Top Story
  • राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम के गृहग्राम में चल रहा है अवैध खनन का कारोबार - शासन प्रशासन मौन क्यों ?
    एंकर-बलरामपुर जिले के उत्तरप्रदेस की सीमा से लगे गांव इन दिनों अवैध कारेाबार का अड्डा बन गए हैं।इन इलाकों से बहने वाली कन्हर और खजुवाही नदी से रेत का अवैध कारोबार तेजी से फल फूल रहा है।नदी में कई जगहों पर रेत के उत्खनन के लिए बडी बडी पोकलेन मसीनें लगाई गई हैं और धडल्ले से रेत का अवैध कारोबार चल रहा है।जिले के सनावल,पचावल,कुन्द्रु,तालकेस्वरपुर और बराईटांड इलाके में इन दिनों भारी संख्या में बाहरी लोगों का जमावडा है और उनकी जांच परख भी कोई नही कर रहा है।गांव के दबंग और यूपी से आए ठेकेदार गुर्गाें की मदद से प्रतिदिन सैकडों गाडियां रेत का उत्खनन कर उसे यूपी भेज रहे हैं।खजुवाही नदी में लगभग 12 जगहों पर बडी बडी पोकलेन मशीन लगाई गई है और उसी से रेत का खनन किया जा रहा है।नदी में बकायदा ट्रकों के आने जाने का रास्ता बनाया गया है और यूपी जाने के लिए अलग से सीक्रेट रास्ता तैयार किया गया है प्रतिदिन रात में ये काला कारोबार चलता है रातों रात सैकडों गाडियां रेत पर कर दी जाती हैं।रेत के उत्खनन से नदी में बडे बडे गड्ढे भी हो गए हैं जिससे नदी के अस्तीत्व पर भी अब खतरा मंडराने लगा है।ठेकेदारों द्वारा अवैध के रेत के उत्खनन से ग्रामीण भी दहसत में हैं और जिसने भी इसका विरोध किया उसे डरा धमकाकर जेल भेजने की बात कही जाती है।ग्रामीणों की मानें तो गांव के सरपंच और सचिव की मदद से ये कारोबार चल रहा है और पिछले एक महिने से ये खेल चल रहा है।अपने गांव और राज्य की संपदा को दूसरे प्रदेस में गैरकानूनी तरीके से परिवहन देखकर ग्रामीण काफी आक्रोसित हैं लेकिन ढेरों सिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने से वो कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं।वहीं मामले में पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं और एसडीएम की मानें तो उन्हें इस अवैध कारोबार की जानकारी मीडीया से मिल रही है वो अब इसमें जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं। हैरत की बात तो यह है की ये पूरा कारोबार राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम के गृहग्राम में चल रहा है। - CG 24 News रोबिट गुप्ता की रिपोर्ट
  • आईएएस चौधरी पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाय - रिजवी

    रायपुर। 04/06/2019। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिवक्ता के इकबाल रिजवी ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी कर्ता आईएएस निधि चौधरी को इस जघन्य बगावती अपराधिक सोच को महाराष्ट्र सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया और उनका स्थानांतरण अन्यत्र कर अपने कर्तव्य की इतिश्री मान लिया। इस कृत्य ने भी महाराष्ट्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

    रिजवी ने कहा कि निधि चैधरी ने प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की छबि को धूमिल और कलंकित करने का प्रयास किया है। निधि चौधरी ने राष्ट्रपिता पर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल तथा बापू के हत्यारे नाथूराम गोड़से को हत्या के लिये धन्यवाद देकर आईएएस लाबी को शर्मशार कर दिया है। निधि चौधरी पर उनकी इस अक्षम्य हरकत के लिये महाराष्ट्र सरकार को देशद्रोह का मुकदमा चलाना जाना चाहिए। देश भर में निधि चौधरी की इस बयान की थू-थू हो रही है। ऐसे देशद्रोही बयानों से अन्य देशद्रोही विचारधारा रखने वाले लोगों के हौसले बढ़ रहे हैं। राष्ट्रपिता का अपमान करने वाले तथा नाथूराम गोड़से को महिमामंडित करने वाले सभी जनप्रतिनिधि सहित बापू को अपमानित करने वाले लोगों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संज्ञान लेते हुये उन लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाये जाने का निर्देश दिया जाना चाहिए।  cg24 newws

     

  • मल्टीप्लेक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्मों को लगाने के लिए सब कलाकार 5 जून को मल्टीप्लेक्स बंद करवाने हेतु एकजुट - राजेश अवस्थी
    रायपुर। कांग्रेस पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप षड़ंगी के द्वारा कांग्रेस सरकार की नाकामी छुपाने की कोशिश की। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश अवस्थी ने कहा कि मल्टीप्लेक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्मों को लगाने के लिए जहां सब कलाकार 5 जून को मल्टीप्लेक्स बंद करवाने हेतु एकजुट हुए है ऐसे समय दिलीप षड़ंगी कलाकारों के साथ खड़े न होकर कांग्रेस पार्टी के माध्यम से राजनीतिकरण कर अपना उल्लू सीधा कर रहे है। इससे कांग्रेस पार्टी की नीयत और स्थिति स्पष्ट हो गई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के गरीब और संघर्षशील कलाकार लगातार छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को बचाने में लगे हुए हैं और छत्तीसगढ़ की सभ्यता और कलासंस्कृति के लिए रातदिन पसीना बचा रहे है जिनकी चिंता पिछली भाजपा सरकार ने की थी परन्तु कांग्रेस सरकार आते ही छत्तीसगढ़ के कलाकारों के साथ अन्याय प्रारंभ हो गया है। जहां एक तरफ डॉ. रमन सिंह जी छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों, फिल्मकारों को तवज्जों देते थे जिसमें दिलीप षड़ंगी जैसे कलाकार भी हैं, जो भाजपा सरकार में अधिकतम कार्य किए हैं। आज जब वो कांग्रेस पार्टी में चले गए तो भाजपा सरकार को दोष दे रहे है। पार्टी ने दिलीप षड़ंगी से पूछा है कि पिछली सरकार के समय आपको जितना कार्य मिला है उन सब का व्यौरा स्पष्ट करे। सच सामने आ जाएगा। आज के स्थिति में जिन कलाकारों का भूपेश सरकार आने के बाद भुगतान नहीं हुआ एवं कोषालय से कई बार फाइल वापस हो चुका है इस विषय को दिलीप षड़ंगी को भूपेश सरकार के समक्ष रखना चाहिए। राजेश अवस्थी ने कांग्रेस सरकार से जानना चाहा है कि किन परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ के कलाकारों का भुगतान रोका गया है स्पष्ट करें नही तो आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। श्री अवस्थी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी ने अपने वादानुसार फिल्म विकास निगम का गठन कर दिया है एवं आज भी पूरी भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के सभी कलाकारों के साथ खड़ी है। ऐसे स्थिति में कांग्रेस के तरफ से जो प्रतिक्रिया आयी है वो वेहद ही निराशाजनक और छत्तीसगढ़ के कलाकारों के हितों के विरूध्द है। कांग्रेस सरकार को जल्द से जल्द कलाकारों के हित में फैसला लेकर जमीनी स्तर पर लाकर सरकार द्वारा निराकरण किया जाना चाहिए।CG 24 News
  • हाई कोर्ट का डिजिटलाइजेशन किया जाएगा - सतीश चंद्र वर्मा, महाधिवक्ता सीजी हाई कोर्ट

    छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के नवनियुक्त महाधिवक्ता - सतीश चंद्र वर्मा ने - कार्यभार ग्रहण करने के बाद बिलासपुर हाई कोर्ट के अपने कार्यालय में सीजी 24 न्यूज़ चैनल से खास बातचीत में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया - महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के अनुसार मुकदमों में जल्दी जवाब प्रस्तुत हो इसकी व्यवस्था की जा रही है - हर मुकदमे में O I C नियुक्त होने के बाद - 15 दिन के भीतर - हम जवाब पेश कर पाए - ऐसी व्यवस्था - की जा रही है - देखें विडिओ 

     

    कुछ बड़े निर्णय लिए हैं उसके अनुसार डिजिटलाइजेशन पूरे ऑफिस को कर रहे हैं और हम प्रयास यह करेंगे जितनी भी महत्वपूर्ण फाइलें हैं सारे जो डॉक्यूमेंट है वह ऑफिसर्स को ईमेल या फैक्स के माध्यम से उनके पास पहुंच जाएं, होता यह है कि ऑफिसर दूरदराज से आते हैं उनको दिनभर फाइल लेने के लिए समझने के लिए आना पड़ता है और दोबारा उनको फिर एक बार आना पड़ता है सारे रिकॉर्ड प्रिपरेशन तैयारी के साथ - अब हम यह करेंगे कि सारे रिकॉर्ड को उनको भेजेंगे और वह पूरी तैयारी के साथ डॉक्यूमेंट के साथ दस्तावेजों के साथ ऑफिशियल रिकॉर्ड के साथ यहां पहुंचेंगे - छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के महा अधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की मानें तो अब पेंडिंग कार्य शीघ्र पूरे किए जाएंगे और नई प्रणाली के तहत पुलिस को भी केस प्रस्तुत करने में आसानी होगी - सीजी 24 न्यूज़ के लिए बिलासपुर से श्याम मानिकपुरी की रिपोर्ट

  •  टीएस सिंह देव ने मोदी पर किया कटाक्ष, कहा- मैने तो सुना था कि सब कुछ मोदी जी ने कर दिया है.

    मुख्यमंन्त्री भुपेश बघेल 2 दिवसीय दौरे के लिए हुए रवाना... सरगुज और बिलासपुर के 4 जिलों का करेंगे दौरा.... मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- मुख्यमंन्त्री नरुआ, गरुआ घुरुआ और बाड़ी का निरीक्षण करेंगे .. साथ ही वन अधिकारों को लेकर प्रपत्र भी सौपेंगे... राशन दुकान में गड़बड़ियों को लेकर कहा... कि यह सत्य है कि राशन दुकानों से भरपूर राजनीतिक उपयोग किया गया है... भाजपा के पक्ष में कई बातों को जनता के बीच राशन दुकानों के माध्यम से रखा गया था, जिसके कारण कॉंग्रेस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था... लेकिन अब नई नियुक्तियां होगी, सिंहदेव ने कहा कोई भी कर्मचारी शासन का प्रचार न करे यह उन्हें ध्यान रखना चाहिए -- बिजली को लेकर भरपूर प्रचार भाजपा द्वारा किया गया... जिसका असर भी पड़ा... विधायक सुंदरानी के बयान को लेकर जांच भी की गई, और पाया गया कि उनके घर में 3-4 महीने में बहुत कम बार बिजली गुल हुई थी... झूठा प्रचार भाजपा द्वारा किया गया... बिजली विभाग की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं... विपक्ष को अपनी बात जनता तक पहुचने में महारथ हासिल है... बेरोजगारी को लेकर मंत्री सिंहदेव ने मोदी पर किया कटाक्ष, कहा- मैने तो सुना था कि सब कुछ मोदी जी ने कर दिया है... सब चका चक है... वो क्या कहते है कि मुद्रा लोन, उन्होंने 12 या 14 लाख करोड़ का मुद्रा लोन दिया है फिर तो ऐसी स्थिति नही आनी चाहिए... लेकिन प्रदेश में अगर यह स्थिति है तो उसके बारे में विचार किया जाएगा -

  • 6 जिलो के 596 एनसीसी कैडेटस का हुआ 10 दिवसीय शिविर
    जगदलपुर। छत्तीसगढ़ गर्ल्स बटालियन एनसीसी परचनपाल के कमान अधिकारी कर्नल गुरु सतविंदर सिंह के नेतृत्व में 6 जिलों के लगभग 596 एनसीसी कैडेट्स बालक बालिका का 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन में डीआरडीओ से आए फायर फाइटिंग टीम के द्वारा फायर इक्विपमेंट के साथ कमांडर छवि कुमार के निर्देशन में फायर फाइटिंग का प्रदर्शन एनसीसी कैडेट एवं समस्त अधिकारी एवं जवान के समस्त प्रस्तुत किया गया। इस प्रदर्शन में बताया गया कि किसी जगह आग लगने पर किन-किन सावधानी के साथ उपयोग में आने वाले समस्त इक्विपमेंट जैसे फॉग, कार्बन डाइऑक्साइड का सिलेंडर, बोरा, पानी, रेत के उपयोग से आग पर काबू पाया जा सकता है, कैडरों के द्वारा फायर फाइटिंग टीम से कई प्रकार के प्रश्न पूछ कर अपनी जानकारियों को जमा भी किया, इस दौरान कैंप कमांडर कर्नल सतविंदर सिंह ने गर्ल्स बटालियन की ओर से स्मृति चिन्ह भेट कर उनकी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त भी किया। इस दौरान डिप्टी कैंप कमांडेंट मेजर अनुजा चतुर्वेदी, सूबेदार मेजर संतोष कुमार वर्मा, एनसीसी अधिकारी चीफ ऑफिसर यूडी पटनायक, एस ओ शैनी रविंद्र, सीता केवट, टी ओ सरोज इक्का,सी टी चंद्रकला कश्यप, सरिता ठाकुर, सीनियर जेसीओ प्रकाश चंद्र परीडा एवं सेना के अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।
  • भीमराव अंबेडकर अस्पताल में हुई 46450, मौतों का जिम्मेदार कौन ? भाजपा जवाब दे - संजीव अग्रवाल
    कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कांग्रेस की मौजूदा भूपेश सरकार को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया था कि पिछले 5 महिनों में प्रदेश की राजधानी रायपुर के डी के एस अस्पताल में 1000 मौतें हुई हैं, जिसके जवाब में कांग्रेस नेता संजीव अग्रवाल ने आरटीआई से प्राप्त जानकारी के आंकड़े मीडिया के सामने पेश करते हुए उत्तर दिया है कि श्रीचंद सुंदरानी पहले अपने गिरेबान में झांके और तब मौजूदा भूपेश सरकार पर झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाएं। संजीव अग्रवाल ने कहा कि, असलियत यह है कि भाजपा के शासनकाल में छत्तीसगढ़ प्रदेश में सन 2005 से लेकर 2018 तक 46450 भीमराव अम्बेडकर अस्पताल मौत हुई है। संजीव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल में इलाज ऐसी दुर्दशा थी कि भाजपा के शासनकाल में थी कुल 13 साल मै 5,70,857 मरीज़ भर्ती होने के लिए आये थे उनमें से 46,450 मरीज़ों की मौत हो जाती है । पिछले 15 सालों में भीमराव अम्बेडकर अस्पताल को ना दवाई दी ना मशीन ने दी भाजपा सरकार ने सिर्फ भाजपा के नेताओं ने अपनी अपनी जेब भरीं अभी सिर्फ डी के एस हास्पीटल की जांच ही चालू हुई है । अगर छत्तीसगढ़ सरकारी अस्पतालों की जांच हो जाये तो भाजपा के नेता कहाँ होगे सब जानते हैं । संजीव अग्रवाल ने आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि सन 2005 से लेकर सन 2018 तक प्रदेश के अंबेडकर अस्पताल में लगभग 46450 मौतें हो चुकी हैं। संजीव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 5 साल में भाजपा के प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी भी अंबेडकर अस्पताल में अपनी चौपाल लगाकर बैठते थे, उन पांच सालो मै ही मौत का आंकड़ा 25653 है। भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी सिर्फ राजनीति करने के लिए ही भीमराव अम्बेडकर अस्पताल आकर चौपाल लगा कर डाक्टरों को परेशान करते थे।, क्योंकि वह अस्पताल उनके क्षेत्र में आता है। ऐसी शर्मनाक राजनीति की उम्मीद भाजपा के नेताओं से ही की जा सकती है, जोकि लाशों पर भी राजनीति करते हैं। संजीव अग्रवाल ने कहा कि अब सुंदरानी यह बताएं कि उन्होंने पिछले 5 महिनों के भूपेश सरकार का आंकलन तो दे दिया जो की पूरी तरह से झूठा है, लेकिन यह आंकड़े जो चीख चीख के कह रहे हैं कि पिछले 13 सालों में 46 हजार से ज्यादा मरीज़ों की मौतें भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल के दौरान इसी अंबेडकर अस्पताल में हुई हैं। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता के भी डीकेएस अस्पताल में भ्रष्टाचार के मामले की कलई खुल रही है, इस पर उनका क्या कहना है? संजीव अग्रवाल ने कहा कि फ़र्ज़ी आंकड़े पेश करने की बजाय अगर तरीके से काम किए होते तो जनता उन्हें विधानसभा चुनाव 2018 में 15 साल के भाजपा की शासनकाल के बदले 15 सीटें नहीं दी होती। इसीलिए श्रीचंद सुंदरानी को आत्ममंथन और चिंतन करने की आवश्यकता है और पहले अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है। आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबेडकर अस्पताल में हुई मौतों के आंकड़े निम्नलिखित प्रकार से हैं - सन मौत की संख्या 2005 - 1738 ---- 2006 - 1847 ---- 2007 - 2290 ---- 2008 - 2437 ---- 2009 - 1727 ---- 2010 - 2638 ---- 2011 - 2316 ---- 2012 - 2696 ---- 2013 - 3063 ---- 2014 - 3183 ---- 2015 - 4996 ---- 2016 - 5523 ---- 2017 - 5769 ---- 2018 - 6182 मौत की कुल संख्या = 46450 CG 24 News - Report
  • मुख्यमंत्री ने किया स्व. महेंद्र कर्मा की मूर्ति का अनावरण - पत्नी,बेटा और परिवार के लोग रहे उपस्थित
    जगदलपुर : बस्तर टाइगर स्व. महेंद्र कर्मा के मूर्ति का अनावरण प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बस्तर टाइगर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बस्तर के लोग आज भी उन्हे टाइगर के नाम से जानते है, नक्सलियों के खिलाफ मुहिम चलाते हुए 2005 में सलवा जुडूम की शुरुआत की। उसके बाद आदिवासी समाज के लोगो को नक्सलियों के खिलाफ लड़ने की ताकत भी दी। स्व. कर्मा के खिलाफ कई बार हमला किया गया, लेकिन हर बार वे शेरो की तरह मौत को मात दिया। लेकिन 25 मई 2013 को जीरम घाटी में लोगो की जान बचाने के लिए खुद ही आगे आये और अपनी जान गवा दिया। आज भी बस्तरवासियों के दिल मे उनकी यादे जिंदा है। श्री कर्मा ऐसे नेता थे जिनका हर कोई राजनीति से हटकर सम्मान करते थे। वही महेंद्र कर्मा के बारे में परिजनों ने बताया कि 1980 से वे नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे। श्री कर्मा का जन्म 5 अगस्त 1950 को हुया था। वही श्री कर्मा 2004 से 2008 तक छत्तीसगढ़ विधान सभा नेता प्रतिपक्ष रहे, 2005 से सलवा जुडूम की शुरआत की, प्रदेश में उद्योग मंत्री भी रहे, 1980 में विधायक बने, अविभाजित बस्तर जिला के पहले जिला पंचायत अध्यक्ष, 1996 में अविभाजित मध्यप्रदेश से राजनीतिक सफर की शुरुआत की। CG 24 News
  • रायपुर बिग ब्रेकिंग : कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह और पत्रिका अखबार के पूर्व संपादक गिरीराज शर्मा को कोर्ट द्वारा सजा का ऐलान
    पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन कुमार सिंह और उनकी पत्नी यास्मिन सिंह की मानहानि से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए रायपुर कोर्ट ने कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह और पत्रिका अखबार के पूर्व संपादक गिरीराज शर्मा को छह-छह महीने की सजा और दस-दस हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई... मामला साल 2013 का है, जब दैनिक अखबार पत्रिका ने अपनी एक खबर में यह प्रकाशित किया था कि बीजेपी के चुनाव हारने के बाद अमन कुमार सिंह और उनकी पत्नी दुबई भाग सकते हैं. इस खबर में पासपोर्ट जप्त कि जाने की मांग उठाई गई थी. तीन साल तक प्रकरण चलने के बाद जेएमएफसी विनय प्रधान की कोर्ट ने सजा का ऐलान किया
  • प्रदेश को नशे में डुबाने के गुनाहगार रमन एंड कंपनी लोगों को गुमराह कर रही है - शैलेश नितिन त्रिवेदी
    रायपुर/30 मई 2019। शराब दुकानों के खुलने के समय में कमी के आदेश को जिलाधीश रायपुर द्वारा निरस्त किए जाने पर भाजपा द्वारा की जा रही स्तरहीन राजनीति और अमर्यादित बयानबाजी पर कड़ा प्रहार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि “सूप बोले तो बोले चलनी क्या बोले जिसमें 72 छेद!” रमन सिंह जी को एकदम नहीं भूलना चाहिए कि 15 वर्ष के उनके मुख्यमंत्रित्व काल में प्रदेश ने शराब खपत में देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया। प्रदेश में नशे का प्रचार-प्रसार करने के गुनाहगार रमन सिंह जी और उनके साथी नेताओं में थोड़ी भी नैतिकता नहीं रह गयी है। थोड़ा सा आईना भी तो देखते चलें। शराब की खपत और बिक्री का आंकड़ा भी तो देख लें। 2001-02 में शराब से होने वाली आय 362.48 करोड़ रुपए थी, 130.04 लाख लीटर विदेशी शराब खपती थी और साल 2018-19 में लगभग 4700 करोड़ रुपए हुई है। वहां अब यह खपत बढ़कर 592.89 लाख लीटर से भी ज्यादा हो गयी हो गई है। देशी शराब की खपत 2002-03 में जहां 188.12 लाख प्रूफ लीटर थी,वह 10 साल बाद 2012-13 में 395.19 लाख प्रूफ लीटर हो गई। यह नशे पर खर्च के राष्ट्रीय औसत से बहुत ज्यादा है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि एक ऐसी पार्टी के नेता जिन्होंने 15 साल में अपनी सरकार में पूरे प्रदेश को, युवाओं को नशे की आग में झोंकने का काम किया है, वे अब कांग्रेस सरकार पर ऊँगली उठा रहें हैं जबकि ये निर्णय विशुद्ध रूप से रायपुर कलेक्टर का है। रायपुर कलेक्टर ने रायपुर लोकसभा के निर्वाचन अधिकारी के रूप में अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए शराब दुकानों के खुलने के समय में तब्दीली की थी जिसे चुनाव समाप्त होने के बाद उन्होंने ही पूर्ववत कर दिया है। समय को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में कलेक्टर रायपुर द्वारा किए गए इस फैसले से ना तो सरकार का और ना ही कांग्रेस पार्टी का कोई संबंध है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा द्वारा इस मामले में राजनीतिक फायदा उठाने की और कांग्रेस सरकार पर आरोप मढ़ने का कुचक्र चला रही है। भाजपा द्वारा शराब दुकानों के खुलने के समय बदलने पर अपराध बढ़ने को लेकर दिए जा रहे बयानों और प्रतिक्रियाओं पर कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा शासनकाल में इसी समय तक दुकानें खुलती थी और वास्तव में तो इससे ज्यादा समय तक खुली रहती थी। घर-घर शराब बिकवाने वाले लोग आज आरोप लगा रहें हैं। भाजपा शासनकाल में इतने ही समय बल्कि इससे ज्यादा समय तक दुकानें खुले रहने पर क्या अपराध कम होते थे? भाजपा द्वारा गैर जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने और लगातार झूठ फरेब और धोखाधड़ी की राजनीति किए जाने पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि इन निम्न स्तरीय हरकतों के लिए प्रदेश की जनता कभी भाजपा को माफ नहीं करेगी। थोड़ा समय निकाल कर रमन सिंह बीबीसी को दिए अपने बयान को भी देख लेते तो याद आ जाता कि उन्होंने किस तरह स्वयं ने छत्तीसगढ़ को ठगा है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में हुई जीत के घमंड और अभिमान के चलते भाजपा कहीं अगर यह समझ बैठी है कि कुछ भी झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया जा सकता है तो यह भाजपा की बहुत बड़ी भूल है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार में 15 वर्ष तक लगातार शराब की खपत बढ़ती रही और भाजपा की रमन सिंह सरकार ने निरंतर शराब की बिक्री को प्रोत्साहन दिया। शराब की सरकारी दुकानों से बिक्री की नीति को लागू करने वाली रमन सिंह सरकार और भाजपा के नुमाइंदे आज यदि शराब नीति को लेकर कांग्रेस पर आक्षेप लगा रहे हैं तो उन्हें यह याद रखना चाहिए कि एक उंगली सामने की ओर वे उठा रहे हैं तो चार उंगली खुद भाजपा और रमन सिंह जी की ओर भी तो उठती है। CG 24 News - Lavinderpal
  • छत्तीसगढ़ में रोहित वेमुला जैसा मामला नहीं होने देंगे - अजीत जोगी
    गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी बिलासपुर के वाइस चांसलर द्वारा गणेश भोंसले को पीएचडी करने से मना करने के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी ने मोर्चा खोल दिया है राजधानी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पत्रकारों को जानकारी दी - अमित जोगी ने कहा कि गणेश कोसले जो अनुसूचित जाति के हैं उनको पीएचडी से वंचित करना एक प्रकार से जातिवाद पर प्रहार है हम आपको बता दें कि पत्रकार वार्ता के दौरान लगाए गए बैनर में स्पष्ट लिखा था की गणेश कोसले को दूसरा रोहित वेमुला ना बनने दें अजीत जोगी ने कहां की कि यदि गणेश को स्लिप पीएचडी के लिए इजाजत नहीं दी गई तो वे वाइस चांसलर का घेराव करेंगे जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति से भी बात करेंगे अब देखने वाली बात यह है कि छत्तीसगढ़ में जातिगत भेदभाव को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा की गई मनमानी पर शासन क्या कार्रवाई करता है | सीजी 24 न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • वर्तमान आबकारी मंत्री कवासी लखमा को अमित जोगी ने बताया दारूआ मंत्री -
    अमित जोगी का भपेश सरकार पर बड़ा हमला... फेसबुक पर लिखा- Bhupesh Baghel सरकार की #पूर्ण_शराबबंदी की हक़ीक़त: ---- 5 महीने में 1. दरुआ को दारू मंत्री बनाया 2. दारू के दाम 3.दारू के ब्रांड 4.दारू दुकान के काउंटर& 5.दारू बेचने का टाइम को बढ़ा दिया। सरकार Indian National Congress - Chhattisgarh चला रही है या छत्तीसगढ़ का #दारू_माफ़िया? #ShameOnBhupesh @jantacongressj @BJP4CGState वर्तमान आबकारी मंत्री कवासी लखमा को अमित जोगी ने बताया दारूआ मंत्री - Lavinderpal - CG 24 News