Top Story
  • शिवरतन के अश्लील बयान पर अब कांग्रेस करवाएगी FIR
    रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शिवरतन शर्मा का अश्लील बयान अब तूल पकड़ चुका है और कांग्रेस अब भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता के खिलाफ f.i.r. करवाने की तैयारी में है - दरअसल cg24 न्यूज़ ने हाल ही में एक खबर प्रकाशित की थी जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा था कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किस दुकान पर पोर्न सीडी बेचेंगे, इस मामले को बेहद गंभीर मानते हुए कांग्रेस अब भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शिवरतन शर्मा के खिलाफ f.i.r. करवाने की तैयारी में है। अपने बयान में शिवरतन शर्मा ने कहा था कि कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा बीते दिनों जो ओछी बयान बाजी की गई थी, वही बयान भूपेश बघेल का है तो हम फिर वही बात दुहरा रहे हैं कि भाजपा में संस्कारों की इतनी कमी नही है। अगर भूपेश यही चाहते हैं तो भाजपा भी ऐसे में जवाब दे सकती है कि फिर सोनिया गांधी जी के लिए कौन सा रेस्तरां तैयार रखना पड़ेगा? या भूपेश खुद कांग्रेस के दूसरे गुट द्वारा तख्ता पलट कर देने पर किस दुकान पर पोर्न फिल्म की सीडी बेचने बैठेंगे? भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की एक गरिमा होती है, भूपेश बघेल रोज इस पद के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और दूसरे प्रदेशों की जनता को बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में किस मानसिकता का मुख्यमंत्री बैठा है। पोर्न सीडी वाला यह बयान भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक ई-मेल से जारी किया गया था। अब इस मामले में कांग्रेस के प्रवक्ता विकास तिवारी ने गंभीरता दिखाते हुए cg24 न्यूज से इस खबर से जुड़ी तमाम जानकारियां मांगी है विकास तिवारी शिवरतन शर्मा के खिलाफ f.i.r. करने की तैयारी में है।
  • मोदी सरकार के भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने शास्त्री भवन में आगजनी - भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने फाईलें जलवाना भाजपा का चरित्र  - छत्तीसगढ़ में भी फाईलें जलवाई गयी थी -  कांग्रेस
    CG 24 News 
     
    रायपुर/01 मई 2019। दिल्ली के शास्त्री भवन में लगी आग और महत्वपूर्ण फाईलों के जलने की घटना से यह साबित हो रहा है कि मोदी सरकार अपनी बिदाई की बेला में भ्रष्टाचार के सबूतों को नष्ट करने में जुट गयी है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि शास्त्री भवन जैसे महत्वपूर्ण और सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील स्थान में आग लगना और आग में फाईलों के जखीरों का जलना सामान्य घटना नहीं है, यह गंभीर षड़यंत्रों की ओर साफ ईशारा करता है। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार ने यह मान लिया है कि चार चरणों के चुनाव में देश की जनता ने उसके खिलाफ मतदान किया है। शेष बचे तीन चरणों के मतदाता भी मोदी सरकार के बिदाई के लिये मतदान करने वाले हैं इसीलिये घोटालों और गड़बड़ियों के सबूत नष्ट करने की कवायद शुरू हो गयी है। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में मतदान के बाद मतगणना के बीच की अवधि तक भाजपा के मंत्रियों के सरकारी बंगलों से बड़ी संख्या में फाईलों की अफरा तफरी की गयी थी तथा फाईलों को जलाया गया था। अब भाजपा की केन्द्र सरकार में बैठे हुये लोग भी यही काम कर रहे है। 
     
    छत्तीसगढ़ में फाईलों को जलाने के बावजूद भी भ्रष्टाचार के अनेको प्रकरण उजागर हुये है, उनकी जांच हो रही है, कार्यवाहियां भी शुरू हो गयी है। भ्रष्टाचारी भाजपा नेता और तत्कालीन सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी भागे-भागे फिर रहे है। केन्द्र में भी भाजपा के नेता अपने भ्रष्टाचार के कितने भी सबूत मिटा लें, फाईले जलवा दें। दोषियों पर कार्यवाही जरूर होगी। देश की संपदा को लूटने वालों के खिलाफ छत्तीसगढ़ के समान दिल्ली में कार्यवाही जरूर होगी। 
     
  • अमर्यादित बयानबाजी करने के पहले शिवरतन अपने गरेबां में झांके - राजनैतिक भाषा की मर्यादा और शुचिता को भूले गए  शिवरतन शर्मा - कांग्रेस
    CG 24 News - Lavinderpal 
     
    रायपुर/01 मई 2019। भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा के बयान की भाषा और शब्दावली का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि विधानसभा चुनावों में बुरी तरह पराजय के बाद लोकसभा चुनावों में भी जनता के द्वारा नकारे जाने से भारतीय जनता पार्टी मानसिक अवसाद के दौर से गुजर रही है। इसी मानसिक अवसाद में भाजपा के शिवरतन शर्मा जैसे नेता राजनैतिक भाषा की मर्यादा और शुचिता को भी भूल गये है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी करने के पहले भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा अपने गिरेबान में झांके। भाजपा के राज में बड़े-बड़े घोटाले हुये है। राज्य की गरीब जनता न अभी तक भाठापारा के परिवहन घोटाले को भूली है और न गरियाबंद में धान की अफरा-तफरी को। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कार्यप्रणाली से धान परिवहन के घोटालेबाजों को पीड़ा होना स्वाभाविक भी है। छत्तीसगढ़ में सरकारी धान संग्रहण केन्द्रों से धान की अफरा-तफरी कर कालाबाजारी करने वालों की शामत आ गयी है। धान परिवहन के घोटालेबाजों की रात की नींद हराम हो गयी है। उन्हें सपने में अपने घोटालों के खुलने का डर सता रहा है। उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कल एक बयान जारी कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा था कि कांग्रेस के दूसरे गुट द्वारा तख्ता पलट कर देने पर किस दुकान पर पोर्न फिल्म की सीडी बेचने बैठेंगे? -- जिस पर कड़ी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अपने ही मंत्री और नेताओं की अश्लील सीडी बनवाकर ब्लेकमेलिंग की राजनीति करना तो भाजपा का चरित्र है। भाजपा का नेता सीडियां बनवाता था, तत्कालीन मुख्यमंत्री के निवास में पदस्थ अधिकारी और जब पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के प्रभार वाले जनसंपर्क विभाग से सीडियां वितरित की जाती थी और जब सारा षड़यंत्र उजागर हो गया तो भाजपा नेता दूसरे पार्टी के नेताओं पर उंगलियां उठाने का दुस्साहस कर रहे है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में भी सीडी को मुद्दा बनाने का प्रयास किया था, जिसे जनता ने नकार दिया। भाजपा नेताओं के इसी चरित्र का परिणाम है कि 15 साल सत्ता में रही भाजपा 15 सीटों में सिमट गयी। छत्तीसगढ़ में अश्लील सीडियां बनाकर नेताओं और पत्रकारों को ब्लेकमेल कर दबाने के युग का अंत हो चुका है। अब छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है और कांग्रेस मूल्यों और सिद्धांतों की राजनीति करती है। अब कमीशनखोरी घोटालेबाजी तथा कालाबाजारी के कारनामों के युग की समाप्ति हो गयी है। 15 साल में छत्तीसगढ़ के संपदा और संसाधनों को लूटने वालों के संगठित गिरोह को जनता ने तिरस्कृत कर दिया है। अब छत्तीसगढ़ के संपदा को लूटने वालों को उनके गुनाहों की सजा देने के नये दौर की शुरूआत हो गयी है। अब कांग्रेस सरकार में विकास का सूचकांक कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार नहीं, राज्य की 2.75 करोड़ जनता के खुशहाली और तरक्की है। इससे भ्रष्टाचारियों का तिलमिलाना बौखलाना और पीड़ा होना स्वाभाविक है। 
  • भावना जगाओं पार्टी के रूप में पहचानी जाती है भाजपा - भाजपा के नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अभद्र, असंसदीय एवं अमर्यादित भाषा एवं बयानों का सहारा - अजीत जोगी
    CG 24 News
     
    रायपुर/01 मई 2019  जकांछ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा है कि कोई भी चुनाव हो भाजपा की प्रचार-प्रसार की मुहिम पूर्णरूपेण भावनात्मक रहता है। भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देश की जनता की वर्ग विशेष की धार्मिक भावनाओ को उभारकर अपना वोट प्राप्ति का स्वार्थ सिद्ध करती है। इसलिए आमतौर पर बीजेपी भावना जगाओं पार्टी के रूप में पहचानी जाती है। आम चर्चा है कि भाजपा एवं संघ का इतिहास अंग्रेजो की तर्ज पर दो वर्ग में फुट डालो व राज करो की नीति पर आधारित रहती है। यही कारण है कि भाजपा को अंग्रेजो की उत्तराधिकारी संस्था के रूप में जाना जाता है। डिवाईड एण्ड रूल की सोच को सशक्त करने की दिशा में ही भाजपा के नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अभद्र, असंसदीय एवं अमर्यादित भाषा एवं बयानों का सहारा लिया जाता है। अमर्यादित बयानो को रोकने का भाजपा द्वारा कोई प्रयास नही किया जाता है जो इस प्रकार के बयानो के लिए भाजपा की मौन स्वीकृति को उजागर करता है। 
    श्री जोगी ने कहा है कि भाजपा आधार विहीन पार्टी है तथा उसकी समस्त शक्ति आरएसएस के अधीन रहती है। संघ जैसा चाहती है उसी को भाजपा अक्षरशः पालन करने बाध्य रहती है जो यह सिद्ध करता है कि भाजपा का अपना स्वयं का कुछ भी अस्तित्व नही है। भाजपा वही करती है जो संघ चाहता है। भाजपा के सभी चुनावो में पार्टी के प्रत्याशियों का चयन संघ ही करती है। भाजपा केवल उसकी घोषणा का ही कार्य करती है, भाजपा का रिमोट संघ के पास रहता है। जैसा की प्रदेश के दसों सांसदो को संघ के आदेश पर ही टिकट से वंचित कर उन्हे जितने के अयोग्य घोषित कर दिया गया। कार्यालय जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे.) रायपुर से पार्टी प्रवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने उक्त बयान जारी किया है --
  • छल और बल का राज चल रहा है छत्तीसगढ़ में - लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार अब अपने वास्तविक स्वरूप में खुलकर आ गई - - विजय शर्मा
    CG 24 News 
     
    रायपुर। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने आरोप लगाया कि अब तक अगर - मगर करने वाली कांग्रेस सरकार, लोकसभा चुनाव खत्म होते ही खुलकर जनता से वादा खिलाफी करने लगी है। प्रदेश में 10 लाख युवाओं को 2500 रु. मासिक प्रोत्साहन राशि देने, शिक्षाकर्मियों का शीघ्र संविलियन करने, युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलने का वादा कर सत्ता प्राप्त करने वाली कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ बड़ा छल करते हुए आगामी 1 साल के लिए सरकारी नौकरियों पर ही रोक लगा दी। 
      विजय शर्मा ने कहा कि हम शुरू से यहीं कहते आ रहे हैं कि  बिना आर्थिक नीतियों को ध्यान दिए, कांग्रेस ने मात्र सत्ता प्राप्त करने के लिए ,छल कपट का सहारा लेकर जनता से अनाप-शनाप वादे कर रखे हैं। 
        मात्र 10 दिन में  किसानांे का कर्ज माफ करने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ,आज 100 दिनों बीतने के बाद भी राष्ट्रीयकृत बैंकों के किसान के कर्ज माफ नहीं कर सकी है। बिजली बिल हाफ करने के वादे करके सत्ता पानी वाली कांग्रेस ने बिजली ही हाफ कर दी है। और शराब बंदी के वादे पर तो वह बात ही नही करना चाहती।
        कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पूरे देश में 2020 तक 20 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात करते हैं और एक सूबे के मुखिया 1 साल के लिए सरकारी नौकरी पर प्रतिबंध लगाते हैं । इससे कांग्रेस के चाल और चरित्र का अंतर साफ दिखाई पड़ता है।
        छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार युवाओं को छल के साथ बल से भी दबाना चाहती है। मात्र 3 महीने के कार्यकाल में इनके थाने में एक भाजपा के नेता की पुलिस पिटाई से मौत हो जाती है। शासन की नीतियों का विरोध करने के कारण बस्तर के युवा नेता जेल में ठूंस दिए जाते हैं। इनके मंत्री मंच से भाजपा  के युवा नेताओं को जेल भेजने की बात करते हैं ।
      विजय शर्मा ने कहा की जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा अन्याय नहीं होने देगी और ना ही भूपेश सरकार के डर के आगे झुकेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अपना यह तुगलकी निर्णय शीघ्र वापस लें अन्यथा प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे । 
  •  भूपेश खुद किस दुकान पर पोर्न फिल्म की सीडी बेचने बैठेंगे?  - शिवरतन शर्मा
    भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा कि भूपेश खुद कांग्रेस के दूसरे गुट द्वारा तख्ता पलट कर देने पर किस दुकान पर पोर्न फिल्म की सीडी बेचने बैठेंगे? रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संबंध में की गई टिप्पणी को उनका मानसिक दिवालियापन करार देते हुए कहा है कि दो दिन पहले कांग्रेस के एक नये कार्यकर्ता ने जो बदमिजाजी दिखाई वही पटकथा भूपेश बघेल अपने पद की मर्यादा दरकिनार कर अमेठी में पढ़ आए हैं। वैचारिक दीवालियेपन के शिकार भूपेश को अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा बीते दिनों जो ओछी बयान बाजी की गई थी, वही बयान भूपेश बघेल का है तो हम फिर वही बात दुहरा रहे हैं कि भाजपा में संस्कारों की इतनी कमी नही है। अगर भूपेश यही चाहते हैं तो भाजपा भी ऐसे में जवाब दे सकती है कि फिर सोनिया गांधी जी के लिए कौन सा रेस्तरां तैयार रखना पड़ेगा? या भूपेश खुद कांग्रेस के दूसरे गुट द्वारा तख्ता पलट कर देने पर किस दुकान पर पोर्न फिल्म की सीडी बेचने बैठेंगे? भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की एक गरिमा होती है, भूपेश बघेल रोज इस पद के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और दूसरे प्रदेशों की जनता को बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में किस मानसिकता का मुख्यमंत्री बैठा है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कार्यों का अंबार पड़ा है, किसान त्राहिमाम कर रहे हैं, युवाओं को रोजगार के दिखाये सपनों पर पलीता लगा है, प्रदेश की कानून व्यवस्था बदतर होती जा रही है, और भूपेश सारा कुछ भगवान भरोसे छोड़ कांग्रेस के प्रचार मंत्री बन कर छत्तीसगढ़ की छवि देश में खराब कर रहे हैं। CG 24 News
  • प्रेमिका को डेट पर ले जाने के लिए बन बैठा नकली इंस्पेक्टर

    रायपुर:-  गर्लफ्रैंड को खुश करने नकली पुलिस अफसर बन बैठा। गर्लफ्रेंड को डेट पर वो वर्दी में ही लेकर जाता था…ताकि उसकी धौंस बनी रही। लेकिन एक दिन युवक का भांडा ऐसा फूटा कि आशिकी का भूत चाहरदिवारी में कैद हो गया है…और इधर गर्लफ्रैंड ने भी उसे टाटा-बाई-बाई कर पल्ला छाड़ लिया।


    दरअसल ये पूरा मामला सरस्वती नगर थाने का है। मंगलवार को पुलिस की टीम बैंक चैकिंग में लगी हुई थी, उसी दौरान ASI की ड्रेस पहना एक युवक बैंक में दिखाई दिया। युवक ठंड में पहनने वाली वर्दी को इतने गर्मी में पहने था। लिहाजा पुलिस को शक हुआ तो युवक से पूछताछ की गयी।

    पूछताछ में युवक अपने आप को महासमुंद कोतवाली में एएसआई के पद पर पदस्थ अधिकारी बताकर धौंस दिखाने लगा। पुलिस ने युवक से आई कार्ड मांगा। युवक ने जब अपना आईकार्ड दिखाया तो पुलिस चौक गयी। युवक के आई कार्ड में पुलिस को दिया जाने वाला बैच नंबर गायब था।

    युवक घबराकर पुलिस के चंगुल से भागने की कोशिश करने लगा। जिसे पुलिस की टीम ने दौड़ाकर गिरफ्तार किया। आरोपी युवक तेंदुकोणा महासमुंद का रहने वाला है और यहां पर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था। आरोपी एवन बैरागी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिये उसने ये वर्दी पहनी थी। उसने गर्लफ्रेंड को बोला था कि वो पुलिस विभाग में है और महासमुंद के कोतवाली में एएसआई के पद पर पदस्थ है।

     

    इस पूरे मामले में सरस्वती नगर टीआई सुशील चंद्र ने बताया कि आरोपी एवन बैरागी ने एक सप्ताह पूर्व ही रायपुर से ये वर्दी खरीदी थी और चूकि उसकी गर्लफेंड रायपुर की रहने वाली है तो वो ये वर्दी पहनकर उससे मिलने आया था। मंगलवार को बैंक चैकिंग के दौरान पुलिस की टीम ने आरोपी एवन को गिरफ्तार किया है।

  • छोटे कर्मचारियो की बदौलत शहर के आसपास चल रहा है अवैध प्लाटिंग का खेल

    जगदलपुर:-आला अधिकारियों और अधिकतर छोटे कर्मचारियो की बदौलत शहर के आसपास अवैध प्लाटिंग का खेल खेला जा रहा है। जिसके बारे में हमने कई बार खबरों के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत भी कराया है….मालूम हो कि विगत कई माह से शहर के फ्रेजरपुर के हल्का में अवैध प्लाटिंग  धड़ले से फलफूल रहा है । हल्का पटवारी अजय पाठक के द्वारा अवैध प्लाटिंग का कारोबार और अवैध प्लाटिंग करने वालो की मौज हो गयी है,ऐसा लगता है कि जिला प्रशासन पटवारियों  के आगे बेबस और लाचार हो गया है।

    बल्कि ये पटवारी अपने आपको किसी बड़े अधिकारी से कम नही समझते है। इसी वजह से गरीब और अन्य लोग पटवारियों के चक्कर लगाते रहते है। जबकि भू माफियाओ और  रसूखदारों के काम मिनटों में हो जाते है। अगर हम बात करे तो  फ्रेजरपुर में इन दिनों सबसे ज्यादा अवैध प्लाटिंग हो रही है,जहां पर भूमाफियाओं से सांठगांठ करके पटवारी अपना खेल खेल रहे है ।

    वही जब हमने पटवारी अजय पाठक का “स्टिंग” किया तो उन्होंने “इस पद” पर में बैठे है  और थोड़ा बहुत “ले लेते है” कहा जो हमारे कैमरे में कैद हो गया जिससे जिला प्रशासन को इसकी शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये है... शुक्रवार 19 अप्रैल को राजस्व विभाग की एक टीम मौके पर पहुँची और अवैध प्लॉटिंग की जानकरी ली. अधिकारियों ने दस्तावेज की जाँच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देने की बात कही थी.

    वही कल भूअभिलेख अधिकारी मधुकर सिमौर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गयी है,  बावजूद इसके अनुविभागीय अधिकारी (एस डी एम) जगदलपुर कुछ भी बोलने से बचते नज़र आ रहे है लाजमी होगा ये कहना कि पटवारी और अधिकारियों के मिलीभगत से ये अवैध प्लाटिंग का कारोबार बड़े जोर शोर से चल रहा है जिसपर प्रशासन इसपर अंकुश लगाने में असमर्थ नजर आ रहा है

    आज स्थिति यह है की 75 प्रतिशत जमीन बेच दी गई है.फ्रेजरपुर हल्का मामले में भी पटवारी ने सारे नियम कायदे ताक में रख कर जमीन दलालों की मदद की और प्लॉट कटिंग कर बेच डाली,पटवारी ने विक्रय किये गये प्लाट के नामांतरण भी कर डाला, इसके लिये उसने जमीन ब्रोकर से लाखो की अच्छी खासी रकम भी ली अगर ज़िला प्रशासन गंभीरता के साथ कार्यवाही  करे और बारीकी से जांच करवाएं तो बड़े खुलासे हो सकते है।

    मामला चूंकि राजस्व विभाग से जुड़ा हुआ है और इसीलिए इसमे पटवारी भी हाथ साफ कर लेते है ऐसे में लाजिमी है कि किसी तरह की कोई कार्यवाही नही होती…..

    बहरहाल अभी हमने खबर के माध्यम से ज़िला प्रशासन को आगाह किया है कि अवैध प्लाटिंग करने वाले भूमाफ़ियाओ को रोके और पटवारियो से प्रतिवेदन दिलवाए ताकि अवैध प्लाटिंग करने वालो कॉलोनाइजर पर लगाम लगे और जीवन भर की जमापूंजी से से एक अदद घर का सपना देखने वाले बेघर लोगो का सपना न टूटे।

     

  • घोटालेबाज पूर्व मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों, मंत्रियों, भाजपा नेताओं और उनके चाटुकार अफसरों को रखने के लिए  विशेष कमल जेल बनाने की मांग - कांग्रेस
    CG 24 News - (Lavinderpal )
     
    रायपुर/30 अप्रैल 2019। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा पर हमला करते हुये कहा कि सत्ता बदलते ही तीन महीने में रमन राज के मंत्री और उनके चाटुकार अफसरों की कारगुजारी परत दर परत खुल रही है। रोज नई शिकायतें कांग्रेस सरकार के पास आ रही है। अभी 57 महीना बांकी है। भाजपा के सत्ता के केंद्र बिंदु रहे कद्दावर मंत्रियों आयोग मंडल के सदस्यों सहित रमन सिंह के संरक्षण में भ्रष्टाचार कर रहे विभाग के बड़े अधिकारियों की मनमानी घोटाला खुल रहे है। इससे ऐसा लगता है कि रमन सरकार ने जिस तरह पार्टी के प्रचार प्रसार के लिये अपने आकाओं को खुश करने कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार करने किसानों के जमीन हड़पने कमल विहार बनाया था। इसी कमल विहार से माननीय न्यायलय ने रोक हटाया है जिसका स्वागत करते हुये प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कमल विहार की शेष जमीन पर विशेष कमल जेल बनाने की मांग की है, ताकि इस जेल में घोटालेबाज पूर्व मुख्यमंत्री के रिश्तेदार, मंत्रियों, भाजपा नेताओं और उनके चाटुकार अफसरों को रखा जा सके। 
    प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 15 साल तक यूपीए सरकार के द्वारा शासकीय योजनाओं में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार खत्म करने बनायी गयी सूचना के अधिकार अधिनियम का भी खुला उल्लंघन किया गया। भ्रष्टाचार को छुपाने जनता के द्वारा मांगे जाने पर भी जानकारी नहीं दी गयी और आरटीआई एक्टिविस्टो को प्रताड़ित करने का काम भाजपा की सरकार ने किया। झीरम घाटी कांड, अंतागढ़ कांड, नान घोटाला, धान घोटाला, डीकेएस घोटाला, पनामा पेपर्स कांड, फसल बीमा घोटाला, सीएजी की रिपोर्ट में पकड़ी गई 4600 करोड रुपए की टेंडर की अनियमितता के आरोपियों, ईओडब्ल्यू के मुकेश गुप्ता, रेखा नायर, रजनेश सिंह, चिप्स के ए.एक्स.पाल मेनन, जनसंपर्क विभाग के राजेश टोप्पो, दंतेवाड़ा जमीन कांड के पूर्व कलेक्टर एवं भाजपा नेता ओपी चौधरी, श्रम विभाग में साइकल-सिलाई मशीन खरीद घोटाला, स्कूल विभाग में फर्नीचर घोटाला, पाठ्य पुस्तक निगम में घोटाला, हाउसिंग बोर्ड घोटाला, आरडीए घोटाला, अबकारी घोटाला, ई-टेंडर घोटाला, धान बोरा खरीदी घोटाला सहित अनेक घोटालों में शामिल मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों मंत्रियों भाजपा नेताओं और उनके चंद चाटुकार अफसरों को रखने के लिये अलग से जेल बनानी पड़ेगी। 15 साल में रमन सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ का कोई ऐसा विभाग नहीं बचा है जिसमें भारी अनियमितताएं, घोटाला, भ्रष्टाचार नहीं हुआ हो। निरंतर सत्ता में रहते हुये पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने सरकार के काले कारनामें को छुपाने के लिये निरंतर हजारों-करोड़ों रू. खर्च कर लोकलुभावने नारा वाले विज्ञापन, होर्डिंग्स बोर्ड, अखबार, इलेक्ट्रानिक मीडिया में दिखाते रहे है। जिसके कारण रमन सरकार के घोटाले जनता के बीच नहीं आ पाई। अब सत्ता परिवर्तन के बाद निरंतर मिल रही शिकायतों से स्पष्ट हो गया है कि छत्तीसगढ़ के खजाने को लूटने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है अब कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय करने वालों को जेल भेजेगी किसानों, मजदूरों युवाओं, महिलाओं के हक अधिकार को लूटने वालों को सजा देना आवश्यक है। CG 24 News 
  • रायपुर ब्रेकिंग - 50 करोड़ घोटाले के आरोपी डॉ पुनीत गुप्ता नही पहुँचे बयान देने
    Sit के मेंबर नसर सिद्दीकी ने बताया कि पुनीत गुप्ता को बुलाया गया था गोल बाजार थाने - पूरे 2 घंटे इंतज़ार करने के बाद sit की टीम रवाना हो गई - पुनः नोटिस जारी करेगी sit
  • 9 माह की बच्ची के लिए UAE ने बदले अपने नियम, दिया सर्टिफिकेट

    एक भारतीय कपल के नाम यूएई (UAE) में दिलचस्प रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल, आज तक यूएई के जिन कानूनों को बदलने की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था, एक भारतीय कपल ने उसे संभव कर दिखाया है. जी हां, हाल ही में UAE सरकार ने अपने सख्त कानून को बदलकर वहां जन्मी 9 महीने की बच्ची को बर्थ सर्टिफेट दे दिया है. इस बच्ची के पिता हिंदू और मां मुस्लिम हैं. पूरे मामले की काफी चर्चा है. सोशल मीडिया में भी इस मामले की काफी चर्चा है. यूएई के कड़े कानूनी नियमों के लिहाज से ये फैसला क्रांति से कुछ कम नहीं है.   

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे देश से आकर UAE में रह रहे लोगों के लिए शादी को लेकर सख्त कानून हैं. यहां के कानून के मुताबिक, मुस्लिम पुरुष हिंदू या दूसरे धर्म की महिला से शादी कर सकता है, जबकि किसी मुस्लिम महिला को दूसरे धर्म के पुरुष से शादी करने की इजाजत नहीं है. खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय कपल किरण बाबू और सनम साबू सिद्दीकी ने साल 2016 में केरल में शादी की थी. लेकिन कारोबार के सिलसिले में किरण अपनी पत्नी के साथ UAE के शारजांह में रह रहे थे. साल 2018 में UAE के हॉस्पिटल में इनकी बेटी का जन्म हुआ. लेकिन बेटी के जन्म के बाद बच्ची को बर्थ सर्टिफिकेट नहीं दिया गया. 

    किरण बाबू ने मीडिया को बताया, "मेरे पास अबू धाबी का वीजा है. मैंने वहां बीमा कराकर अपनी पत्नी को Medeor 24X7 हॉस्पिटल में भर्ती कराया. लेकिन मेरे हिंदू होने की वजह से बच्ची के जन्म के बाद बर्थ सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया गया."उन्होंने आगे बताया, "इसके बाद मैंने कानून की मदद लेकर बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया. करीब 4 महीने तक सुनवाई चलने के बाद मेरे केस को खारिज कर दिया गया." बाबू ने बताया, जब से मेरी बेटी का जन्म हुआ है मेरी बेटी के पास कोई कानूनी दस्तावेज नहीं हैं. किरण बाबू ने आगे बताया, "वो दिन बहुत तनाव से भरे थे. सिर्फ माफी ही एक उम्मीद थी. बच्ची को आव्रजन मंजूरी देने से मना कर दिया गया था, क्योंकि उसके जन्म को साबित करने के लिए कोई डेटा या पंजीकरण नंबर नहीं था.लेकिन इंडियन एंबेसी ने हमारी काफी मदद की."

  • आंतकियों के निशाने पर है पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र!

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक बार फिर आतंकी हमले की आशंका के इनपुट पर अलर्ट जारी किया गया है। स्‍थानीय पुलिस के साथ आईबी, एटीएस, एसटीएफ व एनआईए भी सक्रिय हो गई हैं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के एक संदिग्ध के वाराणसी पहुंचने के बाद उसकी तलाश के लिए अलर्ट जारी किया गया था। 

    शनिवार सुबह तक इस संदिग्ध की लोकेशन वाराणसी के लक्सा इलाके के आसपास होने की बात सामने आई थी। इस जानकारी पर जिले भर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान गंगा घाटों के साथ ही होटलों, रेलवे स्‍टेशनों, बस अड्डे, भीड़भाड़ वाले सभी स्‍थानों को पुलिस व खुफिया एजेंसियों ने खंगाला। हालांकि कहीं कोई संदिग्‍ध व्‍यक्ति नहीं पकड़ा गया और न ही कोई लावारिस वस्‍तु ही मिली। आशंका है कि कश्‍मीर का संदिग्‍ध वाराणसी में किसी आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की तैयारी में संलिप्‍त हो सकता है। हालांकि इस बाबत एसएसपी आनंद कुलकर्णी का कहना है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार रूटीन चेकिंग कराई जा रही है। 

    2005, 2007 और 2010 में हुए थे विस्फोट 
    बता दें कि वाराणसी लंबे समय से आतंकियों के निशाने पर रहा है। शहर ने पहला आतंकी हमला वर्ष 2005 में झेला था। उस समय दशाश्‍वमेध घाट पर आतंकियों के विस्‍फोट में सात लोगों की जान गई थी। इसके बाद 2006 में संकटमोचन मंदिर और वाराणसी कैंट रेलवे स्‍टेशन पर आतंकियों ने सीरियल ब्‍लास्‍ट किया था। इसके बाद वर्ष 2007 में कचहरी में आतंकियों ने धमाका किया था। सात दिसम्‍बर 2010 को एक बार फिर आतंकियों ने शीतला घाट पर गंगा आरती के दौराना विस्‍फोट किया था जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी।