Top Story
  • मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्राम अमोरा विकास के लिए की पांच महत्वपूर्ण घोषणाएं
    रायपुर 17 जून 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जांजगीर-चांपा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम अमोरा (महंत) में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में अमोरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रारंभ करने, किसानों की धान खरीदी हेतु धान खरीदी केन्द्र की स्थापना करने, ग्राम मुड़पार से अमोरा तक सड़क मार्ग का उन्न्यन करने और ग्राम अमोरा के महत्वपूर्ण तालाब का सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की। चौपाल कार्यक्रम में श्री बघेल ने यह घोषणा यहां की मांगों और आवश्यकता को देखते हुए की। उन्होंने इन सभी घोषणाओं को यथाशीघ्र पूरा करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिये। इस अवसर पर ग्रामीणजनों ने मुख्यमंत्री को फूलों की वृृहद माला पहनाकर स्वागत किया।
  • नेशनल कराटे चैम्पियन शिप में पदक जीतने वाली छत्तीसगढ़  की टीम को गृह मंत्री ने दी बधाई
    रायपुर, 17 जून 2019/ गृृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने नई दिल्ली में आयोजित सब जूनियर एवं सीनियर काई नेशनल कराटे चैम्पियन शिप में एक स्वर्ण और एक छह कास्य जीतने वाले छत्तीसगढ़ के टीम को बधाई और शुभकामना दी है। नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में 10 से 13 जून तक यह प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। गृह मंत्री से आज यहां छत्तीसगढ़ की सब जूनियर टीम के खिलाड़ी श्री आदित्य राठौर ने मुलाकात की। उन्होंने प्रतियोगिता में कास्य पदक जीता है। गृह मंत्री ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस अवसर पर कोच श्रीमती हर्षा साहू भी उपस्थित थी।
  • किसानों के चेहरों पर खुशहाली लाना राज्य शासन की पहली प्राथमिकता: मुख्यमंत्री श्री बघेल
    रायपुर17 जून 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य शासन द्वारा किसानों के सहकारी एवं ग्रामीण बैंक से लिये गये ऋण तथा राष्ट्रीयकृत बैंकांे से लिये गये ऋण की राशि को माफ करने के बाद अब राज्य सरकार द्वारा किसानों के नानपरफार्मिंग खातों के वन टाइम सेटलमेंट करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए राज्य शासन द्वारा किसान के ऋण के आधे राशि की अदायगी राज्य शासन द्वारा की जाएगी। चाहे यह राशि 20 हजार रूपये की हो अथवा 20 लाख रूपए की। किसानों के चेहरों में खुशहाली लाना राज्य शासन की पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज जांजगीर-चांपा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम अमोरा (महंत) में आयोजित चौपाल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गत दिनों वे नई दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसलिंग की बैठक में शामिल हुए थे। बैठक में विभिन्न राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने छत्तीसगढ़ की नरवा, गरूवा, घुरवा, और बाड़ी की परिकल्पना को अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री ने भी सराहा है, जो छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव की बात है। श्री बघेल ने कहा कि आज कबीर जयंती है। इस पावन अवसर पर ग्राम अमोरा में चौपाल का आयोजन खुशी और गर्व की बात है। उन्होंने लोगांे को कबीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कबीर एक महान संत, विचारक, समाज सुधारक और एक कवि के रूप में जाने जाते हैं। उनका संदेश आज भी प्रासंगिक है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरागत खेती किसानी में नरवा, गरूवा, घुरवा व बारी का बहुत अधिक महत्व रहा है। राज्य शासन द्वारा इसमें गांव के बुजुर्गों के परंपरागत खेती के अनुभवों एवं कृषि की आधुनिक तकनीक का समावेश कर कृषि आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इसमें गांवों की सहभागिता आवश्यक है। घुरवों का वैज्ञानिक तरीके से उन्नयन कर इसे स्मार्ट घुरवों के रूप में विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बस्तर में गुणवत्तायुक्त खनिजांे का दोहन किया जाता है। लेकिन युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सी और डी ग्रुप की भर्ती की परीक्षा नहीं हो पाती थी। अब दंतेवाड़ा में ही भर्ती की परीक्षा होगी। इसी तरह नगरनार स्टील प्लांट का मुख्यालय हैदराबाद के बजाय नगरनार में ही स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन ने किसानों से जो वादा किया था, उसे पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अब 12वीं कक्षा तक अध्ययनरत बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। कार्यक्रम को प्रदेश के स्कूल, शिक्षा, आदिम जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने संबोधित करते हुए कहा कि नरवा और घुरवा को नये स्वरूप में विकसित किया जा रहा है। इससे किसान आर्थिक रूप से और अधिक समृद्ध होंगे। चन्द्रपुर क्षेत्र के विधायक श्री रामकुमार यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री गोरेलाल बर्मन ने अपने गीत के माध्यम से नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी के महत्व को प्रतिपादित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवांगन, श्री चुन्नीलाल साहू, महंत रामसुंदर दास, बिलासपुर संभाग के कमिश्नर श्री बी.एल. बंजारे, कलेक्टर श्री जे.पी. पाठक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
  • गोठान के संवरने से फसलों की होगी सुरक्षा: श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री ने ग्राम अमोरा के आदर्श गोठान का किया भ्रमण
    रायपुर 17 जून 2019/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जांजगीर-चापा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम अमोरा में बनाए गए आदर्श गोठान का भ्रमण कर कोटना, पानी की व्यवस्था, शेड, चारागाह आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने गायों की पूजा की और चारा भी खिलाया तथा गोठान परिसर में पीपल, जामुन, आम के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री ने गोठान में लगे पुराने बरगद पेड़ के नीचे गोठान समिति के सदस्य, गांव के जनप्रनिनिधि व ग्रामीणों से गोठान प्रबंधन के संबंध में चर्चा की। श्री बघेल ने कहा कि गांव की समृद्धि की पहचान गायों से है। मवेशियों के होने से ही फसल उत्पादन में वृद्धि संभव है। गोठान में गायों के रहने से खेत में लगी फसल सुरक्षित रहेगी। इसके लिए खेत को घेरने की आवश्यकता नहीं होगी। गोठान में पानी, चारा, छांव आदि की व्यवस्था होने से मवेशी गोठान की ओर आकर्षित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोठान में चरवाहांे की नियुक्ति की जाएगी। जिसके लिए मानदेय की व्यवस्था भी गोठान की आमदनी से होगी। गायों के गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार किया जाएगा। जैविक खेती के लिए इस खाद की विशेष मांग है। इसे अब किलो के भाव से बेचकर अधिक आमदनी ली जा सकेगी। इसके लिए युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने गरूवा, घुरवा, नरवा और बाड़ी के बेहतर प्रबंधन के लिए ग्रामीणों से सुझाव भी लिये और ग्रामीण महिलाओं को स्व-सहायता समिति के माध्यम से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। दही लूट के प्रसंग से बताया दूध का महत्व मुख्यमंत्री ने दूध के महत्व को बताते हुए कहा कि दूध हमारे शरीर के लिए लाभदायक है। शरीर को सुपोषित करता है। दूध बेचकर किसान अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कृष्ण लीला में माखन चोरी के प्रसंग की चर्चा भी की। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि राज्य से बाहर ले जा रहे माखन, दूध को रोकने के लिए भगवान कृष्ण ने माखन लूट की योजना बनाई थी। भगवान कृष्ण अपने राज्य के बच्चों को माखन व दूध देना चाहते थे। माखन, दही व दूध के बाहर ले जाने से उनके राज्य के बच्चे वंचित हो रहे थे। उन्होंने इस प्रसंग के साथ शराब जैसे दुर्व्यसन से दूर रहने की भी सलाह ग्रामीणों को दी। जैविक खाद से बनी रहेगी भूमि की उर्वरता मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को जैविक खाद का महत्व बताया। खाद मवेशियों के गोबर से ही स्थानीय स्तर पर तैयार हो जाता है। इससे जमीन की उर्वरता बढ़ती है। फसल में बीमारी कम होने से दवाइयों का खर्च भी कम होता है। रसायनिक खाद की तुलना में जैविक खाद सस्ता है। रासायनिक खाद के उपयोग से जमीन की उर्वरता कम होती है और फसलों में बीमारी भी अधिक होती है। चारादान के लिए किया प्रेरित मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि फसल अपशिष्ट पैरा को खेत में जलाकर नष्ट न करें। पैरा को गोठान मंे दान करे। इससे गोठान में चारा की व्यवस्था हो जाएगी। पैरा को खेत में जलाने से भूमि की उर्वरा कम होती है और पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक है। गोठान में मवेशियों के लिए चारा भी उगाया जाएगा। इसके लिए शासकीय भूमि का चिन्हांकन किया जा रहा है। गोठान भ्रमण के दौरान स्कूल शिक्षा और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, चन्द्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव, नवागढ़ जनपद के अध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत सरपंच एव गोठान समिति के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण कश्यप, कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक, पूर्व विधायक श्री मोती लाल देवांगन, श्री चुन्नीलाल साहू, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य श्री दिनेश शर्मा सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
  • खेलो जी जान से, सुविधाओं के लिये सरकार है तैयारः मुख्यमंत्री
    बिलासपुर 17 जून 2019। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बिलासपुर जिले के बहतराई स्थित नवनिर्मित एर्स्ट्रोटर्फयुक्त हॉकी स्टेडियम को खिलाड़ियों और प्रदेश की जनता को लोकार्पित किया। उन्होेंने कहा कि खिलाडी अपनी जी जान लगाकर खेल के मैदान में जौहर दिखायें, उनकी प्रतिभाओं को संवारने के लिये हर संभव सुविधा देने सरकार हमेशा तैयार है। मुख्यमंत्री ने इस नवनिर्मित मैदान का नामकरण पूर्व मंत्री एवं हॉकी खिलाड़ी स्व.श्री बी.आर.यादव के नाम पर करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने 9वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब जूनियर पुरूष हॉकी प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया और इस प्रतियोगिता में देश के 22 राज्यों से आये हॉकी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और टीम प्रबंधन के अधिकारियों का छत्तीसगढ़ की ओर से स्वागत भी किया। प्रतियोगिता का पहला मैच पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के खिलाड़ियों के बीच शुरू हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में हॉकी के लिये स्व.श्री बी.आर.यादव द्वारा किये गये प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने इस हॉकी स्टेडियम में रात में भी खेल आयोजित करने के उद्देश्य से फ्लड लाईट लगवाने तथा दर्शक दीर्घा निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिलासपुर मंे इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी से छत्तीसगढ़ गौरवान्वित है और इन हॉकी खिलाड़ियों की प्रतिभा और प्रदर्शन के लिये सभी छत्तीसगढ़वासी उत्सुक भी हैं। छत्तीसगढ़ में हॉकी की पुरानी परंपरा रही है। इस युवा राज्य में हॉकी के कई दिग्गज खिलाड़ी हुये हैं। प्रदेश में संसाधनों और प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं। छत्तीसगढ़ सरकार खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधायंे मुहैया कराने के लिये प्रतिबद्ध है, जिससे देश-विदेश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा हॉकी को गांव-गांव तक पहुंचाने की है, ताकि ग्रामीण अंचलों की बेहतरीन प्रतिभाओं को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिये तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा प्रदेश मंे खेलों को बढ़ावा देने के लिये सभी 5 संभागों में 11-11 के हिसाब से 55 खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है और इसके साथ-साथ राज्य के सभी जिलों में खेलों के नये मापदण्डों के अनुसार खेल मैदान तैयार करने के भी योजना है। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सबा अंजुम, नीता डुंगरे सहित विधायक तखतपुर श्रीमती रश्मि सिंह, पाली तानाखार विधायक श्री मोहन केरकेट्टा, बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री अटल श्रीवास्तव, श्री विजय केशरवानी, श्री नरेन्द्र बोलर और संभागायुक्त श्री बी.एल.बंजारे, कलेक्टर डॉ. संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में हॉकी प्रेमी खिलाड़ी और आम जन उपस्थित थे। बिलासपुर का पहला छत्तीसगढ़ का चौथा एस्ट्रोटर्फ मैदान बिलासपुर के बहतराई में 49 एकड़ भूमि पर बना यह मैदान बिलासपुर का पहला और छत्तीसगढ़ राज्य का चौथा एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान है। किया मैदान 4 करोड़ रूपये की लागत से बना है। मैदान में सिंचाई के लिये स्वचलित स्प्रिंकलर सिस्टम भी लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने दागा पोस्ट पर गोल नवनिर्मित एस्ट्रोटर्फ मैदान, हॉकी और गेंद को देखकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी अपने आप को हॉकी खेलने से नहीं रोक सके। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर जब एक खिलाड़ी की हॉकी अपने हाथ में ली तो दूसरे खिलाड़ी ने मैदान पर गेंद रखकर मुख्यमंत्री से गेंद मारने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे दुर्ग जिले के हैं और दुर्ग जिले में हॉकी बहुत लोकप्रिय है। अपने पढ़ाई के जमाने में उन्होंने भी कभी-कभी हॉकी खेली है। इतना कहते ही मुख्यमंत्री ने गेंद को हॉकी पर लपेटकर दौड़ना शुरू किया और सामने गोल पोस्ट पर गोल दाग दिया। मुख्यमंत्री के इस अचानक हॉकी खेलने के लिये दौड़ने पर सभी खिलाड़ियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उनके पीछे दौड़ लगा दी और तालियों की गड़गड़ाहट से मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।
  • शुरूआती छः महिनों में कांग्रेस सरकार जन आकांक्षाओं पर खरी - कांग्रेस
    रायपुर/17 जून 2019। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के छः महिने पूरे होने का कांग्रेस ने उपलब्धियों और जन आकांक्षाओं पर खरे उतरने के छः माह बताया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जनता से अपने जन घोषणा पत्र में जो वायदे किये थे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार उन वायदों को पूरा करने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है। शुरूआत के छः महिनों में आचार संहिता की बंदिशों के कारण काम करने को मात्र चार महिने ही मिले। इस अल्प समय में भी कांग्रेस सरकार ने राज्य के किसानों, युवाओं, आम आदमी के हित में न सिर्फ ऐतिहासिक और अभूतपूर्व फैसले लिये उनका प्रभावी क्रियान्वयन भी शुरू किया है। 19 लाख से अधिक किसानों का कर्जा माफ किया गया। देश में सबसे ज्यादा कीमत 2500 रू. प्रति क्विंटल में धान की खरीदी की गयी। किसानों का 300 करोड़ से अधिक का सिंचाई कर माफ किया गया। बस्तर में किसानों की टाटा संयंत्र के लिये अधिग्रहित की गयी जमीनें मूल किसानों को वापस की गयी। 5 डिसमिल से कम वाली जमीनों की रजिस्ट्रियां शुरू कर मध्यम और गरीब तबके के लोगों को राहत पहुंचाया गया। 400 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल आधा कर दिया गया। युवाओं के लिये सरकारी नौकरियों के पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा बंद किय गये दरवाजे खोल दिये गये। पहले चरण में 15000 स्कूली शिक्षकों और उच्च शिक्षा में 1345 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गयी। 800 नर्सो के पदों पर भी भर्तिया शुरू की गयी। नरवा, गरवा, घुरवा, बारी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने का अभिनव प्रयास शुरू हुआ। तेंदूपत्ता संग्राहकों का मानदेय 2500 रू से बढ़ाकर 4000 रू. कर दिया गया। 15 वनोपज की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है। कृषि उपज को बेहतर बाजार उपलब्ध करवाने कोण्डागांव में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट की शिलान्यास किया गया। गरीबों को प्रति राशन कार्ड 35 किलो चावल देने की योजना शुरू की गयी। पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने समिति का गठन किया गया। वरिष्ठ मीडियाकर्मी सम्मान निधि 5000 से बढ़ा कर 10000 रू. आजीवन कर दिया गया। राज्य के हर नागरिक को मुफ्त ईलाज के लिये यूनिवर्सल हेल्थ केयर योजना लागू की जा रही है। भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिये विशेष जांच दल बना कर भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने का प्रयास शुरू। माओवाद पर नियंत्रण के लिये ठोस कार्ययोजना बनाने की दिशा में प्रयास शुरू किये गये। 5वीं अनुसूची में शामिल जिलों के युवाओं को सरकारी नौकरी में भर्ती के लिये चयन आयोग बनाने की घोषणा। राज्य में शराब बंदी लागू करने और शराब की खपत करने के लिये दो कमेटियों का गठन किया गया। युवाओं को सामाजिक कार्यो से जोड़कर प्रतिमाह 2500 रू. प्रोत्साहन राशि देने के लिये मंत्रियों की कमेटी का गठन किया गया। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छः महिने के शुरूआती कार्यकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने यह साबित कर दिया, उनकी प्राथमिकता में स्वच्छ,प्रभावी पारदर्शी जनोन्मुखी प्रशासन देना है। कांग्रेस सरकार के विकास की प्राथमिकता में आम आदमी की आर्थिक उन्नति और सशक्तिकरण है।
  • मतलब अनर्गल प्रलाप भाजपा की निराशा की वजह - कांग्रेस
    रायपुर/17 जून 2019। भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा कार्यसमिति का प्रस्ताव निराशा और हताशा का दस्तावेज है। भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह विधानसभा चुनाव की हार के नैराश्य में अनर्गल झूठे आधारहीन आरोपों का भाजपा ने सहारा लिया है। भाजपा ने स्वीकार कर लिया है कि वह निराशा की गर्त में डूब गयी है, इसी के चलते अर्नगल आरोपों का सहारा ले रही है। कार्यसमिति के प्रस्ताव में शराबबंदी पर झूठ को उजागर करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि शराब से आय 375 करोड़ से 5500 करोड़ करने वाली और शराब की सरकारी बिक्री शुरू करने वाली रमन सिंह सरकार में कोचियों की बोलबाला था। बदलापुर और राजनैतिक प्रतिशोध के भाजपा कार्यसमिति के आरोपों पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने तो भाजपा सरकार के समय में दर्ज एफआईआर के मामलों की जांच, अंतागढ़ में रमन सिंह सरकार के समय से दर्ज एफआईआर पर नान कानूनी कार्यवाही को भाजपा द्वारा बदलापुर कहा जाना गलत है। समानता, सदभाव एवं विकासवादी सरकार, विकास एवं गरीबों की सेवा नित नये कीर्तिमान स्थापित करने वाली सरकार में भाजपा के दावों पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 15 वर्ष में भाजपा ने छत्तीसगढ़ को सबसे गरीब राज्य बनाया। देश में सबसे ज्यादा राज्य जिसमें भाजपा के 15 साल के शासनकाल में 37 प्रतिशत से 39.9 प्रतिशत देश में सर्वाधिक हो गयी। भ्रष्टाचार कमीशनखोरी के कीर्तिमान जरूर स्थापित किये। कांग्रेस नेताओं की पूरी पीढ़ी की 25 मई 2013 को जीरम घाटी में शहादत हुयी। विद्याचरण शुक्ला, नंदकुमार पटेल, उदय मुदलियार, दिनेश पटेल, योगेन्द्र शर्मा शहीद हुये। रमन सिंह जी की ही सरकार थी। ठीक उसी जगह में माओवादी हमला हुआ था जहां भाजपा सरकार ने सुरक्षा हटा ली थी। भाजपा के विधायक भीमा मंडावी जी की माओवादियों द्वारा हत्या का सबको दुख है। अपने नेताओं की पूरी पीढ़ी को माओवादियों के हाथ गंवाने वाली कांग्रेस से बेहतर इस दर्द को और कौन समझ सकता है। आयुष्मान योजना पर भाजपा कार्यसमिति के प्रस्ताव को खारिज करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ देश में आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन पर पहले नंबर में आया है। छत्तीसगढ़ में एक लाख में 95 लोगों का इलाज आयुष्मान योजना के द्वारा संभव हुआ है। केंद्र सरकार की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा जारी किये गये आंकड़े यह बताते हैं कि दूसरे नंबर पर देश में जो राज्य है वहां एक लाख में सिर्फ 26 लोगों का इलाज आयुष्मान योजना से हो पा रहा है। विगत दिनों प्रधानमंत्री मोदी भाजपा उम्मीदवारों के प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आए थे तो उन्होंने आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन को लेकर अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा था। अब नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के आंकड़े ही बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल की सरकार ने आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन में पूरे देश में ना केवल सबसे अच्छा काम किया है बल्कि दूसरे स्थान पर आए राज्य से भी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने कई गुना बेहतर काम किया है। अस्पतालों के भुगतान के मामले में भी छत्तीसगढ़ ने सबसे बेहतर परफॉर्मेंस दिया है और अस्पतालों का पूरे देश में सबसे कम सिर्फ 13 प्रतिशत भुगतान लंबित है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि आगामी नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में भी शानदार प्रदर्शन करेगी। अपनी सरकार रहते हुये नगरीय चुनावों में बुरी तरह से पराजय का मुख देखने वाली भाजपा लोकसभा चुनाव के तत्काल बाद हुये कर्नाटक, पंजाब, राजस्थान में हुयी पराजय को स्मरण रखे तो बेहतर होगा। किसानों और प्रदेश की जनता को बोनस, 10 लिटर दूध देने वाली जर्सी गाय, 5 हार्सपावर पंपों की मुफ्त बिजली जैसे मुद्दों पर ठग कर भाजपा ने धोखाधड़ी का एक बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया है। भाजपा बतायें कि घटिया क्वालिटी का चना एवं अमृत नमक बंद कर अच्छी गुणवत्ता का चना और नमक उपलब्ध कराने से भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है। हमारी कांग्रेस की सरकार की भाजपा के द्वारा की गयी नोटबंदी की तरह शराबबंदी नहीं करेंगे। दो समितियां भी बनाई गयी है। 14वें वित्त आयोग की राशि निजी कंपनी के मोबाईल टावरों के नाम से 600 करोड़ रू. पंचायतों से लिया जा रहा है निश्चित रूप से यह पैसा पंचायतों को हैं और राज्य के कोष से आता है। बिना सरपंच और सचिव के हस्ताक्षर के निकालना ये संविधान के विपरीत है। पंचायतों के अधिकार में अतिक्रमण है और तीसरी बात यह है कि कोई भी टावर लगाने की निश्चित राशि ली जाती है, लेकिन पंचायतों से अलग-अलग राशि ली गयी थी। जो घोर आपत्तिजनक और अवैधानिक है। रमन सिंह जी ने अपने चहेती कंपनी को लाभान्वित करने के लिये यह असंवैधानिक कृत्य किया था। भाजपा कार्यसमिति के प्रस्ताव पर नौजवानों को गुमराह करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पलटवार करते हुये कहा है कि 1500 सहायक प्राध्यापकों और छत्तीसगढ़ सरकार बनने के बाद पहली बार शिक्षकों के 15000 पदों में भर्ती के निर्देश जारी कर कांग्रेस सरकारों ने नयी अनूठी पहल की है।
  • भाजपा नेताओं को लोकतांत्रिक परंपराओं और विपक्ष की भूमिका का ज्ञान नही- विकास तिवारी
    17 जून 2019। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि 15 साल सत्ता का सुख भोगने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को विपक्ष की भूमिका क्या और कैसी होती है, यह ज्ञान नही हो पा रहा है। जनता ने जिन्हे सत्ता से बेदखल कर दिया वह भाजपा अब झूठ और अफवाहों का सहारा लेकर जनता की आवाज बनने का झूठा स्वांग रच रहे है। राजनांदगांव निवासी मांगीलाल अग्रवाल द्वारा 13 जून को एक वीडियों जो कि बिजली कटौती के नाम पर वायरल की गयी थी। जिसके कारण उन पर धारा 124 ए एवं धारा 505 लगाई गयी थी। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उक्त धाराओें को हटवाने के लिये पुलिस के आला-अधिकारियों को कहा और उन्होंने बोला था कि हम अभिव्यक्ति की आजादी के पक्षधर हैैै लोकतंत्र में सरकार की आलोचना एवं विरोध करना लोकशाही का ही हिस्सा है। मांगीलाल अग्रवाल द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रेषित किये गये पत्र के शब्दो से स्पष्ट होता है। कि प्रदेश भाजपा के षडयंत्रकारी नेताओं के फोन अपनी राजनीतिक रोटिया सेकने के लिए बार-बार उनके पास आ रहे है, और उन्हें मानहानि का मुकदमा करने के लिए दबाव बना रहे जिससे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कांग्रेस सरकार को बदनाम किया जा सके। मांगीलाल अग्रवाल ने भाजपा के षडयंत्रकारी नेताओं को स्पष्ट शब्दों में कहा कि उन्हे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं बल्कि उन्होंने 15 सालों में ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा जो त्वरित कार्यवाही कर उनके उपर लगे राजद्रोह के धाराओं का आरोपी बनने से बचाया हो उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि मांगीलाल अग्रवाल के कथन के बाद भाजपा के षडयंत्रकारी नेताओं एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से माफी मांगनी चाहिए और लोकतंत्र के अनुरूप एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने की सीख भी कांग्रेस के शीर्ष नेताओें एवं कार्यकताओं से प्रदेश भाजपा को लेनी चाहिए।
  • प्रदेश मे वर्षा की हुई देरी को धयान मे रखते हुए हर साल की तरह इस साल भी अच्छी वर्षा के लिये किया महायज्ञ का आयोजन
    रायपुर17जून2019-प्रदेश मे वर्षा की हुई देरी को धयान मे रखते हुए हर साल की तरह इस साल भी अच्छी वर्षा के लिये भाजपा किसान मोर्चा श्री वरूण देव महायज्ञ का आयोजन कर वरूण देव का आव्हान किया यज्ञ मे प्रमुख रूप से , प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा पूनम चंद्राकर जी, अशोक बजाज,संदीप शर्मा अंजय शुक्ला,गौरी शंकर श्रीवास् ,युधिष्ठिर चंद्राकर, रमेश यदु , देवलाल साहू,विनोद तिवारी,कैलाश शर्मा, संतोष तिवारी, गिरिश मिश्रा, रविकांत तिवारी, सिद्धांत जी, संतोष साहू,दिलीप वर्मा,रंजय सिंह,समेत सभी किसान नेता शामिल हुए ।
  • मुख्यमंत्री की अमर्यादित टिप्पणी अक्षम्य - रिजवी
    रायपुर दिनांक 17.06.2019 जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ संचार विभाग के अध्यक्ष इकबाल अहमद रिजवी ने कहा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश की वरिष्ठतम महिला विधायक डाॅ श्रीमती रेणु जोगी पर की गई टिप्पणी अक्षम्य, अमर्यादित एवं स्तरहीनमानसिकता का परिचायक है। उक्त अमर्यादित टिप्पणी से महिला जगत स्तब्ध एवं आक्रोशित है। श्री अमित जोगी द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से यह पूछना की छत्तीसगढ़ सदन दिल्ली में अडानी ग्रुप के लोगो से दो घंटे तक हुई बातचीत को सार्वजनिक करने की मांग को जायज एवंछत्तीसगढ़ की अस्मिता से जुड़ा हुआ सवाल निरुपित किया है। अमित जोगी जी की जिज्ञासा को मुख्यमंत्री जी ने अन्यथा लिया मानो श्री अमित जोगी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के दुखती रथ पर हाथ रख दिया हो। इस विषय पर बघेल जी ममतामयी डाॅ रेणुजोगी के प्रति संसदीय भाषा का प्रयोग भी कर सकते थे दरअसल में अब तो इस विषय पर प्रदेश की जनता ने संज्ञान ले लिया है तथा वह जानना चाहती है कि छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री जी किस-किस से मिले और क्या बात हुई प्रदेश हित में सार्वजनिक करें। श्री अमित जोगी ने श्री भूपेश बघेल से कहा है कि आप पार्टी पर, मुझ पर एवं मेरे पिता श्री अजीत जोगी पर जो टिप्पणी करना चाहे करें लेकिन मेरी मां डाॅ रेणु जोगी पर किसी भी प्रकार की गलत बयानी या अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हे अपनी बदले की राजनीतिका हिस्सा न बनाए। श्री अमित जोगी जी ने उपरोक्त टिप्पणी से आहत एवं क्षुब्ध होकर कानून का सहारा लिया है तथा सिविल लाईन थाने में उक्ताशय की एफ.आई.आर. दर्ज करवाई है।
  • रायपुर रेल मंडल के अन्य 24  स्टेशनों पर जल्द मुफ्त वाई-फाई की सुविधा
    रायपुर :- 17 जून,2019 भारतीय रेलवे ने माननीय प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया पहल को पूरा करने के लिए प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रेल उपयोगकर्ताओं, यात्रियों को वाई-फाई ब्रॉडबैंड सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया। इसके लिए रेलटेल ने रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के उपयोग के लिए तीव्र वाई-फाई प्रदान करने का बीड़ा उठाया है। रेलटेल ने तेजी से वाई-फाई नेटवर्क स्थापित करने के लिए प्रौद्योगिकी साझेदार के रूप में गूगल से जुड़ा है । रेलटेल का खुदरा ब्रॉडबैंड वितरण मॉडल ’रेलवायर’ के द्वारा उपयोगकर्ताओं को सर्वश्रेष्ठ इंटरनेट अनुभव के तहत यात्रियों को वाई-फाई सेवाएं, प्रदान की जा रही है। रेलवायर वाई-फाई किसी भी उपयोगकर्ता के लिए उपलब्ध होगा जिसके पास स्मार्टफोन पर काम करने वाला मोबाइल कनेक्शन है। रेलवे स्टेशन वे स्थान हैं जहाँ समाज का सभी वर्ग के लोगो का आवागमन है। यह पहल डिजिटल विभाजन को दृश्टिगत रखते हुए पुल का काम करने और स्थानीय रेल ऑपरेटरों के वित्तीय समावेशन के साथ सभी रेल उपयोगकर्ताओं को उच्च गति एक्सेस नेटवर्क प्रदान करने का हिस्सा है। यह सुविधा हमारे रेल यात्रियों को ट्रेन के इंतजार के दौरान ट्रेन परिचालन की जानकारी प्रदान करेगी। वे हाई डेन्सिटी वाले वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए भी इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं, अपने कार्यालय आदि का काम ऑनलाइन कर सकते हैं । एक बार लागू होने के बाद यह दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक वाई-फाई परियोजना में से एक होगी। वाई-फाई सेवा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों द्वारा निर्बाध उच्च विक्षेपण(डेफीनेशन) वीडियो, फिल्में, गाने, गेम डाउनलोड एवं देखने के लिए तेज गति कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। यह सुविधा 1जीबी पीएस हाई स्पीड इंटरनेट बैंडविथ के साथ दी गई है और अधिकतम 200 लोगों को एक एक्सेस प्वाइंट के साथ जोड़ा जा सकता है। रेलटेल द्वारा रायपुर मंडल में रायपुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस और तिल्दा स्टेशन पर निरंतर वाई-फाई सेवाएं प्रदान की गई हैं। रायपुर में 49 एक्सेस प्वाइंट के साथ 9600 लोग, दुर्ग में 24 एक्सेस प्वाइंट के साथ 4800 लोग, भिलाई पावर हाउस में 18 एक्सेस प्वाइंट के साथ 3600 लोग और तिल्दा में 2 एक्सेस प्वाइंट के साथ 400 लोग एक समय में कनेक्ट हो सकते हैं। इसके अलावा, टाटा ट्रस्ट द्वारा 24 स्टेशनों पर रेलटेल की देखरेख में वाई-फाई की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह स्टेशन दाधापारा, बिल्हा, दगोरी, निपनिया,भाटापारा, हथबंद, सिलयारी, मॉढर, उरकुरा, मंदिरहसौद, लखौली, कुम्हारी, भिलाई, भिलाई नगर, मरौदा, रिसामा, गुंडरदेही, लाटाबोड, बालोद, कुसुमकसा, दल्लीराजहरा, गुदुम, भानूप्रतापपुर,केंवटी है। रेलवे स्टेशनों में मुफ्त गूगल रेलवायर वाईफाई सक्रिय करने के लिए चरण। चरण 1. उपलब्ध नेटवर्क खोजने के लिए अपनी वाईफाई सेटिंग्स खोलें चरण 2. रेलवायर नेटवर्क का चयन करें और उस पर टैप करें। चरण 3. अपना इंटरनेट ब्राउजर खोलें और एड्रेस बार में railwire.co.in टाइप करें। चरण 4. जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आप उस पृष्ठ पर निर्देशित होंगे जहां आपका फोन नंबर पूछा जाएगा। चरण 5. अपना 10 अंकों का फोन नंबर दर्ज करें। चरण 6. आप तुरंत अपने नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त करेंगे। यह एक ओटीपी होगा जो आपके नंबर पर भेजा जाता है । यह ओटीपी जो आपको मिला वह रेलवायर को जोड़ने का पासवर्ड है। चरण 7. लॉगइन पेज पर जाएं और पासवर्ड की जगह ओटीपी डालें। चरण 8 आप सफलतापूर्वक रेलवायर से जुड़े हुए हैं और पहले 30 मिनट के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। आप 30 मिनट के बाद रेलवायर इंटरनेट का उपयोग पुनः कर सकते हैं ।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ राजधानी के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज
    दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने आए नेताओं सहित अन्य लोगों के बारे में अमित जोगी द्वारा किए गए सवाल के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अमित जोगी अपनी मां श्रीमती रेणु जोगी से पूछ ले कि हमारे और उनके बीच में क्या बातचीत हुई है - इस जवाब से गुस्साए जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफ आई आर कराने सिविल लाइन थाने पहुंच गए जहां उन्होंने लिखित शिकायत देकर मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग की अब देखना यह है कि अमित जोगी की शिकायत पर पुलिस कोई कार्रवाई करती है या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस पर कोई वक्तव्य जारी करते हैं --