Top Story
  • बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर धरने में बैठे भाजपाई
    जहदलपुर। बदहाल बिजली व्यवस्था एवम अन्य समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा जिला बस्तर के द्वारा जगदलपुर शहर के संजय मार्केट में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमे शहर में आये दिन वार्डो में बिजली गुल होने से काफी परेशानी होने की बात भी सामने आई। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि शहर में थोड़ा बहुत आधी तूफान आने पर वार्डो से बिजली घंटो गुल हो जाती है। वार्ड के लोग परेशान होकर बिजली विभाग में फोन करने में भी कोई रिसीव भी नही करते है, ऐसे में लोगो को काफी परेशानी होती है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व मंत्री माननीय केदार कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप , किरण देव , भाजपा बस्तर जिलाध्यक्ष बैदूराम कश्यप, पूर्व जगदलपुर विधायक संतोष बाफना, लच्छुराम कश्यप जी, श्री निवास मद्दी, रामाश्रय सिंह, योगेंद्र पांडे, राजेन्द्र बाजपेयी रजनीश पाणिग्राही, आनंद झा सहित अन्य भाजपा नेता एवम कार्यकर्ता उपस्थित थे।
  • रोक लगाना अनुसूची पांच,244(1),पेसा एक्ट, वनाधिकार मान्यता कानून का पालन करे राज्य सरकार
    जगदलपुर:- बैलाडीला की नंदराज मट्टा को लेकर बस्तर सम्भाग के आदिवासी समाज विगत 6 दिनों से संघर्षरत हैं। यह आंदोलन राज्य सरकार की आदिवासी समुदाय की संवैधानिक अधिकार प्रावधान से वंचित रखने का ही परिणाम है। यह बात सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग के सम्भागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर कल्लो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहि है। ठाकुर ने बताया कि आजादी के इतने साल बाद भी पांचवी अनुसूची,244(1),पेसा एक्ट, वनाधिकार अधिनियम से वंचित किया गया यह आदिवासी समुदाय के साथ घोर अन्याय, अपराध तथा देशद्रोह कार्य है। आदिवासी समुदाय अब आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार खड़ा है इतने वर्षों तक जिनके कंधो पर थी वही लोग इस देश के मुलबिज समुदाय के साथ संवैधानिक व्यवस्था से वंचित किये। वर्तमान राज्य सरकार विधानसभा चुनाव में जिन मुद्दों(पांचवी अनुसूची, पेसा एक्ट, वनाधिकार अधिनियम को पूर्ण रूप से लागू करना) को घोषणा पत्र में सब्जबाग दिखाया तब आदिवासी समुदाय ने इतनी सीटों पर प्रतिनिधि चुन कर दिया अब अमल करने से आनाकानी किया जा रहा है यह बस्तर के साथ विश्वासघात है। बस्तर संभाग के सभी गौण व खनिजों का दोहन गलत तरीके से किया जा है। इस पर तुरंत रोक लगाए राज्य सरकार नहीं तो फिर से समुदाय बुमकाल 2 की ओर ही बढ़ेगा।बैलाडीला के नंदराज मट्टा के साथ ही उस पहाड़ में कई जगहों पर आदिवासियों के पुरखे पेन स्थान हैं। यहाँ पर स्थानीय आदिवासी समुदाय को बिना विश्वास में लिए दोहन अन्नाय है। सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग दिनांक 15 जून को सभी जिला ,तहसील व ब्लॉक मुख्यालय में सभा कर रैली निकाली जाएगी तथा अनुसूचित क्षेत्र के जिम्मेदार माननीय राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद भी अनुसूचित क्षेत्र की संवैधानिक व्यवस्था व नंदराज मट्टा पर निर्णय नहीं होता है तो पूरे समभाग में चक्काजाम किया जाएगा इसके लिए आदिवासी समुदाय अब ठान लिया है। पूरे संभाग में ग्रामसभाओं में प्रशासन के लोग फर्जी प्रस्ताव पास करके गांव की पर्यावरण, जैव विविधता, हवा, पानी, भूमि को बिगाड़ कर रेत खदान, मुरुम, क्रेशर, गिट्टी खोद कर लूट रहे हैं। किसी भी गौण खदान में नियम कानून का पालन नहीं है।इस बाबत समाज प्रशासन मुख्यमंत्री सभी को पत्र ज्ञापन देकर अवगत कराते रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है तो अब विकल्प सिर्फ समग्र संघर्ष ही है जो अब होना तय है।ठाकुर ने कहा कि कांकेर, नारायणपुर के लौह खदानों में भी यही भर्राशाही हावी है।एक तरफ नक्सली दूसरे तरफ पुलिस व प्रशासनिक लूट कैसे शांति व विकास होगी। क्रेशर खदान वाले गाँव कोई विकास नहीं। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड का कैसे दुरुपयोग किया गया है सर्वविदित है लेकिन कार्यवाही किसी पर नहीं यह क्या है csr मद का भी बंदरबांट जारी है ये पैसा कौन डकार रहे हैं??? ठाकुर ने कहा कि अब जंगी आंदोलन होगा।
  • मुख्यमंत्री से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक ने की सौजन्य मुलाकात
    रायपुर, 12 जून 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज सवेरे यहां मंत्रालय में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक श्री राजीव राय भटनागर ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेट किया।
  • शासकीय अस्पतालों की अधोसंरचना सुधारने इस वर्ष 98.20 करोड़ का प्रावधानस्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने ली दो दिवसीय विभागीय समीक्षा बैठक
    रायपुर. 11 जून 2019. राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा का दौर आज भी जारी रहा। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज एक निजी होटल में प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और सिविल सर्जन्स के साथ अस्पतालों की व्यवस्था एवं वहां उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने व्यवस्था सुधारने जरूरी निर्देश भी दिए। श्री सिंहदेव ने प्रदेश के सभी छह मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने आयुष विभाग और कंट्रोलर, फूड व ड्रग्स के कार्यो की भी समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. एस.एल. आदिले, संचालक आयुष डॉ. जी.एस. बदेशा तथा कंट्रोलर फूड एवं ड्रग्स श्री सत्यनारायण राठौर सहित सभी मेडिकल कॉलेजों के डीन और अधीक्षक मौजूद थे। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने सभी जिला चिकित्सालयों की कमियों और खामियों को दूर करते हुए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी वाले जिला अस्पतालों में निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों की सेवाएं लेने कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला खनिज निधि या जीवनदीप समिति की राशि का उपयोग किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग भी राशि उपलब्ध कराएगी। श्री सिंहदेव ने सभी जिला चिकित्सालयों की सुरक्षा और फायर-सेफ्टी ऑडिट कराकर प्रमाणित एजेंसियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के भी निर्देश दिए। श्री सिंहदेव ने बैठक में कहा कि अस्पतालों की अधोसंरचना मजबूत करने के लिए इस वर्ष 98 करोड़ 20 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के नए भवन के लिए साढ़े 12 करोड़ रूपए, 36 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 100 स्टॉफ क्वार्टरों के लिए साढ़े 36 करोड़ रूपए, 19 जिला चिकित्सालयो में 100 स्टॉफ क्वार्टरों के लिए साढ़े 36 करोड़ रूपए तथा 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए 12 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में अच्छा काम करने वाले सिविल सर्जनों की पीठ थपथपाई। वहीं खराब प्रदर्शन वाले जिलों के सिविल सर्जनों को जल्द से जल्द काम सुधारने कहा। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के इलाज के प्रति अतिरिक्त संवेदनशीलता बरतें। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होना चाहिए। उन्होंने अस्पतालों से निकलने वाले बायो-मेडिकल वेस्ट का डिस्पोजल उच्चतम न्यायालय और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री सिंहदेव ने सभी मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के मानकों के अनुरूप सुविधाएं के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेजों को पिछले तीन वर्ष में मिली राशि और किए गए खर्चों की जानकारी उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों को दी जाने वाली राशि का भरपूर उपयोग करते हुए वहां आवश्यक संसाधन जुटाए जाएं।
  • थाना कुरुद चौकी बिरेझर पुलिस के द्वारा ग्राम सिर्री  में किया
    पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के निर्देश पर पुलिसअधीक्षक धमतरी श्री बालाजी राव ने ‘‘अंजोर रथ’’ का शुभारंभ दिनांक 07-06-19 मान.मुख्यमंत्री जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया था। जिसका पांचवा दिन आज दिनांक 11-06-19 को ग्राम सिर्री में ग्रामीणों के बीच में चौकी बिरेझर थाना कुरुद पुलिस द्वारा चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। सिर्री के सरपंच के द्वारा भी इस कार्यक्रम का सराहना करते हुए धमतरी पुलिस को आभार प्रदर्शन करते हुए शुभकामनाएँ दिया गया। मोबाईल एवं आॅनलाईन से होने वाले धोखाधड़ी से सावधान रहने एवं साईबर क्राईम, चिटफण्ड कंपनी के झांसा में न आने के संबंध में बताया गया। धमतरी पुलिस के द्वारा तैयार किया गया ये ‘‘अंजोर रथ’’ के माध्यम चौपाल लगातार गांव गांव में जाकर जागरूक किया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति की समस्या अथवा शिकायत पर यथास्थिति निराकरण इस रथ के माध्यम से किया जा रहा है इस अवसर पर इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुरुद, थाना प्रभारी कुरूद, चौकी प्रभारी बिरेझर एवं ग्राम सिर्री के सरपंच धनेश बंजारे, उप सरपंच विश्राम सिन्हा थाना कुरूद, व पुलिस चौकी बिरेझर के अधिकारी कर्मचारीगण एवं ग्राम सिर्री के आम नागरिकगण लगभग 100 - 150 संख्या में लोग उपस्थित थे।
  • शॉट सर्किट से लगी घर मे आग, घर का पूरा सामान जलकर खाक 3 आलमारी के साथ ही कूलर भी हुए छतिग्रस्त
    शॉट सर्किट से लगी घर मे आग, घर का पूरा सामान जलकर खाक 3 आलमारी के साथ ही कूलर भी हुए छतिग्रस्त जगदलपुर। नेगीगुड़ा धरमपुरा नंबर 3 में आज दोपहर एक घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। मामले की जानकारी लगते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया था। मामले के बारे में जानकारी देते हुए 112 डॉयल के प्रभारी अरुण नामदेव ने बताया कि 11 जून की दोपहर 12:54 बजे डायल 112 को सूचना दिया गया कि नेगीगुड़ा धरमपुरा 3 में मनोज ठाकुर पिता विशंभर ठाकुर 45 वर्ष के घर अंदर बिजली के शॉर्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गई थी, जिसमें तीन अलमारी कपड़ा, कूलर आदि जल गए, जिसे आसपास की लोगों की मदद एवं फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के साथ ही थाना परपा को सूचित किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर आरक्षक डोमेश्वर ठाकुर, आरक्षक आमीन टोप्पो व चालक राजेंद्र बघेल तत्काल मौके पर पहुँच आग पर काबू करने में जुट गए थे।
  • भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय के आह्वान पर देश के सभी राज्यों से पेयजल एवं जल संसाधन विभाग के माननीय मंत्रियों की विशेष बैठक
    भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय के आह्वान पर देश के सभी राज्यों से पेयजल एवं जल संसाधन विभाग के माननीय मंत्रियों की विशेष बैठक आज 11 जून को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित की गई। देश के समस्त जल संसाधनों का समुचित उपयोग एवं भूजल संवर्धन पर अत्याधिक जोर देते हुये सिंचाई एवं शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उदे्श्य से भारत सरकार द्वारा पेयजल एवं जल संसाधन विभाग के मंत्रालयों को एक किया गया है। इस बैठक में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के निर्देशानुसार माननीय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार जी एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चैबे जी छत्तीसगढ़ शासन की ओर से प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुये। बैठक में जल जीवन के संबंध में विस्तृत रूप रेखा एवं विभिन्न सुझावों पर चर्चा की गई। भारत सरकार में पहली बार पेयजल एवं जल संसाधन के पृथक विभागों को समाहित कर नया मंत्रालय जल शक्ति विभाग का गठन किया गया है। केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आहुत इस बैठक में देश के विभिन्न राज्यों में जल संसाधन विकास एवं निर्धारित मापदण्ड के मान से शु़द्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कारगार प्रयासों पर चर्चा एवं सुझाव लिये गये प्राथमिक तौर पर भारत सरकार द्वारा 2024 तक सभी परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। नल से जल योजना के तहत प्रत्येक परिवारों को घरेलु नल कनेक्शन दिया जाना लक्षित है, 40 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन जल प्रदाय के लक्ष्य को बढ़ाकर 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन किये जाने का भी विचार है। छत्तीसगढ़ राज्य में माननीय मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार जी के कुशल मार्गदर्शन में पहली बार पेयजल के क्षेत्र में बी.पी.एल हितग्राहियांे को लाभान्वित करने ’’मिनीमाता अमृत धारा नल योजना’’ आरंभ किया गया है, इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित तीन हजार चार सौ उनसठ नल जल योजनाओं एवं नवीन स्वीकृत नल जल योजनाआंे के माध्यम से पांच लाख तीस हजार बी.पी.एल परिवार को मुफ्त में घरेलु नल कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया है, इस हेतु वर्ष 2019-2020 के वार्षिक बजट में ’’मिनीमाता अमृत धारा नल योजना’’ छत्तीसगढ़ शासन के तहत 35 करोड़ रूपये राशि का प्रावधान रखा गया है। राज्य सरकार द्वारा माननीय मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार जी के भागीरथ प्रयासों से बी.पी.एल परिवारों को मुफ्त में घरेलु नल कनेक्शन देकर उनके स्वास्थ्य एवं जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में अभिनव एवं सार्थक पहल है।
  •  विद्या भैय्या के किये गए कार्यो को नही भूलेगी छत्तीसगढ़ की जनता:गिरीश दुबे
    रायपुर 11 जून शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नक्सली हमले में शहीद विद्याचरण शुक्ल जी की 6 वी पुण्यतिथि मनाई गई,इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। सभा मे उपस्थित रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय एवं धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। शहर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरिश दुबे ने कहा कि विद्या भैय्या महान नेता थे उनके द्वारा किये गए कार्यो को आज भी छत्तीसगढ़ की जनता याद करती है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्या भैय्या अंतिम पंक्ति के कार्यकर्ता को सम्मान देते थे। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इंदरचंद धाड़ीवाल, सुमित दास,सुनीता शर्मा,प्रशान्त ठेंगड़ी,नवीन चंद्राकर,देवकुमार,देवेंद्र यादव,बंशी कन्नौजे,फहीम खान,शब्बीर खान,जी. श्रीनिवास,अमित शर्मा,संदीप तिवारी,अनिल सेन,विष्णु साहू,मुन्ना मिश्रा, प्रकाश मानिकपुरी,गुड्डू साहू,आशा चौहान,गंगा यादव,शायरा खान,सोनिया यादव,मल्लिका प्रजापति एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।
  • महापौर श्री प्रमोद दुबे, विधायक श्री विकास उपाध्याय, श्रीमती अनिता शर्मा सहित विषिष्टजनों ने दी श्रद्धांजलि
    रायपुर - आज नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग ने नगर निगम जोन 7 के साथ मिलकर नगर निगम मुख्यालय व्हाईट हाउस के सामने स्थित निगम उद्यान परिसर में झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद विद्याचरण शुक्ल की प्रतिमा के समक्ष उनकी छठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करने आयोजन रखा। नगर निगम संस्कृति विभाग के इस संक्षिप्त व गरिमापूर्ण आयोजन में पहुंचकर राजधानी शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्री प्रमोद दुबे ने शहीद विद्याचरण शुक्ल को पुण्यतिथि पर सादर नमन करते हुए श्रद्धांजलि समस्त राजधानीवासियों की ओर से अर्पित की। आयोजन में मुख्य रूप से रायपुर पष्चिम विधायक श्री विकास उपाध्याय, धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता शर्मा, निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री राधेष्याम विभार, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री श्रीकुमार मेनन, पार्षद प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र यादव, पूर्व पार्षद श्री इंदरचंद धाडीवाल, सामाजिक कार्यकर्ता सर्वश्री दौलत रोहडा, प्रमोद तिवारी, शेख शकील, नवीन चंद्राकर सहित बडी संख्या में गणमान्यजनों ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहीद विद्याचरण शुक्ल को छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। निगम संस्कृति विभाग की ओर से प्रतिमा स्थल के समीप आयोजन में भजनों के माध्यम से सांगीतिक प्रस्तुति देकर शहीद विद्याचरण शुक्ल को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
  • वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारी का आत्महत्या करना* *शासन के माथे पर कलंक: भाजपा*
    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस की सरकार पर आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह विफल होने पर जमकर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा है कि जो सरकार अपने छोटे-छोटे कर्मचारियों तक को महीनों से वेतन नहीं दे पा रही है, उसे तो किसी भी सूरत में पलभर भी सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं रह जाता। भाजपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने कहा है कि राजनांदगांव स्थित छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में कार्यरत प्लम्बर संतोष साहू का वेतन नहीं मिलने के कारण आत्महत्या कर लेना प्रदेश सरकार के लिए कलंक है। प्रदेश सरकार ने पांच महीनों में ही छत्तीसगढ़ को पूरी तरह कंगाल करके रख दिया और तिस पर हजारों करोड़ रुपए का कर्ज लेकर प्रदेश पर आर्थिक बोझ लाद दिया है। कर्जमाफी के नाम पर राजनीतिक पाखंड करके प्रदेश के खजाने को खाली कर सरकार अपने छोटे कर्मचारियों तक को उनके वेतन का भुगतान नहीं कर पा रही है, इससे अधिक और किस शर्मनाक स्थिति का इंतजार सरकार कर रही है? जब सरकार अपने कर्मचारियों के हितों, आजीविका और परिवार के भरण-पोषण की चिंता नहीं कर सकती है तो ऐसे शर्मनाक हालात में प्रदेश सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह जाता है। भाजपा प्रवक्ता श्री सुन्दरानी ने कहा कि गैर जरूरी विषयों पर प्रदेश का ध्यान भटकाकर सरकार प्रदेश के भयावह होते हालात के प्रति जरा भी संजीदा नजर नहीं आ रही है। सत्ता प्राप्ति के बाद से ही प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर या तो प्रतिशोध की राजनीति या फिर पाखण्ड के शोर में डूबी नजर आई है। जनसुविधाओं और जनकल्याण की जवाबदेही के प्रति बेपरवाह राज्य सरकार की कार्यप्रणाली के चलते एक तो आम आदमी त्रस्त हो चला है, वहीं दूसरी ओर अब प्रशासन तंत्र भी आतंकित और अनियंत्रित होता जा रहा है। श्री सुन्दरानी ने मांग की है कि संतोष साहू की आर्थिक तंगी से वाकिफ होने के बाद भी अफसर इस मामले में संजीदा नहीं हुए। इस मामले में जिम्मेदार अफसरों व अन्यों की भी जवाबदेही सुनिश्चित कर कारगर कार्रवाई की जानी चाहिए।
  • शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने  मांगो को ध्यानपूर्वक सुनकर अधिकारियों से बात कर वस्तु स्थिति के अनुसार निर्णय करने का दिए आश्वाशन-विकास उपाध्याय
    रायपुर -छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से मिलकर उनके समक्ष रखी अपनी मांगे छत्तीसगढ़ में आगामी अवधि तक निजी और सरकारी स्कूल की ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि आगे बढ़ाने की रखी मांग रायपुर/11 जून 2019 प्रदेश अभी भी लू की चपेट में है लगातार रायपुर का पारा 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है और 5 से 6 दिन बाद बच्चो की स्कूल खुलने वाली है इतनी गर्मी में बच्चो की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ेगा पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बच्चो के अभिभावक एवं परिवार जनो के साथ शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से मिलकर भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चो के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगामी अवधि तक ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने की अपनी मांग रखी आज रायपुर ही नही पूरे प्रदेश में पारा 45 डिग्री के आसपास चल रहा है पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है प्रदेश लू की चपेट में है ऐसे में भीषण गर्मी में कुछ दिनों में बच्चो के स्कूल शुरू होने वाले जहाँ 45 से 46 डिग्री पारा चल रहा है लोग घरों से बाहर निकलने के लिए भी कई बार सोचते है ऐसे गर्मी के मौसम में बच्चो का स्कूल खुलने से बच्चो के स्वास्थ पर बुरा असर पड़ेगा बच्चो के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर हम सब तमाम कांग्रेसियों के साथियो ने बच्चो के अभिभावक एवं परिवार जनों के साथ शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से मिलकर उनके समक्ष सरकारी एवं निजी स्कूल की आगामी अवधि तक ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने की अपनी मांग रखी जिस पर शिक्षा मंत्री ने हमे अधिकारियों से बात कर वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर कार्य करने का आश्वाशन दिए है बढ़ते अधिक तापमान की वजह से सेहत के लिए प्रतिकूल स्थिति होरही जिससे बच्चो के सेहत पर असर पड़ेगा विधायक विकास उपाध्याय के साथ बच्चो के अभिभावक के साथ काँग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सुनीता शर्मा,सोनिया यादव,संगीता दुबे,शायरा खान,अमित शर्मा,दिब्य किशोर नियाल,विकास अग्रवाल,डॉ.विकास पाठक,रोशन श्रीवास,श्रीसवस्थि,प्रकाश मानिकपुरी,समीम अहमद,यश साहू,मनोज ढहाटे,मनोज साहू,किशन गोस्वामी,कार्तिक अन्ना एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हु।
  • हबीबगंज स्टेशन पर एफ.ओ.बी.के ध्वस्त करने और उसके निर्माण का कार्य किये जाने के कारण दिनांक 13.06.2019 को निम्नलिखित गाड़ियां आंशिक निरस्त रहेंगी।
    रायपुर *हबीबगंज स्टेशन पर एफ.ओ.बी.के ध्वस्त करने और उसके निर्माण का कार्य किये जाने के कारण दिनांक 13.06.2019 को निम्नलिखित गाड़ियां आंशिक निरस्त रहेंगी।* 1- दिनांक 13.06.2019 को गाड़ी संख्या 12002/12001 नई दिल्ली - हबीबगंज - नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली - भोपाल - नई दिल्ली के मध्य चलाई जाएगी और भोपाल - हबीबगंज - भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 2- दिनांक 13.06.2019 को गाड़ी संख्या 12062/12061 जबलपुर - हबीबगंज - जबलपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस जबलपुर - मिसरोद - जबलपुर के मध्य चलाई जाएगी एवं मिसरोद - हबीबगंज - मिसरोद के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 3- दिनांक 12.06.2019 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग - भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर निरस्त होगी एवं दिनांक 13.06.2019 को ओबेदुल्लागंज से गाड़ी संख्या 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस बनकर दुर्ग के लिये प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी दिनांक 13.06.2019 को ओबेदुल्लागंज - भोपाल -ओबेदुल्लागंज के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। कृपया यात्रियों की जानकारी के लिए प्रकाशित करें जनसंपर्क विभाग, भोपाल मंडल