Top Story
  • शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने  मांगो को ध्यानपूर्वक सुनकर अधिकारियों से बात कर वस्तु स्थिति के अनुसार निर्णय करने का दिए आश्वाशन-विकास उपाध्याय
    रायपुर -छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से मिलकर उनके समक्ष रखी अपनी मांगे छत्तीसगढ़ में आगामी अवधि तक निजी और सरकारी स्कूल की ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि आगे बढ़ाने की रखी मांग रायपुर/11 जून 2019 प्रदेश अभी भी लू की चपेट में है लगातार रायपुर का पारा 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है और 5 से 6 दिन बाद बच्चो की स्कूल खुलने वाली है इतनी गर्मी में बच्चो की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ेगा पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बच्चो के अभिभावक एवं परिवार जनो के साथ शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से मिलकर भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चो के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगामी अवधि तक ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने की अपनी मांग रखी आज रायपुर ही नही पूरे प्रदेश में पारा 45 डिग्री के आसपास चल रहा है पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है प्रदेश लू की चपेट में है ऐसे में भीषण गर्मी में कुछ दिनों में बच्चो के स्कूल शुरू होने वाले जहाँ 45 से 46 डिग्री पारा चल रहा है लोग घरों से बाहर निकलने के लिए भी कई बार सोचते है ऐसे गर्मी के मौसम में बच्चो का स्कूल खुलने से बच्चो के स्वास्थ पर बुरा असर पड़ेगा बच्चो के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर हम सब तमाम कांग्रेसियों के साथियो ने बच्चो के अभिभावक एवं परिवार जनों के साथ शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से मिलकर उनके समक्ष सरकारी एवं निजी स्कूल की आगामी अवधि तक ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने की अपनी मांग रखी जिस पर शिक्षा मंत्री ने हमे अधिकारियों से बात कर वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर कार्य करने का आश्वाशन दिए है बढ़ते अधिक तापमान की वजह से सेहत के लिए प्रतिकूल स्थिति होरही जिससे बच्चो के सेहत पर असर पड़ेगा विधायक विकास उपाध्याय के साथ बच्चो के अभिभावक के साथ काँग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सुनीता शर्मा,सोनिया यादव,संगीता दुबे,शायरा खान,अमित शर्मा,दिब्य किशोर नियाल,विकास अग्रवाल,डॉ.विकास पाठक,रोशन श्रीवास,श्रीसवस्थि,प्रकाश मानिकपुरी,समीम अहमद,यश साहू,मनोज ढहाटे,मनोज साहू,किशन गोस्वामी,कार्तिक अन्ना एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हु।
  • हबीबगंज स्टेशन पर एफ.ओ.बी.के ध्वस्त करने और उसके निर्माण का कार्य किये जाने के कारण दिनांक 13.06.2019 को निम्नलिखित गाड़ियां आंशिक निरस्त रहेंगी।
    रायपुर *हबीबगंज स्टेशन पर एफ.ओ.बी.के ध्वस्त करने और उसके निर्माण का कार्य किये जाने के कारण दिनांक 13.06.2019 को निम्नलिखित गाड़ियां आंशिक निरस्त रहेंगी।* 1- दिनांक 13.06.2019 को गाड़ी संख्या 12002/12001 नई दिल्ली - हबीबगंज - नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली - भोपाल - नई दिल्ली के मध्य चलाई जाएगी और भोपाल - हबीबगंज - भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 2- दिनांक 13.06.2019 को गाड़ी संख्या 12062/12061 जबलपुर - हबीबगंज - जबलपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस जबलपुर - मिसरोद - जबलपुर के मध्य चलाई जाएगी एवं मिसरोद - हबीबगंज - मिसरोद के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 3- दिनांक 12.06.2019 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग - भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर निरस्त होगी एवं दिनांक 13.06.2019 को ओबेदुल्लागंज से गाड़ी संख्या 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस बनकर दुर्ग के लिये प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी दिनांक 13.06.2019 को ओबेदुल्लागंज - भोपाल -ओबेदुल्लागंज के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। कृपया यात्रियों की जानकारी के लिए प्रकाशित करें जनसंपर्क विभाग, भोपाल मंडल
  • दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल में सीमित ऊंचाई के सबवे निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक के फलस्वरुप कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेगी*
    रायपुर :- 11 जून, 2019 दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला-झारसुगुडा सेक्शन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमित ऊंचाई के सबवे के निर्माण कार्य पश्चात्् समपार फाटकों को बंद किये जाने का कार्य प्रगति पर है। दिनांक 13 जून, 2019 को (सुबह 08.00बजे से 14.30बजे तक) ब्लॉक लेकर सीमित ऊंचाई सबवे के पूर्व ढलित खण्डों को लॉचिंग करने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप उपरोक्त दिवसों में कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है :- रद्द होने वाली गाड़ियां :- 1. दिनांक 12 जून, 2019 को ईतवारी से चलने वाली गाडी संख्या 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंंजर रद््द रहेगी। 2. दिनांक 13 जून, 2019 को टाटानगर से चलने वाली गाडी संख्या 58111 टाटानगर- इतवारी पैसेंंजर रद््द रहेगी। । देरी से रवाना होने वाली गाडियां :- 1. दिनांक 12 जून, 2019 को राजेन्द्रनगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी। 2. दिनांक 12 जून, 2019 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस 02.30 घंटे देरी से रवाना होगी। 3. दिनांक 12 जून 2019 को पूणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22845 पूणे-हटिया एक्सप्रेस 02.25 घंटे देरी से रवाना होगी। 4. दिनांक 12 जून, 2019 को मुम्बई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12261 मुम्बई-हावडा एक्सप्रेस 01.05 घंटे देरी से रवाना होगी। रास्ते में नियंत्रित की जाने वाली गाडियां :- 1 दिनांक 13 जून, 2019 को गाडी संख्या 12222 हावडा-पूणे दूरंतो एक्सप्रेस को चक्रधरपुर रेल मंडल में 30 मिनिट नियंत्रित की जाएगी। 2 दिनांक 13 जून, 2019 को गाडी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को चक्रधरपुर रेल मंडल में 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी। परिवर्तित मार्ग जाने वाली गाडियां :- 3 दिनांक 12 जून, 2019 को पूरी से चलने वाली गाडी संख्या 18477 पूरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस कटक-अंगुल-झारसुगुडा-बिलासपुर होकर चलेगी एवं यह गाडी खडकपुर एवं झारसुगुडा के बीच नही चलेगी। ........................... *ईस्ट कोस्ट रेलवे सम्बलपुर रेल मंडल में सीमित ऊंचाई के सबवे निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक के फलस्वरुप कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेगी* ईस्ट कोस्ट रेलवे सम्बलपुर रेल मंडल में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमित ऊंचाई के सबवे के निर्माण कार्य पश्चात्् समपार फाटकों को बंद किये जाने का कार्य प्रगति पर है। दिनांक 13 जून, 2019 को (सुबह 12.30बजे से 16.30बजे तक) ब्लॉक लेकर सीमित ऊंचाई सबवे के पूर्व ढलित खण्डों को लॉचिंग करने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप उपरोक्त दिवसों में कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है :- रद्द होने वाली गाड़ियां :- 1. दिनांक 13 जून, 2019 को टिटलागढ से चलने वाली गाडी संख्या 58213 टिटलागढ-बिलासपुर पैसेंंजर रद््द रहेगी। 2. दिनांक 13 जून, 2019 को बिलासपुर से चलने वाली गाडी संख्या 58214 बिलासपुर-टिटलागढ पैसेंंजर रद््द रहेगी। । रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है। ............................
  • अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने मानवता की सीमा का अतिक्रमण किया, यह दुर्भाग्यजनक है -भाजपा
    रायपुर। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सिद्धनाथ पैकरा ने धमतरी में अतिक्रमण हटाते समय गरीब आदिवासी महिला बिटामिन ध्रुव की हुई संदिग्ध मौत को प्रदेश सरकार और प्रशासन की आदिवासी-विरोधी कार्य-संस्कृति बताया है। श्री पैकरा ने कहा कि इस मामले में प्रदेश सरकार का आदिवासियों के नाम पर चल रहा राजनीतिक ढोंग जगजाहिर हो गया है। भाजपा श्री पैकरा ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने आदिवासी महिला के घर का अतिक्रमण हटाते हुए न केवल नैतिकता की सारी हदें लांघीं, अपितु अमानवीयता की पराकाष्ठा करते हुए छुट्टी का दिन होने के बावजूद घर पर बुलडोजर चलाकर अपनी विकृत और संवेदनहीन मानसिकता का परिचय दिया है। बिटामिन ध्रुव को घर से निकालकर उसके साथ धक्का-मुक्की व दुव्र्यवहार किया गया। जिससे आहत होकर बिटामिन ध्रुव ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया और उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट का इंतजार है और जैसा बताया जा रहा कि यह आत्महत्या का मामला है यह बहुत ही निंदनीय और दुर्भाग्यजनक है। राज्य सरकार बिना हिलाहवाला किए सक्त कदम उठाए और दोषियों पर कार्रवाई करें। यह प्रकरण आदिवासी हितों की रक्षा के कांग्रेसी दावों के खोखलेपन का प्रमाण है। इस घटना ने साबित कर दिया है कि प्रदेश सरकार का न तो अपने प्रशासन पर कोई नियंत्रण रह गया है और न ही इस सरकार के रहते प्रदेश में भयमुक्त व सुरक्षित जीवन की अब कोई गुंजाइश रह गई है। श्री पैकरा ने इस मामले में तत्काल प्रभाव से कारगर कार्रवाई की मांग करते हुए इस प्रकरण की सूक्ष्म जांच करने व दोषी अधिकारियों को दंडित करने की जरूरत बताई है। उन्होंने चेतावनी दी कि शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर व्यापक आंदोलन होगा। केन्द्रीय गृहमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने केन्द्रीय भाजपा संगठन की बैठक बुलाई है। इस बैठक में शामिल होने प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी एवं महामंत्री संगठन पवन साय कल 12 जून शाम को नियमित विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
  • विधानसभा का सबसे छोटा सत्र,विपक्ष से डरी कांग्रेस सरकार- कौशिक
    रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार द्वारा विधानसभा का सबसे छोटा सत्र आहूत किये जाने पर गंभीर आपत्ति की है। कौशिक ने कहा कि भूपेश सरकार मूल रूप से तानाशाही की भावना के साथ काम करने वाली सरकार है। इतने बड़े जनादेश के बावजूद शासन द्वारा सदन का सामना करने के प्रति अनिच्छुक दिखना यह जाहिर करता है कि वह विपक्ष से बुरी तरह डरी हुई है। कौशिक ने कहा कि मानसून सत्र में चर्चा लायक दर्जनों बड़े मुद्दे हैं जिसपर विस्तार से चर्चा होना चाहिए। विधानसभा चुनाव में चुनावी लाभ के लिए बड़े-बड़े वादे करना और अब लगभग उन सभी वादों से मुकर जाने की स्थिति, नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी, किसानों की कर्ज माफी, आदिवासियों का बढ़ता असंतोष, गंभीर होती नक्सल समस्या, वेतन विसंगति, प्रदेश की बेकाबू होती, आर्थिक स्थिति, शराबबंदी का शिगूफा और इस पर रोज उजागर होते घोटाले समेत अनेक विषय ऐसे हैं, जो छत्तीसगढ़ के भविष्य से जुड़े हुए हैं। ये ऐसे विषय हैं जिस पर प्रदेश को विकास की राह तय होती है। श्री कौशिक ने कहा कि लाखों युवाओं को रोजगार का वादा करके सत्ता में आयी कांग्रेस ने अभी तक इन सबसे संबंधित कोई विजन प्रस्तुत नहीं किया है, प्रदेश शासन तमाम रचनात्मक विषयों को छोड़ कर केवल प्रतिशोध की राजनीति, बदलापुर और गुटीय राजनीति में उलझी है। निश्चय ही इन तमाम मुद्दों पर शासन को जवाब देना भारी पड़ जाता, इसलिए मानसून सत्र के नाम पर महज रस्म अदायगी कर निकल जाने की फिराक में है सरकार। यह घोर आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र से लेकर प्रदेश तक लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति सतत अनादर कांग्रेस की परिपाटी रही है। अब पार्टी को इससे बाहर निकल कर वास्तविक विषयों का सामना करना होगा। ऐसा कर ही कांग्रेस सरकार संविधान के शपथ के प्रति प्रतिबद्ध हो सकती है। श्री कौशिक ने मानसून सत्र को पर्याप्त लंबा करने की मांग की है, उन्होंने कहा कि सदन में भले भाजपा के पास कम संख्या बल है लेकिन, पार्टी ने यह साबित किया है कि वह लोकहित से जुड़े मुद्दे पर पार्टी पर्याप्त प्रखर और मुखर है। शासन को विपक्ष का समाना करना ही होगा, भाजपा छत्तीसगढ़ और उसके भविष्य से जुड़े ही मुद्दे पर सदन से लेकर सड़क तक की लड़ाई पहले की भांति ही, लड़ती रहेगी। अगर सरकार यह समझ रही है कि सत्र को छोटा कर वह अपने दायित्व से बच जायेगी, तो उसे इस मुगालता से बाहर आना होगा। कौशिक ने विधायी परंपराओं के प्रति विनम्र और विपक्ष के प्रति सहिष्णु होने की चेतावनी देते हुए शासन से अपने निर्णय पर फिर से विचार करने की मांग की है।
  • छत्तीसगढ़ के हितैषी बनने वाले असल में है उद्योगपतियों के है एजेंट- कांग्रेस
    रायपुर/11 जून 2019। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैलाडीला के 13 नंबर पहाड़ को बचाने आंदोलन कर रहे आदिवासियों की मांग पर पेड़ों की कटाई करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने एवं 13 नंबर पहाड़ी पर उत्खनन सहित संबधित कार्यों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने के निर्णय का कांग्रेस ने स्वागत किया।  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बैलाडीला के 13 नम्बर पहाड़ बचाने हो रहे आंदोलन का समर्थन करते हुये कहा कि कांग्रेस आदिवासियों के आंदोलन का पुरजोर समर्थन करती है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आदिवासियों के देवतूल्य पहाड़ को अडानी को बेचा है। अब आदिवासियों के आक्रोश से बचने अपने बी टीम को आंदोलन में आगे कर आंदोलन की दिशा भटकाने में जुटे है। आदिवासियों के आंदोलन के आड़ में कुछ स्वार्थी किस्म के नेता अपना हित साधने में जुटे है। ये वही लोग है जो स्वं अटल बिहारी जी की सरकार ने जब बालको को वेदांता को बेचे तब भी यही लोग बालको को बेचने फैसले के खिलाफ मुख्य द्वार पर प्राण त्याग देने की धमकी दिया करते थे। बालको में हुए चिमनी हादसे के समय 50 से अधिक श्रमिको की हुई मौत पर राजनीतिक रोटी सेकने एवं उद्योगपत्ति से अपना हित साधने इन्हीं नेताओ ने आंदोलन को खत्म कराने में बड़ी भूमिका निभायें थे। अब अडानी के खिलाफ हो रहे आंदोलन में खुद को छत्तीसगढ़ का हितचिंतक बताकर स्वहित साधने में जुटे हैं। असल ये छत्तीसगढ़ के खनिज संपदाओं को उद्योगपतियों के हाथो में बेचने वाले भाजपा के  बी टीम है जो उद्योगपति के एजेंट है। भाजपा की बी टीम आंदोलन में शामिल होते है मीटिंग करते है और फिर गायब हो जाते है और आंदोलन खत्म हो जाता है। बैलाडीला 13 नंबर पहाड़ का दोहन करने अडानी को सौंपने वाले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन एवं भाजपा की पोल आदिवासियों के बीच खुल गयी। जगजाहिर है, अडानी है तो भाजपा है। मोदी जी अडानी को जब तक लाभ पहुंचाते रहेंगे तब तक मोदी जी की कुर्सी सही सलामत रहेगी। छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी और अडानी की मित्रता दुनिया से छुपी नही है। भाजपा और भाजपा की बी टीम अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं भाजपा अडानी को खदान देने के पक्ष में है कि विरोध में स्पष्ट करें। भाजपा खुद को छत्तीसगढ़ का हित चिंतक और आदिवासियों के हितैषी मानती है, तो उनको बताना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान जब आचार संहिता लगा था, तब गुपचुप तरीके से अदानी ग्रुप के साथ बैलाडीला तेरा नंबर पहाड़ को बेचने का सौदा क्यों किया?अब जब भारतीय जनता पार्टी कि भ्रष्टाचार उजागर हो गई है। भाजपा नेताओं में क्षमता है और आदिवासियों की भला चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ की वन संपदा को लूटने से बचाना चाहते हैं तो अपनी गलती को स्वीकार करते हुए केंद्र की मोदी सरकार से अडानी को दिए खदान के आवंटन को रद्द कराने की मांग करना चाहिए। CG 24 News
  • भाजपा स्काईवॉक निर्माण एजेंसी के प्रवक्ता की तरह बयानबाज़ी देना बंद करें - कांग्रेस
    रायपुर/10 मई 2019। भाजपा ने स्काईवॉक तोड़े जाने के फैसले पर सरकारी धन की बर्बादी कहा है, इस बयान पर तीखा पलटवार करते हुए छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, स्काई वाक निर्माण के समय जनता विरोध कर रही थी भाजपा मौन थी? अब जनता ने स्काई वाक को अनुचित अनुपयोगी मान कर सरकार से हटाने की मांग कर रही है तब भाजपा फिर जनता की भावना का विरोध कर रही है। भाजपा बतायें जब जनता ने स्काई वाक का विरोध किया तब जनता की गाढ़ी कमाई सिर्फ कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार करने खजाने से निकाले? भाजपा को तो राजधानी की जनता से स्काई वाक निर्माण की गलती के लिये माफी मांगना चाहिये, लेकिन भाजपा स्काईवॉक निर्माण एजेंसी के प्रवक्ता की तरह बयानबाज़ी कर रही है। कांग्रेस की सरकार ने जनहित में फैसला लिया है। प्रदेश भाजपा को क्या पता जो पिछले 15 वर्षों तक जनहित के विपरीत कार्य करते रहे और जनता की गाढ़ी कमाई का भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी करते रहे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा है कि, भाजपा के भ्रष्टाचार कमीशनखोरी के स्मारिका बन चुके स्काईवॉक का निर्माण शुरूआत से ही पूर्णता जनविरोधी निर्णय रहा है, जिसका अनेक सामाजिक संगठन एवं शहर के प्रबुद्ध जनों ने कड़ा प्रतिरोध किया है मगर सत्ता के अहंकार में डूबी भारतीय जनता पार्टी और उनके मंत्री जन भावनाओं का अनादर करते रहे और यह करोड़ों रू. स्काईवाक के निर्माण पर खर्च कर भ्रष्टाचार करते रहे। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता स्काई वाक निर्माण के जनविरोधी निर्णय के खिलाफ मुखबधिर बने रहे, वही आज जनहित के फैसलों के आधार पर कांग्रेस सरकार के द्वारा लिए जा रहे निर्णय पर दिखावे की बयानबाजी कर विरोध कर रहे है। भाजपा का यह विरोध दिखावा मात्र ही है, भाजपा अपने को प्रदेश के विपक्षी दल होने की औपचारिकता निभा रही है।
  • *ब्रेकिंग  दिल्ली से रायपुर लौटे भूपेश बघेल*
    एयरपोर्ट पर कहा *बंगाल में bjp के विरोध पर्ज कहा..केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए up में छोटी बच्चीयो के साथ लगातार बलात्कार क्यो हो रहा है..एक सप्ताह से सेना के लापता विमान पर जवाब देना चाहिए.. CG 24 News - Lavinderpal *बैलाडिला ,डिपॉजिट 13 को लेकर cm भुपेश बघेल का बयान... कहा रमन सिंह को पहले यह बताना चाहिए कि उनकी सरकार अडानी को MOU देने के पक्ष में है या नही.... दूसरी बात यह है कि जब भी कोई सरकार फैसला करती है, तो वर्तमान सरकार पिछली सरकार के फैसले को आगे बढ़ाने का काम करती है... अगर विभाग ने अनुमति दी होगी, तो पिछले सरकार के फैसले को ही आगे बढ़ाया गया होगा...
  • स्काई वॉक के विरोध में जनता कल भी थी और आज भी है, हटाने का निर्णय स्वागत योग्य -विकास उपाध्याय
    रायपुर/09 जून 2019 विवादास्पद स्काईवॉक के निर्माण से लेकर आज तक जनता विरोध कर रही है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने  स्काई वॉक को लेकर जनमत संग्रह कराया जनमत संग्रह में जनता विरोध में ही है। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्काईवॉक को हटाने का संकेत दिया है। इसका स्वागत करते हुए पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि पूर्व लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत की हठधर्मिता की स्मारक के रूप में स्काई वॉक खड़ी हुई है जनता स्काई वॉक निर्माण के समय से लेकर अब तक इसका विरोध कर रही है। राजधानी में स्काई वॉक की कोई उपयोगिता नहीं है जिस स्थान पर स्काई वॉक बनाया गया है असल में वहां फ्लाईओवर ही बनना था जो ट्रैफिक समस्या को निजात दिलाता। उपाध्याय ने आगे कहा कि  स्काई वाक के विरोध के आगे भाजपाइयों की कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार भारी रहा है कमीशन खोरी के गुलाबी नोटो की रंगीन चश्मा पहने भाजपा नेताओं को विरोध में खड़े आम जनता के हाथों के काले झंडे नजर  नहीं आये ।आम जनता की बातों को सुनी जाती तो निश्चित तौर पर स्काई वाक का निर्माण कर करोड़ो रुपए की राशि खर्च नहीं की जाती।राजधानी के लिये अनुपयोगी हो चुके स्काईवॉक को स्थान से हटाना कांग्रेस सरकार की मजबूरी है।  आज भाजपा के नेता स्काईवॉक पर सवाल उठा रहे हैं भाजपा के नेताओं को तो स्काई वाक के विषय में बोलने का अधिकार ही नहीं है। जनता ने उन्हें अधिकारहीन कर दिया है। विकास उपाध्याय ने कहा कि पूर्व मंत्री  राजेश मूणत किस मुंह से और किस विकास कार्यो की बात कर रहे हैं।कमीशन के लिये  पूर्व मंत्री राजेश मूणत भाजपा ने तो गरीब जनता की मकान दुकान तक तुड़वा दिये क्या ये विकास कार्य है? कांग्रेस की सरकार अब गरीबों के घर को बसाने जारी है जिसे भाजपा की सरकार ने तोड़ा है। गरीब विरोधी भाजपा का असल चेहरा तो जनता पहचान चुकी है। 15 साल की भाजपा सरकार की कमीशन भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है।भाजपा की सरकार मनमानी करते रही हैं जनता की आवाज को अनसुना करने का ही नतीजा है राजेश मूणत श्रीचंद सुंदरानी और पूरी भाजपा की सरकार को जनता ने नकार दिया । CG 24 News
  •  स्काई वाक तोड़ने का मुख्यमंत्री का निर्णय जनभावनाओं के अनुरूप   -कांग्रेस
    रायपुर : स्काई वाक तोड़ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा का कांग्रेस ने स्वागत किया है । प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि स्काई वाक भारतीय जनता पार्टी के बेलगाम कमीशनखोर अदूरदर्शी विकास का परिणाम है । राजधानी रायपुर के सीने पर स्काई वॉक ऐसा नासूर बन चुका है जिसका निदान बिना बड़ी शाल्य क्रिया के सम्भव नही है । रमन सरकार के भ्रष्टाचार का बड़ा स्मारक है स्काई वाक । बिना किसी उपयोगिता, बिना जनता की तकलीफों को ध्यान में रखे स्काई वाक बनाने का तुगलकी निर्णय ले लिया गया था । बताया गया था कि इसके निर्माण से जनसामान्य को पैदल चलने में आसानी होगी लेकिन इस स्काई वाक ने अम्बेडकर अस्पताल से लेकर पुराने बस स्टैंड तक की सड़क के दोनों छोर की दूरी को भी बढ़ा दिया है।सड़क के इस पार से उस पार भी पैदल चलने वाले नही जा सकते । स्काई वाक के नीचे पांच फीट गड्ढे वाला और तीन फीट ऊंचा डिवाइडर बना दिया गया है । स्काई वाक पर चढ़ने के लिए बीस से पच्चीस फिट ऊंची सीढ़ी पर चढ़ना पड़ेगा। स्काई वाक के कारण सड़क की चौड़ाई अलग कम हो गयी । प्रदेश और शहर का हर नागरिक इससे निजात चाहता है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसको तोड़ने का निर्णय लेकर जन भावनाओ के अनुरूप फैसला लिया है ।भाजपा को तो खुश होना चाहिए कि उसकी सरकार की गलती को मुख्यमंत्री सुधार रहे है । जब तक स्काई वाक रहेगा लोग इसके औचित्य उपयोगिता और बनाने वालों की मूर्खता पर सवाल खड़े करते रहेंगे । प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अदूरदर्शीपूर्वक स्काई वाक का निर्माण करवा कर जनता के पैसे की बर्बादी करने और जनता को परेशान करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह, पूर्व लोकनिर्माण मंत्री राजेश मूणत को अपनी गलती स्वीकार कर राजधानी की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
  •  श्री गुरु तेग बहादुर सिख म्यूजियम की स्थापना - सेंट्रल इंडिया का पहला एयर कंडीशंड  म्यूजियम
    सिख समाज एवं उनके बच्चों को सिख गुरुओं एवं धर्म के बारे में जानकारी देने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में श्री गुरु तेग बहादुर सिख म्यूजियम की स्थापना आज की गई यह म्यूजियम सेंट्रल इंडिया का पहला एयर कंडीशंड म्यूजियम है जिसमें सिख इतिहास से संबंधित 73 पोट्रेट में उनका विवरण दर्शाया गया है खास बात यह है कि सभी चित्र हाथों से पेंटिंग कर बनाए गए हैं | गुरु नानक नगर रायपुर स्थित गुरुद्वारे के प्रथम तल पर करीब 5000 वर्ग फिट में बने इस म्यूजियम में सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी से लेकर दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी एवं श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का वर्णन है | सिख समाज के इस धार्मिक इतिहास से संबंधित श्री गुरु तेग बहादुर म्यूजियम का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया | इस अवसर पर स्वर्ण मंदिर अमृतसर के ग्रंथी ज्ञानी सुखजिंदर सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे , ज्ञानी सुखजिंदर सिंह ने इस म्यूजियम की तारीफ करते हुए कहा कि यहां आने वाले सिख समाज के साथ-साथ हर वर्ग के लोगों को सिख इतिहास की जानकारी मिलेगी, वे जान पाएंगे की धर्म की रक्षा के लिए सिख गुरु एवं समाज के शूरवीरों को क्या-क्या यातनाएं सहनी पड़ी थी | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद सेंट्रल इंडिया के सबसे पहले वातानुकूलित श्री गुरु तेग बहादुर सिख म्यूजियम का लोकार्पण करने के बाद इस म्यूजियम का अवलोकन किया | उन्होंने सिख इतिहास से संबंधित सभी तैल चित्रों को देखा और समझा - मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सिख धर्म में बलिदानियों की बहुलता है - जिन्होंने देश एवं धर्म की रक्षा के लिए कोई समझौता नहीं किया - मैं इनको नमन करता हूं और आशा करता हूं कि लोग ज्यादा से ज्यादा इस म्यूजियम में आए और सिख इतिहास के बारे में जाने - इस म्यूजियम को सरदार अजिंदर सिंह चावला ने अपने माता पिता की याद में बनवाने की शुरुआत की थी - उनके स्वर्गवास के बाद उनके परिवार के सदस्यों ने म्यूजियम को पूरा कर आम लोगों के लिए लोकार्पित किया - CG 24 News
  • विक्रम उसेंडी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार*  *कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने के लिये झूठ का सहारा
    रायपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेन्डी के बयान पर पलटवार करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने के लिये भाजपा द्वारा लगातार झूठ का सहारा लिया जा रहा है। कन्यादान योजना और बिजली को लेकर भाजपा का यह झूठ लगातार उजागर हो रहा है। रमन सिंह सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी से सड़ चुके ऊर्जा विभाग की रमन सरकार को सुधारने की कांग्रेस सरकार में प्रभावी पहल हो रही है। प्रदेश में बिजली की कटौती बिल्कुल नहीं है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लोड लगभग 20 प्रतिशत बढ़ा है जिसकी पूर्ति शत-प्रतिशत की जा रही है। रेगुलर मेन्टेनेन्स के लिये लाइन बंद होने की भाजपा का पावरकट का गलत नाम देकर प्रचार कर रही है। लोड बढ़ने के साथ ही सिस्टम उन्नयन का कार्य भाजपा सरकार में समय पर न होने के कारण ट्रिपींग बढ़ी, ट्रांसफारमर व कन्डक्टर्स में ख़राबियाँ आईं। तत्काल सुधार कार्य किये जा रहे हैं। बीस अप्रेल के बाद लगातार सूचना प्रकाशित कर लाईन व सिस्टम उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। हर वर्ष के पहले प्री-मानसून मेंटेंनेस किया ही जाता है। आँधी तूफ़ान व बरसात के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित होती है जिसे कटौती कह कर भाजपा गलत बयानी कर रही है। विक्रम उसेंडी द्वारा अपनी छवि के विपरीत सिर्फ तत्कालिक राजनैतिक फायदे के लिये गलतबयानी और तथ्यों को तोड़ने मरोड़ने की राजनीति पर कड़ा प्रहार करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि प्रदेश की जनता भाजपा के इस दांव को जान भी रही है, समझ भी रही है। भाजपा लगातार दुष्प्रचार कर झूठ को सियासी मुद्दा बनाना चाहती है जबकि उनके कार्यकाल में किये गये निम्न स्तरीय कार्यों व नये कनेक्शन संख्या के अनुरूप सिस्टम उन्नयन न करने के कारण ही विपरीत स्थितियाँ निर्मित हुई। कांग्रेस सरकार में जिस तीव्र गति से सुधार कार्य हो रहे हैं और गुणवत्ताविहीन ट्रांसफार्मरों और दीगर विद्युत उपकरणों को बदला जा रहा है, उससे यह निश्चित है कि 15 जून तक सभी महत्वपूर्ण मेन्टेनेन्स कार्य कर लिये जायेंगें। *भाजपा की भ्रम फैलाने की साजिशे बेनकाब* *रमन सरकार में दो विभाग महिला बाल विकास और श्रम विभाग चला रहे थे एक जैसी योजना* *अब महिला बाल विकास विभाग ही कराएगा भी बेटियों की शादी : अब 15000 की जगह 25000 का होगा कन्यादान* *कांग्रेस सरकार के फैसले का पूरे राज्य में हो रहा है व्यापक स्वागत : भूपेश बघेल की सरकार गरीबों की सुनने वाली सरकार* *वित्तीय गड़बड़ियां और भ्रष्टाचार करने वालों के पेट में जरूर दर्द हो रहा है* शासन की कन्यादान योजना को लेकर भाजपा लगातार भ्रम फैलाने की साजिशों का खुलासा करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 15 वर्षो से चल रही भाजपा की रमन सिंह सरकार के दो विभाग श्रम विभाग और महिला बाल विकास विभाग एक जैसी योजना गरीब कन्याओं की शादी कराने की चला रहे थे। इसी घोटाले को कारित करने में पूर्व की रमन सरकार द्वारा निर्धन कन्या के माता-पिता को अंधेरे में रखकर दोनों कन्यादान योजना आवेदन कर अधिकारियों से सांठ-गांठ कर योजना का पैसा निकलवा कर भ्रष्टाचार किया गया। पूर्व रमन सरकार के द्वारा चलायी जा रही कन्यादान योजना में भारी अनियमितताएं भारी गड़बड़ियां पायी गयी है। एक ही व्यक्ति के नाम से दोनों योजनाओं का पैसा निकाला गया ऐसे हितग्राहियों की संख्या हजारों में है। कांग्रेस की सरकार ने पूर्व की सरकार के दौरान हुई आर्थिक गड़बड़ियों को रोकने के लिये दोनों योजनाओं को एक बनाकर योजना की राशि को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया है, जिसका लाभ कन्यादान योजना में हितग्राहियों को सीधे मिलेगा। पूर्व की रमन सरकार के एक ही काम के लिये दो योजना चलाकर भ्रष्टाचार करने में महारत हासिल थी। कन्या विवाह के लिये दो प्रकार की योजना चलाना भाजपा सरकार में चल रही दोहरी नीति को उजागर करता है। कांग्रेस की सरकार में बेटी के कन्यादान की योजना में एक रूपता लायी गयी है। बेटी के विवाह के दौरान पिता को दफ्तरों के चक्कर काटने ना पड़े, एक योजना हो, मजबूत योजना हो, एक आवेदन पर कन्या विवाह का लाभ मिले। यही वजह है पूर्व से चली आ रही त्रुटिपूर्ण विवाह योजना के स्थान पर कांग्रेस सरकार ने एक योजना में बेटियों के हाथ पीले करने और कन्यादान देने का निर्णय लिया है। एक ही उद्देश्य के लिये दो विभागों की एक जैसी योजनायें का युक्तियुक्तकरण किया गया है। अब श्रमिकों की बेटियों का भी विवाह महिला बाल विकास विभाग ही करायेगा और कन्यादान की बढ़ी हुयी राशि 25000 भी दी जायेगी। श्रम विभाग इन पैसों से मजदूरों व गरीब परिवारों की भलाई के लिये नई योजना शुरू करेगा। श्रमिक परिवारों की बेटियों के विवाह में कन्यादान की राशि अब बढ़कर 25000 रू. मिलेगी और महिला बाल विकास विभाग से मिलेगी। श्रमिकों की बेटियों के विवाह में कन्यादान की राशि देना बंद नहीं किया गया है, जैसा कि भाजपा प्रचार कर रही है। श्रमिकों की बेटियों के विवाह में भी राशि बढ़कर 25000 रू. की गयी है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सरकार में जन कल्याणकारी योजनाओं पर भारी अनियमितता और गंभीर गड़बड़ियां पाई गई है। जनकल्याणकारी योजनाएं जनता के हित के बजाय भाजपा के नेताओं मंत्रियों के कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की योजना बन गई थी। असंगठित कर्मकार विवाह योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना संचालित थी। सामूहिक विवाह योजना का पूरा ख़र्च राज्य शासन वहन करती है। बहुत से हितग्राही दोनो योजना का लाभ लेने के लिए 2 जगह आवेदन करते थे, जिसके कारण योजना का चयन करने में ग़लतियां हो जाती थी। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार पूर्व से चले आ रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर रही है। जन कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी और जन उपयोगी बनाया रही है, ताकि उसका लाभ जनता को आसानी से मिले और हितग्राहियों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे बेरोकटोक पहुंच सके। किसी भी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं किया गया है। कांग्रेस सरकार के जनहितैषी निर्णयों का राज्य के कोने-कोने में प्रशंसा हो रही है। जन-जन को सरकार के निर्णयों से लाभ हो रहा है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में जनता के द्वारा नकारे गये भाजपा के नेता अपनी राजनीतिक रोटी सेकने आम जन के लाभकारी योजनाओं का एक प्रकार से विरोध कर अपनी जनविरोधी ओछी मानसिकता को परिलक्षित कर रही है।