National News
  • Big Breaking : भोजपुरी एक्ट्रेस आत्महत्या मामले में सिंगर गिरफ्तार, फंदे से लटकती मिली थी अभिनेत्री की लाश …

    भोजपुरी एक्ट्रेस आकांशा दुबे का शव वाराणसी में 26 मार्च को सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मिला था जिसके बाद इसे लेकर सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी। घटना के बाद आकांशा दुबे के परिवार ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाया था। वहीँ अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि कई दिनों से फरार चल रहे भोजपुरी सिंगर समर सिंह को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    आरोपी समर सिंह को गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। बता दें, भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद परिजन और वकील ने कई तरह के गंभीर सवाल खड़े किए हैं। एक्ट्रेस के वकील का दावा है कि आकांक्षा के पेट में तो खाना पाया ही नहीं गया और न ही किसी तरह का कोई लिक्विड मिला।

    Samar Singh Biography in Hindi | समर सिंह जीवन परिचय | StarsUnfolded - हिंदी

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, शराब न तो ब्रीथिंग में पाई गई और न ही पेट में पाई गई। हालांकि, अभिनेत्री के स्टमक से 20ml का कोई भूरे रंग का कुछ लिक्विड पदार्थ पाया गया। साथ ही एक्ट्रेस का म्यूकस मेंब्रेन ऑफ स्टमक चोक पाया गया। जिसके बाद से परिजनों और वकील ने भी आत्महत्या से इंकार करते हुए इसे हत्या करार दिया है।

    आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी बॉडी पर कुछ चोट के निशान पाए गए हैं। उनकी कलाई पर चोटों के निशान दिखे और इससे जाहिर है कि मौत से पहले उन्हें काफी टॉर्चर किया गया था। आकांक्षा की मां कहा कहना है कि मौत से पहले की रात जिस पार्टी में गई थीं, वहां अगर उसने शराब पी थी तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका जिक्र क्यों नहीं है।

    अभिनेत्री की मां पहले ही कह चुकी हैं कि उनकी बेटी की हत्या समर सिंह ने अपने भाई संजय सिंह के साथ मिलकर की है। समर सिंह ही आकांक्षा को 3 साल से टॉर्चर कर रहा था और किसी दूसरे के साथ काम भी नहीं करने देता था। न ही खुद के साथ जो भी काम कराता था उसके पैसे कभी देता था।

    आकांक्षा की मौत के बाद से समर सिंह फरार चल रहा है और उसे लुकआउट नोटिस भेज दिया गया था। अभिनेता के साथ आकांक्षा कई दिनों तक वाराणसी की एक जगह लिवइन में भी रहीं थी।

  • FASTag Rules: फास्टैग कानून को लेकर सरकार ने जारी किया ये नियम ,हो जाए सावधान! नहीं तो करना पड़ेगा भुगतान!

    FASTag Rules:सरकार के द्वारा फास्टैग नियम कानून बनाये गए है जिसे बहुत ही पहले शुरू की गयी थी, जो वाहन विंडस्क्रीन पर तय किए गए प्रीपेड टैग हैं जो आपको बिना रुके टोल प्लाजा पर समर्पित लेन के माध्यम से जाने की अनुमति देते हैं. रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी (RFID) का उपयोग करके वाहनों की पहचान की जाती है और उसके बाद खाते से पैसा काट लिया जाता है.ज्यादातर लोगों को टोल का भुगतान करने में कोई समस्या नहीं होती है. वहीं टोल का भुगतान आसानी से हो सके, इसके लिए सरकार की ओर से भी कई उपाय किए गए हैं.वहीं लोगों को भी कई बार टोल के कारण लंबी लाइनों में लगना पड़ जाता है. लोगों की परेशानी दूर करने के लिहाज से सरकार की ओर से FASTags की शुरुआत की गई थी. इससे लोग बिना रुके और भुगतान करके टोल क्रॉस कर सकते हैं. हालांकि FASTags को लेकर लोगों को काफी चीजें ध्यान में रखनी चाहिए.

    FASTag Rules:जानिए क्या कहता है फास्टैग के नियम-

    FASTag Rules:– FASTag के नए नियमों में सबसे पहला और सबसे अहम ये है कि ये टैग सरकार की ओर से अनिवार्य कर दिए गए हैं.

    FASTag Rules:– यदि आप बिना FASTag के FASTag लेन में प्रवेश करते हैं तो आप टोल राशि का दोगुना भुगतान करने के लिए उत्तरदायी होंगे.

    FASTag Rules:– यदि आपका FASTag RFID या अपर्याप्त शेष राशि के कुछ नुकसान के कारण सेवा योग्य नहीं है, तो आपको टोल राशि का दोगुना भुगतान करना होगा.

    FASTag Rules:– अप्रैल 2020 से सरकार ने आपके वाहन के लिए थर्ड पार्टी बीमा प्राप्त करने के लिए FASTag को अनिवार्य कर दिया है, जिससे FASTag प्राप्त करना आवश्यक हो जाता है, भले ही आप अपनी कार को हाईवे पर नहीं ले जा रहे हों.

    FASTag Rules: 2017 के बाद से बिकने वाले ज्यादातर वाहन प्री-फिटेड फास्टैग के साथ आते हैं. इसलिए, यदि आप एक पुराने वाहन के मालिक हैं, तो आपको FASTag बनवाना होगा.

  • आईपीएल 2023: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच 7 को
    दिल्ली  इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। शुक्रवार  को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी और टॉस 7 बजे होगा। यह एलएसजी का होम ग्राउंड है। एलएसजी और एसआरएच पिछले साल लीग स्टेज में एक ही बार आमने-सामने हुए थे, जिसमें एलएसजी को जीत मिली थी।लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में होगी। सनराइजर्स हैदराबाद की टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसे पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 72 रन से हराया था। टीम उस हार को भूलकर जीत का खाता खोलना चाहेगी। लखनऊ के खिलाफ टीम के 4 विदेशी ऐडन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद और फजल हक फारुकी हो सकते हैं. इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल और उमरान मलिक भी टीम को स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं. पहले मैच में उसने दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह से मात दी थी। वहीं दूसरे मैच में टीम को चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ मैच में लखनऊ की टीम वापसी करना चाहेगी और जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स/मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान और यश ठाकुर। इम्पैक्ट प्लेयर्स: जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम, करन शर्मा, प्रेरक मांकड़। सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, आदिल राशिद, टी नटराजन और फजल हक फारुकी। इम्पैक्ट प्लेयर्स: कार्तिक त्यागी, अनमोलप्रीत सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी।
  • Online betting पर रोक: सट्टेबाजी वाले ऑनलाइन गेम पर केंद्र सरकार ने लगाई रोक….जानिए वजह

     नई दिल्ली।अब आप सट्टेबाजी और दांव लगाने से जुड़े ऑनलाइन गेम खेलते हैं तो ये खबर आपके लिए है। अब आप नहीं खेल पाएंगे। सरकार ने गुरुवार को ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े नए नियम जारी कर इस तरह के गेम्स को प्रतिबंधित कर दिया है।

    Online betting : सरकार ने सट्टेबाजी और जुए से जुड़े विज्ञापनों के खिलाफ भी परामर्शी चेतावनी जारी की है। इसमें सट्टेबाजी से जुड़े प्लेटफॉर्म्स को बढ़ावा ना देने की सलाह दी गई है। सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सेल्फ रेगुलेटेड ऑर्गेनाइजेशंस (SRO) का एक प्रारूप भी जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘ऑनलाइन गेमिंग गतिविधियों से जुड़े कई एसआरओ बनाए जाएंगे। इनमें सभी हितधारकों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। हालांकि, इनमें सिर्फ इंडस्ट्री के ही प्रतिनिधि नहीं होंगे।’

    Online betting : उन्होंने कहा, ‘‘हम एक ऐसा ढांचा खड़ा कर रहे हैं जो यह तय करेगा कि किस ऑनलाइन गेम को एसआरओ की तरफ से अनुमति दी जा सकती है। एसआरओ भी कई संख्या में होंगे।’’ ऑनलाइन गेम को मंजूरी देने का फैसला इस बात को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा कि उस गेम में किसी तरह से दांव या बाजी लगाने की प्रवृत्ति तो शामिल नहीं है। अगर एसआरओ को यह पता चलता है कि किसी ऑनलाइन गेम में दांव लगाया जाता है तो वह उसे मंजूरी नहीं देगा।

    Online betting : खबरों के मुताबिक, ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन ने ऑनलाइन गेमिंग के लिए नए नियमों का स्वागत किया है। फेडरेशन के सीईओ रोलैंड लैंडर्स ने सरकार के कदम को ऑनलाइन गेमिंग के रेगुलेशन के लिए निर्णायक करार दिया। ऑनलाइन गेम को मंजूरी देने का फैसला इस बात को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा कि उस गेम में किसी तरह से दांव या बाजी लगाने की प्रवृत्ति तो शामिल नहीं है। अगर एसआरओ को यह पता चलता है कि किसी ऑनलाइन गेम में दांव लगाया जाता है तो वह उसे मंजूरी नहीं देगा

  • आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी, घटने वाले हैं PNG-CNG के दाम, अब नए फॉर्मूले से तय होगी कीमत, समझें पूरा गणित

    नई दिल्ली: घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमतों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। Central government ने घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी दी है। साथ ही सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों की अधिकतम सीमा भी तय कर दी। इससे सीएनजी व पीएनजी के दाम 10 फीसदी तक घट जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्राकृतिक गैस पर किरीट पारिख समिति की सिफारिशों को मंजूरी दी गई।

    सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि पारंपरिक क्षेत्र से उत्पादित प्राकृतिक गैस (एपीएम) को अब अमेरिका-रूस की तरह कच्चे तेल की कीमतों से जोड़ा जाएगा। पहले गैस कीमतों के आधार पर मूल्य तय होता था। अब एपीएम गैस की कीमत भारतीय बास्केट में कच्चे तेल के दाम का 10 फीसदी होगी। हालांकि, यह कीमत 6.5 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश ताप इकाई (एमएमबीटीयू) से अधिक नहीं होगी। आधार मूल्य चार डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रखा गया है। मौजूदा गैस कीमत 8.57 डॉलर है।

    हर महीने तय होंगी कीमतें
    PNG-CNG To Cost Less: नए फॉर्मूले में दो साल तक सीलिंग फिक्स रहेगी। फिर 0.25 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की प्रतिवर्ष बढ़ोतरी होगी। सीएनजी-पीएनजी की कीमतों का निर्धारण अब हर महीने होगा। अभी दरें हर छह महीने में तय होती हैं।

    20 फीसदी प्रीमियम के रूप में इंसेंटिव दिया जाएगा
    PNG-CNG To Cost Less: गैस उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव है कि अतिरिक्त उत्पादन पर 20 फीसदी प्रीमियम दिया जाएगा। मौजूदा उत्पादक यदि गैस उत्पादन बढ़ाते हैं, तो उन्हें घोषित दाम के अलावा 20 फीसदी प्रीमियम के रूप में इंसेंटिव दिया जाएगा। उत्पादकों को इससे नई प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

    जीएसटी के दायरे में लाने की सिफारिश
    PNG-CNG To Cost Less: पारिख समिति ने गैस को जीएसटी के दायरे में लाने की भी सिफारिश की है। इसमें गैस पर सामान्य कर लगाने की सिफारिश की गई है, जो तीन फीसदी से लेकर 24 फीसदी तक हो सकता है। इससे गैस बाजार को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

    एक साल में 80 फीसदी बढ़े दाम
    अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊर्जा की कीमतें बढ़ने से देश में सीएनजी और पीएनजी के दाम एक साल में 80 फीसदी बढ़ गए हैं।

    दिल्ली में छह और मेरठ में आठ रुपये तक कम होंगे दाम
    PNG-CNG To Cost Less: इस फैसले से दिल्ली में सीएनजी व पीएनजी के दामों में 6 रुपये तक की कमी आ सकती है। दिल्ली में अभी सीएनजी 79.56 रुपये प्रति किलो व पीएनजी 53.59 रुपये हजार घन मीटर है। वहीं, मेरठ में सीएनजी आठ रुपये और पीएनजी 6.50 रुपये तक सस्ती हो सकती है।

  • Kedarnath dham : 25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, इस दिन से हेली सेवा टिकटों की बुकिंग शुरू, जाने डिटेल…

    Kedarnath dham : केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलने जा रहे हैं। जिसके लिए हेली सेवा भी कपाट के खुलते ही शुरू हो जाएगी। इसके लिए केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग आठ अप्रैल से शुरू होगी। पहली बार टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की ओर से किया जाएगा। जो कि ऑनलाइन होगा।

    आईआरसीटीसी की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर ही हेली सेवा की टिकट बुक हो सकेंगे। 90 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी जबकि इमरजेंसी कोटे के तहत 10 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग ऑफलाइन की जाएगी। टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए इस बार बुकिंग सिस्टम को पारदर्शी बनाने के लिए कई सख्त नियम बनाए गए हैं। हेली सेवा से पहले यात्री को चारधाम यात्रा का पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

    पंजीकरण के बाद ही हेली सेवा की ऑनलाइन टिकट बुकिंग होगी। एक बार में एक व्यक्ति अपनी आईडी से अधिकतम छह सीटों की बुकिंग कर सकेगा, जबकि समूह में यात्रा करने वाले यात्री एक बार में 12 सीट बुक कर सकेंगे।बिना टिकट के किसी हेलीपैड में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। हेलीपैड के प्रवेश स्थान पर टिकट में क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद ही यात्री को जाने की अनुमति होगी।

    हेली सेवा का टिकट रद्द करने पर भुगतान भी ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा। मौसम खराब होने या तकनीकी कारणों से हेली सेवा रद्द होने पर यात्रियों को पूरा किराया वापस किया जाएगा। केदारनाथ के लिए तीन स्टेशन से हेली सर्विस रहेगी। गुप्तकाशी, फाटा, सिरसी से केदारनाथ। गुप्तकाशी से 3870 एक तरफ और 7740 दोनों तरफ टिकट रहेगा। इसी तरह से 2750 और 5500 जबकि सिरसी से केदारनाथ 2749 और दोनों तरफ 5498 प्रति व्यक्ति टिकट होगा।

  • Chanakya Niti: बनना चाहते हैं धनवान, तो आचार्य चाणक्य की इन 4 बातों का रखें ध्यान

    Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। लोग जीवन में सफल होने के लिए आचार्य की बातों का जरूर अनुसरण करते हैं। आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में धन अर्जन के बारे में विस्तार से बताया है। साथ ही यह भी बताया है कि कैसे धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं। अगर आप भी अपने जीवन में धनवान बनना चाहते हैं, तो आचार्य की इन 4 बातों का जरूर ध्यान रखें। आइए जानते हैं-

    -आचार्य चाणक्य की मानें तो घर या मंदिर में पूजा के समय चंदन घिसने वाले पत्थर से अपने आराध्य देव को चंदन नहीं लगाना चाहिए। अगर स्वर्ग के नरेश इंद्र भी ईश्वर को चंदन लगाते हैं, तो उनका धन समाप्त हो जाएगा। इसके लिए अपने आराध्य देव को कभी पत्थर के चंदन न लगाएं।

    -आचार्य चाणक्य का कहना है कि अधर्म करने वाला व्यक्ति जीवन में बड़ी जल्दी सफलता प्राप्त करता है। उसके धन में बहुत जल्द बढ़ोत्तरी होती है। हालांकि, अधर्मी की बर्बादी निश्चित है। भले ही वह कम समय में धनवान बन जाए, लेकिन उसके धन का एक दिन अवश्य नाश होगा। इसके लिए सत्य की मार्ग पर चलें।

    -आचार्य चाणक्य का कहना है कि अपने से अधिक ताकतवर लोगों से दुश्मनी नहीं करनी चाहिए। इससे आयु कम होती है। आसान शब्दों में कहें तो दुश्मनी करने वाले गरीब व्यक्ति की आयु कम होती है। साथ ही धन का भी नाश होता है। इसके लिए अपने से अधिक ताकतवर लोगों से दुश्मनी के बजाय दोस्ती का रिस्ता रखें।

    -आचार्य चाणक्य का कहना है कि पैसे वाले व्यक्ति का स्वभाव हमेशा गंभीर होना चाहिए। साथ ही धन को तिजोरी में नहीं रखना चाहिए, बल्कि कारोबार में धन का उपयोग करना चाहिए। इससे धन में वृद्धि होती है। अगर तिजोरी में धन रखते हैं, तो समय के साथ वह खत्म हो जाएगा। अगर आप इन 4 बातों का ध्यान रखते हैं, तो आप जीवन में धनवान बन सकते हैं।

  • Aaj Ka Panchang: आज 07 अप्रैल 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 7 अप्रैल 2023

    विक्रम संवत - 2080, अनला
    शक सम्वत - 1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत - चैत्र
    अमांत - चैत्र

    तिथि
    कृष्ण पक्ष प्रतिपदा   - अप्रैल 06 10:04 AM – अप्रैल 07 10:21 AM

    नक्षत्र
    चित्रा - अप्रैल 06 12:41 PM – अप्रैल 07 01:33 PM

    योग
    हर्षण - अप्रैल 07 02:31 AM – अप्रैल 08 01:25 AM

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय - 06:05 ए एम
    सूर्यास्त - 06:42 पी एम
    चन्द्रोदय - 07:55 पी एम
    चन्द्रास्त - 06:40 ए एम

    अशुभ काल
    राहुकाल- 10:48 ए एम से 12:23 पी एम
    यमगण्ड- 03:32 पी एम से 05:07 पी एम
    गुलिक काल- 07:39 ए एम से 09:14 ए एम
    दुर्मुहूर्त- 08:36 ए एम से 09:26 ए एम
    12:48 पी एम से 01:39 पी एम
    वर्ज्यम् - 07:15 पी एम से 08:53 पी एम

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त - 11:58 ए एम से 12:48 पी एम
    अमृत काल - 06:56 ए एम से 08:35 ए एम
    ब्रह्म मुहूर्त - 04:33 AM – 05:21 AM

  • Aaj Ka Rashifal 7 April 2023: मां लक्ष्मी की कृपा से इन 5 राशियों पर होगी धन की वर्षा, नौकरी-करियर में भी मिलेगी सफलता

    Aaj Ka Rashifal 7 April 2023: आज वैशाख कृष्ण पक्ष की उदया तिथि प्रतिपदा और शुक्रवार का दिन है। आज से वैशाख महीना शुरू हो गया है। आज देर रात 1 बजकर 26 मिनट तक हर्षण योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर 1 बजकर 13 मिनट तक चित्रा नक्षत्र रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कैसा रहेगा आपके लिए 07 अप्रैल का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा। 

    मेष राशि

    आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। आप किसी पुराने दोस्त के साथ डिनर करने जा सकते हैं। किसी बात से परेशान लोग आज अपने माता-पिता से विचार विमर्श करेंगे तो शोल्युशन मिल जायेगा। माता-पिता के साथ कहीं मंदिर दर्शन के लिए जायेंगे।  ऐसा करने से आपको लाभ होगा। मनोरंजन के लिए बनाया हुआ प्लान आज टल सकता है। पैसों से जुड़ी समस्या आज खत्म हो जाएगी। इस राशि के स्टूडेंट के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है। 

    • लकी रंग - हरा
    • लकी नंबर- 3

    वृष राशि

    आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आप काम करने के नए टारगेट पर विचार करेंगे। मनोबल का स्तर अच्छा रहने के कारण आपके कार्य अच्छी गति से आगे बढ़ेंगे। बिज़नेस में परिवर्तन के आसार दिख रहें हैं। ऑफिस में आपकी क्रिएटिविटी पहले से अच्छी बनेगी।  भाग्य पूरी तरह से आपका साथ देगा। आपके और भाई के बीच किसी बात को लेकर चर्चा हो सकती है।  अपनी कीमती वस्तु को संभालकर कर रखें। 

    • लकी रंग - पीला
    • लकी नंबर- 9

    मिथुन राशि

     
    आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है।  आपको किसी अजनबी से कुछ नया सीखने को मिलेगा जो भविष्य में आपके काफी काम आएगा। आज के दिन की शुरुआत शानदार रहने वाली है। जो लोग मिट्टी के बर्तन बनाने के व्यवसाय से जुड़े है उनके लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। इस राशि वाले लोगों के पारिवारिक रिश्ते में मधुरता आएगी। आपका ज्यादा समय आज पैरेन्ट्स के साथ बीतेगा।  धन लाभ के अवसर बनेंगे। सरलता से कार्य को पूरा करने की कोशिश करें।  

    • लकी रंग - ब्लू
    • लकी नंबर- 7

    कर्क राशि

    आज का दिन आपके लिए खुशहाल रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव करेंगे।  किसी अजनबी से बहस न करें।  पैसों के लेन-देन के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही ना करें। अपने ध्यान को केन्द्रित कर काम को पूरा करने की कोशिश करें। जो भी चीज आपके लिए रुकावट बनती है, उसे नजरदांज करें।  इस राशि के स्टूडेंट्स किसी तरह का परीक्षा फॉर्म भी भर सकते हैं या इन्टरव्यू में जा सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। 

    • लकी रंग - लाल
    • लकी नंबर- 4

    सिंह राशि

    आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है।  आप माता जी को कोई साड़ी गिफ्ट करेंगे जिससे आपको भी ख़ुशी मिलेगी। ऑफिस के काम में आपको कलीग की सहायता से आपका काम समय से व आसानी से पूरा हो जायेगा। रुके हुए कार्यों में आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा अपना धैर्य बनाये रखें और समय के साथ चलें।  आपको तरक्की के नए रास्ते मिलेंगे। इस राशि के लोगों को आज जीवनसाथी से किसी जरूरी काम में मदद मिलेगी।

    • लकी रंग - ऑरेंज
    • लकी नंबर- 2

    कन्या राशि

    आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप किसी बर्थडे पार्टी में जाने का मन बनायेंगे। आपका मन रचनात्मक कार्यों में लगेगा। इस राशि के लेखन से जुड़े लोगों का मन क्रिएटिव रहेगा। किसी काम से आज आपको बड़ा फायदा होने वाला है। कुछ निजी काम में बहन का सहयोग उम्मीद से अधिक मिलने वाला है। नवविवाहित आज किसी अच्छी जगह पिकनिक के लिए जाएंगे।  जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफा दे सकते हैं।

    • लकी रंग - ब्लू
    • लकी नंबर- 8

    तुला राशि

    आज का दिन आपके उत्तम रहने वाला है। कार्यस्थल पर आपके किए गए कामों की सराहना की जाएगी।  किसी बड़े मामलों पर समझौता करने और सहयोग करने के लिए आप तैयार रहें। रुके हुए काम आज पूरे हो जाएंगे। लवमेट्स के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है। आपके कई महत्वपूर्ण कामों में बदलाव भी होंगे। इस स्थिति में किस्मत आपका साथ देगी। निवेश करने से पहले अपने बड़ों की राय जरूर लें।  छात्र आज पढ़ाई में अपना मन लगायेंगे।

    • लकी रंग - ब्राउन
    • लकी नंबर- 1

    वृश्चिक राशि

    आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। परिवार को समय देने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। आफिस के काम को आज आप जल्द पूरा कर लेंगें।  किसी समारोह में जाने का प्लान बना सकते हैं। बच्चों की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। इस राशि के लोग आज अपने जीवनसाथी को लेकर कहीं घूमने जा सकते हैं।  कुछ खास लोगों से आपकी बात होगी जिनसे भविष्य में आपको फायदा होगा। वकीलों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। 

    • लकी रंग - गुलाबी
    • लकी नंबर- 5

    धनु राशि

    आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है।  कोई बड़ा और अलग काम करने की सोच सकते हैं। संतान के करियर को बेहतर बनाने के लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेंगे। इस राशि की जो महिलाएं बिजनेस कर रही हैं उनका दिन व्यस्तता से भरा होगा। ऑफिस के उच्चधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा, बिगड़े काम भी बन जायेंगे।  आप कुछ नए विचारों पर भी काम करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। खर्चों पर नियंत्रण रखें। 

    • लकी रंग - पर्पल
    • लकी नंबर- 7

    मकर राशि

    आज का दिन आपक लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आपको पुरानी बातों के झंझट में पड़ने से बचना चाहिए। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने से कुछ लोग आपका विरोध कर सकते हैं, आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना चाहिए। लवमेट्स एक दूसरे की भावनओ को समझेंगे, कहीं बाहर घूमने का प्लान बनायेंगे।  घर के बड़ो से कोई नई बात आप सीखेंगे।  काफी दिनों से आपका रुका काम पूरा हो जायेगा, मानसिक शांति मिलेगी। सामाजिक तौर पर आप बहुत सक्रिय भी रहेंगे।

    • लकी रंग - गोल्डन
    • लकी नंबर- 3

    कुंभ राशि

    आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। बॉस आपको कोई नई जिम्मेदारी सौंप सकते हैं जिसे आप पूरी लग्न और मेहनत से करेंगे, काम को लेकर आपकी तारीफ होगी। आपके आय के नए स्त्रोत बनेंगे, आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। कला और साहित्य के क्षेत्र में रुझान रहेगा। इस राशि के जो लोग खेल जगत से जुड़े हैं वो आज अपनी प्रैक्टिस में व्यस्त रहेंगे।  आर्थिक मामलो में माता-पिता का सहयोग मिलता रहेगा। दोस्तों से भी मदद मिलेगी।

    • लकी रंग - ग्रे
    • लकी नंबर- 9

    मीन राशि

    आज का दिन आपके लिये अच्छा रहने वाला है।  रोजमर्रा के कामों में आपको ज्यादा समय लग सकता है।  आपको कारोबार में पैसा लगाने से पहले बड़ो की राय लेना आपके लिए बेहतर साबित होगी। पिता बच्चों की इच्छाएं पूरी करने की कोशिश करेंगे।  कोई नई जिम्मेदारी आपको मिलेगी, जिसे आप बखूबी पूरा करने में सफल रहेंगे। कला के क्षेत्र से जुडे लोगों को अच्छा मुनाफा होगा।  आप नया वाहन लेने का मन बनायेंगे। 

    • लकी रंग - सिल्वर 
    • लकी नंबर- 6
  • रवीना टंडन को मिला पद्म श्री अवॉर्ड,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

    raveena tandan: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया है। ये अवॉर्ड समारोह बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में हुआ, जिसमें रवीना टंडन को पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है। आपको बता दें बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन 90s की सुपरहिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्हें इंडस्ट्री में 25 वर्ष गुजर गए हैं। इस के चलते रवीना ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। रवीना की अचीवमेंट्स एवं भारतीय सिनेमा में दिए योगदान को देखते हुए, उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

    raveena tandan: बुधवार को हुए इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें ये अवॉर्ड दिया। इस के चलते रवीना का पूरा परिवार वहां उपस्थित रहा। रवीना टंडन का एक वीडियो सामने आया, जहां वो पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिवादन कर, सम्मान लेने जाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में रवीना टंडन के बच्चे- बेटी राशा और बेटा रणबीरवर्धन मां के अचीवमेंट पर खड़े होकर खुशी से ताली बजाते नजर आए। इवेंट में पति अनिल थडानी भी उपस्थित रहे।

    raveena tandan: इस इवेंट के लिए रवीना टंडन ने ट्रेडिशनल लुक लिया। उन्होंने मेटालिक गोल्ड रंग की साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज टीमअप किया था। वहीं बेटी राशा ने इस इवेंट के लिए असिमैट्रिक प्रिंट के ब्लैक लहंगे को चुना था। बेटा रणबीर ब्लैक सूट में बहुत हैंडसम लग रहा था। रवीना टंडन बीते 3 दशक से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं तथा वह अभी तक 100 से अधिक फिल्मों काम कर चुकी हैं। उनकी ‘सत्ता’ एवं ‘दमन’ जैसी फिल्मों को क्रिटिक्स ने बहुत पसंद किया। रवीना को दमन फिल्म के लिए राष्ट्रिय ख़िताब भी प्राप्त हो चुका है। हाल ही में KGF-chapter2 में दिखाई दी थी जिनमे उनकी परफॉर्मन्स दमदार थी।

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज, 30 मई को हुए थे गिरफ्तार

    नई दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अदालत ने आज गुरुवार को मामले में सह आरोपी वैभव जैन और अंकुश जैन की जमानत याचिका भी खारिज कर दी। । उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल 30 मई को इस मामले में गिरफ्तार किया था।

    अदालत ने कहा कि महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं और वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। निचली अदालत के निर्णय को बरकरार रखते हुए न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की पीठ ने कहा कि उक्त आदेश में कोई अवैधता था या गलती नहीं है। अदालत ने साथ ही मामले में अन्य आरोपित अंकुश जैन व वैभव जैन को भी जमानत देने से इनकार कर दिया।

  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने और घोषित किए 42 उम्मीदवार

    नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा कर्नाटक विधानसभा के लिए  चुनावी बिगुल फूंकने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जोरशोर से जुट गई हैं। इस बीच प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन के बाद टिकट वितरण का भी दौर शुरू हो चुका। कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।

    पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, किट्टूर से बालासाहेब पाटिल, बादामी से भीमसेन चिमन्नकट्टी, अफजलपुर से एमवाई पाटिल, गुलबर्ग दक्षिण से आलम्माप्रभु पाटिल, गंगावटी से इकबाल अंसारी को टिकट दिया गया है।  पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 42 नाम हैं, हालांकि मेलुकोट विधानसभा सीट सर्वोदय कर्नाटक पार्टी के दर्शन पुट्टनैया के लिए छोड़ी गई है।

    कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची को मंजूरी दी गई थी। कांग्रेस ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गत 24 मार्च को 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को वरुणा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी।