National News
  • राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी बंगला, मां सोनिया गांधी के घर शिफ्ट हो रहा सामान

    नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही अपनी मां सोनिया गांधी के घर 10 जनपथ पर शिफ्ट करेंगे । सूत्रों मुताबिक राहुल के घर का सामान सोनिया गांधी के आवास दस जनपथ शिफ्ट होने लगा है । वहीं, राहुल के दफ्तर के कामकाज के लिए नया घर ढूंढा जा रहा है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल गांधी को बंगला खाली करने का नोटिस मिला था  ।

    जिसके जवाब में उन्होंने सरकार को लिखा था, मैं इस घर में 2004 से रह रहा हूं, इसलिए इस घर से मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं लेकिन आपने जिस संदर्भ में मुझको यह पत्र भेजा है वह तय समय पर मैं कर दूंगा। राहुल के इस पत्र के बाद कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने राहुल को घर देने की पेशकश की थी। इसमें सबसे पहला नाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का था3। उन्होंने कहा, राहुल चाहें तो वह अपनी मां के साथ रह सकते हैं, अगर वह वहां सहज नहीं तो वो मेरे घर में रह सकते हैं, मैं उनके लिए अपन घर में रहने की व्यवस्था करवा दूंगा ।
    सूरत मानहानि मामले में दी गई थी अधिकतम सजा

    राहुल गांधी को सूरत की एक कोर्ट में मोदी जाति पर की गई विवादित टिप्पणी करने को लेकर दायर किए गए आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी पाया गया था  । जज ने उनको अधिकतम दो साल कैद की सजा सुनाई थी औऱ आर्थिक जुर्माना भी लगाया था  । कांग्रेस नेताओं ने इस घटना को राहुल गांधी के खिलाफ राजनीतिक साजिश करार दिया था  ।

    सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी को ऊपर की अदालतों में अपील दाखिल करने के लिए अधिकतम 30 दिनों का समय दिया गया था  । लेकिन उनके अपील दायर करने के पहले ही फैसला सुनाए जाने के 12 घंटों के बाद लोक प्रतिनिधित्व कानून का इस्तेमाल करते हुए उनकी संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया था । जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ देश भर में आंदोलन शुरू कर दिया था  ।

  • Gold-Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानें लेटेस्ट रेट

    Gold Price Today : सोने-चांदी के प‍िछले द‍िनों र‍िकॉर्ड कीमत पर पहुंचने के बाद इसमें ग‍िरावट देखी जा रही है। बुधवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में ही सोने ने तेजी का नया र‍िकॉर्ड बनाया था। लेक‍िन गुरुवार को एमसीएक्‍स (MCX) पर इसमें फ‍िर से ग‍िरावट देखी जा रही है।

    बुधवार को सोना चढ़कर 61,000 रुपये और चांदी 75,000 रुपये पर चली गई थी। इससे पहले फरवरी में भी सोने ने तेजी के मामले में प‍िछले र‍िकॉर्ड को तोड़ द‍िया था। हालांक‍ि बाद में ग‍िरावट आने के बाद अब फ‍िर से इसमें तेजी देखी जा रही है।

    दोनों धातुएं तेजी का नया र‍िकॉर्ड बनाएंगी

    एक्‍सपर्ट का दावा है क‍ि इस द‍िवाली पर दोनों कीमती धातुएं तेजी का नया र‍िकॉर्ड बनाएंगी। उनके अनुसार सोना द‍िवाली पर चढ़कर 65,000 रुपये और चांदी 80,000 रुपये के स्‍तर पर पहुंच सकती है। गुरुवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी के रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है।

    सुबह करीब 10.40 बजे सोना 240 रुपये की ग‍िरावट के साथ 60616 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 108 रुपये की ग‍िरावट के साथ 74447 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड कर रही है।

    74 हजार रुपये के पार पहुंची चांदी
    इससे पहले बुधवार को MCX पर सोना 60856 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 74555 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुई थी। बुधवार सुबह सर्राफा बाजार भी जबरदस्‍त तेजी के साथ खुला था और शाम के समय यह हरे न‍िशान के साथ बंद हुआ।

    कारोबारी सत्र के अंत में 24 कैरेट वाला सोना 60781 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 73834 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गए। इसी तरह 23 कैरेट वाला सोना 60538 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 55675 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुआ। सर्राफा बाजार के नए रेट दोपहर में 12 बजे जारी क‍िये जाते हैं।

  • वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर पथराव

    नई दिल्ली। वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक फिर हुआ पथराव की घटना सामने आई है। ट्रेन की खिड़की का शीशा टूटने की वजह से आज निर्धारित प्रस्थान समय 4 घण्टे देरी से रवाना हो पाई। विशाखापत्तनम -सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस में पिछले तीन महीने में पथराव की यह तीसरी घटना है। पथराव की वजह से सी-8 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया। डिविजनल रेलवे मैनेजर के अनुसार यह ट्रेन विशाखापट्टनम स्टेशन से रखरखाव के लिए कोच केयर सेंटर जा रही थी, तभी उसपर पथराव किया गया।

    वाल्टेयर डिवीजन रेलवे ने आधिकारिक तौर पर बताया कि बुधवार को विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को अपने निर्धारित प्रस्थान समय 05:45 बजे के बजाय 09:45 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था। बदमाशों द्वारा पथराव के कारण सी-8 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया। इससे पहले जनवरी में भी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम शहर में वंदे भारत ट्रेन पर मेंटेनेंस के दौरान ही पथराव हुआ था। विशाखापट्टनम में कांचरापलेम के पास वंदेभारत एक्सप्रेस के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था। डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) अनूप कुमार सेतुपति ने के अनुसार घटना को लेकर सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा हैं। आरपीएफ आरोपियों की तलाश कर रही है।

  • RBI : MPC की तीन दिवसीय बैठक के नतीजे आज, सभी लोन होंगे महंगे, 0.25% बढ़ सकती है ब्याज दर

    रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की ब्‍याज दर तय करने वाली मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक के नतीजे आज आ जाएंगे. आरबीआई गवर्नर शक्‍त‍िकांत दास की तरफ से एमपीसी बैठक के नतीजों के बारे में जानकारी दी जाएग।

    जानकारों का कहना है क‍ि आरबीआई (RBI) की तरफ से रेपो रेट बढ़ाए जाने का असर बैंकों की ब्‍याज दर पर पड़ेगा. बैंकों की तरफ से लोन की ब्‍याज दर पर और एफडी पर म‍िलने वाली ब्‍याज दर में इजाफा क‍िया जा सकता है. इससे ग्राहकों की होम लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी। आपको बता दें र‍िटेल महंगाई दर फरवरी में मामूली रूप से कम होकर 6.44 प्रतिशत पर पहुंच गई. इससे पहले यह जनवरी में 6.52 प्रतिशत पर थी।

    व‍ित्‍तीय वर्ष 2023-24 की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की जाएगी

    आरबीआई की तरफ से व‍ित्‍तीय वर्ष 2023-24 की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की जाएगी. महंगाई को काबू में करने के ल‍िए केंद्रीय बैंक की तरफ से रेपो रेट में इजाफा क‍िया जा रहा है. व‍ित्‍त मंत्रालय के अधिकारियों का मानना ​​है कि रिजर्व बैंक (RBI) को महंगाई को 2-6 प्रतिशत के दायरे में लाने को प्राथम‍िता देनी चाह‍िए, भले ही इसमें आर्थिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हो।

  • कलिंगा विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न…

    रायपुर,  कलिंगा विश्वविद्यालय के पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग ने 3 और 4 अप्रैल, 2023 को विश्वविद्यालय सभागार में पुस्तकालयाध्यक्ष को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया। समाधान महाविद्यालय बेमेतरा के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। समाधान कॉलेज के छात्रों ने सरस्वती वंदना गीत, राजकीय गीत व स्वागत गीत प्रस्तुत किए ।

    गणमान्य व्यक्तियों डॉ. आर श्रीधर, कुलपति, डॉ. संदीप गांधी, रजिस्ट्रार, श्रीमती जैस्मीन जोशी, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, डॉ. राहुल मिश्रा, डीन एकेडमिक्स अफेयर्स, डॉ. सुशांत कुमार साहू, पुस्तकालयाध्यक्ष और डॉ. अलका तिवारी, चेयरपर्सन, समाधान कॉलेज, डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. अवधेश पटेल, सचिव, डॉ. मानिकपुरी संगीत शिक्षक द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलित किए गए।डॉ सुशांत कुमार साहू ने स्वागत भाषण दिया। संसाधन व्यक्ति डॉ प्रवीण शर्मा, पुस्तकालयाध्यक्ष शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुजरात के गांधी नगर स्थित इंफिलबनेट सेंटर के वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक कुमार शामिल थे।

    कार्यशाला के दौरान राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालंधर, पंजाब के डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ डीपी त्रिपाठी विषय विशेषज्ञ और संसाधन व्यक्ति थे। कार्यशाला में देश भर से 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला के दूसरे दिन प्रायोगिक सत्र आयोजित किए गए, जिसमें प्रतिभागियों को एकीकृत पुस्तकालय प्रबंधन सॉफ्टवेयर (ILMS) कोहा पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।

    कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुशांत कुमार साहू ने बताया कि कोहा पहला ओपन-सोर्स (OSS) वेब-आधारित ILMS है जिसमें परिसंचरण सूचीपत्र बनाना, अधिग्रहण, श्रृंखला, संरक्षक (सदस्य) प्रबंधन, पुस्तकालय शाखा संबंधों और कई अन्य विशेषताओं के लिए मॉड्यूल शामिल हैं। कोहा को अंतरराष्ट्रीय पुस्तकालय मानकों और प्रोटोकॉल का उपयोग करके बनाया गया है जो कोहा और अन्य प्रणाली के बीच अंतरप्रचालनीयता सुनिश्चित करता हैं।

    यह MARC, Z39.50, RFID, वेब 2.0, आदि जैसी तकनीकों और मानकों का समर्थन करता है। उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस कॉन्फ़िगर करने योग्य और अनुकूलनीय है और इसका कई भाषाओं में अनुवाद किया गया है। कोहा में अधिकांश विशेषताएं हैं जिनकी एक ILMS में अपेक्षा की जाती है। समारोह की विधिनायक एमबीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्राएं सुखप्रीत कौर व अंजलि भार्गव थीं।

    समापन समारोह के दौरान कुलपति डॉ आर श्रीधर उपस्थित थे। डॉ एस साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन समिति में समाधान कॉलेज के लाइब्रेरियन श्री ब्रह्मेन्द्र तिवारी, सहायक लाइब्रेरियन श्री सतीश कुमार साहू, श्री विजय कुमार साहू, श्री प्रदीप सिंह, श्री विपिन बांगर, श्री महेश्वर पाल और श्री गौतम पटेल शामिल थे।

  • Aaj Ka Panchang 6 April 2023: हनुमान जयंती पर पंचांग अनुसार जानें  मुहूर्त-नक्षत्र, आज का राहुकाल

    Today Panchang, Aaj Ka Panchang 6 April 2023: पंचांग के अनुसार 6 अप्रैल 2023, गुरुवार का दिन धर्म-कर्म की दृष्टि से विशेष है. आज पूर्णिमा की तिथि है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की तिथि प्रात: 10 बजकर 6 मिनट तक रहेगी. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति महत्वपूर्ण है. चंद्रमा कन्या राशि में गोचर कर रहा है. आज हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2023) है.आइए जानते हैं आज का पंचांग (Panchang in Hindi)-

    आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
    आज के पंचांग के अनुसार 6 अप्रैल 2023, गुरुवार को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की तिथि है. इसके बाद वैशाख माह की प्रतिपदा की तिथि प्रारंभ होगी.

    हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2023 Shubh Muhurat)

    इस साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 05 अप्रैल को सुबह 09 बजकर 19 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 06 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 04 मिनट पर होगा. हनुमान जयंती 06 अप्रैल को ही मनाई जाएगी.
    सुबह 06 बजकर 06 मिनट से 07 बजकर 40 मिनट तक, इसके बाद सुबह 10 बजकर 49 मिनट से दोपहर में 12 बजकर 23 से 1 बजकर 58 मिनट तक रहेगा. इस दिन शाम को भी मुहूर्त  रहेगा.

    आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
    6 अप्रैल 2023 को पंचांग के अनुसार हस्त नक्षत्र रहेगा. हस्त नक्षत्र आकाश मंडल का  13वां नक्षत्र  है. इसका स्वामी बुध  ग्रह है. हस्त नक्षत्र में जन्म लेने वाले शांत और विनम्र स्वभाव के होते हैं. हस्त नक्षत्र का अर्थ है हाथ, हस्त नक्षत्र के देवता सविता हैं.कन्या राशि के 10 अंश से 23 अंश 20 कला तक जो नक्षत्र है उसे हस्त कहते हैं. हस्त नक्षत्र यानि खुली मुट्ठी या आशीर्वाद देने वाले हाथ का.

    आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)
    पंचांग के अनुसार 6 अप्रैल 2023, गुरुवार को राहुकाल दोपहर: 1 बजकर 58 मिनट से दोपहर: 3 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.

    आज का मंत्र (Mantra in Hindi)
    मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठ।
    वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये ।।

    6 अप्रैल 2023 पंचांग (Aaj Ka Panchang 6 April 2023)

     

    विक्रमी संवत्: 2080
    मास पूर्णिमांत: चैत्र
    पक्ष:  शुक्ल
    दिन: गुरुवार
    ऋतु:  वसंत
    तिथि: पूर्णिमा - 10:06:36 तक
    नक्षत्र:  हस्त - 12:42:14 तक
    करण: बव - 10:06:36 तक, बालव - 22:18:25 तक
    योग:  व्याघात - 26:30:10 तक
    सूर्योदय: 06:06:13 AM
    सूर्यास्त: 18:41:38 PM 
    चन्द्रमा:  कन्या राशि- 25:11:19 तक
    राहुकाल: 13:58:21 से 15:32:46 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
    शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त:  11:58:44 से 12:49:06 तक
    दिशा शूल:  दक्षिण

     

    अशुभ मुहूर्त का समय

     

    दुष्टमुहूर्त: 10:18:01 से 11:08:22 तक, 15:20:11 से 16:10:32 तक
    कुलिक:  10:18:01 से 11:08:22 तक
    कंटक:  15:20:11 से 16:10:32 तक
    कालवेला / अर्द्धयाम:  17:00:54 से 17:51:16 तक
    यमघण्ट: 06:56:34 से 07:46:56 तक
    यमगण्ड:  06:06:13 से 07:40:38 तक
    गुलिक काल: 09:15:04 से 10:49:29 तक
  • Aaj Ka Rashifal 6 April 2023: हनुमान जयंती पर इन 5 राशियों की मनचाही मुराद होगी पूरी, पूरे होंगे हर अधूरे ख्वाब

    Aaj Ka Rashifal 6 April 2023:  आज चैत्र शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पूर्णिमा और गुरुवार का दिन है। आज चैत्र महीने की चैत्री स्नान दान की पूर्णिमा है। आज दोपहर 12 बजकर 42 मिनट तक यायीजय योग रहेगा। आज दोपहर 12 बजकर 42 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा, उसके बाद चित्रा नक्षत्र लग जायेगा।  आज दोपहर पहले 11 बजे शुक्र वृष राशि में प्रवेश करेंगे। आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कैसा रहेगा आपके लिए 06 अप्रैल का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा। 

    मेष राशि

    आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है।  आप किसी मित्र के साथ भविष्य की योजना पर विचार-विमर्श करेंगे। जो छात्र कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करते हैं वो आज अपने दोस्तों से किसी टॉपिक को समझेंगे। आपको किसी की मदद करने का मौका मिलेगा।  आपका दाम्पत्य जीवन बेहतरीन रहने वाला है। लवमेट्स आज घूमने जायेंगे। व्यापार में

    अचानक धन लाभ के मौके मिलेंगे।  

    • लकी रंग - ब्राउन
    • लकी नंबर- 5

    वृष राशि

    आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आप माता-पिता के साथ कहीं जाने का प्लान बनायेंगे। सरकारी मामलों में लापरवाही आपकी परेशानी का कारण बन सकती है अतः काम में सतर्कता और ईमानदारी रखें। दिन भर के बिज़ी शेड्यूल के बाद परिवारवालों के साथ समय बिताने से आपको रिलैक्स फील होगा।  आप माता-पिता के साथ कहीं जाने का प्लान बनायेंगे।  आप दोस्तों के साथ कोई मूवी देखने का प्लान बनायेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को आज किसी सामाजिक समारोह में जाने का मौका मिलेगा। 

    • लकी रंग - लाल
    • लकी नंबर- 2

    मिथुन राशि

    आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। किसी प्रॉपर्टी सम्बन्धी कामों में निवेश करने के लिए अच्छा दिन है आपको लाभ मिलेगा। इस राशि की जो महिलाएं जॉब की शुरुआत करना चाहती हैं उनके लिए वर्क- फ्रॉम होम एक बेहतर विकल्प साबित होगा। आपके घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है, आपका दिन व्यस्तता और भाग-दौड़ में बीतेगा। आपके प्रोजेक्ट से खुश होकर बॉस आपका प्रमोशन कर सकते हैं। 

    • लकी रंग - सिल्वर
    • लकी नंबर- 6

    कर्क राशि

    आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों की ऑफिसियल काम के लिए यात्रा के योग बन रहे हैं।  यात्रा सफल भी रहेगी। लवमेट्स आज अपने रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए साथ में अच्छा समय बिताएंगे।  स्टूडेंट्स का कॉन्फिडेंस बढ़ा रहेगा, किसी नए टॉपिक की शुरुआत होगी। ऑफिस के कार्यों में आज आपको जल्दबाजी करने से बचना चाहिए। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज किसी अच्छी कम्पनी से जॉब का ऑफर आएगा। 

    • लकी रंग - मजेंटा
    • लकी नंबर- 4

    सिंह राशि

    आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है। वर्षों की कठिन मेहनत का अच्छा फल आपको मिलेगा, आप काम करने की नयी योजनाओं पर काम शुरू करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी। अगर आपको काफी दिनों से किसी बात को लेकर टेंशन है उसका आज शोल्युशन मिल जायेगा। परिवार और बिजनेस में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम रहेंगे। आप कोई व्यक्तिगत निर्णय ले सकते हैं ऐसा करना आपके लिए बढ़िया हो सकता है, माता-पिता या मित्रों से सलाह भी ले सकते हैं। 

    • लकी रंग - पीला
    • लकी नंबर- 2

    कन्या राशि

    आज का दिन आपके लिए उत्साह से भरा रहने वाला है। प्रॉपर्टी से संबंधित बिजनेस में कोई बड़ी डील होगी। लापरवाही और उदारता व्यापार के लिए नुकसानदायक भी हो सकती है। लवमेट्स आज अपने रिश्ते की बात घरवालों के साथ कर सकते हैं।  आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलेंगे जिससे आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स को आज अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलने से मनोबल बढ़ेगा। 

    • लकी रंग - हरा
    • लकी नंबर- 2

    तुला राशि

    आज का दिन बेहद खुशहाल रहने वाला है। नौकरी के क्षेत्र में आप जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है। कई दिनों से घर में चल रही समस्या आज सुलझ जाएगी। जीवनसाथी आज आपके कार्यों में सहयोग करेंगे। आपके रुके हुए काम भी पूरे होंगे। आप कोई पार्ट टाइम काम शुरू कर सकते हैं। लवमेट्स से आज आपको, आपके मनपसंद का उपहार मिलेगा। आपको किसी भी कार्य को करने में धैर्य और संयम बनाकर रखना होगा। शारीरिक रूप से आज आप स्वस्थ्य रहेंगे। 

    • लकी रंग - ब्लू
    • लकी नंबर- 7

    वृश्चिक राशि

    आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। आप जिस काम की शुरुआत करेंगे, उसे समय से पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे। आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आप निरंतर प्रयास करेंगे। आपका काफी दिनों से रुका धन वापस मिलेगा, बैंक बैलेंस मजबूत होगा। इस राशि के जो लोग जॉब के लिए अप्लाई किए थे उनको आज किसी अच्छी कंपनी से कॉल आ सकती है। आपका मन किसी नए काम को करने के लिए उत्सुक होगा। 

    • लकी रंग - काला
    • लकी नंबर- 9

    धनु राशि

    आज का दिन आपके लिए उत्साह से भरा रहने वाला है। आपका कोई सोचा हुआ काम आज पूरा हो जायेगा। आपसे किसी मामले में एक्सपर्ट के तौर पर सलाह ली जा सकती है। आप अपनों की मदद के लिये तैयार रहेंगे। इस राशि के बिजनेसमैन को काम में कुछ नए अनुभव मिलेंगे। इस राशि के स्पोर्ट्स से जुड़े लोग किसी नई एक्टिविटी में भाग ले सकते हैं।  किसी काम में माता-पिता की सलाह फायदेमंद रहेगी।  अपने करियर के बारे में सोच-विचार करेंगे।

    • लकी रंग - पीच
    • लकी नंबर- 3

    मकर राशि

    आज का दिन आपके लिए खुशनुमा पल लेकर आया है। किसानों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा।  किसी काम में आपको पिता जी से सहयोग मिलेगा, काम में आसानी होगी। सेहत के मामले में आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी रेस्टोरेंट में डिनर करने का प्लान बनायेंगे।  आपकी कुछ ख़ास लोगों से मुलाकात होगी, जिनसे मिलकर आपको अच्छा लगेगा।  आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। जिन समस्याओं का सॉल्यूशन अभी तक नहीं मिल रहा था आज वो सुलझ जायेगा।

    • लकी रंग - मैरून
    • लकी नंबर- 1

    कुंभ राशि

    आज का दिन उत्तम रहने वाला है। मित्रों के साथ घूमने का प्लान कुछ दिनों के लिए टालना पड़ सकता है। लेकिन आपकी दोस्ती मजबूत बनी रहेगी। परिवार के कुछ खास मामलों में आज आपको अनदेखी करने से बचना चाहिए। घर में भाई-बहन की मदद करने से आपको अच्छा महसूस होगा। आप करियर में नए आयाम स्थापित करने पर विचार करेंगे। अधिकारियों से कोई रिक्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है। परिवारिक मामलों में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। जो लोग बिजनेसमैन है, उनकी किसी दूसरी बड़ी कंपनी
    से डील साइन हो सकती है। 

    • लकी रंग - ऑरेंज
    • लकी नंबर- 2

    मीन राशि

    आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। लोगों के प्रति आपका अच्छा रवैया आपको लोगों का प्रिय बना देगा। बड़े– बुजुर्गों की सलाह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। समाज सेवा की तरफ आपका रुझान होगा। अपनी प्रेजेंटेशन और प्लान किसी और के सामने रखने से पहले एक बार चेक जरूर कर लें । किसी काम के लिए आपकी कोशिशें सफल होंगी। छात्र कोई नई चीज सीखने के बारे में विचार बना सकते हैं।  

    • लकी रंग - सफेद
    • लकी नंबर- 5
  • Manish Sisodia : पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने फिर बढ़ाई न्यायिक हिरासत

    नई दिल्ली: Manish Sisodia : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज भी कोर्ट से राहत नहीं मिली, शराब घोटाले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

    वहीं इससे पहले भी राउज एवेन्यू कोर्ट ने ही CBI मामले में भी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल 2023 तक बढ़ा दी थी। सिसोदिया रद्द हो चुकी आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में जेल में हैं। इससे पहले दिल्ली की अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच की जा रही आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी। कोर्ट ने अब सिसोदिया को 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    26 फरवरी को हुई थी गिरफ्तारी 

    CBI ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के बाद 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सीबीआई द्वारा 26 फरवरी को गिरफ्तार किए जाने के बाद ईडी ने भी उन्हें इसी मामले में 9 मार्च को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने अदालत को सूचित किया था कि पूर्व उपमुख्यमंत्री के ईमेल और मोबाइल से भारी मात्रा में डेटा का भी फोरेंसिक विश्लेषण किया जा रहा है।

  • भाई ने बड़े भाई पर किया जानलेवा हमला, प्राईवेट पार्ट में मारा चाकू; इस बात से था नाराज

    बिहार। भोजपुर में एक युवक ने अपने बड़े भाई के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर दिया। युवक की भाभी उससे बात नहीं करती थी इसी बात से नाराज होकर युवक ने भाभी पर चाकू से हमला किया इस दौरान उसका भाई बीच में आ गया। इसके बाद उसने बड़े भाई के प्राइवेट पार्ट, हाथ और कमर में चाकू से हमला कर दिया।

    मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी रामसुभक साव का 29 वर्षीय पुत्र मनोज साव हमले में घायल हो गया है। मनोज ने बताया की घरेलू विवाद को लेकर दोनों भाई अलग-अलग रहते हैं। आरोपी भाई दीपक साव (27) ना ही बहन की शादी में उसने कुछ पैसे दिए और ना ही घर चलाने में वह मदद करता था, जिसके कारण हम दोनों भाई अलग हो गए। मनोज ने बताया कि दीपक साव अक्सर नशे में धुत होकर घर में घुसकर गाली–गलौज करता था, इसी बात को लेकर मेरी पत्नी चंद्रावती देवी (25) अपने देवर से बात नहीं करती थी।

    घायल ने कहा कि जब मंगलवार को पत्नी घर के आंगन में बर्तन धो रही थी, तभी चंद्रावती को चाकू से मारने के लिए दीपक दौड़ा। इसी बीच जब मैने बचाने के लिए गए तो उसने मुझे चाकू से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में जब हम जमीन पर जा गिरे, उसके बाद भी वो पैर से मारता रहा। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। जख्मी मनोज का इलाज आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। बताया जाता है कि मनोज मजदूरी कर अपने परिवार का पालन–पोषण करने का काम करता है।

  • पत्नी की हत्या कर नदी में फेंका शव, फिर थाने में की गुमशुदगी की शिकायत

    उत्तर प्रदेश। ग्रेटर नोएडा में अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर शव को बोरे में बंद करके यमुना नही में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही है। मामला जेवर क्षेत्र का है।

    जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात को आरोपी पति श्रवण का पत्नी उषा के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद गुस्से में आकार श्रवण ने गला घोंटकर उषा को मार डाला। श्रवण को शक था कि उसकी पत्नी के किसी और के साथ अवैध संबंध हैं। इसी बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी में लड़ाई होती थी।

    श्रवण ने उषा का मर्डर करके उसके शव को यमुना नदी में फेंक दिया। फिर सीधे थाने पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच शुरू की तो मृतका के घर वालों से भी पूछताछ की। मृतका के भाई ने जीजा श्रवण पर शक जताया। जिसके बाद श्रवण से सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया। फिलहाल यमुना नदी में गोताखोरों को शव की तलाश के लिए लगाया गया है। अभी तक शव नहीं मिला है।

  • अजब-गजब : कलयुगीं पिता ने नाबालिग बेटी की 3 अलग-अलग युवकों से कराया विवाह, तीनों पतियों से वसूली मोटी रकम

    राजस्थान। CRIME NEWS : बूंदी जिले आजीबों गरीब खबर आ रही है में यहां नाता विवाह प्रथा, चारी प्रथा, झगड़ा प्रथा समाज में नासूर बनती जा रही है, यहां एक बेरहम पिता ने रुपयों के लालच में अपनी 17 साल की नाबालिग बेटी का महज तीन माह के अवधि में तीन अलग-अलग युवकों से नाता विवाह करा डाला. हैवान बने इस पिता ने तीनों बार पीड़िता के तीनों पतियों से मोटी रकम वसूली. ये तीनों युवक नाबालिग से दुगुनी उम्र के थे. नाता दर नाता होने से पीड़िता गर्भवती (Pregnant) हो गई. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने पीड़िता के पिता, तीनों पतियों और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

    हिंडौली थानाधिकारी मुकेश मीणा ने बताया की आरोपी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की पहली बार सगाई और नाता विवाह 22 जनवरी 2023 को भीलों की बस्ती निवासी राजेश उर्फ राजू सैनी से करवाया, उसके बदले राजेश सैनी से रुपये लिये। उसके बाद 25 फरवरी को माता जी का बरड़ा सथूर निवासी कालूलाल सैनी के साथ नाता प्रथा के 60 हजार रूपये, चारी व झगड़े के 1 लाख 20 हजार लेकर बेटी का यह नाता विवाह कराया था। उसके बाद 3 मार्च को ओवण निवासी बनवारी सैनी से दो लाख 10 हजार की राशि लेकर बेटी का तीसरा नाता विवाह करवा दिया।

    आरोपी ने अपनी बेटी का जिन तीन युवकों के नाता विवाह कराया वे तीनों ही पीडिता से दुगुनी उम्र के थे। इस दौरान पीड़िता के साथ उसके पतियों द्वारा मारपीट भी की गई। इन तीन माह में गर्भवती भी हो गई। इसी बीच गोविंद सैनी नाम का युवक नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले गया।

    उसके बाद पीड़िता किसी तरह अपने जीजा के साथ बाल कल्याण समिति कार्यालय पहुंची। जहां उसने समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार के समक्ष आपबीती सुनाई। पीड़िता की दास्तां सुनकर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष भी दंग रह गई। उन्होंने तत्काल बालिका के बयान दर्ज करवाकर उसका मेडिकल करवाया। फिर बाल कल्याण समिति के हस्तक्षेप पर पीड़िता के पिता सहित तीनों पतियों और उसे भगाकर ले जाने वाले युवक के खिलाफ हिंडौली थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कराया गया।

    पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

    पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने पहले राजेश, गोविंद और बनवारी सैनी को गिरफ्तार किया। उसके बाद में मंगलवार को पीड़िता के आरोपी पिता और उसके तीसरे पति कालूलाल सैनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों कोर्ट में पेश किया। तहां से दोनों को भी जेल भेज दिया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

  • BREAKING NEWS : विपक्षी दलों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, कहा – नेताओं के लिए अलग नियम नहीं हो सकते

    नई दिल्ली। BREAKING NEWS: सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के नेतृत्व में 14 विपक्षी दलों द्वारा दायर एक याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया है। इस याचिका में विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों के “मनमाने उपयोग” का आरोप लगाया गया था और गिरफ्तारी, रिमांड और जमानत को नियंत्रित करने वाले दिशानिर्देशों के एक नए सेट की मांग की गई थी।

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। नेताओं के लिए अलग नियम नहीं हो सकते। नेताओं की गिरफ्तारी की प्रक्रिया अलग नहीं हो सकती और ऐसे मामलों में अलग गाइडलाइन जारी नहीं कर सकते

    इस मामले में सीजेआई ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट कैसे ऐसे मामलों में गाइडलाइंस जारी कर सकता है। ये भयानक साबित हो सकता है। हम इस याचिका को एंटरटेन नहीं कर सकते। जब आप लोकतंत्र और मूल स्ट्रक्चर की बात करते हैं तो हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि ये याचिका राजनेताओं की तरफ से दायर की गई है

    कोर्ट ने कहा कि अगर किसी राजनेता पर कोई केस दर्ज होता है तो हम ये कैसे कह सकते हैं कि उन्हें गिरफ़्तार न किया जाए। राजनेता भी देश के नागरिक ही हैं, उन पर भी वही नियम लागू होते हैं जो सबके लिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, विपक्षी पार्टियों ने याचिका वापस ले ली है।