Top Story
  • धर्म जाति भाषा और साम्प्रदायिकता फैलाकर मोदी जी देश को बांटना चाहते है - कांग्रेस
    रायपुर/10 मई 2019। मोदी का आचरण देश के लोकतंत्र के लिये नुकसानदायी है, इसे देश की जनता के साथ-साथ सारी दुनिया महसूस करने लगी है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रजातांत्रिक प्रणालि से चुना गया देश का प्रधानमंत्री ही देश की एकता और अखंडता के लिये बड़ा खतरा बनकर सामने आया है। विश्व की जानी-मानी प्रतिष्ठित मैगजीन टाइम के नवीनतम अंक में मुख्यपृष्ठ में मोदी जी की तस्वीर शाया की गई है। मोदी जी के चेहरे के ठीक बगल में लिखा है “इंडिया’स डिवाइडर इन चीफ“ इसी टाइम मैगजीन के 2015 के अंत में मोदी जी मुखपृष्ठ पर थे और टाइम मैगजीन ने लिखा था व्हाई मोदी मैटर्स। इस व्हाई मोदी मैटर्स से “इंडिया’स डिवाइडर इन चीफ“ तक का 5 साल का सफर निरंतर नीचे गिरते जाने का सफर है। प्रदेश कांग्र्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 5 सालों में 2014 से 2019 तक मोदी की निरंतर बिगड़ती छवि और बदसूरत होते चेहरे तक का सफर एक ही पत्रिका टाइम मैग्जीन के इन दो मुख्य पृष्ठों से स्पष्ट उजागर होता है। मोदी जी के शासन के ये बरस देश के अवनति की गर्त में ले जाने के 5 बरस है। देश को धर्म, जाति, भाषा और साम्प्रदायिकता की राजनीति के नाम पर बांटने के 5 बरस है। 2014 के लोकसभा चुनावों में मोदी जी और भाजपा बेरोजगारों को रोजगार, मंहगाई कम करके न खाउंगा न खाने दूंगा, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, विदेशों से कालाधन वापस लाने, पेट्रोलियम पदार्थो को सस्ता करने की बात की लेकिन 2014 से 2019 तक हुआ ठीक उल्टा। इस साल बेरोजगारी 45 में सर्वोच्च स्तर पर है। नोटबंदी और जीएसटी जैसी नीतियों से भारतीय अर्थव्यवस्था की कमर टूट गयी। गैस सिलेंडर के दाम चार सौ से बढ़कर एक हजार के पार हो गये। इन पांच सालों में क्रूड आयल के दाम अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कम होते रहे और देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ते गये। CG 24 News - Lavinderpal
  •  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 10 और 12 वी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित।।

    बिग ब्रेकिंग रायपुर - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 10 और 12 वी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित।। शिक्षा मंडल के अध्यक्ष एवं सचिव की उपस्थिति में परिणाम घोषित।। वेबसाइट में देख सकते है परिणाम।

    सीजी बोर्ड 10वीं में ये रहे टॉपर : माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड परीक्षा में इस बार रायगढ़ की निशा पटेल ने 99.33 प्रतिशत के साथ प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके बाद योगेश साहू बलौदाबाजार ने 98.0 प्रतिशत के साथ दूसरा, तिलक झा महासमुंद ने 97.83 प्रतिशत के साथ तीसरा, हेमा साहू कोरबा ने 97.83 प्रतिशत के साथ तीसरा, रानी भगत रायगढ़ 97.67 प्रतिशत के साथ चौथा, युगल किशोर रायगढ़ 97.50 प्रतिशत के साथ पांचवा स्थान, नीतेश कुमार यादव जशपुर 97.50 प्रतिशत के साथ पांचवा स्थान, *सृष्टि गौर जांजगीर-चांपा 97.33 प्रतिशत के साथ छठवां,* साक्षी मिश्रा दुर्ग 97.17 प्रतिशत के साथ सातवां स्थान, राज सिंह रायगढ़ 97.17 प्रतिशत सातवां स्थान, हितांशी जैन बालोद 97.00 प्रतिशत के साथ आठवां स्थान, टंकेश्वर निर्मलकर कवर्धा 97.00 प्रतिशत के साथ आठवां स्थान, मानवी कौशिक बिलासपुर 97.00 आठवां स्थान, भावना पटेल रायगढ़ 97.00, सुशील कुमार पटेल रायगढ़ 97.00 आठवां स्थान, जागृति सिन्हा कांकेर 96.83 नौंवा स्थान, सपना अपूर्वा जशपुर 96.83 प्रतिशत नौंवा, मोनिका यादव दुर्ग 96. 67 प्रतिशत के साथ दसवां, दीपिका लकड़ा रायपुर 96. 67 प्रतिशत के साथ दसवां स्थान, *प्रियंका सिदार जांजगीर 96. 67,* राजेंद्र प्रसाद कोरबा 96. 67 प्रतिशत, अविनाश चंदेल कोरबा 96. 67 प्रतिशत के साथ दसवें स्थान पर रहे। *12वीं में ये रहे टॉपर :* माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा आयोजित बारहवीं बोर्ड परीक्षा में इस बार योगेन्द्र वर्मा ने 97.40 प्रतिशत के साथ प्रावीण्य सूची में पहला स्थान पाया है। इसी तरह देवेन्द्र साहू लोरमी ने 97.20 प्रतिशत के साथ दूसरा, आदित्य सिंग कुटेला ने 95.80 प्रतिशत के साथ तीसरा, विनीता पटेल बिलासपुर ने 95.80 प्रतिशत के साथ तीसरा, कुसमा देवी राजपूत बिलासपुर ने 95.60 प्रतिशत के साथ चौथा, मनीषा कुमारी दुर्ग ने 95.40 प्रतिशत के साथ पांचवा, रितु कुमाारी कोरबा ने 95.40 प्रतिशत के साथ पांचवा, उदित कुमार देवांगन गिरहोला ने 95.40 प्रतिशत के साथ पांचवा, लुके देवांगन 95.20 प्रतिशत के साथ छठवांा, किरण साहू रायपुर ने 95.20 प्रतिशत के साथ छठवां, अभिषेक कुमार डडसेना ने 95.20 प्रतिशत के साथ छठवां, महेंद्र कुमार बेहरा जशपुर ने 95.20 प्रतिशत के साथ छठवां, खुशी गंजीर धमतरी ने 95.00 प्रतिशत के साथ सातवां, अंकित भोई महासमुमंद ने 95.00 प्रतिशत के साथ सातवां, अमन सिंह राजपूत जशपुर ने 95.00 प्रतिशत के साथ सातवां, नम्रता दुर्ग ने 94.80 प्रतिशत के साथ आठवां, बिंदिया चौधरी रायगढ़ ने 94.80 प्रतिशत के साथ आठवां, संजना अग्रवाल महासमुंद ने 94.40 प्रतिशत के साथ नौवा, लोचन कुमार पटेल 94.20 प्रतिशत के साथ दसवां, शाहनवाज अंसारी रायपुर ने 94.20 प्रतिशत के साथ दसवां, सीमा प्रधान रायगढ़ 94.20 प्रतिशत के साथ दसवां, नरेश चौहान 94.20 प्रतिशत के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है।

     

    12 वी में योगेंद्र वर्मा-मुंगेली से टॉप किया।97.40प्रतिशत 10 वी में निशा पटेल ,रायगढ़ पुसौर, 12 वी टॉपर 1. योगेंद्र वर्मा, 97.40 रायगढ़ पुसौर 2. देवेंद्र साहू 97.20 सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी 3. आदित्य सिंह 95.80 सेंट विसेंट पैलोटी कुटेला 4. विनीता पटेल 95.80 ग्लोबल पब्लिक स्कूल दयालबंध बिलासपुर 5. क्षमा देवी राजपूत 95.60 ग्लोबल पब्लिल स्कूल दयालबंद बिलासपुर 6. मनीषा पटेल 95.40 गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल भिलाई 3 7 रितु कुमारी 95.40 सरस्वती स्कूल सीएसईबी कोरबा 8. उदित कुमार देवांगन 95.40 Govt HS school Girhola 9. लकी देवांगन 95.20 गर्वनमेंट हा से स्कूल दुर्ग 10. किरण साहू 95.20 Jr dani govt Girls hs school raipur CG 24 News - Lavinderpal

  • कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास तिवारी की शिकायत पर अमन सिंह के खिलाफ जांच शुरू
    रायपुर- पिछली सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन कुमार सिंह के खिलाफ राज्य शासन ने जांच के आदेश दिए हैं. इस बार मामला आय से अधिक संपत्ति की शिकायत से जुड़ा है. आरोप है कि पद में रहते हुए अमन कुमार सिंह ने बेहिसाब संपत्ति अर्जित की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव रेणु पिल्ले को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास तिवारी ने मुख्य सचिव को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बिंदुवार तथ्यों को रखते हुए जांच की मांग की थी. इस शिकायत के आधार पर ही राज्य शासन ने जांच बिठाई है. मुख्य सचिव को भेजी गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी रहे अमन कुमार सिंह साल 2004 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के संयुक्त सचिव पर नियुक्त हुए थे. तब वह मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके परिवार के नाम पर कोई बड़ी संपत्ति नहीं थी. आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी पदस्थापना के दौरान उन्होंने सैकड़ों करोड़ रूपए की संपत्ति बनाई. मुख्यमंत्री सचिवालय में रहते हुए दिन ब दिन शक्तिशाली होते चले गए. रमन सरकार के दौरान कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय उनकी मर्जी के बगैर संभव नहीं था. शिकायत में दिए गए ब्यौरा के जरिए यह दावा किया गया है कि तमाम संपत्तियां अमन कुमार सिंह ने अवैध तरीके से बनाई है. इनमें नई दिल्ली के महारानी बाग इलाके में एफ-5 ब्लाक के फर्स्ट फ्लोर में करीब 12 करोड़ रूपए का मकान शामिल है. इसके अलावा शिमला में एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी के गेस्ट हाउस को करोड़ों रूपए में खरीदी, राजनांदगांव-खैरागढ़ रोड पर पत्नी यास्मीन सिंह के नाम पर पांच सौ एकड़ की बेनामी संपत्ति की खरीदी शामिल है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि उन्होंने अरबो रूपए दुबई की Mashreq Bank, hdfc bank तथा सिटी बैंक में पत्नी के नाम पर जमा किए हैं. इसके अलावा दुबई में ही सैकड़ों बैंक एकाउंट में बेनामी संपत्ति जमा की गई है. विकास तिवारी ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि अमन कुमार सिंह ने जार्डन और सउदी अरब के बीच बन रहे नए शहर NEOM सिटी में सेटल होने के लिए दुबई का पासपोर्ट प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्य सचिव को भेजी गई शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि अमन कुमार सिंह ने धनेली गांव के करीब 22 एकड़ जमीन किसी कंपनी के नाम पर खरीदा है. देवास के किसी कालोनी में मकान नंबर 53 सी और भोपाल के औद्योगिक क्षेत्र में 18 हजार स्क्वेयर फीट जमीन की खरीदी की है. उन पर यह भी आऱोप लगाया गया है कि शासकीय शराब दुकानों में काम करने वाले व्यक्तियों की सप्लाई करने के लिए EAGLE HUNTER नाम की कंपनी बनाई गई है, जो अवैध शराब बिक्री के काम में भी लिप्त है. शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि जनसंपर्क विभाग में सचिव रहते हुए कई बड़ी अनियमितताएं की गई. प्रदेश के बाहर की कंपनियों को बड़ी धनराशि का भुगतान किया गया है. मांग की गई है कि उन तमाम नोटशीट का परीक्षण कर कार्रवाई की जाए. शिकायत में यह भी मांग उठाई गई है कि अमन कुमार सिंह की ओर से पिता की याद में भोपाल में बनाए गए वाइ एन सिंह मेमोरियल फाउंडेशन में आने वाली चैरिटी की भी बारीकी से जांच की जाए. राज्य शासन को दी गई शिकायत में पत्नी यास्मीन सिंह की पीएचई विभाग में की गई नियुक्तियों पर भी सवाल उठाया गया है. शिकायत पत्र में कहा गया है कि प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए यास्मीन सिंह की नियुक्ति की गई थी. नियुक्ति के दौरान 35 हजार रूपए मानदेय तय किया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर एक लाख रूपए कर दिया गया. वह 14 सालों तक संविदा अधिकारी के रूप में कार्यरत थी. आरोप यह भी लगाया गया है कि सरकार के विभिन्न आयोजनों में नृत्य प्रस्तुति के लिए उन्हें दिया जाने वाला मानदेय छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कलाकारों को मिलने वाले मानदेय से कहीं ज्यादा होता था. एक-एक कार्यक्रम के लिए डेढ़-दो लाख रूप तक मानदेय दिया गया.
  • मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिराई  - विराट पर राजीव गांधी की यात्रा प्रधानमंत्री की आफिशियल यात्रा थी - शैलेश नितिन त्रिवेदी
    रायपुर/09 मई 2019। लगातार गलत बयानी कर नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि मोदी जी और कितना झूठ बोलेंगे? देश के इस सर्वोच्च पद पर रहे किसी भी दल के व्यक्ति ने कभी भी प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिरने नहीं दिया। इस देश में अल्प समय के लिये अल्प बहुमत वाले प्रधानमंत्री भी हुये लेकिन सभी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा और दायित्वों के महत्व को समझा था। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में आपत्तिजनक और गलत बयानी करके नरेन्द्र मोदी ने यह साबित कर दिया सत्ता हाथ से फिसलती देख कर उन्होने अपना संतुलन खो दिया है। नरेन्द्र मोदी लगातार भारत रत्न राजीव गांधी के बारे में अनर्गल प्रलाप कर रहे है। वे राजीव गांधी के बारे में सार्वजनिक दुष्प्रचार कर रहे है कि उन्होने निजी छुट्टी बिताने के लिये विमान वाहक पोत आईएनएस विराट का उपयोग किया था, जो कि सरासर झूठ है। मोदी के इस बयान के बाद रिटायर्ड एडमिरल एल रामदास और वाईस एडमिरल विनोद पसचीरा, आईएनएस विध्यगिरी के तब के कमांडिंग ऑफिसर एडमिरल अरूण प्रकाश और आईएनएस गंगा के तत्कालीन कमांडिंग ऑफिसर वइस एडमिरल मदनजीत ने स्पष्ट कर दिया है कि स्व. राजीव गांधी की यात्रा अधिकृत आफिशियल ट्रिप थी, जिसे मोदी छुट्टी कह कर दुष्प्रचारित कर रहे है। उनके साथ कोई भी विदेशी मेहमान नहीं था। उनके निजी इस्तेमाल के लिये आईएनएस विराट या कोई भी पानी का जहाज इस्तेमाल नहीं किया गया। 
     
    प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि अपने पांच साल के कार्यकाल की विफलताओ को छुपाने के लिये मोदी और उनकी रक्षामंत्री गलत बयानी कर रहे है। इसके पहले भी बोफोर्स मामले में भी नरेन्द्र मोदी ने दुष्प्रचार की नीयत से गलत बयानी किया था। स्व. राजीव गांधी की हत्या के 38 साल बाद बोफोर्स मामले में पूर्व प्रधानमंत्री के संदर्भ में प्रलाप करके मोदी ने अपनी सुनिश्चित हार की बौखलाहट को उजागर किया है। दिल्ली उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट ने बोफोर्स मामले में राजीव गांधी की किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इंकार किया था, भाजपा की अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार ने बोफोर्स की चार्जशीट से राजीव गांधी का नाम हटा कर सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत किया था। स्वयं नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 2014 में बदनीयती के उद्देश्य से जांच की समय सीमा को बढ़ा कर बोफोर्स मामले की जांच शुरू की लेकिन 2018 में उस पर भी सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आ गया। मोदी सरकार को इतने निम्नतम स्तर पर गिरकर भी कुछ नहीं मिला। इन सबके बावजूद यदि देश के प्रधानमंत्री पद पर बैठा व्यक्ति लगातार गलत बयानी कर रहा है तो उस व्यक्ति की नीयत और मानसिक स्थिति पर सवाल तो उठेंगे। देश की जनता मोदी के इस आचरण को देख रही है और समझ रही है। मोदी को जनता का जवाब 23 मई को मिलेगा। CG 24 News - Lavinderpal 
     
  • मोदी विनाशपंथी के अलावा कुछ नहीं है - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ट्वीट
    नरेंद्र मोदी जी किसी को नामपंथी, किसी को नाकामपंथी और किसी को दमनपंथी कहते घूम रहे हैं। उनके पांच साल के कार्यकाल पर एक नज़र डाल लें तो पता चलेगा कि अपने जनविरोधी और विकास विरोधी कामकाज की वजह से वे विनाशपंथी के अलावा कुछ नहीं हैं।
    सुनने की हिम्मत बची कहाँ हैइसलिए अब सिर्फ बोलते हैं --किये वादों को खुद भी भूल गए -- इसलिए अब जुमले तौलते हैं -- मर चुकी है आत्मा साहेब की -- इसलिए कपड़े बदलते घूमते हैं -- छिपाने को अपनी नाकामयाबी वे -- अमर शहीदों को कोसते फिरते हैं। 
  • राजीव गांधी को लेकर बीजेपी के कमेंट पर सीएम ने कहा कि ये मुर्खतापूर्ण बयान है  -
    भारतीय जनता पार्टी के पास कोई चेहरा नहीं था। इसलिए उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर को उतारा है। हमारे छत्तीसगढ़ के लोग तो बेहतर जानते हैं वो अपराधी प्रवृत्ति की महिला रही है, झगड़ालू प्रवृत्ति की रही है। इस बात को अब भोपाल के लोग भी जान चुके है। मैं नहीं समझता कि वहां माहौल जरूर ये लोग बना रहे लेकिन अंततः जीत कांग्रेस पार्टी की ही होगी, दिग्यविजय की होगी। नक्सलियों को जवानों द्वारा मार गिराये जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि मैं उन्हें बधाई देता हूं। लगातार अभियान में नक्सली असफल होते जा रहे है, जवानों को शुभकामनाये। *भाजपाइयों द्वारा आपके लिए अश्लील शब्दों का प्रयोग करने के सवाल पर उन्होंने कहा की राजनीति में भाषा पर संयम रखना चाहिए - भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा लगातार इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना उनकी मानसिकता प्रदर्शित करता है* सर्वण आरक्षण पर कहा कि सर्वण आरक्षण के मामले में एक कमेटी बना दी हैं कमेटी की जैसे ही रिपोर्ट सबमिट होगा वैसे ही हम उसको लागू भी कर देंगे। राजीव गांधी को लेकर बीजेपी के कमेंट पर कहा कि ये मुर्खतापूर्ण बयान है उन्होंने पूरी सिस्टम की बात कही थी कि दिल्ली निकलता है फिर राज्यों में जाता है, संभाग से निकलता है तो फिर जिले में जाता है उसके बाद नगर निगम में जाता है तो ये सारे सिस्टम में जो मैकेनिजम हैं उसमें खर्च हो जाता है और इसलिये हितग्राही के पास 15 परसेंट ही पहुंचता है। केवल भ्रष्टाचार की बात इन्होंने नहीं की थी। ये मुर्खतापूर्ण सोच है बीजेपी की। इसलिये राजीव गांधी ने क्या किया था जो दिल्ली से पंचायत का पैसा है वो सीधे पंचायत के पास पहुँचता है और आज भी यही व्यवस्था है जो राजीव गांधी ने किया था। भाजपा अपनी सुविधा के अनुसार कुछ भी तोड़ मरोड़ के कहते है। वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मानसिक्ता को खो बैठे हैं वैसे ही डाॅ रमन सिंह भी बीना पानी के मछली के जैसे छटपता रहे है। *सीजी 24 न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट*
  • सपरिवार भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे रमन सिंह भ्रष्टाचार पर किस मुंह से बोल रहे हैं : कांग्रेस 
    रायपुर/07 मई 2019। डॉ रमन सिंह द्वारा राजीव गांधी के बारे में किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे लोगों को भ्रष्टाचार पर प्रवचन नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि अभी छत्तीसगढ़ की सरकार ने भ्रष्टाचार की जांच करवानी शुरु की तो रमन सिंह और उनकी पार्टी तिलमिला गई और ‘बदलापुर’ का राग अलापने लगी। शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सिंह और उनकी पत्नी का नाम 36000 करोड़ के नान घोटाले में है, उनके बेटे अभिषेक सिंह के नाम विदेश में कालाधन जमा करने के लिए खाता खोला गया और दामाद पुनीत गुप्ता पर अस्पताल के नाम पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का मामला है और हाल ही में उनकी ज़मानत हुई है। भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के परिणाम स्वरुप प्रदेश की जनता ने भाजपा के 15 वर्ष के शासन को उखाड़ फेंका और भाजपा को 15 सीटों पर सीमित कर दिया अब वही रमन सिंह आज भ्रष्टाचार पर ज्ञान बघार रहे हैं। 4601 करोड़ के चिप्स टेंडर घोटालेख् चिटफंड घोटाले और हजारों करोड़ की कमीशन खोरी के सूत्रधार रहे रमन सिंह अब देश की राजनीति में झूठ अन्याय नफरत के प्रतीक बन चुके मोदी के इशारे पर भारत रत्न राजीव गांधी पर ट्वीट कर रहे हैं। शहादत का अपमान आर एस एस और भाजपा का असली चरित्र है। जहां तक बोफ़ोर्स का मामला है तो रमन सिंह और नरेंद्र मोदी दोनों को नहीं भूलना चाहिए कि सरकार दर सरकार जांच चलती रही और कांग्रेस की ओर से उसे रोकने की कोशिश नहीं हुई। आख़रिकार अदालत ने उन्हें बरी किया, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार तो राफ़ेल घोटाले और अंबानी को 30 करोड़ देने की जांच भी नहीं होने देना चाहती। अगर वे पाक साफ़ हैं तो जाकर सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दे दें कि उन्हें जांच से कोई ऐतराज़ नहीं है लेकिन वे ऐसा करेंगे नहीं। जहां तक एक रुपए में से 15 पैसे जनता तक पहुंचने की बात है तो वह एक प्रधानमंत्री की ताक़त थी कि उन्होंने भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए एक तथ्य जनता के सामने रखा था। पंचायती राज के ज़रिए देश में विकेंद्रीयकरण की भूमिका निभाने वाले राजीव गांधी के सामने नरेंद्र मोदी क्या टिकेंगे जिनका ध्येय ही सत्ता का केंद्रीयकरण है। वे अधिनायकवाद के प्रशंसक हैं और अपनी ही पार्टी के लोगों को हाशिए पर रखकर चलते हैं। उन्होंने कहा है कि नोटबंदी से लेकर जय शाह के घोटालों तक मोदी सरकार ख़ुद भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है तो भ्रष्टाचार पर न तो रमन सिंह कुछ बोलने के हक़दार हैं और नरेंद्र मोदी। 
  • भारतीय जनता पार्टी द्वारा खेद व्यक्त -
    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और विधायक शिवरतन शर्मा के नाम से 30-04-19 को जारी विज्ञप्ति श्री शर्मा व पार्टी का अधिकृत बयान नही है. यह विज्ञप्ति पार्टी के मीडिया विभाग द्वारा असावधानीवश बिना सहमति से जारी हो गया था। इस विज्ञप्ति से अगर किसी की भावना को ठेस पहुँची हो तो हम उसके लिये खेद व्यक्त करते हैं। पार्टी का स्पष्ट मत है कि राजनीति में शब्दों और आचरण की मर्यादा रखी जानी चाहिए। किसी भी पक्ष को इस मर्यादा का उल्लंघन नही करना चाहिये। 
     
    पार्टी उस विज्ञप्ति में वर्णित आपत्तिजनक शब्दों को वापस लेती है। पार्टी इस मामले में समुचित कारवाई करेगी।
     
     
     
    यहां बड़ा सवाल फिर खड़ा होता है कि भारतीय जनता पार्टी के बीजेपी सीजी मीडिया मेल आईडी से जारी इस विज्ञप्ति में जारी करने वाले का नाम नहीं है अर्थात किस व्यक्ति ने खेद व्यक्त किया है यह उल्लेखित नहीं है ऐसे में हो सकता है कल इस मेल का भी पार्टी द्वारा खंडन करके यह कहा जाए कि हमने यह मेल जारी नहीं किया है | अध्यक्ष से लेकर सभी पदाधिकारी एवं मीडिया विभाग के लोग इस मेल से इंकार कर सकते हैं | भारतीय जनता पार्टी को बताना चाहिए कि इस मेल में किस व्यक्ति ने खेद व्यक्त किया है | देखा जाए तो खेद व्यक्त भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी या फिर स्वयं पार्टी के प्रवक्ता और विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा जारी किया जाना चाहिए था | CG 24 News
  •  डॉ पुनीत गुप्ता आखिरकार गोल बाजार थाने में अपने पिता जीबी गुप्ता एवं वकीलों की टीम के साथ हुए उपस्थित
    डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के 50 करोड़ घोटाले के आरोपी डॉ पुनीत गुप्ता आखिरकार गोल बाजार थाने में अपने पिता जीबी गुप्ता एवं वकीलों की टीम के साथ उपस्थित हो ही गए | गोल बाजार थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद उनसे पूछताछ जारी है ,अभी यह बताना मुश्किल है कि पूछताछ के बाद डॉ पुनीत गुप्ता को जाने की इजाजत मिलती भी है कि नहीं - उल्लेखनीय है कि गोल बाजार थाने द्वारा लगातार दी जारी नोटिसों के बावजूद डॉ पुनीत गुप्ता उपस्थित नहीं हो रहे थे , एसआईटी की टीम और पुलिस के अधिकारी हर बार गोल बाजार थाने में दिन भर इंतजार कर वापस लौट जाते थे - *CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट*
  • मेरे नाम से 30 अप्रैल को जारी  विज्ञप्ति  के बारे में मुझे  जानकारी नहीं : शिवरतन शर्मा
    कार्यालय से जानकारी लेने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा | रायपुर 5 मई 2019 - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता शिवरतन शर्मा का कहना है कि 30 अप्रैल 2019 को मेरे नाम से श्रीमती सोनिया गांधी एवं भूपेश बघेल के खिलाफ जारी विज्ञप्ति के बारे में मुझे जानकारी नहीं है | उन्होंने बताया कि उक्त दिनांक को वे लखनऊ में थे जहां से आज ही लौटे हैं | शिवरतन शर्मा के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी नलनेश ठोकने भी बाहर हैं ऐसे में मुझे पता करना पड़ेगा कि 30 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से विज्ञप्ति किसने जारी की | यहां बताना लाजमी होगा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से बीजेपीसीजी मीडिया ईमेल आईडी से 30 अप्रैल को विज्ञप्ति जारी कर सोनिया गांधी एवं भूपेश बघेल के खिलाफ शिवरतन शर्मा के नाम से विज्ञप्ति जारी हुई थी | जिसके आधार पर सीजी 24 न्यूज़ चैनल ने खबर बनाई थी| भारतीय जनता पार्टी के उक्त मेल से शिवरतन शर्मा के साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा की एक और विज्ञप्ति सामूहिक रूप से जारी हुई थी| उस खबर के बाद कांग्रेस ने अपने नेताओं का अपमान होने से नाराज होकर शिवरतन शर्मा के खिलाफ एफआईआर करने का मन बनाया है | जिसके लिए उन्होंने सीजी 24 न्यूज़ चैनल को पत्र लिखकर उक्त खबर से संबंधित तथ्यात्मक जानकारी एवं खबर के सोर्स का प्रमाण मांगा है | भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा से जब सीजी 24 न्यूज़ चैनल ने उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने साफ कहा कि मैं एफआईआर वगैरा से नहीं डरता , मैं आज ही वापस आया हूँ कार्यालय से जानकारी लेने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा | ऐसे में सवाल ये उठता है की केंद्र मे सत्तारूढ़ पार्टी के प्रदेश कार्यालय से किसी भी तरह के अश्लील वक्तव्य जारी करने की छूट दी गई होगी तभी तो हर तरह के वक्तव्य जारी हो रहे है और कभी किसी ने ना ही माना किया और ना ही वक्तव्यों से पल्ला झाड़ा - जब गलत वक्तव्य गले की हड्डी बन गया तो जानकारी लेने की बात की जा रही है ताकि बड़े झमेले से बचा जा सके | ऐसे में ये माना जा सकता है कि किसी तनख्वाह पर काम करने वाले पर जिम्मेदारी डालकर पार्टी द्वारा शिवरतन शर्मा को बचाने का प्रयास किया जाएगा |
  • नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने किए कांग्रेस से चौदह सवाल - क्या हैं वह 14 सवाल ?

     नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पार्टी पर चौदह सवाल दागते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ सरकार ने काम किया है और हम डटकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं। यूपीए शासनकाल में कई बम धमाके देश भर में हुए और कांग्रेस की पॉलिसी के तहत बातचीत का रास्ता अपनाया और क्या परिणाम निकला? एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि एयर स्ट्राइक पर जो सवाल उठे हैं, उसका जवाब मिलना चाहिए। राहुल गांधी किसके सवालों का जवाब चाहते हैं? भारतीय एयर फोर्स पर संदेह करना किसी भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए सही नहीं है। राहुल गांधी को देश की जनता, शहीदों के परिवार और सेना से माफी मांगनी चाहिए।

    नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का पहला सवाल आतंकवादी हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से नहीं देना चाहिए, बातचीत से देना चाहिए, क्या ये कांग्रेस पार्टी की आतंकवाद को डील करने की नीति है क्या?

     कौशिक ने दूसरा सवाल किया है कि देश की मुख्यधारा में रही कांग्रेस और उनके नेता जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने वाले लोगों के साथ खड़ी थी? कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर जो अभिव्यक्त किया वह कभी गांधीजी, नेहरूजी, इंदिराजी और राजीवजी ने भी नहीं कही थी। दरअसल इस देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी ने उनका समर्थन किया जिन्होंने देश को तोड़ने और उसके टुकड़े-टुकड़े करने के नारे लगाए थे?

    श्री कौशिक ने कांग्रेस पार्टी से तीसरा प्रश्न पूछा कि संसद पर हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु की फांसी पर भी कांग्रेस ने राजनीति की? कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा था कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी देना गलत था उसे गलत तरीके से किया गया?

    श्री कौशिक ने कांग्रेस पार्टी से चौथा सवाल किया कि यही कांग्रेस है जिनके नेताओं ने याकूब मेनन की फांसी पर आपत्ति जताई थी। क्या कांग्रेस आतंकियों के साथ है?

     पांचवां सवाल कांग्रेस की संस्कृति और संस्कार आतंकियों को महिमा-मंडित करने की है? कांग्रेस कभी ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहती है, कभी हाफिज सईद को हाफिज जी और अफजल गुरु को अफजल गुरु जी कहती है, तो क्या यही कांग्रेस की संस्कृति और संस्कार है? दिग्विजय सिंह ने ओसामा बिन लादेन और हाफिज सईद को जी कहा तो रणदीप सुरजेवाला ने अफजल गुरु को जी कहा। राहुल गांधी भी आतंकियों को सम्मान देने से पीछे नही रहे है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि खास यह है कि कांग्रेस ऐसे बयान देती है और पीछे हट जाती है। यानी जहां संदेश पहुंचाना है पहुंचा दिया और जिन्हें बरगलाना है उन्हें बरगला भी दिया।

    छठवां सवाल बाटला हाउस एनकाउंटर में जब आतंकियों को मार गिराया गया तो सोनिया गांधी ने रोने का नाटक क्यों किया? क्यों मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के तहत उन्होंने देशहित से खिलवाड़ किया?

     सातवां सवाल इस्लामी कट्टरपंथी धर्म प्रचार जाकिर नाइक से कांग्रेस के क्या ताल्लुकात रहे हैं? जाकिर नाइक ने कई देशविरोधी कार्य किए, कई देशविरोधी भाषण दिए, लेकिन कांग्रेसी सरकारें उस पर कार्रवाई से कतराती क्यों रही हैं? एक बार दिग्विजय सिंह ने जाकिर नाइक को ‘मैसेंजर ऑफ पीस’ बताया था। दिग्विजय सिंह ने नाइक को दुनिया भर में शांति का संदेश देने वाला बताया था, लेकिन जब बांग्लादेश में आतंकी हमलों में शामिल आतंकियों ने खुद को जाकिर नाइक से प्रेरित बताया तो वे बगलें झांकने लगे थे? हालांकि तब भी कांग्रेसी नेताओं ने दिग्विजय सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं की थी।

    आठवां सवाल जाकिर नाइक ने राजीव गांधी ट्रस्ट को 50 लाख रुपये क्यों दिए ? जिसका खुलासा सिंतबर 2016 में तब हुआ जब जाकिर नाईक के खिलाफ सरकारी एजेंसियां जांच कर रही थीं।

    नौंवां  सवाल आतंकवाद और नक्सलवाद जिनके शासन काल मे फला फुला ऐसी कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र ने चीख चीख कर कांग्रेस के देश विरोधी नीति और कांग्रेस का हाथ आतंक के साथ होना प्रमाणित कर दिया है। कांग्रेस देश में देश विरोधी लोगों को पोषने की घोषणा क्यों कर रहे है?

    दसवां सवाल कांग्रेस पार्टी धारा 370 को यथावत रखने की बात क्यों करती है ? 370 को यथावत रखने कहीं पाकिस्तान से कोई पैगाम कांग्रेस के सिद्धू जी तो नहीं लाए ?

     ग्यारहवा सवाल कांग्रेस AFSPA क्यों हटाना चाहती है ? क्यों कांग्रेस पार्टी सेना को कमजोर करना चाहती है?

     बारहवा सवाल झीरम पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आप क्यों राजनीति कर शहीदों का अपमान करते हो ? भूपेश बघेल जी आप जो झीरम का सबूत मुख्यमंत्री बनने से पूर्व जेब मे लेकर घूमने की बात करते थे उसे पेश कर दोषियों को सजा क्यों नही दिलाते ? अब तो आप मुख्यमंत्री हो ।

    तेरहवां सवाल छत्तीसगढ़ में नक्सल को लेकर सरकार की क्या नीति है? यह सवाल इस लिए क्योंकि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कभी कहते है नक्सलियों से बात करेंगे, कभी कहते है पीड़ितों से बात करेंगे, कभी कहते है बंदूक का जवाब बंदूक से नहीं, आखिर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ क्या नीति है स्पष्ठ करें ?

     चौदहवां सवाल विधानसभा चुनाव पूर्व कांग्रेस के केंद्रीय नेता राज बब्बर ने कांग्रेस की किस नीति के तहत नक्सलियों को भटका हुवा क्रांतिकारी बताया था? इस बात का जवाब भी कांग्रेस पार्टी को देना चाहिए? नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश बघेल को नसीहत दी है कि अपने गुरु दिग्विजय के चक्कर मे न पड़ें और छत्तीसगढ़ की जनता के हितों का ध्यान रखते हुए जल्द से जल्द प्रदेश में जो अराजक स्थिति निर्मित हुई है, वित्तीय संकट की स्थिति निर्मित हुई है, प्रदेश सर्वर डाउन से त्रस्त है, अपराध का बोलबाला है, बिजली बिल हाफ की जगह बत्ती गुल है, गन्ना किसान फसल जलाने मजबूर है, शराब बिक्री से प्रदेश की महिलाएं परेशान है ऐसी अनेको समस्या जो 4 महीने में निर्मित हुई है के निराकरण की दिशा में एक मुख्यमंत्री होने के नाते आपको निराकरण पर ध्यान देना चाहिए न कि गुरु के चक्कर में राजनीतिक खेल के फेर में प्रदेश को भूलना चाहिए। CG 24 News

  • बकरी के निकल आए तीन सिंग, लोग आश्चर्य में
    कोंडागांव / पिपरा :- आपने तो जरुर जंगली जानवरों में बारह सिंग का हिरण देखे होंगे लेखिन यहा पर आश्चर्य की बात है कि बकरी के भी तीन सिंग वाला देखने को मिल रहा हैं । आपको यह जानकर भले ही यकीन न हो, लेकिन हकीकत तो यही हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पड़ने वाले ग्राम मस्सुकोकड़ा निवासी लछिंन्दर यादव पिता हीरा सिंह सालों से बकरी पालन कर रहा है, लेकिन अब तक उसने ऐसी बकरी नहीं देखी जिसके तीन सिंग निकल आए हैं। जब उसने इस बात को आसपास के लोगों के बताया तो पहले तो लोगों ने यकीन नहीं किया, लेकिन जब लोगों हकीकत देखी तो सभी हतप्रभ रह गए। लछिन्दर ने बताया कि, उसके पास फिलहॉल पांच बकरी है जिसमें से एक के तीन सिंग निकल आए है, लेकन उसकी एक्टीविटी अन्य बकरियों जैसी ही हैं। उसने बताया कि, जब मैने पहली दफे यह देखा तो मुझे तो डर लगा कि, कही कोई बीमारी तो नही, लेकिन समय के साथ यह भी बढ़ने लगा और बकरी को इससे कोई समस्या नहीं हुई तो मैं भी शांत हो गया। उसने बताया कि, बकरी बचपन से ही ठीक थी, लेकिन जब इसने तीन मियमाने को जन्म दे दिया इसके बाद अचानक यह सिंग निकलने लगा जो आज तक मेरी समझ से परे हैं। वर्सन- 0- इसे डेव्हलपमेंटल डिफेक्ट कहा जाता है, जब बकरी गर्भ में रही होगी तभी से यह रहा होगा और अचानक यह उभर आया हैं। इससे बकरी और न ही इसके मांस आदि में केई फर्क पड़ता हैं। (डॉ. दीपेश रावटे, वेटनरी असि.सर्जन)