Top Story
  • मंत्री कवासी लखमा से पत्रकार नाराज - पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा आरएसएस की भाषा ना बोलें -
    जगदलपुर : आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने विवादित बयान देकर पत्रकारों को नाराज कर दिया है - जगदलपुर में आयोजित कांग्रेस के संकल्प शिविर कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने जब जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और अंतरकलह के बारे में जानकारी चाही तो कवासी लखमा ने सवाल करने वाले पत्रकार पर आरएसएस की भाषा बोलने का आरोप लगा दिया। कवासी लखमा के जवाब से नाराज पत्रकारों ने उन्हें अपने शब्द वापस लेकर माफी मांगने की बात कही है - CG 24 News के लिए आकाश मिश्र की रिपोर्ट
  • अंतागढ मामले में Sp आरिफ शेख का बयान - सिद्दकी और अमीन मेमन का वॉइस सैम्पल भी ले सकते हैं
    अंतागढ मामले में Sp आरिफ शेख का बयान....पिछले बयान में कुछ चीजें छूट गई थी वही पूछने के लिए सिद्दकी और अमीन मेमन को बुलाया....जांच के लिए फ़िरोज़ सिद्दकी का वॉइस सैंपल भी लिया जा सकता है...पिछले दो घंटे से चल रही अंतागढ टेपकांड के मुख्य गवाह फ़िरोज़ सिद्दकी और अमीन मेमन से sit कर रही पूछताछ - Sit पूछताछ के बाद मुख्य गवाह फ़िरोज़ सिद्दीकी का बयान....टेप में कई जगह कोड वर्ड शब्दो का इस्तेमाल...कोर्ड वर्ड का मतलब पूछने पुलिस ने दुबारा पूछताछ के लिए बुलाया.... मैंने 164 के बयान के लिए सहमति दे दी है जब कोर्ट आदेश करेगा हाज़िर हो जाऊंगा
  • अंतागढ मामले में Sp आरिफ शेख का बयान - सिद्दकी और अमीन मेमन का वॉइस सैम्पल भी ले सकते हैं
    अंतागढ मामले में Sp आरिफ शेख का बयान....पिछले बयान में कुछ चीजें छूट गई थी वही पूछने के लिए सिद्दकी और अमीन मेमन को बुलाया....जांच के लिए फ़िरोज़ सिद्दकी का वॉइस सैंपल भी लिया जा सकता है...पिछले दो घंटे से चल रही अंतागढ टेपकांड के मुख्य गवाह फ़िरोज़ सिद्दकी और अमीन मेमन से sit कर रही पूछताछ - Sit पूछताछ के बाद मुख्य गवाह फ़िरोज़ सिद्दीकी का बयान....टेप में कई जगह कोड वर्ड शब्दो का इस्तेमाल...कोर्ड वर्ड का मतलब पूछने पुलिस ने दुबारा पूछताछ के लिए बुलाया.... मैंने 164 के बयान के लिए सहमति दे दी है जब कोर्ट आदेश करेगा हाज़िर हो जाऊंगा
  • न्यायिक हिरासत में मौत - आदिवासी समाज ने की जांच की मांग
    रायपुर 22 फ़रवरी2019- गरियाबंद जिले के छुरा के वन विभाग के छुरा मंडल मे इसी माह की दस तारीख को लीलाधर मरकाम से हिरण के एक जोड़ी सींग जप्त किए थे । आरोपी को वन विभाग ओर स्थानीय पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया था । न्यायालय ने उसै न्यायिक रिमांड पर गरियाबंद जेल दाखिल करने का आदेश दिया था । तीन दिन पहले जेल मे लीलाधर की अचानक तबियत खराब होने के कारण उसे गरियाबंद जेल से रायपुर मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी आज सुबह इलाज के दौरान मृत्यु हो गई हैं । मृतक के परिजनों ओर आदिवासी समाज ने इस मौत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ये सामान्य या बीमारी से होने वाली मौत नहीं है सभी ने एकजुट होकर जिला क्लेक्टर कार्यालय मे प्रदर्शन कर राज्यपाल से इस मौत की सीबीआई जांच की माँग की है और दौषियों को कठोर से कठोर कार्यवाही करने की बात की है । Cg24 न्यूज़ के लिए लविंदर पाल की रिपोर्ट ......
  • कांग्रेस को झटका : हाई कोर्ट ने एसआईटी पर लगाया कार्यवाही का प्रतिबंध  - संजीव अग्रवाल
    जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता संजीव अग्रवाल ने एक बयान जारी कर बताया कि आज माननीय न्यायालय ने अंतागढ़ मामले में राज्य सरकार द्वारा गठित SIT को पूर्वाग्रह से ग्रसित किसी भी प्रकार की कार्यवाही किसी भी व्यक्ति के विरुद्द नहीं करने के स्पष्ट आदेश दिए, जब तक कि उसके गठन के आधार के प्रश्न पर मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में खण्डपीठ अंतिम निर्णय नहीं ले लेती। कल अजीत जोगी द्वारा उनके विरुद्ध अंतागढ़ मामले में श्रीमती किरणमयी नायक द्वारा दर्ज FIR को ख़ारिज करने हेतु याचिका पर प्रारम्भिक सुनवायी होगी। इस प्रकरण में वरिष्ट अधिवक्ता निर्मल शुक्ला के साथ अधिवक्ता और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी पैरवी करेंगे।
  • ब्रेकिंग न्यूज़ : राजधानी में मिला हवाले का 1 करोड़ 70 लाख रुपए
    रायपुर बड़ी खबर एक करोड़ 70 लाकह कैश बरामद हवाला का है पूरा पैसा गुजरात से आए हुए 2 लोगों को चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने पकड़ा - पकड़े गए लोगों की निशानदेही में दूसरी जगह भी छापा रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई रायपुर ब्रेकिंग : राजधानी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 1 करोड़ 70 लाख रुपए जब्त किया है। रकम हवाला की है। मामले में रायपुर एएसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर रहे है। मामले में दो लोंगो को ग्रिफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस का मामला। जुपिटर से लेकर जा रहे थे। रकम के बारे में दोनों गुजराती कारोबारी है। रकम के बारे में कोई भी कागजात नही दे पाए। कोरियर में काम करते थे। देवेंद्र नगर में रह रहे थे। रकम मिलने के तार गुजरात से जुड़ रहे है। रकम गुजरात से आती थी - ये लोग कलेक्ट करते थे। व्हाट्सएप पर ही पूरा प्लान होता था। दो व्यापारियों ने उनको फोन किया था। तय जगह पर ये जाकर वंहा से लिया था। देवेंद्र नगर के सेक्टर-3 में जंहा रह रहे थे, उसी में कूरियर का काम करते थे।
  • ..Mic की बैठक  मैं 18 नए प्रस्ताव और 66 नई नियुक्तियां और 2600 करोड़ से ज्यादा का बजट होगा....
    रायपुर 21 फरवरी राजधानी नगर निगम एमआईसी की बैठक हुई शुरू,मेयर इन काउंसिल की बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-2020 के लिए बजट पर होगी चर्चा,रायपुर नगर निगम की वर्तमान पद संरचना के संबंध में आएगा प्रस्ताव,कंप्यूटर ऑपरेटर की पद सृजन एवं बजट को लेकर के भी होगी चर्चा ,नगर निगम एमआईसी की बैठक में राजधानी के विभिन्न भागों में जल प्रदाय को लेकर के भी बनाई जाने वाली योजना पर विस्तार से होगी चर्चा ,उच्चस्तरीय जलागार का निर्माण ,नई पाइपलाइन ,घरेलू कनेक्शन, जलवाहिनी और उच्च स्तरीय टँकियो का निर्माण करने के संबंध में भी आएगा प्रस्ताव --इसके साथ ही अन्य कई मुद्दों पर नगर निगम एमआईसी की बैठक में आएंगे प्रस्ताव-- सामान्य सभा में रखे जाएंगे प्रस्ताव --मेयर इनकाउंसिल की बैठक के बाद 25 फरवरी को संभवत होगी नगर निगम की सामान्य सभा--
  • एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो ठगों को राजधानी पुलिस ने किया गिरफ्तार -

    एटीएम कार्ड बदलकर मदद करने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो ठगों को राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है - यह जानकारी राजधानी रायपुर के नए एसएसपी आरिफ शेख ने कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए पत्रकारों को दी - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने बताया दोनों आरोपियों में से एक मध्य प्रदेश एवं दूसरा पश्चिम बंगाल का है - दोनों ही आरोपी 2014 से लगातार घूम घूम कर एटीएम ठगी की घटनाएं कर रहे थे - इन आरोपियों ने बिलासपुर में 7 और रायपुर में 5 ठगी की घटनाएं की है - पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को एटीएम के पास से गिरफ्तार किया - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया पिछले कई समय से एटीएम मशीन के आसपास पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही थी - ठगी करने वाले आरोपी विनोद गौतम और अजीमुल अली के पास से विभिन्न बैंकों के 12 एटीएम कार्ड और दो मोबाइल फोन के साथ ₹71000 नगद पुलिस ने बरामद किए हैं - जिस चार पहिया वाहन पर यह घूमते थे उस हरियाणा पासिंग कार को भी जप्त कर लिया है - पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि दोनों आरोपी मदद के बहाने ट्रांजैक्शन को होल्ड कर प्रार्थी के जाने के बाद अपने अलग-अलग खातों में रकम को ट्रांसफर कर लेते थे - दोनों आरोपियों के खिलाफ रायपुर के खमतराई आजाद चौक उरला थानों के अलावा धरसीवा तथा बिलासपुर के थानों में अपराध पंजीबद्ध हैं - नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने आम जनता से अपील की है कि एटीएम से रुपए निकालने या जानकारी लेते समय खासकर महिलाएं, बुजुर्ग अकेले ना जाएं - अगर अकेले जाना भी पड़े तो किसी के बहकावे में आकर सहायता लेने से परहेज करें जब तक कि वह व्यक्ति परिचित ना हो - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वे शीघ्र ही एटीएम उपयोग के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएंगे साथ ही सभी बैंकों को एटीएम के सीसी टीवी कैमरे ठीक रखने तथा सुरक्षा गार्ड तैनात रखने की समझाइश देंगे - CG 24 News

  • कांग्रेस की सरकार में कुछ पुलिस के इंस्पेक्टरों का तबादले में भाजपा को बदलापुर का भूत दिखलाई देने लगता है क्यों ? -शैलेश नितिन त्रिवेदी
    पुलिस इंसपेक्टरों के स्थानांतरण पर झूठे आरोप मढ़ने के पहले भाजपा अपने गरेबान में झांके - भाजपा बतलाये कि कौन है बदलापुर नरेश???  बदलापुर के नाम पर भाजपा के बार बार के आरोपो पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भाजपा नेताओं से पूछा है कि पुलिस विभाग के सामान्य स्थानांतरणों तक में बदलापुर की राजनीति का झूठा निराधार आरोप लगाने वाली भाजपा बताये कि शिव अनंत तायल एक आईएएस अधिकारी के द्वारा सिर्फ यह है पूछना कि दीनदयाल उपाध्याय का क्या योगदान है , भाजपा सरकार को बर्दाशत नहीं हुआ था क्यों ? एक आईएएस अधिकारी को जो यंत्रणा दी गयी उसे पूरा प्रदेश जानता है। पुलिस इंस्पेक्टरों के स्थानांतरण पर हायतौबा मचाने के पहले भाजपा अपने कार्यकाल को देखे तो बेहतर होगा।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि स्थानांतरण होना एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है। भाजपा सरकार में लगातार पनपती रही कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की संस्कृति में स्थानांतरण पुरस्कार या दंड रहा होगा। कांग्रेस की सरकार में अब परिस्थितियां बदल गयी है। भाजपा द्वारा स्थानांरणों में भी राजनीति करना दूषित और गलत मानसिकता का जीताजागता सबूत है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सीडी लहराने पर जुर्म दर्ज करवाने वाली भाजपा के नेता अपने ही मंत्रियों की अश्लील सीडी बनाने में लगे थे। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इस अश्लील विडियो के बारे में सिर्फ जानता ही नहीं था बल्कि भाजपा सरकार में अश्लील सीडी बनवाने से लेकर बंटवाने तक में मुख्यमंत्री निवास की भूमिका थी। ऐसी भाजपा के मुंह से बदलापुर के झूठे निराधार आरोप शोभा नहीं देते है। भाजपा के लोग इस अश्लील विडियो के बारे में जानते थे फिर भी इसे नहीं रोका गया। इसकी जानकारी मात्र प्रदेश के जिम्मेदार मीडिया को देने के लिये प्रेस कान्फ्रेस करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर जुर्म दर्ज कराया गया। शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि दरअसल भाजपा की लाठी-गोली की सरकार के अत्याचार, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, आतंक और लूट के खिलाफ आवाज उठाना ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल का अपराध था।  अभी तो कुछ हुआ ही नहीं है तो भाजपा को बदलापुर क्यों दिखाई देता है? ऐसा क्या-क्या किया है भाजपा ने जो उसे बार-बार बदलापुर ही दिखाई देता है। भाजपा के नेता अपने ही मंत्रियों की सीडी बनवाते है तो कुछ नहीं। भाजपा गुजरात में हार्दिक पटेल की सीडी बांटती है तो ठीक है, लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा की सारी परिभाषाये ही बदल ही जाती है। अंतागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की खरीद-फरोख्त को अंजाम दिया था। वह बेहद दुर्भाग्यजनक था और उससे भी अधिक यह दुर्भाग्यजनक था कि इस खरीद-फरोख्त के पुख्ता सबूत होने के बावजूद इसकी आज तक जांच नहीं होने दी गयी। भाजपा की निगाहो में यह सब ठीक था, रमन राज में हुयी हत्यायें, लाठी, गोली, कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार ठीक था, जायज था, वाजिब था। लेकिन कांग्रेस की सरकार में पुलिस के तबादले में भाजपा को बदलापुर का भूत दिखलाई देने लगता है। 
  • रायपुर ब्रेकिंग  : रायपुर के नए एसएसपी आरिफ शेख ने किया पदभार ग्रहण
    रायपुर ब्रेकिंग रायपुर के नए एसएसपी आरिफ शेख ने किया पदभार ग्रहण, एसपी ऑफिस पहुँचने पर एसपी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, पुलिस अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर नए एसपी का किया स्वागत, कल ही एसपी निथू कमल का किया गया था तबादला, कल हुआ था आदेश जारी, जॉइन करने के बाद एसएसपी आरिफ शेख ने अभी मैंने जॉइन किया है, अभी एक बार समीक्षा करूँगा,कोई भी शहर की बेसिक समस्याए ट्रैफिक रहती है इसके अलावा एंटी सोशल एलिमेंट है (जुआ, सट्टा) उनके ऊपर फोकस होगा, एक बार अधिकारियों से बैठकर चर्चा होगी फिर प्राथमिकताए तय होंगी
  • रायपुर स्टेशन में 100 फीट ऊँचे स्तंभ में ध्वजारोहण - राष्ट्रीय धुन के साथ

    रायपुर स्टेशन पर 100 फीट ऊंचे स्तंभ पर 20 × 30 फीट के राष्ट्रीय ध्वज को सांसद रमेश बैस द्वारा फहराया गया -

     

    रायपुर - 18 फरवरी को सांसद रमेश बैस द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल द्वारा रायपुर स्टेशन पर निर्मित 100 फीट ऊंचे स्तंभ पर 20 × 30 फीट के राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया । रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों ने राष्ट्रीय धुन के साथ स्तंभ के शीर्ष तक राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण कराया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

     

    सांसद रमेश बैस एवं विधायक कुलदीप सिंग जुनेजा के द्वारा आकाश में तिरंगे रंग के गुब्बारे छोड़े गए। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाए। इस अवसर पर माननीय सांसद रमेश बैस , विधायक कुलदीप सिंग जुनेजा, रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक अमिताव चौधरी एवं रायपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी गण सहित जेड आर यू सी सी एवं डी आर यू सी सी के सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट

  •  पुलवामा हमले में शहीद जवानों को आम आदमी पार्टी ने दी श्रधांजलि - जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए निकाला केंडल मार्च
    आम आदमी पार्टी ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को दी श्रधांजलि* पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए 44 जवानों को आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा श्रधांजलि अर्पित की गयी। जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए केंडल मार्च राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक से निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता मौजूद रहें। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक कोमल हुपेंडी ने कहा के एक तरफ हमारे जवानों के क्षत -विक्षत शरीर को देखकर पूरे देश के नागरिकों रूह कांप गयी और दूसरी तरफ बेखौफ बैठे आतंकी संगठन जयसे मोहम्मद द्वारा बड़े गर्व के साथ इस घटना की जिम्मेदारी ली गयी ये किस तरह के लोग हैं और किस मानसिकता से यह कर रहे हैं इस तरह की विचारों को भरने वाले लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। आम आदमी के प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने कहा कि ईस्वर शहीदो के परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें व जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया हैं वो बहुत ही ख़ौफ़नाक है इस तरह की विचारधारा की बीज बोने वाले लोग पाकिस्तान के सरजमी पर खूलेआम घूम रहे हैं। जम्मूकश्मीर में हजारों मदरसे में यही तालीम दी जा रही है जिसके प्रयाप्त सबूत पहले से ही भारत सरकार के पास है उस पर पाबंदी लगाई जाय और पुलवामा को अंजाम देने वाले एक एक आतंकवादी को छोड़ा न जाये इन्हें इनके भाषा मे जवाब दिया जाए। पुलवामा की घटना का प्रतिशोध लेने व दुबारा हमारे देश में ऐसी घटना न हो उसके लिए भारत सरकार ठोस निर्णय ले इस घटना को अंजाम देने वाले हुक्मरानों की रूह कांप जाए भारत सरकार व सेना जिस तरह का निर्णय इस घटना के प्रतिशोध में लेना चाहती है हमारी पार्टी उसके साथ हैं। इस कैंडल मार्च के कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के पूर्व संयोजक संकेत ठाकुर प्रदेश संगठन मंत्री सूरज उपाध्याय प्रदेश महिला अध्यक्ष दुर्गा झा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र दुग्गड़ मुन्ना बिसेन ,योगेंद्र सेन ,संतोष दुबे,बबलू पांडेय,एम एम हैदरी ,प्रकाश चक्रधारी ,अजीम खान लक्ष्मण सेन,एकांत अग्रवाल ,मुकेश देवांगन,अरविंद राजपूत लाली शुक्ला ,रेणु वर्मा,मोनू साहू अश्वनी शर्मा कल्बे हैदर आदि शामिल थे - CG 24 News