Top Story
  • जो कहा सो किया
    रायपुर17जून2019-छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने आज छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली इस कांग्रेस की सरकार को जनता की सरकार बताते हुये इतने कम समय ( 6 माह ) में जनता से जो वादे किये उन्हें पूरा करने और जनता का विस्वास जीतने पर बधाई देते हुये कहा है इस कांग्रेस की सरकार ने सभी वर्गों को साथ रखकर जो फैसले किये है वह क़ाबिले तारीफ़ है इन फ़ैसलों से प्रदेश एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। आगे प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने कहा प्रदेश भर के किसानों के चेहरे पर जहाँ तनाव और चिंता देखने को मिलती थी और किसानों के आत्महत्या की ख़बर प्रदेश के हर जिले से आती थी अब आज कर्ज़माफी के बाद उन चेहरों पर मुस्कान बिखर रही है। उसी तरह बिजली बिल हॉफ होने से और 35 किलों चांवल हर परिवार को मिलने की घोषणा के बाद छोटे भूखंडों पर खरीदी बिक्री की प्रक्रिया शुरू होने से ग़रीब परिवार और मध्यम वर्गीय परिवार राहत की सांस ले रहे है । प्रदेश से बेरोज़गारी मिटाने हज़ारो रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने से युवाओं के चेहरे खिल उठे है । आदिवासियों के साथ उनके हक़ के लिये हर समय साथ खड़ी इस सरकार ने आदिवासियों के दिल जीता है जैसे आदिवासी युवाओं के लिये स्थानीय स्तर पे रोज़गार की व्यवस्था की बात हो या आदिवासियों की ज़मीन वापसी की बात हो या उनके मान्यताओं के सम्मान की बात हो यह सरकार ने हर समय आदिवासियों के भावना का सम्मान करते हुये निर्णय लिया है। शिक्षा के क्षेत्र में भी इस कांग्रेस की सरकार ने 12 वीं तक शिक्षा मुफ़्त कर दी है। यहां तक इस सरकार ने नरूवा गरुवा घुरवा बाड़ी योजना से नाले , पशुओं का भी पूरा ध्यान रखा है । आगे कोको पाढ़ी ने कहा आज प्रदेश की भुपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली इस कांग्रेस की सरकार ने बहुत कम समय मे जनता का विस्वास जीत लिया है और "जो कहा सो किया" । आगे छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता शेख़ मुशीर ने प्रदेश भर के युवा कांग्रेसियों के ओर से कोको पाढ़ी जी के नेतृत्व में भूपेश बघेल जी और पूरे मंत्रिमंडल को इस सफलता पूर्वक 6 माह के कार्यकाल के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी है।
  • संत कबीर ने मानवता को दिखाया सामाजिक समरसता और सदभाव का मार्ग : श्री भूपेश बघेल
    रायपुर, 17 जून 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सवेरे यहाँ सद्गुरु संत कबीर के प्राकट्य दिवस के अवसर पर अपने निवास से कबीर पंथी जुलूस और बाइक रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सद्गुरु कबीर ने सम्पूर्ण मानव जगत को सामाजिक सदभाव और समरसता का मार्ग दिखाया। उन्होंने तत्कालीन समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज सुधार के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया। श्री बघेल ने कहा कि पूरे विश्व में कबीर को मानने वाले करोड़ों लोग हैं। छत्तीसगढ़ में भी संत कबीर का व्यापक प्रभाव है। सद्गुरु कबीर के सन्देश आज भी प्रासंगिक हैं, आज उनके बताये मार्ग पर चलने की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसके पहले मुख्यमंत्री कबीर पंथी रैली का आत्मीय स्वागत किया। छत्तीसगढ़ कबीर पंथी साहू समाज के संरक्षक श्री द्वारिका प्रसाद साहू ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को संत कबीर का चित्र भेंट किया।कबीर पंथी रैली मुख्यमंत्री निवास से राजधानी रायपुर के कबीर चौक, कचहरी चौक होते हुए धरसीवां तक जाएगी, वहां संत कबीर के भजन, कीर्तन और सत्संग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कबीर पंथी साहू समाज के अध्यक्ष श्री कन्हैया लाल साहू, महासचिव श्री संतोष साहू और सचिव श्री भूपेंद्र साहू सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
  • *बीमारियों से अपील है कि आज भारत मे डॉक्टर हड़ताल पर हैं - एक दिन आराम करें -
    *बीमारियों से अपील है कि आज भारत मे डॉक्टर हड़ताल पर हैं - एक दिन आराम करें - सभी लोगों से भी निवेदन है कि आज का दिन अत्यधिक सावधानी से गुजारकर डॉक्टरों को सहयोग प्रदान करें - आज बीमार ना पड़ें -* देश के सभी लोगों से अपील है कि वे आज बीमार ना पड़े, किसी तरह के एक्सीडेंट से बचें, अगर आपको पहले से ही कोई बीमारी है तो उस बीमारी को एक दिन अपने स्तर पर संभालने की कोशिश करें, सहने की कोशिश करें, क्योंकि पश्चिम बंगाल में एक डॉक्टर पर कथित रूप से मारपीट की घटना हो गई है, जिसमें डॉक्टर घायल हो चुका है - इसलिए यह आंदोलन व्यापक रूप ले चुका है - एक डॉक्टर के घायल होने से नाराज पूरे देश के डॉक्टरों ने पहले तो प्रतीकात्मक रूप से प्रदर्शन किया और आज 17 जून सोमवार को पूरे देश के डॉक्टर ओपीडी बंद कर पश्चिम बंगाल के एक डॉक्टर के पक्ष में पूरे देश के मरीजों के साथ खिलवाड़ करने जा रहे हैं और यह बंद 24 घंटे का है तथा इस 24 घंटे के अंदर आपको कुछ भी हो जाए कोई डॉक्टर आप का इलाज नहीं करेगा - शासन प्रशासन चुप है, केंद्र सरकार चुप है, केंद्र सरकार ने कोई कवायद नहीं की है ना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई फरमान जारी किया है - पूरे हिंदुस्तान के मरीजों की चिंता नहीं की जा रही है - अब सवाल यह उठता है कि जब पूर्व निर्धारित सूचना के आधार पर 17 जून को पूरे देश के अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे तो इस दौरान मरीज क्या करेंगे ? प्रशासन ने कोई तैयारी क्यों नहीं की ? डॉक्टरों से बातचीत क्यों नहीं की गई ? एस्मा लागू क्यों नहीं किया गया ? इस तरह की चुप्पी से क्या साबित होता है ? , क्या संभावना व्यक्त की जा सकती है ?, क्या सोचा जा सकता है ?, बड़ा सवाल यह है कि शासन चुप क्यों हैं ? इस पर आम जनता को भी विचार करना चाहिए - जनप्रतिनिधियों की चुप्पी एक प्रकार से इस हड़ताल को समर्थन का इशारा करती नजर आ रही है - वहीं दूसरी तरफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हमलों के विरोध में इमरजेंसी को छोड़कर बाकी स्वास्थ्य सेवाएं बंद रहेगी - अब ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि डॉक्टर इमरजेंसी किसे मानेंगे और बाकी स्वास्थ्य सेवाएं किसे यह कौसे तय होगा ?- मेरे इस विचार को कोई भी प्रकाशित या फारवर्ड कर सकता है - *सुखबीर सिंघोत्रा - स्वतंत्र पत्रकार -*
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने परिवर्तन संस्था के कार्यक्रम  में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया
    16 जून 2019/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसी भी समाज में परिवर्तन तभी सार्थक होता हैं, जब उस समाज में परिवर्तन को स्वीकार करने का सामथ्र्य हो। मुख्यमंत्री आज नई दिल्ली में परिवर्तन संस्था द्वारा आयोजित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करने वाले प्रतिभाओं के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के पिता श्री नंदकुमार बघेल और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि साहित्य, संस्कृति और समाज के क्षेत्र में जो कार्य किये जाते हैं, वो चिरस्थायी प्रकृति के होते हैं। यह कार्य दर्शाते है कि समाज में तत्कालीन समय में क्या घटित हो रहा है और उसका समाज पर किस प्रकार प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारा समाज कर्मठ समाज है तथा हमेशा संघर्ष के लिए तत्पर रहता है और संघर्ष से ही आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस देश में हो रहे परिवर्तन और उसे आगे बढ़ाने में युवाओं की महती भूमिका है। छत्तीसगढ़ के गठन का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने श्री खूबचंद बघेल और श्री चन्दूलाल चन्द्राकर सहित सभी महापुरूषों के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि अगर एकजुट होकर कोई भी प्रयास किया जाये तो सफलता अवश्य मिलती है। श्री बघेल ने कहा कि हमारा समाज स्वाभिमानी समाज है और जब छत्तीसगढ़ में किसान का पुत्र मुख्यमंत्री बना तो उसने सबसे पहले जो निर्णय लिए वो किसानों के ही हित में थे। उन्होंने कहा कि कृषि से बड़ा कोई रोजगार अन्य सेक्टर नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि अनाज के साथ साथ हमें रोजगार के क्षेत्र में भी स्वालंबी बनना होगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ की नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना का जिक्र करते हुए बताया कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए जमीनी स्तर पर इसे क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभाओं को बधाई और शुभकामनायें देते हुए कहा कि उन्हें समाज के उत्थान में अपना योगदान देना चाहिए ताकि दूसरे लोग भी उनका अनुसरण कर सके।
  • अवकाश के दिन दफ्तर खोलकर शिक्षकों के खाते में जमा कराया गया लंबित वेतन
    रायपुर, 16 जून 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शिक्षकों के वेतन लंबित रहने के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका परीक्षण कर तत्काल उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई। बिलासपुर जिले के नगर पंचायत कोटा और तिफरा, महासमुंद जिले के नगर पंचायत बसना में आज शासकीय अवकाश के दिन कार्यालय खोलकर के शिक्षकों का पिछले 3 माह से लंबित वेतन तत्काल उनके बैंक खातों में जमा कराया गया। साथ ही रायगढ़ जिले के जनपद पंचायत घरघोड़ा के शिक्षकों का वेतन भी जल्द जमा कराने के निर्देश दिये गए। उल्लेखनीय है कि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को उनके ट्वीटर अकॉउंट में ट्वीट कर पिछले 3 माह से वेतन नही मिलने की जानकारी दी थी। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शिक्षकों को वेतन देने के निर्देश दिए थे। शिक्षकों की तीन माह की वेतन की राशि नगरपालिका परिषद तिफरा द्वारा 7 लाख 95 हजार, बसना नगर पंचायत द्वारा 30 लाख 31 हजार पांच सौ छह रूपये, कोटा नगर पंचायत द्वारा 24 लाख उन्नीस हजार पांच सौ छह रूपये बैंक खातों में जमा कर दिया गया है। इसके साथ ही नगर पालिका परिषद तखतपुर अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों को पिछले चार माह का वेतन भुगतान नहीं होने पर भी संज्ञान लेते हुए तखतपुर नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से जवाब तलब किया गया है। नगरीय निकायों के शिक्षकों के वेतन भुगतान लंबित होने पर नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक श्री बी.पी.काशी, अनुदान शाखा के कार्यपालन अभियंता श्री श्याम पटेल एवं ईश्वर ताम्रकार को नोटिस भी जारी किया गया है।
  • तकनीकी ज्ञान के आदान-प्रदान की आवश्यकता पर हुई चर्चा उद्योग मंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल पहुंचा वैंकूवर
    रायपुर, 16 जून 2019/ उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा के नेतृत्व में कनाडा यात्रा पर गया। प्रतिनिधि मंडल 13 जून को दोपहर कनाडा के वैंकूवर पहुंचा। जिसमें मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन एवं सी.एस.आई.डी.सी. के प्रबंध निदेशक श्री पी. अरुण प्रसाद उपस्थित थे।  वहां पर उनकी मुलाकात सुश्री अभिलाषा जोशी कॉउंसिल जनरल, कॉउंसेलेट जनरल ऑफ इंडिया से हुई। प्रतिनिधि मंडल से उनकी वैंकूवर के ट्रेड एंड कॉमर्स तथा उद्योग के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। सुश्री अभिलाषा जोशी ने बताया कि वैंकूवर में उन्नत तरीकें से विभिन्न फसलों की खेती की जाती है, जिनमें फल जैसे स्ट्राबेरी, ब्लूबेरी, इत्यादि प्रमुख है। इसके साथ ही उत्पादित फलों को बाजार तक ले जाने के लिए कोल्ड चैन की सुविधाएं उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त पर्यटन यहां का प्रमुख व्यवसाय है। प्रतिनिधि मंडल द्वारा छत्तीसगढ़ में उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी दी गई और तकनीकी ज्ञान के आदान-प्रदान की आवश्यकता पर चर्चा की गई।
  • छत्तीसगढ़ी लोक कला और संगीत के पुरोधा स्वर्गीय श्री खुमान साव की मूर्ति स्थापित की जाएगी - श्री भूपेश बघेल
    रायपुर16जून2019-मुख्यमंत्री द्वारा स्वर्गीय श्री साव की स्मृति में हर वर्ष समारोह के आयोजन और कला के क्षेत्र में उनके नाम पर पुरस्कार स्थापित करने की घोषणा मुख्यमंत्री शामिल हुए ‘सुरता खुमान साव के’ कार्यक्रम में: अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि रायपुर 16 जून 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रात यहाँ शहीद स्मारक में आयोजित ‘सुरता खुमान साव के’ कार्यक्रम में शामिल होकर स्वर्गीय श्री खुमान साव को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आये लोक कलाकारों के आग्रह पर स्वर्गीय श्री खुमान साव की स्मृति को चिर स्थायी बनाये रखने के लिए उनकी मूर्ति की स्थापना करने, उनकी स्मृति में हर वर्ष समारोह के आयोजन और कला के क्षेत्र में उनके नाम पर पुरस्कार स्थापित करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री खुमान साव के चित्र और अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माण और छत्तीसगढ़िया लोगों में स्वाभिमान जगाने में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों का अविस्मरणीय योगदान है। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री खुमान साव से जुड़े संस्मरणों को याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि श्री साव का निधन छत्तीसगढ़ के लोककला जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। लोक कलाकार श्रीमती ममता चंद्राकर, श्रीमती सीमा कौशिक, श्रीमती कविता वासनिक, श्री दीपक चंद्राकर सहित अनेक कलाकारों ने स्वरांजलि के माध्यम से स्वर्गीय श्री साव को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ियापन को बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि छत्तीसगढ़ियापन में प्रेम और भाईचारा है, जिसकी देश ही नहीं पूरे विश्व में जरूरत है। छत्तीसगढ़ की पहचान छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति से है, जिसे हमस ब को मिलकर बरकरार रखना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किये।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलवामा में घायल आदिवासी के ईलाज में  मदद की
    रायपुर 16जून 2019-छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि श्री सुखलाल सिंह सिदार निवास पोता चंद्रपुर जो जम्मू के पुलवामा गये थे जहां पर हुवे बम विस्फोट में ये भी काफी चोटिल हुवे थे। बम विस्फोट के कारण उनके शरीर को काफी क्षति पहुँची थी। श्री सिदार जैसे-तैसे करके ये अपने घर पहुँचे जहाँ कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव की मदद से रायपुर के निजी अस्पताल में अपना ईलाज करवा रहे थे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने घायल श्री सिदार के बेहतर ईलाज के लिये अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के नेताओ ने पुलवामा की घटना का राजनीतिक उपयोग तो किया पर पीड़ितों के लिये दिखावे के घड़ियाली आँसू भी नही भी नही निकाल पाये।
  • कबीर जयंती के उपलक्ष्य में संस्कृति विभाग का आयोजन
    रायपुर, 15 जून 2019/ कबीर जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार, 17 जून को संस्कृति विभाग के द्वारा मेडिकल कॉलेज सभागार रायपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शाम 7 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में पद्मश्री प्रहलाद टीपान्या कबीर गायन प्रस्तुत करेंगे।  संस्कृति एवं पुरातत्व के संचालक ने बताया है कि इस अवसर पर संस्कृति मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के साथ रायपुर सांसद श्री सुनील सोनी, विधायकगण श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री धनेन्द्र साहू, श्री कुलदीप जुनेजा, श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, श्री विकास उपाध्याय और महापौर श्री प्रमोद दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
  • स्कूलों में 20 जुलाई तक गणवेश वितरण के निर्देश
    रायपुर, 15 जून 2019/ शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए प्रदेश के शासकीय स्कूलों और पंजीकृत मदरसों में कक्षा पहली से आठवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को 20 जुलाई तक निःशुल्क गणवेश वितरण किया जाना है। संचालक लोक शिक्षण श्री एस. प्रकाश ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है।  संचालक लोक शिक्षण ने बताया कि निःशुल्क गणवेश वितरण के तहत शासकीय विद्यालयों और पंजीकृत मदरसों में अध्ययनरत कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को दो सेट निःशुल्क गणवेश दिया जाता है। शिक्षा सत्र 2019-20 में लगभग 31 लाख विद्यार्थियों को गणवेश का वितरण किया जाएगा। इनमें लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा संचालित स्कूल, सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित स्कूल और पंजीकृत मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हैं। 
  • किसानों को नियमानुसार ऋण वितरण किया जाए
    रायपुर, 15 जून 2019/ पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री धनंजय देवांगन ने अल्पकालीन कृषि  ऋण माफी योजना-2018 के लाभान्वित कृषकों को ऋण माफी के उपरांत पुनः नवीन ऋण प्रदान करने के संबंध में निर्देशित किया है। उन्होंने प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अम्बिकापुर और जगदलपुर के संयुक्त पंजीयक तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अम्बिकापुर, जगदलपुर और राजनांदगांव को इस संबंध में पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा है कि किसानों को नियमानुसार ऋण वितरण किए जाए। समिति स्तर पर जानबुझ कर किसान को ऋण देने से इंकार करने संबंधी तथ्य संज्ञान में आने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।  पंजीयक सहकारी संस्थाएं ने ऐसे समस्त किसान जो ऋण माफी योजना के अंतर्गत ऋण माफी के पात्र पाए गए है तथा जिनकी ऋण माफी की राशि स्वीकृत कर दी गई है, उन सभी किसानों को नवीन ऋण प्राप्त करने की प्रात्रता होने से किसानों को नियमानुसार ऋण वितरण की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है। निर्देश में कहा गया है कि वर्तमान में प्रदेश में मानसून के आगमन होने को है तथा खरीफ फसलों के लिए ऋण वितरण का कार्य एक अप्रैल 2019 से प्रारंभ हो चुका है। कुछ सहकारी समितियों द्वारा ऋण माफी की राशि शासन से प्राप्त नहीं होना तथा अन्य भ्रामक तथ्यों के आधार पर किसानों को नवीन ऋण नहीं देने की जानकारी संज्ञान में आयी है, यह कतई उचित नहीं है। शासन द्वारा 30 नवम्बर 2018 की स्थिति में ऋण माफी की जा चुकी है। अतः किसानों को नियमानुसार ऋण वितरण किया जाए।
  • रामनामी समाज की इतिहास और परंपराएं अनुकरणीय - डॉ. टेकाम
    रायपुर, 15 जूून 2019/ स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति-जनजाति एवं जांजगीर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि रामनामी समाज की इतिहास और पंरपराएं अनुकरणीय हैं। छत्तीसगढ़ मंे रामनामी समाज की एक अलग पहचान है। यह समाज पूरे शरीर में राम-राम अंकित कर राष्ट्र को राम का संदेश देता है। संगठित समाज ही समग्र विकास की ओर आगे बढ़ता है। इसका उदाहरण है पिपरीपार में आयोजित बड़े भजन मेला जहां अलग-अलग जगह आयोजित हो रहे मेले को एक स्थान पिपरीपार में वृहद रूप से आयोजित किया जा रहा है। आगामी समय में रामनामी मेला का आयोजन और वृहद रूप से किया जाएगा। डॉ. टेकाम आज मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम पिपरीपार मंे आयोजित अखिल भारतीय रामनामी भजन मेला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर पूरे विधि-विधान के साथ अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला स्थल का भूमिपूजन किया। रामनामी समाज के गौरवशाली परंपरा के अनुरूप अखिल भारतीय रामनामी प्रबंधन समिति द्वारा रामनामी मुकुट पहना कर मंत्री डॉ. टेकाम का स्वागत किया।   मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि यह खुशी और गौरव की बात है कि मुझे अखिल भारतीय रामनामी महासभा द्वारा आयोजित रामनामी बड़े भजन मेले के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि रामनामी समाज की गौरवशाली इतिहास और परंपराएं है। रामनामी समाज द्वारा अपने समाज की गौरवशाली इतिहास और परंपराओं को बनाये रखने के लिए सदा सार्थक प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि रामनामी समाज द्वारा जिले के दो स्थानों पर आयोजित मेले को एक जगह अर्थात ग्राम पिपरीपार में आयोजित कर समाज को संगठित करने का सार्थक प्रयास किया गया है। संगठित समाज ही समग्र विकास की ओर आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि ग्राम पिपरीपार में आयोजित मेला अब वृहद रूप से आयोजित होगा। यहां विभिन्न प्रकार की सुविधाएं विकसित की जाएगी।  भजन मेला को चन्द्रपुर के विधायक श्री रामकुमार यादव ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मंे रामनामी समाज की एक अलग पहचान है। यह समाज पूरे शरीर में राम-राम अंकित कर राष्ट्र को राम नाम का संदेश देता है। यहां विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम में अखिल भारतीय रामनामी महासभा के अध्यक्ष श्री रामप्यारे रात्रे, कलेक्टर श्री जे.पी. पाठक, पूर्व विधायक श्री चैन सिंह सामले, मेला समिति के सर्वश्री दुजराम कुर्रे, पंडित रामप्यारी रात्रे, रविशेखर भारद्वाज, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सावित्री अजगल्ले, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य श्रीमती रश्मि गबेल, पिपरीपार के सरपंच श्रीमती दिलेश्वरी सहित रामनामी समाज के सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण उपस्थित थे।