद्र की सरकार में थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो देश की सुरक्षा और नागरिकों के प्रति जवाबदेही के साथ सजगता से कार्य कर उम्मीदों में खरी उतरे और देश के साथ किए आश्वासनों, घोषणाओं तथा संकल्पों को पूरी करें।
  • Breaking : प्रदेश में 18 कोरोना पॉजिटिव और मिले...एम्स ने ट्वीट कर पुष्टि की
    रायपुर। प्रदेश में रविवार को 18 कोरोना पॉजिटिव और मिले हैं। एम्स ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। एम्स की ओर से बताया गया कि 26 जून की शाम एम्स वीआरडी लैब में जांच की गई थी। इसमें 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें राजनांदगांव से 9, गरियाबंद से 6, दुर्ग से 2 और बिलासपुर से 1 पॉजिटिव मिला है।