National News
  • Surya Grahan 2023: : एक ही दिन में दिखेंगे 3 तरह के सूर्य ग्रहण… सूतक काल लगेगा या नहीं ? जानें पूरी डिटेल

    Surya Grahan 2023: नई दिल्ली : साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगने जा रहा है. हालांकि यह ग्रहण भारत में नहीं दिख रहा है और न ही यहां ये मान्य होगा. लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह सूर्य ग्रहण बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ज्योतिषियों के अनुसार, ग्रहण काल के दौरान हमारे आसपास की हर चीज प्रभावित होती है. इसके अलावा इसका असर सभी 12 राशियों पर भी होता है. कुछ राशियों पर सूर्य ग्रहण का असर शुभ होता है, तो वहीं कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है, तो चलिए जानते हैं साल के पहले सूर्य ग्रहण का किन राशियों पर अशुभ प्रभाव होगा…

    साल के पहले सूर्य ग्रहण की अवधि

    Surya Grahan 2023: 20 अप्रैल, बृहस्पतिवार को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण सुबह 7 बजकर 4 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर खत्म होगा. इस सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे 24 मिनट की होगी. वहीं इस सूर्य ग्रहण से पहले ही सूर्य का राशि परिवर्तन होगा और सूर्य ग्रहण के दो दिन बाद देवगुरु बृहस्पति का गोचर होगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल नहीं माना जाएगा.

     

  • millionaire worms: इस कीड़े की करोड़ों रुपये है कीमत, करोड़पति बनाने वाला है कीड़ा, जानिए इसके बारे में

    millionaire worms: आज हम आपके लिए ऐसी जानकारी लेकर आएं हैं। जिसे आपका मन मानने को कतई तैयार नहीं होगा। जी हां, आज हम आपको ऐसी ही जानकारी देने जा रहे हैं। महंगी से महंगी चीजों के बारे में आप लोगों ने अवश्य सुना होगा। लेकिन क्या आप लोगों ने करोड़ों रुपये के कीड़े के बारे में सुना है। आज ऐसे ही कीड़े के बारे में बताने जा रहे हैं। जो एक मिल जाये तो आप करोड़पति बन सकते हैं।

    millionaire worms : यूं कहें तो यह कीड़ा आपको करोड़पति बनाना वाला कीड़ा है। कीड़े को देखते ही आपके मन घिन की स्थिति निर्मित हो जाती है। परंतु इस किड़े को देखकर आपको घिन नहीं आने वाली है। यह कीड़ा आपके सोये भाग्य जगाने वाला साबित हो सकता है। यह कीड़ा आपको मिल गया तब समझ लें, आपके द्वार लक्ष्मी दस्तक देने जा रही है।

    millionaire worms : आप लोगों ने अभी तक किसी कीड़े की कीमत 65 लाख रुपये नहीं सुनी होगी। सुनने में यह अजीब अवश्य लग रहा है। स्टैग बीटल को दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा माना जाता है। इसे पृथ्वी का सबसे महंगा कीड़ा होने का गौरव हासिल है। कुछ साल पहले एक जापानी ब्रीडर ने स्टैग बीटल 89,000 डॉलर (आज के प्राइस में लगभग 65 लाख रुपये) में बेचा था। इसका औसत आकार 2 से 3 इंच का बताया जाता है।

    millionaire worms : आज हम करोड़पति बनाने वाले इस कीड़े के बारे में और जानने का प्रयास करते हैं। स्टैग बीटल ब्लैक शाइनी सिर से निकलने वाले होते हैं। ये चमकदार होते हैं। स्टैग बीटल से कई प्रकार की दवाइयां भी बनाई जा रही है। स्टैग बीटल्स में मैंडीबल्स होते हैं, ये इन्हें काटने के लिए उपयोग नहीं करते हैं। बल्कि इनका इस्तेमाल अन्य मेल प्रतिद्वंद्वियों को डराने और उनसे कुश्ती करने में करते हैं।

    स्टैग बीटल के बारे में कहा जाता है ये सड़ती हुई लकड़ी को को अपना भोजन बनाते हैं। वयस्क स्टैग बीटल फलों के रस, पेड़ के रस और पानी पर जीवित रहते हैं। स्टैग बीटल की जीभ नारंगी रंग की होती है। वयस्क स्टैग बीटल ठोस लकड़ी को नहीं खा सकते हैं। वे लार्वा अवधि के दौरान निर्मित अपने वसा भंडार पर भरोसा करते हैं।

    एक वयस्क स्टैग बीटल का लाइफ ज्यादा लंबा नहीं होता है। करीब महीनेभर जीवित रह सकता है। स्टैग बीटल अपना अधिकांश जीवन भूमिगत रहकर ही गुजारते हैं। क्योंकि उनका अधिकांश जीवन चक्र लार्वा होता है। वे तीन से सात साल का वक्त कहीं भी बिता सकते हैं। क्योंकि इस अवधि के दौरान लार्वा से वयस्क विकसित हो रहे होते हैं। हालांकि यह समय मौसम पर निर्भर करता है।

  • OnePlus 5G फोन के साथ मुफ्त में मिल रही है ये खास चीज, पढ़िए खबर

    OnePlus Best Offer:नई दिल्ली: OnePlus Nord CE 3 Lite के साथ कंपनी ने Nord Buds 2 को भी लॉन्च किया है. ये ब्रांड का लेटेस्ट फोन है, जो OnePlus Nord CE 2 Lite के सक्सेसर के रूप में आया है. इसकी सेल 11 अप्रैल को होनी है. अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. OnePlus ने अपना नया स्मार्टफोन हाल में लॉन्च किया है, जो 108MP के मेन लेंस के साथ आता है.

    OnePlus Best Offer:कंपनी ने फोन पर मिलने वाले बैंक ऑफर का ऐलान कर दिया है, जो इंट्रोडक्ट्री ऑफर का हिस्सा है. इससे अलावा ब्रांड इस स्मार्टफोन के साथ 2,999 रुपये की कीमत वाला OnePlus Nord Buds CE फ्री दे रहा है. आइए जानते हैं इस हैंडसेट की डिटेल्स.

    OnePlus Best Offer:इस स्मार्टफोन को आप Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे. इसके अलावा हैंडसेट कंपनी के एक्सपीरियंस स्टोर, ऑथराइज्ड स्टोर और चुनिंदा पार्टनर के पास उपलब्ध होगा. यहां से आप फोन के साथ फ्री ईयरबड्स हासिल कर सकते हैं. इसके साथ कंपनी 1000 रुपये का डिस्काउंट ICICI बैंक कार्ड पर दे रही है.

    OnePlus Best Offer:

    OnePlus Best Offer:स्मार्टफोन को आप 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये में आता है. स्मार्टफोन को आप पैस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे में खरीद सकते हैं.

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 6.72-inch का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच होल कटआउट, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और 680 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है.

    OnePlus Best Offer:फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का कैमरा दिया है.

    OnePlus Best Offer:हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

     

  • Rahul Gandhi: राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज को धमकी, कांग्रेस नेता ने कहा- काट देंगे जीभ, जानिए पूरा मामला

    Rahul Gandhi: तमिलनाडू। राहुल गांधी प्रकरण पर पूरी कांग्रेस देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रही है। इन प्रदर्शन के बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सजा सुनाने वाले जज को जीभ काट देने की धमकी दी गई है. उन्होंने कहा कि सुनिए जस्टिस एच वर्मा, जब कांग्रेस सत्ता में आएगी, तो हम आपकी जीभ काट देंगे। मणिकंदन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और डिंडीगुल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Rahul Gandhi: तमिलनाडु के एक कांग्रेस नेता मणिकंदन ने जज का नाम लेकर कहा कि जब कांग्रेस सत्‍ता में आएगी तो हम तुम्‍हारी जीभ काट देंगे. हालांकि अब मणिकंदन पर 3 धाराओं में केस दर्ज हो गया है. डिंडीगुल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस की एससी/एसटी इकाई तमिलनाडु के डिंडीगुल में राहुल गांधी मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही थी, तब कांग्रेस जिला प्रमुख मणिकंदन ने यह विवादित टिप्‍पणी की.

    Rahul Gandhi: कांग्रेस की अनुसूचित जाति, जनजाति मोर्चा ने तमिलनाडु के डिडीगुल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ विरोध- प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पार्टी के जिला प्रमुख मणिकंदन ने कहा कि 23 मार्च को सूरत कोर्ट के न्यायाधीश ने हमारे नेता राहुल गांधी को दो साल की जेल की सजा सुनाई। उन्होंने कहा कि सुनिए जस्टिस एच वर्मा, जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो हम आपकी जीभ काट देंगे।

    Rahul Gandhi: मणिकंदन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और डिडीगुल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिछले महीने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम पर टिप्पणी के लिए दोषी ठहराया गया था। उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी। उनकी सजा के बाद राहुल गांधी को संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना को दी 11 हजार करोड़ की सौगात, बोले – आज मोदी ने भ्रष्टाचार की जड़ पर ही प्रहार कर दिया …. कुछ मुट्ठी भर लोग बहुत बौखलाए हुए हैं

    तेलंगाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना को एम्स और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी। पीएम ने राज्य को 11 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने – सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां पहुंचकर पीएम ने कहा – महान क्रांतिकारियों की धरती… तेलंगाना को मेरा शत-शत प्रणाम। आज मुझे तेलंगाना के विकास को और गति देने का पुन: सौभाग्य मिला है। आज यहां शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस आस्था, आधुनिकता, टेक्नोलॉजी और टूरिज़म को कनेक्ट करने वाली है।

    बीते 9 वर्षों के दौरान हैदराबाद में करीब 70 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क बनाया गया है। हैदराबाद के मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (MMTS) प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम हुआ है। MMTS का तेजी से विस्तार हो इसके लिए इस वर्ष के केंद्रीय बजट में तेलंगाना के लिए 600 करोड़ रुपये रखे गए हैं। तेलंगाना के विकास को लेकर… तेलंगाना के लोगों के विकास को लेकर जो सपना आपने देखा था उसको पूरा करना केंद्र की NDA सरकार अपना कर्तव्य समझती है। हम ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मॉडल को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

    इस समय भी तेलंगाना के विकास के लिए 60 हजार करोड़ रुपये के रोड प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है जिसमें ‘गेम चेंजर’ हैदराबाद रिंग रोड भी शामिल है। रेलवे के साथ साथ तेलंगाना में हाइवे का नेटवर्क भी तेजी से विकसित किया जा रहा है। केंद्र सरकार के निरंतर प्रयास की वजह से आज तेलंगाना में नेशनल हाइवे की लंबाई दोगुनी हो चुकी है।

    साल 2014 में यहां करीब 2500 किलोमीटर लंबा नेशनल हाइवे था जो आज बढ़ कर 5,000 किलोमीटर पहुंच गई है। केंद्र के ज्यादातर प्रोजेक्ट्स में राज्य सरकार से सहयोग ना मिलने के कारण हर प्रोजेक्ट में देरी हो रही है और इस से नुकसान आप लोगों का हो रहा है। मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि वो विकास से जुड़े किसी कार्य में कोई बाधा ना आने दे।

    तेलंगाना को AIIMS देने का सौभाग्य भी हमारी सरकार को ही मिला है। हालांकि केंद्र सरकार की इन कोशिशों के बीच मुझे एक बात की बहुत पीड़ा है… बहुत दुःख, बहुत दर्द होता है। ऐसे लोगों को देश के हित और समाज के भले से कोई लेना देना नहीं है, ऐसे लोग केवल अपने कुनबे को फलता-फूलता देखना पसंद करते हैं। तेलंगाना को ऐसे लोगों से बहुत सतर्क रहना है।

    आज के नए भारत में देशवासियों की आशाओं को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है लेकिन कुछ मुट्ठी भर लोग विकास के इन कार्यों से बहुत बौखलाए हुए हैं। ऐसे लोग जो परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को पोषित करते रहे उन्हें ईमानदारी से काम करने वालों से परेशानी हो रही है। इस से इनके तीन मतलब सिद्ध होते थे

    1 – इनके ही परिवार की जय जयकार होती रहे

    2 – करप्शन का पैसा इनके परिवार के पास ही आता रहे

    3 – जो पैसे गरीब के लिए भेजे जाते हैं वो इनके भ्रष्ट इको-सिस्टम में बांटने के काम आ जाए लेकिन आज मोदी ने भ्रष्टाचार की जड़ पर ही प्रहार कर दिया है।

    हमने देशभर में डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था बढ़ाई है लेकिन ऐसा पहले क्यों नहीं हुआ? इस लिए नहीं हुआ क्योंकि परिवारवादी ताकतें व्यवस्था पर… सिस्टम पर अपना कंट्रोल छोड़ना नहीं चाहती थीं। किस लाभार्थी को क्या लाभ मिले, कितना मिले ये नियंत्रण ये परिवारवादी अपने पास ही रखना चाहते थे।

  • CNG PNG Price today : गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, CNG और PNG आज से देश भर में सस्ती, जानें ताजा रेट

    CNG PNG Price today :अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने सीएनजी की कीमत को 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत( price) को 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक घटा दिया है.रिपोर्ट  के मुताबिक नई कीमतें 8 अप्रैल को रात 12 बजे से लागू हो गई हैं.

    सरकार का कहना है कि नए फॉर्मूले से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 10 फीसदी तक की कमी आ जाएगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ( anurag thakur)ने गुरुवार को बताया था कि घरेलू गैस की कीमतों को अब अंतरराष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रूड के साथ लिंक कर दिया गया है. अब घरेलू गैस की कीमत भारतीय क्रूड बास्केट के दाम का 10 फीसदी होगी. इतना ही नहीं, अब सीएनजी और पीएनजी की कीमत हर महीने तय होगी. जबकि, पहले साल में दो बार यानी हर 6 महीने पर कीमतें तय की जाती थीं।

    सीएनजी उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या तक पहुंचाने का फैसला किया है

    एटीजीएल की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि हमारे अंतिम उपभोक्ताओं को प्राथमिकता देने की हमारी नीति के अनुरूप एटीजीएल ने भारत सरकार द्वारा घोषित नए गैस मूल्य निर्धारण दिशानिर्देशों का लाभ घरेलू पीएनजी और सीएनजी उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या तक पहुंचाने का फैसला किया है. सीएनजी 8.13 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमत 5.06 रुपये प्रति scm सस्ता होने से ग्राहको को बहुत राहत मिलेगी. सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भारी कमी का लाभ देश भर के ग्राहकों को मिलेगा।

  • PM Modi’s Visit: आज मिशन दक्षिण पर पीएम मोदी, देंगे रेलवे स्टेशन, वंदे भारत, रोड, एयरपोर्ट, AIIMS की सौगात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना और तमिलनाडु( tamil nadu) का दौरा करेंगे। जानकारी के अनुसार पहले वे तेलंगाना जाएंगे जहां वे 11,300 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे। पहले वे सुबह 11.45 बजे तेलंगाना के सिकंदराबाद रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे। जहां वे सिकंदराबाद से तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही 720 करोड़ रुपए की लागत से सिकंदराबाद रेल्वे स्टेशन के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के साथ साथ रेल्वे( railway ) के अन्य प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास करेंगे।उसके बाद 12.15 बजे हैदराबाद में परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही एम्स बीबीनगर का शिलान्यास करेंगे।

    तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर न्यू टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे

    7,850 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनने वाले नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। ये सड़के तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरेंगी। उसके बाद मोदी तमिलनाडु रवाना होने का कार्यक्रम है।लगभग 3 बजे पीएम मोदी चेन्नई एयरपोर्ट पहुचेंगे। जहां वे न्यू टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद शाम को चेन्नई रेल्वे स्टेशन ( railway station) चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

  • Chanakya Niti : जानिए शादी के बाद पुरुष क्यों आकर्षित होते हैं दूसरी स्त्रियों के तरफ यह है वजह

    Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य का नीति शास्त्र सभी ने सुना होगा उनकी यह नीतियां लोग अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी हुई भी पाते हैं ।उन्होंने जिंदगी से जुड़े हुए कुछ रहस्य पर से पर्दा उठाया है। नीतिशास्त्र में पुरुष और स्त्री के बीच संबंध मजबूत बनाए रखने के नियम भी बताए गए हैं और कई सारे वजह बताई गई हैं। जिसके चलते पुरुष दूसरी स्त्रियों के प्रति आकर्षित हो जाते हैं। आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष, परिवार, समाज के साथ ही कई मुद्दों पर नियम बताये हैं. ये सभी नियम वर्तमान समय में कठोर भी हैं और प्रांसगिंक भी. जिसमें ये भी बताया गया है कि आखिर क्यों पुरुष का अपनी पत्नी से मोहभंग होता है और क्यों वो दूसरी स्त्री के प्रति सम्मोहित हो जाता है. 

    शादी के बाद स्त्री और पुरुष का किसी अन्य के लिए आकर्षण एक सामान्य बात है। यह गलत नहीं है लेकिन जब यह आकर्षण प्रशंसा से कहीं आगे बढ़ जाए तो यह एक नया रिश्ता बना लेता है जो समाज को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं होता है और ऐसा रिश्ता पुरानी से पुरानी प्रेम संबंध और शादी को तोड़ने की क्षमता रखता है। समय के  रिश्तो में कड़वाहट आने लगती है और पहले जैसा रिश्ता मधुर भी नहीं बना रहता है। ऐसे में घर की स्त्री हो या फिर पुरुष घर के बाहर वह मधुरता तलाशने लगता है। बस यही परेशानी शुरू होती है और यहीं से वैवाहिक रिश्तो में खटास आने लगती है. 

    एक वैवाहिक रिश्ते में दूसरे सुखों के साथ ही मानसिक सुख भी मायने रखता है, जिसकी कमी रिश्ते तोड़ देती है. जब पति पत्नी एक दूसरे का ध्यान नहीं रखते और एक दूसरे को अपना समय नहीं देते हैं या फिर एक दूसरे की सिर्फ कमियों को गिनाते हैं तो ऐसे रिश्ते भी ज्यादा दिन नहीं टिकते हैं। ऐसे में पति और पत्नी और किसी स्त्री और पुरुष में खुशियां ढूंढने लगते हैं और उनकी तरफ आकर्षित होने रखते हैं। वैवाहिक जीवन की सबसे बड़ी ताकत होती है भरोसा। अगर स्त्री और पुरुष के बीच भरोसा ना हो तो यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ सकता है घर के बाहर रिश्तो की तलाश करना यह गलत है।

    अपनी जरुरतों के लिए ऐसे स्त्री पुरुष एक्ट्रा मैरिटल अफेयर में कहीं आगे बढ़ जाते हैं. वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी की भी संतान आने के बाद भी रिश्तो में काफी बदलाव हो जाता है। स्त्री पुरुष एक-दूसरे के साथ वक्त नहीं बिता पाते हैं। ऐसे में पुरुष घर के बाहर जाकर दूसरी स्त्रियों के प्रति आकर्षित होते हैं और यही आकर्षण एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की शुरुआत होती है।

     
  •  Aaj Ka Panchang: आज 08 अप्रैल 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 8 अप्रैल 2023

    विक्रम संवत - 2080, अनला
    शक सम्वत - 1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत - चैत्र
    अमांत - चैत्र

    तिथि
    कृष्ण पक्ष द्वितीया   -  अप्रैल 07 10:21 AM - अप्रैल 08 10:10 AM

    नक्षत्र
    स्वाती -  अप्रैल 07 01:33 PM - अप्रैल 08 01:59 PM

    योग
    वज्र - अप्रैल 08 01:26 AM – अप्रैल 08 11:59 PM

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय - 06:05 ए एम
    सूर्यास्त - 06:42 पी एम
    चन्द्रोदय - 08:57 पी एम
    चन्द्रास्त - 07:13 ए एम

    अशुभ काल
    राहुकाल- 09:13 ए एम से 10:48 ए एम
    यमगण्ड- 01:58 पी एम से 03:33 पी एम
    गुलिक काल- 06:04 ए एम से 07:39 ए एम
    दुर्मुहूर्त- 06:04 ए एम से 06:54 ए एम,
    06:54 ए एम से 07:45 ए एम
    वर्ज्यम् - 07:35 पी एम से 09:11 पी एम

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त - 11:58 ए एम से 12:48 पी एम
    अमृत काल - 05:12 ए एम से 06:48 ए एम
    ब्रह्म मुहूर्त - 04:33 AM – 05:21 AM

    योग
    सर्वार्थ सिद्धि योग - 06:04 ए एम से 01:59 पी एम

  • Aaj Ka Rashifal 8 April 2023: आज इन राशियों पर रहेगी शनिदेव की कृपा दृष्टि, मिलेगा धन का लाभ, बनेंगे बिगड़े काम

    Aaj Ka Rashifal 8 April 2023: आज वैशाख कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वितीया और शनिवार का दिन है। द्वितीया तिथि आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट तक रहेगी, उसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी। आज रात 11 बजकर 59 मिनट तक वज्र योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर पहले 11 बजकर 10 मिनट से शुरू होकर दोपहर 1 बजकर 59 मिनट तक यायीजय योग रहेगा। इसके आलावा आज दोपहर 1 बजकर 59 मिनट तक स्वाती नक्षत्र रहेगा। आज रात 9 बजकर 53 मिनट से शुरू होकर कल सुबह 9 बजकर 35 मिनट तक भद्रा रहेगी। आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कैसा रहेगा आपके लिए 08 अप्रैल का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा। 

    शनिवार का दैनिक राशिफल

    मेष राशि- आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आज परिवार के लोगों से आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। खासकर कि आपके प्रति बड़ों का प्यार बना रहेगा। साथ ही बच्चे आपसे खुश रहेंगे। आज आप किसी नए काम को शुरू करने के बारे में विचार कर सकते हैं, इस बात को लेकर आप अपने परिवार में भी बात करेंगे, परिवार के लोग आपका सपोर्ट करेंगे। इस राशि के स्टूडेंट अपने गुरुजनों से कुछ नया सीखने के लिए उत्सुक रहेंगे।

    • शुभ रंग- ऑरेंज
    • शुभ अंक- 6

    वृष राशि- आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज आपको वह मिलेगा जिसकी इच्छा आपको कई दिनों से थी |आज आपका कोई बिगड़ता हुआ काम बन जाने से काम में निरंतरता बनी रहेगी, इससे आपको भविष्य में अच्छे लाभ के योग हैं। आज आप माता-पिता के साथ कही घूमने का प्लान बनाएंगे, आपके अंदर उत्साह देखने को मिलेगा। आपके पड़ोसी आपके अच्छे व्यव्हार की तारीफ करेंगे।

    • शुभ रंग- बैंगनी
    • शुभ अंक- 3

    मिथुन राशि- आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज के दिन आप किसी की सेवा करके पुण्य कमाएंगे। आज आपका दिन व्यस्तता से भरा हो सकता है लेकिन शाम का समय आप शांति से बिताने के लिए किसी शांत जगह पर जाएंगे। आज किसी व्यक्ति से लिया उधार आप चुका देंगे जिससे आपकी टेंशन कम होगी। इस राशि की जो महिलाएं बिजनेस से जुडी हैं, उनके लिए आज का दिन शुभ है, आपके द्वारा किये कार्यों की सराहना होगी।दाम्पत्य जीवन अच्छा रहने वाला है।

    • शुभ रंग- लाल
    • शुभ अंक- 7

    कर्क राशि- आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आज आप जिस भी काम की शुरुआत करेंगे उसे समय से पूरा कर लेंगे, आपके जूनियर आपकी कार्यकुशलता से कुछ नया सीखेंगे। स्टूडेंट का मन पढ़ाई में लगा रहेगा। इस राशि के जो लोग बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, वो पहले किसी एक्सपर्ट से राय लेंगे तो भविष्य में अच्छा लाभ होगा। आपका कोई पुराना मित्र आपसे मिलने भी आ सकता है। ऑनलाइन व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई बड़ा आर्डर मिलेगा। छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा।

    • शुभ रंग- काला
    • शुभ अंक- 9

    सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा है। आज आप कुछ नया सामान खरीदने मार्केट जा सकते है। आज आपका मन किसी नए काम को करने को लेकर उत्साहित रहेगा। किसी भी काम को करने से पहले रूप रेखा तैयार करने से कार्यों को पूरा करने में आपको काफी आसानी होगी। ऑफिस में आज आपके अच्छे और मेहनती कामों की वजह से आपकी तारीफ़ होगी। छात्र अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहेंगे। जो महिलाएं वर्क फ्रॉम होम करती हैं, उनके लिए आज अच्छा दिन है।लव मेट्स कही घूमने का प्लान बनाएंगे।

    • शुभ रंग- पीला
    • शुभ अंक- 2

    कन्या राशि- आज आपका दिन खुशहाल रहेगा। आज शाम आप माता-पिता के साथ बैठकर भविष्य की कोई योजना बनाएंगे। आज आप जिस भी काम की शुरुआत करेंगे वह समय से पूरा हो जाएगा, आप काम करने के नए तरीकों पर विचार अपने सहयोगियों के साथ करेंगे। पिताजी आपको कोई महत्वपूर्ण काम करने को कहेंगे, आप उस काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करेंगे आपके पिता जी को आप पर गर्व महसूस होगा।

    • शुभ रंग- गोल्डन
    • शुभ अंक- 1

    तुला राशि- आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आज किसी से भी सहायता की उम्मीद ना रखकर खुद ही अपने काम निपटाने की कोशिश करेंगे, इससे आपको बेहतर नतीजे हासिल होंगे। आपकी बेहतरीन विचार शैली और दिनचर्या आपके व्यक्तित्व में और अधिक निखार लाएगा। किसी भी तरह का व्यवसायिक निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूए ले लें। आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परंतु स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें, सावधानियां बरतें। बच्चे पढ़ाई में अपना मन लगायेंगे।दाम्पत्य जीवन में विश्वास बनाये रखे रिश्ते बेहतर बने रहेंगे।

    • शुभ रंग- सिल्वर
    • शुभ अंक- 8

    वृश्चिक राशि- आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज पारिवारिक जीवन में चल रहा कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है, अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें। भविष्य के लिए बनाई योजनाओं पर भी आज कुछ सोच-विचार कर सकते हैं। अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में परिवार वालों की मदद भी मिलेगी। जीवन में अपने परिवार, दोस्तों और जीवनसाथी की भूमिका को पहचानेंगे। आज आपके स्वभाव में संयम और धीरज बना रहेगा, जिसके कारण आप अपनी सभी समस्याओं का हल आसानी से ढूंढ लेंगे। परिवार के किसी काम के लिए यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। 

    • शुभ रंग- गुलाबी
    • शुभ अंक- 9

    धनु राशि- आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आज का दिन व्यापार के लिए फायदेमंद रहेगा। निवेश से जुड़े कुछ बेहतर मौके मिल सकते हैं। नए विचार आपके सामने आते रहेंगे। आज योजना बनाने और फैसला लेने के लिए दिन बहुत अच्छा है। आज आप पूरा ध्यान अपनी जिम्मेदारी पर रखें। हर काम जोश से पूरा करने की कोशिश करें। आपकी कोशिशें जल्द ही रंग ला सकती हैं। आज आपकी किस्मत आपका सर्पोट करेगी। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज किसी अच्छी कम्पनी से जॉब का ऑफर आएगा। आज आप खुले मन से बात करेंगे और साथ ही दूसरों की परेशानियों को समझने की कोशिश करेंगे।

    • शुभ रंग- हरा
    • शुभ अंक- 6

    मकर राशि- आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आज आपका मन कोई नया काम करने में लगेगा। बिजनेस में दो गुना वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। आज अपने कामकाज को पूरी सावधानी से करें, साथ ही दूसरों की हर संभव मदद करें। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी से प्यार और सहयोग मिलेगा। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आज कोई नई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हो। आज बिना वजह विवादों में फंसने से बचें। लकड़ी से जुड़ा व्यापार कर रहे लोगों को आज उम्मीद से अधिक मुनाफा होने वाला है। 

    • शुभ रंग- भूरा
    • शुभ अंक- 2

    कुंभ राशि- आज का दिन ठीक–ठाक रहने वाला है। आज अपनी सोच को सकारात्मक रखें। आज ऑफिस में पुराने कामकाज निपटाने में सफल रहेंगे। आज रुठे हुए साथी को मनाने के लिए उसे मनपसंद गिफ्ट दे सकते हैं। आज कोई भी फैसला करने से पहले सोच–विचार कर लें। किसी काम में जल्दबाजी करने से आपको बचना चाहिए। दांपत्य जीवन में नई-नई खुशियां आएंगी। दोस्तों के साथ पार्टी करने का मन बनाएंगे। लवमेट्स से आज आपको मन पसंद उपहार मिल सकता है।

    • शुभ रंग- नीला
    • शुभ अंक- 4

    मीन राशि- आज का दिन अच्छा रहेगा। आज आप जिस भी व्यक्ति से मिलेंगे वह आपसे प्रभावित होगा। बिजनेस में परिवार से सहयोग मिलेगा। वर्क प्लेस पर अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें। अपने करियर को

    लेकर मन में दुविधा होगी, लेकिन जल्द ही वह सॉल्व भी हो जाएगी। आपका स्वास्थ्य पहले से ठीक रहेगा। बच्चों के साथ बाहर घूमने का प्लान बनेगा। दांपत्य जीवन में पहले से चल रही अनबन आपके पहल करने से समाप्त हो जाएगी। आज अपने खर्चों को कंट्रोल करें, ताकि आगे के लिए आप कुछ पैसा जोड़ पाएं। 

    • शुभ रंग- सफेद
    • शुभ अंक- 1

     

  • यीशु मसीह के ये सात वचन।-मृत्यु से  पूर्व उन्होंने सात बेहद अनमोल वचन कहे थे। जिन्हे आज यीशु की सात अमरवाणियों से जाना जाता है।

    ईसाई धर्म के धार्मिक ग्रंथ बाइबल के अनुसार, मानव जाति के कल्याण के लिए प्रभु यीशु ने प्रेम, ज्ञान और अहिंसा का संदेश दिया. उन्हें यहूदी शासकों द्वारा कठोर शारीरिक और मानसिक यातनाएं भी दी गई और यीशु सूली पर चढ़ा दिया गया. मान्यता है कि जिस दिन प्रभु यीशू को सूली पर चढ़ावा गया उस दिन शुक्रवार था. इसलिए इस दिन को गुड फ्राइडे कहा गया. लोग गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु के बलिदान को याद करते हैं.

    ऐसा माना जाता है, की जब यीशु को सूली पर लटकाए जाने लगा और अपनी मृत्यु से 3 घंटे पूर्व उन्होंने सात बेहद अनमोल वचन कहे थे। जिन्हे आज यीशु की सात अमरवाणियों से जाना जाता है।
    ● पहला वचन - “हे परमपिता परमेश्वर इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये नहीं जानते कि क्या कर रहे हैं।”
    क्रॉस पर यीशु के इस प्रथम वचन में प्रत्येक व्यक्ति को क्षमा करने का संदेश दिया गया है। इस कथन में यीशु ने उन सभी को क्षमा करने की प्रार्थना की है, जो उन्हें सूली पर लटकाने तथा उस पूरे प्रकरण में शामिल थे।
    ● दूसरा वचन - “मैं तुझसे सत्य कहता हूँ कि आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा।”
    इस कथन को "मुक्ति का वचन" भी कहा जाता है। अर्थात किसी दिन हम सभी एक साथ एक ही स्थान पर होंगे।
    ● तीसरा वचन - “हे स्त्री देख, तेरा पुत्र। देख, तेरी माता।”
    इस कथन को "द वर्ड ऑफ़ रिलेशनशिप"(The Word of Relationship) भी कहा जाता है। यह वचन मूलतः माता और पुत्र के संबंध को इंगित करता है।
    ● चौथा वचन - “हे मेरे परमपिता परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया?”
    इस कहावत को लोग मुख्यतः पिता-पुत्र के बीच त्याग सम्बन्ध को लेकर देखते हैं। यहां यीशु को मानवता के पापों को मिटाने के लिए परमपिता परमेश्वर से दूर होना पड़ा।
    ● पांचवा वचन - “मैं प्यासा हूं।”
    इस कथन को "द वर्ड ऑफ डिस्ट्रेस"(The Word of Distress) भी कहा जाता है।
    ● छठा वचन - “पूरा हुआ।”
    इस कथन को पारंपरिक रूप से "द वर्ड ऑफ़ ट्रायम्फ"(the word of triumph) कहा जाता है,। इसे धार्मिक रूप से यीशु के सांसारिक जीवन से अंत की घोषणा के रूप में देखा जाता है।
    ● सातवां वचन - “हे पिता, मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूं।”
    इस कथन को पारंपरिक रूप से "द वर्ड ऑफ रीयूनियन" (The word of reunion) कहा जाता है, यहाँ पर यीशु मुश्किलों में घिरे होने पर स्वयं को पूर्ण रूप से परमात्मा को सौंपने का सन्देश देते हैं।

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे रविवार को अयोध्या में राम मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
    मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार को अयोध्या में भगवान राम मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे व रात में लखनऊ में यूपी के मुख्यमंत्री के साथ भोजन करेंगे। यह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की राम मंदिर की दूसरी यात्रा होगी। इसके पहले मार्च 2020 में, तत्कालीन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वहां प्रार्थना की थी। शिंदे अयोध्या के महंत द्वारा हाल ही में दिए गए निमंत्रण के बाद पार्टी के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और शिवसेना के अन्य नेताओं के साथ शनिवार शाम मुंबई से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। पार्टी प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि शिंदे के गृह जिले और अन्य हिस्सों से 3,000 से अधिक शिवसेना कार्यकर्ता अयोध्या में उनके साथ शामिल होने के लिए पहले ही रवाना हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी में रात भर रुकने के बाद, मुख्यमंत्री लखनऊ से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे, जहां वह भगवान राम मंदिर में महाआरती में भाग लेंगे और फिर मंदिर निर्माण स्थल का दौरा करेंगे।हेगड़े ने कहा कि इसके बाद शिंदे लक्ष्मण किला जाएंगे और वहां संतों और महंतों का आशीर्वाद लेंगे और उसके बाद शरयू नदी पर आरती करेंगे। इसके बाद शिंदे रविवार रात मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के आवास पर रात्रिभोज करेंगे। उसी दिन मध्यरात्रि उनके मुंबई के लिए प्रस्थान करने की उम्मीद है। शिंदे की अयोध्या यात्रा महाराष्ट्र सरकार द्वारा भगवान राम मंदिर के मुख्य दरवाजों, खिड़कियों, गर्भगृह के प्रवेश द्वार और लकड़ी के निर्माण की आवश्यकताओं के लिए चंद्रपुर जिले से बेशकीमती सागौन की लकड़ी की पहली खेप भेजे जाने के एक सप्ताह बाद हो रही है। इससे पहले, महाराष्ट्र के तत्कालीन मंत्री आदित्य ठाकरे और अन्य वरिष्ठ नेता जून 2022 में अयोध्या गए थे और भगवान राम मंदिर में प्रार्थना की थी।