State News
  •  *यूटीआरसी स्पेशल कैम्पेन 2023 विशेष अभियान का क्रियान्वयन आरंभ-जिला न्यायाधीश अब्दुल ज़ाहिद कुरैशी*
    *यूटीआरसी स्पेशल कैम्पेन 2023 विशेष अभियान का क्रियान्वयन आरंभ-जिला न्यायाधीश श्री अब्दुल ज़ाहिद कुरैशी* न्यायमूर्ति संजय किशन कौल भारत के सर्वोच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली के अनुमोदन से अंडर ट्रायल समीक्षा समिति के विशेष अभियान की शुरुआत करते हुए सभी राज्यों के राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से अंडर ट्रायल रिव्यु कमेटी स्पेशल केम्पेन 2023 दिनांक 18 सितंबर से 20 नवंबर 2023 तक (UTRC)कमेटियों द्वारा बंदियों की रिहाई के लिए एक अभियान चलाया जाएगा। *कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 की धारा 12(जी) के अनुसार, हिरासत में रखा गया व्यक्ति निःशुल्क और सक्षम कानूनी सेवाओं का हकदार है। भारत में, जेल आंकड़ों के अनुसार। एनसीआरबी द्वारा जारी 2015 के अनुसार, लगभग 1250 केंद्रीय, राज्य और उप-जेलें हैं, जिनमें 80,000 महिलाओं सहित लगभग 4.19 लाख कैदी रहते हैं। एनसीआरबी डेटा के मुताबिक, उपरोक्त बंदियों में से 67% यानी 2.94 लाख यूटीपी हैं। यूटीपी का यह प्रतिशत विश्व में अब तक सबसे अधिक में से एक है क्योंकि जेलों में विश्व यूटीपी का औसत केवल 31% है। *31.12.2017 तक, विभिन्न जेल अधिकारियों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, भारत में 1250 जेलों की क्षमता 3.78 लाख है और वास्तविक कैदी 4.19 लाख हैं। इस हिसाब से भारत की जेलों में 114% क्षमता से अधिक भीड़ है। कुछ जेलों की स्थिति इतनी ख़तरनाक है कि उनमें अपनी क्षमता का 150% से अधिक बंदी बंद हैं। जबकि तमिलनाडु (66%), तेलंगाना (76%), पश्चिम बंगाल (66%) जैसे राज्यों में स्थिति इस तथ्य को देखते हुए आरामदायक है कि राज्यों ने पर्याप्त संख्या में जेलों का निर्माण किया है, लेकिन उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में स्थिति गंभीर है। 182%), उत्तराखंड (159%)। *छत्तीसगढ़ (157%)*महाराष्ट्र (144%) जहां जेलों की संख्या काफी कम है।* *विधिक सेवा संस्थानों द्वारा लगभग 1250 जेलों में 1158 विधिक सेवा क्लिनिक स्थापित किये गये हैं।* इस अभियान का *उद्देश्य* अंडर ट्रायल रिव्यु कमेटी(UTRC)के कामकाज में तेजी लाना और सभी पात्र विचाराधीन बंदियों के प्रकरण 436 A, 167 जैसे मामलों पर विचार करेगी।बंदियों की कुल 14 श्रेणियों को शामिल करके उनकी शीघ्र रिहाई पर विचार किया जाएगा।इससे उन बंदियों की पहचान की जाएगी जो कि आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय है और उन सभी की समीक्षा में तेजी आएगी जो रिहाई के लिए पात्र हैं।यह विशेष अभियान जेलों में भी निरुध्द बंदियों और न्याय के बीच सेतु बनने का कार्य करेगा।उक्त अभियान में UTRC एक जिला स्तरीय समिति है जिसकी अध्यक्षता माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय करते हैं जिसमें जिला मजिस्ट्रेट(कलेक्टर) पुलिस अधीक्षक तथा माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,माननीय सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जेल अधीक्षक सदस्य के रूप में रहते हैं। रायपुर एवं गरियाबंद जिले के केंद्रीय जिला जेल और उपजेल/किशोर न्याय बोर्ड के सभी न्यायालयों से विशेष अभियान के लिए आहूत की गई है।इस विशेष अभियान में साप्ताहिक बैठकों के माध्यम से अभियान की प्रगति पर चर्चा करने,अतिरिक्त मामलों की समीक्षा करने और उन मामलों में आगे की कार्यवाही पर चर्चा करने के लिए बैठकें आयोजित करेगा जहां जमानत आवेदन खारिज कर दिए गए हैं।उक्त अभियान में दो प्रारूप का भी वर्णन किया गया है जिसमे प्रारूप ए में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्धारित प्रारूप में UTRC की गई कार्यवाही रिपोर्ट राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,छत्तीसगढ़ को प्रस्तुत करनी होगी।जिसके पश्चात राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को संबंधित राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की समेकीत UTRC कार्यवाही रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप ब के रूप में राष्टीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली को प्रस्तुत करनी होगी।इस अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलिंटियर्स,लीगल एड डिफेंस कॉउन्सिल सिस्टम विभाग के अधिकारीगण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे जिससे हर पक्षकार को न्याय तक पहुँचने में सुगमता आएगी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निःशुल्क योजनाओं का लाभ पहुँचेगा और न्याय सबके लिए के उद्देश्य के लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर होगा।
  •  मुख्यमंत्री ने लोकार्पण के अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित जूडो और बाक्सिंग के नन्हें खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत खुर्सीपार में नवनिर्मित मिनी इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया। 3 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित इस स्टेडियम में बैडमिटन कोर्ट, 2 नग वुडन फ्लोरिंग, टेबल टेनिस के तीन कोर्ट, कैरम रूम, 3 बोर्ड शतरंज और एक हाल बनाया गया है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने खिलाड़ियों से रू-ब-रू होकर चर्चा की। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इंडोर स्टेडियम से अब खिलाड़ियों को खेलने की बेहतर सुविधाएं मिलेगी। मुख्यमंत्री ने लोकार्पण के अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित जूडो और बाक्सिंग के नन्हें खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने नन्हीं बालिकाओं और नन्हें बालकों के खेलों के प्रति उत्साह की सराहना की। नन्हीें बालिकाएं जूडो खिलाड़ियों तथा नन्हें बालक बाक्सरों की ड्रेस में यहां अभ्यास कर रहे थे। इस अवसर पर गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू, विधायक  देवेंद्र यादव, महापौर  नीरज पाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

  • रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा का किया अनावरण

     मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज नगर निगम भिलाई के नेहरू नगर चौक शहीद स्मृति स्थल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा का अनावरण तथा चौक सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शहीद परिवारों से भेंट मुलाकात की और उन्हें शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने यहां पर शहीदों के सम्मान में राष्ट्रीयध्वज फहराया। इस अवसर पर गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू, विधायक  देवेंद्र यादव, महापौर  नीरज पाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

  • रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल ने खुर्सीपार में बीपीओ सेंटर का किया लोकार्पण

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत खुर्सीपार में 7 करोड़ की लागत से नवनिर्मित बीपीओ सेंटर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने सेंटर में युवकों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं के लिए रोजगार हेतु निजी संस्थाओं को आगे ला रही है। जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। ज्ञात हो कि भिलाई के इस बीपीओ संेटर के माध्यम से लगभग 700 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू, विधायक  देवेंद्र यादव, महापौर  नीरज पाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

  • मलकीत सिंह हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी शुभम शर्मा गिरफ्तार
    दुर्ग।  जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है यहां चार दिन पहले हुए मलकीत सिंह हत्याकांड में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां एक फरार मुख्य आरोपी शुभम शर्मा को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, शुभम शर्मा मलकीत की हत्या के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर उसकी पतासाजी की. वहीं शुभम शर्मा के संपर्क में रहने वाले लोगों से भी लगातार बातचीत की जा रही थी और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल जा रहा था। वही शुभम शर्मा के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त सबूत है, उन सबूत के आधार पर पुलिस ने शुभम शर्मा को हिरासत में ले लिया है।
  • सारंगढ़ बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) की भर्ती रू 23 सितम्बर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

    छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) के सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर), कार्यालय सहायक, सामान्य सहायक, समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग) कनिष्ठ प्रबंधक-2, कनिष्ठ प्रबंधक संवाद (ट्रेजरी विशेषज्ञ, मुख्य लेखपाल), उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक के पदों के लिए 23 सितंबर 2023 तक छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इसका परीक्षा 15 अक्टूबर 2023 को निर्धारित किया गया है। फॉर्म का त्रुटि सुधार 24 से 26 सितंबर 2023 तक कर सकते हैं।

  • आमापारा के शिव मंदिर में महिलाओ ने तीजा पर्व पर निर्जला व्रत रखकर शिव पार्वती की पूजा की

    कांकेर । शहर के आमापारा स्थित शिव मंदिर में सुहागिन महिलाएं तीजा पर्व पर शिव पार्वती की पूजा कर तीज पर्व  को हर्षोल्लास के साथ मनाया। पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने करू भात खाकर 24 घंटे का निर्जला व्रत किया सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव और पार्वती की आराधना कर अखंड सौभाग्य की मंगल कामना की ।  बता दें कि हर तालिका सुहागिन महिलाओं औरअविवाहित युवतियो के लिए विशेष है ।एकता नगर की सीमा ठाकुर ने कहा की हरतालिका तीज पर 24 घंटे का निर्जला व्रत रखकर सोलह सिंगार में भगवान शिव पार्वती का पूजन कर सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य और युवतीयां अच्छे वर की कामना करती है वहीं गोविंदपुर निवासी छाया गौतम रामेश्वरी गौतम ने कहा की कड़वा मतलब करू होता है और पके हुए चांवल को भात कहा जाता है। इस व्रत में पूजा से एक दिन पहले शाम का भोजन करेला की सब्जी भात खा कर यह कठिन उपवास रखती है आमापारा निवासी श्यामली ठाकुर, पार्वती यादव, गायत्री यादव ने चर्चा में बताया कि आज के दिन माता पार्वती ने शिव को प्राप्त करने तीजा के दिन निर्जलाऔर निराहार रहकर घनघोर तप किया था। भगवान शंकर पार्वती से प्रश्नन हो जाते हैं और उन्हें अपने   की कामना के लिए उपवास रखती है।.  

  • अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं विधायक प्रीतम सिंह का दौरा कार्यक्रम

    अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं विधायक प्रीतम सिंह 20 सितंबर बुधवार को सुबह 11.55 बजे इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा नई दिल्ली से रायपुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 1.45 बजे रायपुर पहुंचकर बेबीलॉन इंटरनेशनल होटल के लिये रवाना होंगे। दोपहर 2 बजे बेबीलॉन इंटरनेशनल होटल में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

  • जल जीवन मिशन अंतर्गत सोलर पंप एवं पाईप लाईन विस्तार का अनुमोदन

    कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में आज जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जल जीवन मिशन के अंतर्गत एकल ग्राम योजना एवं सोलर आधारित योजना के 134 ग्रामों में 13 हजार 619 घरेलू नल कनेक्शन दिये जाने तथा 217 सोलर पंप स्थापना और पाइप लाईन विस्तार के लिए 8669.52 लाख रुपये तथा जल गुणवत्ता की निगरानी एवं सर्पोट मद के अंतर्गत 561.67 लाख रुपये का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार जल जीवन मिशन अंतर्गत 374 ग्रामो के लिए निविदा स्वीकृति का भी अनुमोदन किया गया।  जिले के गुणवत्ता प्रभावित 45 ग्रामों में रेजिंग बेस्ड फ्लोराइड रिमूवल प्लांट के लिए 5375.65 लाख रुपये का अनुमोदन किया गया।
                 कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी कार्य अप्रारंभ नहीं रहना चाहिए। सभी अनुविभागीय अधिकारियों को लगातार क्षेत्र भ्रमण करने के लिए उनके द्वारा निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी  विभाग के अधीक्षण अभियंता एस.एन पांडेय एवं कार्यपालन अभियंता बीएन भोयर सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और क्रिया के सहायक अभियंता एवं उप अभियंता मौजूद थे।

  • जशपुरनगर : कुमेकेला मॉ दुर्गा महिला स्व सहायता समूह की महिलाए कर रही है सेनेटरी पेड निर्माण

    छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गौठानों को स्वावलंबी बनाने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है और स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। गौठानों में मुर्गी पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन, बांस की टोकरी निर्माण, बटेर पालन, बाड़ी विकास, साग सब्जी का उत्पादन, राईस मिल, पोल निर्माण, सरसो तेल, हेचरी पालन, सेनेटरी पेड निर्माण सहित अन्य गतिविधियों में शामिल करके समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जिला पंचायत के एनआर.एल.एम. बिहान द्वारा भी स्व सहायता समूह के महिलाओं को सशक्त बानने के उद्देश्य से आर्थिक गतिविधियों में जोड़ने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सके। जिले के विभिन्न विभागों द्वारा भी रीपा के तहत् परिवारों और समूह की महिलाओं को विभाग की योजना से लाभान्वित कर अतिरिक्त आदमनी अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

            इसी कड़ी में पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम कुमेकेला में मॉ दुर्गा महिला स्व सहायता समूह द्वारा प्रशिक्षण ले करके सेनेटरी पेड निर्माण किया जा रहा है। विकासखंड मुख्यालय से 3 किलोमीटर की दूरी में ग्राम कुमेकेला स्थित है। बिहान योजना के अंतर्गत इस ग्राम पंचायत में कुल 26 समूह गठित किए जा चुके हैं जिसमें 2 ग्राम संगठन का निर्माण किया गया है। गांव मां दुर्गा स्व सहायता समूह की सभी महिलाओं सप्ताहिक बैठक कर बचत जमा करते हैं और बिहान योजना के तहत 15000 रुपए चक्रीय निधि की राशि भी प्राप्त कर चुकी हैं तथा बैंक लोन लेकर सेनेटरी पैड वितरण करने का काम करती हैं जिसमें कि गांव की महिलाओं को शिक्षित कर कपड़ा के स्थान पर सेनेटरी पैड उपयोग करने के लिए प्रेरित करते हैं। लोन राशि से अपनी आजीविका हेतु सेनेटरी पेड सबंधी कार्य प्रारंभ किए और समूह का कुल आय 20000 रूपये हो गया है। विकासखंड मुख्यालय में जितने भी आसपास गांव हैं वहां जाकर महिलाओं को सेनेटरी पैड उपयोग कर सुरक्षित रहने का सलाह देते हैं आज की महिलाओं में बहुत प्रकार की बीमारी होती हैस इस प्रकार महिलाओं के प्रति जागरूकता का काम करती है और महिलाएं अपने आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही हैं।   

  • मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के हितग्राहियों की ओर से आयोजित आभार कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, की ये बड़ी घोषणा
    रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है. एसीआई के सात अलग-अलग विभागों के लिए सात मंजिला भवन का निर्माण होगा. मेकाहारा में दिल के विभाग के लिए ये भवन बनाया जाएगा जहां विश्वस्तरीय इलाज की सुविधा मिलेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एडवांस्ड कार्डियक यूनिट के एचओडी डॉक्टर स्मित श्रीवास्तव से इस्टीमेट भेजने को कहा है. इस एसीआई में पहले कई विश्वस्तरीय ऑपरेशन हो चुके हैं. अपने उद्बोधन में सीएम बघेल ने कहा कि एक जगह एकत्रित होकर और कार्यक्रम आयोजित हो यह पहली बार ऐसा हुआ है. इसके लिए सभी साथियों को भावना लेकर आज हमारे संचालक और सभी साथी गण जो मुझे पिछले समय और डॉक्टर राकेश गुप्ता के माध्यम से मिले थे, तब यह कार्यक्रम तय हुआ. शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है और खासकर यह जो हमारी संस्था है और इस मिनट में जिस प्रकार के नगरिया ने जो बात कही कि हमारी यूनिट अब विश्व स्त्रीय हो गई है, अब इसकी चर्चा दुनिया में होने लगी है. लगातार आपके यहां के जो डॉक्टर हैं, यहां के स्टाफ हैं, लगातार इस प्रकार के काम कर रहे हैं. जिसे विश्व स्तर पर नाम हो रहा है. न केवल इस मेडिकल कॉलेज का इस संस्था रायपुर का नाम रोशन हो रहा है, इसके लिए मैं डॉक्टर स्मिथ, डॉक्टर नगरिया को में धन्यवाद देता हूं. सीएम ने कहा कि अस्पताल के विस्तार के लिए डॉक्टर स्मित ने जो बातें कहीं है अलग-अलग यूनिट में आता है. कार्डियोलॉजिस्ट साथ और ब्रांचेस हैं और उसको विस्तार करने की आवश्यकता है. पिछले दिनों हम लोगों ने उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ 7 मंजिला एक बिल्डिंग बनाने के लिए 25 करोड़ की राशि शिलान्यस किया है. डॉक्टर स्मिथ ने मांग तो नहीं कि उनका संकेत यही है कि साथ अलग-अलग इसके ब्रांचेस हैं और भविष्य में इसकी डिमांड रहेगी.
  • 33% महिला आरक्षण बिल लोकसभा में होगा पेश, सीएम भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया,

    कैबिनेट ने क्लियर किया है,इसके बाद चर्चा होगी की किस प्रकार से लागू होगा.इसके बाद परिसीमन होगा जनगणना नहीं हुआ है, परिसीमन किस आधार पर होगा लोकसभा में चर्चा होगी उसके बाद सभी बात रखेंगे... 

    अंग प्रत्यारोपण की समस्या सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि-

    जो भी दिक्कतें है उसे दूर करेंगे,यहां के डॉक्टरों की बड़ी डिमांड थी की अंग प्रत्यारोपण की यहां भी सुविधा हो.सरकार की अनुमति मिल गई है.. 

    21 सितंबर को पाटन में परिवर्तन यात्रा और भिलाई में प्रियंका गांधी का होगा सम्मेलन,इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि-

    परिवर्तन यात्रा का हश्र आपने देखा है,ना अमित शाह पहुंचे ना स्मृति ईरानी पहुंची... 

    आज हेमंत बिसाव सोरेन आए है परिवर्तन यात्रा में शामिल होने..प्रियंका गांधी का बड़ा सम्मेलन भुलाई में होगा...