State News
  • रायपुर : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल 21 मई को गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को जारी करेंगे 13.57 करोड़ रूपए

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल 21 मई दुर्ग जिले के सांकरा पाटन में आयोजित हो रहे भरोसे के सम्मेलन में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 13 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि का ऑनलाईन अंतरण करेंगे। जिसमें 01 मई से 15 मई तक गौठानों में क्रय किए गए 1.98 लाख क्विंटल गोबर के एवज में ग्रामीण पशुपालकों को 3.95 करोड़ रूपए तथा गौठान समितियों को 5.66 करोड़ एवं स्व-सहायता समूहों को 3.96 करोड़ रूपए की लाभांश राशि शामिल है।
    गौरतलब है कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 30 अप्रैल 2023 की स्थिति में 445 करोड़ 14 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। 21 मई को 13.57 करोड़ रूपए का भुगतान होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 458 करोड़ 71 लाख रूपए हो जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन की सर्वाधिक लोकप्रिय योजनाओं में से एक गोधन न्याय योजना की शुरूआत 20 जुलाई 2020 हरेली पर्व से हुई थी। इस योजना के तहत गौठानों में ग्रामीण पशुपालकों से 2 रूपए किलो में गोबर की खरीदी तथा 4 रूपए लीटर में गौमूत्र की खरीदी की जा रही है। राज्य में सुराजी गांव योजना के गरूवा घटक के तहत  गांवों में 10,426 गौठान स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 10,206 गौठान निर्मित एवं संचालित है। संचालित गौठानों में 30 अप्रैल 2023 की स्थिति में 114.28 लाख क्विंटल गोबर क्रय किया गया है, जिसमें गोबर विक्रेताओं को 228 करोड़ 42 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। गोधन न्याय योजना से 3 लाख 41 हजार 713 पशुपालक ग्रामीण लाभान्वित हो रहे है, जिसमें 46.51 प्रतिशत महिलाएं हैं। इस योजना से भूमिहीन ग्रामीणों को भी बड़ा सहारा मिला है। लगभग 2 लाख भूमिहीन परिवार के लोग भी गौठानों में गोबर की बिक्री और रोजगार हासिल कर अपनी आजीविका चलाने में सक्षम हुए हैं।
    गोधन न्याय योजना के तहत क्रय किए जा रहे गोबर से वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट खाद बनाने के साथ ही अन्य सामग्री तैयार की जा रही है। गोबर से अब तक 32.72 लाख क्विंटल कम्पोस्ट खाद तैयार की गई है, जिसमें से 24.54 लाख क्विंटल कम्पोस्ट खाद की खरीदी कर किसानों ने अपने खेतों मेें उपयोग किया है। इससे राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा मिला है।
    गौठान और गोधन न्याय योजना के समन्वय से गांवों में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। आज के स्थिति में गौठान ग्रामीण अंचल में आजीविका के एक मजबूत केन्द्र के रूप में उभरे है। गौठानों में आजीविका मूलक विविध गतिविधियां संचालित है, जिससे जुड़कर महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है। गौठानों में  सामुदायिक खेती, सब्जी उत्पादन,मुर्गी पालन, बकरी पालन, पशुपालन, मछली पालन, गोबर से प्राकृतिक पेंट, दीया, अगरबत्ती, गमला, गो-काष्ठ का निर्माण भी हो रहा है। गौठानों से 14,504 महिला स्व-सहायता समूह जुड़े हैं, जिनकी सदस्य संख्या 1 लाख 71 हजार 585 है। महिला समूह द्वारा संचालित आयमूलक गतिविधियों से अब तक 131 करोड़ 43 लाख रूपए की आय हो चुकी है।
    गौठान में संचालित आयमूलक गतिविधियों एवं गोधन न्याय योजना से हो रहे लाभ के चलते स्वावलंबी गौठानों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। स्वावलंबी गौठान अब अपनी स्वयं की जमा पूंजी से गोबर क्रय करने के साथ-साथ  गौठान की अन्य व्यवस्था को भी पूरा करने लगे हैं। राज्य में 5709 गौठान स्वावलंबी हो चुके हैं। गौठानों में गौमूत्र खरीदी कर महिला स्व-सहायता समूह उससे जैविक कीटनाशक ब्रम्हास्त्र एवं फसल वृद्धिवर्धक जीवामृत बनाने और बेचने लगी है। अब तक 74401 लीटर ब्रम्हास्त्र एवं 31478 लीटर जीवामृत की बिक्री से 48.50 लाख रूपए की आय हुई है।

  • ‘अधिकारी मुझ पर गंदी नजर रखते हैं’…, महिला आरक्षक ने प्रताड़ना का आरोप लगाकर दी आत्मदाह की धमकी

    कांकेर। जिले में महिला पुलिस आरक्षक ने अपने वरिष्ठ आधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। आरक्षक ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आत्मदाह करने की धमकी दी है। कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने मामले में जांच कमेटी गठित कर दी है।जानकारी के मुताबिक, महिला आरक्षक पद्मिनी साहू कार्यालय कांकेर में महिला प्रकोष्ठ में कार्यरत है। महिला आरक्षक पद्मिनी साहू ने अधिकारियों पर गंदी नीयत रखने का भी आरोप लगाया है। उसने अपने ज्ञापन में लिखा है कि वो अविवाहित है और उस पर पुलिस विभाग के कई अधिकारी गंदी नजर रखते हैं। जब उसने उनकी डिमांड को पूरा नहीं किया, तो अब उसे प्रताड़ित कर रहे हैं, इन सबसे तंग आकर वो 19 मई को कलेक्टर कार्यालय परिसर में आत्मदाह करना चाहती है, इसके लिए अनुमति दें। महिला आरक्षक ने की शिकायत के बाद कलेक्टर ने जांच कमेटी गठित कर दी है।

    इधर महिला सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनीता नेताम ने आरक्षक पद्मिनी साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने एसपी शलभ सिन्हा को इससे संबंधित शिकायत सौंपी है। उसने कहा कि आकस्मिक चेकिंग में आरक्षक पद्मिनी साहू और आरक्षक सपना सिंह बिना बताए गैरहाजिर पाई गई थी, जबकि रजिस्टर में अटेंडेंस दर्ज था। नोटिस जारी करने पर सपना सिंह तो वापस लौट आई और नोटिस का जवाब दिया, लेकिन पद्मिनी साहू ने उसके साथ बदतमीजी की, जातिगत गाली दी और देख लेने की धमकी दी।

  • पुलिस को देख 41 लाख का गांजा छोड़ कर भागे तस्कर

    महासमुंद। CG NEWS : पुलिस ने फिर एक बार भारी मात्रा में गांजा पकड़ा है. मुखबिर की सुचना पर 165 किलो गांजा पुलिस के हाथ लगा है. इसकी किमत 41 लाख 25 हजार रुपए आंकी गई है. गांजा तस्कर पुलिस के हाथों पकड़े जाने के डर से गांजे से भरी कार को छोड़ कर फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. छत्तीसगढ़ में ओडिशा का गांजा महासमुंद के रास्ते खपाया जाता है. पुलिस लगातार अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के लिये चेक पोस्ट लगाकर कार्रवाई करती है.

    गाड़ी छोड़ भागे तस्कर  

    मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में पदमपुर ओडिशा से महासमुंद के रास्ते भारी मात्रा में गांजा का परिवहन होने वाला है. इस पर पुलिस ने बसना में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. तभी पदमपुर ओडिशा की तरफ से एक संदिग्ध कार को पुलिस ने रोका. पुलिस टीम को रास्ते पर देख कर कार ने तेज रफ्तार से नाके को तोड़ दिया और बसना सिटी की तरफ भाग गए. जिसके बाद पुलिस की टीम से पकड़े जाने के डर से आरोपी गाड़ी को नायक पारा बसना में छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस बता रही है कि गाड़ी में दो आरोपी मौजूद थे.

     165 किलो जब्त 

    फिलहाल जब मौके पर वाहन की तलाशी ली गई तो कार की डिक्की से 8 प्लास्टिक के बोरे मिले. इसे खोलकर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. जब्त गांजा 165 किलो है और इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 41 लाख 25000 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में बसना थाने में मामला दर्ज कर लिया है.

  • BIG BREAKING: भाजपा विधायक सड़क हादसे का शिकार, गाड़ी के उड़े परखच्चे, अस्पताल में इलाज जारी

    गरियाबंद। धमतरी विधायक रंजना साहू सड़क हादसे का शिकार हो गई है. सड़क हादसे में रंजना साहू बाल बाल बची है. नेशनल हाइवे 130 सी में झरिया बहारा के पास हादसा हुआ है.साइड देते समय वाहन अनबेलेंस हो गई है. मामूली चोटें आई हैं. मैनपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है. बिंद्रानवागढ़ विधायक डमरु धर पुजारी के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल विधायक होने जा रही थी.

    भाजपा विधायक रंजना साहू की कार पलट गई है. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ता कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक डमरूधर पुजारी के बेटे की शादी में शामिल होने विधायक रंजना साहू धमतरी जा रही थी, लेकिन रास्ते में कार हादसे का शिकार हो गई.

    बताया जा रहा है कि इस हादसे के उन्हें मामूली चोटें आई है. नेशनल हाइवे में झरियाबहारा के पास हादसा हुआ है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए मैनपुर के हॉस्पिटल ले जाया गया है. जहां इलाज जारी है.

  • बलरामपुर : कलेक्टर ने किया जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण

    कलेक्टर  रिमिजियुस एक्का आज जल-जीवन मिशन के तहत् नल कनेक्शन की स्थिति का जायजा लेने औचक निरीक्षण पर निकले। बलरामपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तातापानी, धनगांव एवं मझौली में उन्होंने नल कनेक्शन की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर जल-आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत भनौरा के सतीसेमर के नवनिर्मित गौठान का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
     
    गौरतलब है कि कलेक्टर के निर्देशन में जिले में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन के माध्यम से प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस हेतु गत दिवस कलेक्टर द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की गई तथा उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा स्वयं जल जीवन मिशन के कार्य का मॉनिटरिंग किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने आज ग्राम तातापानी एवं मझौली पहुंचकर जल जीवन मिशन के तहत् आपूर्ति किये जा रहे पेयजल की जानकारी ली। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधिकारी ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत तातापानी तथा मझौली में सुबह एवं शाम नियमित पानी की आपूर्ति की जा रही है। कलेक्टर श्री एक्का ने हितग्राहियों से चर्चा करते हुए नियमित पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ली।

    इस दौरान कलेक्टर श्री एक्का ने धनगांव में निर्माणाधीन पानी टंकी एवं पाइप विस्तार के प्रगति का अवलोकन किया। उन्हांेने निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले सामग्री की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य, टंकी निर्माण सहित पाइप की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर ने ग्राम सतीसेमर में नवनिर्मित गौठान का निरीक्षण कर संचालित गतिविधियों की जानकारी ली तथा गौठान में सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए।

    निरीक्षण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी  आदित्य प्रताप, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  के.के. जायसवाल, तहसीलदार बलरामपुर  सुरेश राय सहित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • ‘नल जल योजना’ में नल तो है, मगर जल नहीं… अधिकारी और ठेकेदारों के लापरवाही की सजा भुगत रहे ग्रामीण...बूंद-बूंद पानी को मोहताज...!!

    सूरजपुर:  सूरजपुर में इन दिनों गर्मी की तपिश से लोगों का बुरा हाल है. ऐसे में पानी की बूंद बूंद के लिए ग्रामीण मोहताज हैं. सरकार की महत्वपूर्ण नल जल योजना सिर्फ कागजों में इस जिले में संचालित हो रही है. सूरजपुर जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां के ग्रामीण आज भी आधुनिकता के युग में बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. कहने को प्रशासन ने कागजों पर नल जल योजना (nal jal yojana) की एक तस्वीर उकेरी हुई है, लेकिन हकीकत ठीक इसके विपरीत अपनी कहानी बयां कर रही है.

    यहां नल की टोटी में से ना तो हवा बाहर आ रही है और ना ही पानी. आलम ये है कि ग्रामीणों को पानी के लिए रोजाना दो चार होना पड़ रहा है. दरअसल, सूरजपुर जिले में गांव-गांव तक शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए पीएचई विभाग (PHE Department) द्वारा नल जल योजना (nal jal yojana) संचालित की जा रह है. जिसके लिए करोड़ों रुपये की लागत से पीएचई विभाग ने कई गांवों को चिन्हांकित करते हुए यहां पाइप लाइन बिछाकर वाटर टैंक लगा दिया. लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी आज ये नल जल योजना सिर्फ शो पीस बनकर जिले के गांव में सुशोभित हो रही है.

  • , गुरुचरण सिंह होरा का इस्तीफा मंजूर...विधायक देवेंद्र यादव होंगे छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव

    रायपुर. छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ (Chhattisgarh Olympic Association) के नए महासचिव को लेकर दुविधा दूर हो गई है. अब भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के नए महासचिव होंगे. छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सीएम भूपेश बघेल ने वर्तमान महासचिव गुरुचरण सिंह होरा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इस संबंध में खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को भी जानकारी भेज दी है.

  • रायपुर : छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन: बढ़ती डिमांड के चलते किसान ले रहे रागी की खेती में रूचि

    छत्तीसगढ़ में शुरू किए गए मिलेट मिशन का सार्थक परिणाम दिखने लगा है। किसान अब धान की खेती के बदले रागी और कोदो, कुटकी की फसल की ओर आकर्षित हो रहे हैं। बेमेतरा जिले में लगभग 500 हेक्टेयर में किसानों ने पहली बार धान के बदले रागी की फसल ली है।
     छत्तीसगढ़ देश का इकलौता राज्य है, जहां कोदो, कुटकी और रागी की समर्थन मूल्य पर खरीदी और इसके वैल्यू एडिशन का काम भी किया जा रहा है। कोदो-कुटकी की समर्थन मूल्य पर 3000 प्रति क्विंटल की दर से तथा रागी की खरीदी 3377 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की जा रही है। साथ ही धान के बदले अन्य फसल लेने वाले किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत इनपुट सब्सिडी भी दी जा रही है। राज्य सरकार द्वारा धान के बदले खरीफ की अन्य फसलों के साथ-साथ उद्यानिकी की फसल लेने पर 10 हजार रूपए प्रति एकड़ के मान से इनपुट सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है।

    बेमेतरा में किसान ले रहे पहली बार रागी की फसल
    विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम जिया निवासी श्री घनश्याम वर्मा अपने 5 एकड़ खेत में बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत रागी फसल की खेती कर रहे हैं तथा बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत बीज निगम पथर्रा में पंजीकृत हैं। जिले में पूर्व वर्षाे में मिलेट अंतर्गत रागी फसल का रकबा निरंक था किंतु इस वर्ष राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत जिले में पहली बार 550 हेक्टेयर में रागी फसल की खेती की गई है तथा प्रमाणित बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत् किसानों का पंजीयन भी कराया गया है। इस प्रकार प्रमाणित रागी बीज की उपलब्धता से जिले को आत्मनिर्भर बनाने तथा रागी फसल का रकबा में वृद्धि करने का प्रयास किया गया।
    रागी की बढ़ती डिमांड
    पोषक तत्वों के कारण मिलेट अनाजों की लगातार डिमांड अचानक से बढ़ रही है। बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए किसान भी इन फसलों को उपजा रहे हैं। रागी, जिसका दूसरा नाम मडुआ भी है, छत्तीसगढ़ में शुरू हुए मिलेट मिशन के तहत किसानों को इन फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। किसानों को उन्नत बीज के साथ अन्य सहायता दी जा रही है। मंडी में रागी की कीमत भी काफी अच्छी मिल रही है और साथ ही इसकी खेती करना ज्यादा कठिन भी नहीं है। यानी रागी की खेती कर किसान कम मेहनत के ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।                          
    रागी फसल के फायदे
    रागी में कैल्शियम की मात्रा सर्वाधिक पायी जाती है जिसका उपयोग करने पर हड्डियां मजबूत होती है। रागी बच्चों एवं बड़ों के लिये उत्तम आहार हो सकता है। प्रोटीन, वसा, रेशा, व कार्बाेहाइड्रेट्स इन फसलों में प्रचुर मात्रा में पाये जाते है। महत्वपूर्ण विटामिन्स जैसे थायमीन, रिवोफ्लेविन, नियासिन एवं आवश्यक अमीनो अम्ल की प्रचुर मात्रा पायी जाती है जोकि विभिन्न शारीरिक क्रियाओं के लिये आवश्यक होते है। रागी युक्त आहार कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला होता है। कैल्शियम व अन्य खनिज तत्वों की प्रचुर मात्रा होने के कारण ओस्टियोपोरोसिस से संबंधित बीमारियों तथा बच्चों के आहार (बेबी फूड) हेतु विशेष रूप से लाभदायक होता है।

  • सीएम बघेल ने गुरुचरण सिंह होरा का इस्तीफा मंजूर किया
    रायपुर। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव रहे गुरुचरण सिंह होरा का इस्तीफा मंजूर हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष की हैसियत से ये इस्तीफा स्वीकृत किया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने मंत्रालय ने इसकी जानकारी भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को भी भेज दी है। इसके बाद होरा की जगह अब भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव की जिम्मेदारी सम्भालेंगे।
  • भेंट मुलाकात : सीएम बघेल ने 23 सब इंजीनियर्स को सौंपा नियुक्ति पत्र
    धमतरी  मुख्यमंत्री बघेल ने धमतरी विधानसभा के ग्राम भटगांव में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जिले में नवनियुक्त उप अभियंताओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि राज्य शासन का यह प्रयास है कि विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर तेजी से भर्तियां हों। युवाओं को शासकीय सेवा में काम करने का अवसर मिले। इसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ में शासकीय नौकरियों में भर्ती का सिलसिला तेजी से शुरू हो गया है। विभिन्न विभागों द्वारा नई भर्ती के लिए लगातार विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं, इसी प्रकार जहां चयन प्रक्रिया पूरी हो गई, वहां नियुक्ति आदेश जारी किए जा रहे हैं। लम्बे इंतजार के बाद नियुक्ति आदेश प्राप्त होने से उत्साहित जल संसाधन विभाग के चयनित उप अभियंताओं ने मुख्यमंत्री बघेल के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा नये उप अभियंताओं की भर्ती करने से जहां एक ओर हमारे बचपन के सपनों को पूरा करने में मदद मिलेगी। वहीं परिवार के आर्थिक जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में चयनित सभी इंजीनियरों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा में आने का आपका और आपके परिवार का सपना पूरा हुआ है। अब हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ की जनता के सपनों को साकार करना है, आप पर बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग में भी काफी दिनों बाद इतनी बड़ी संख्या में इंजीनियरों की भर्ती की गई है। जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को खेतों तक पानी पहुंचाने के साथ उद्योगों को पानी की आपूर्ति तथा पेयजल व्यवस्था का भी ध्यान रखना है, इसके लिए आप लोगों से जनता की बड़ी आशाएं हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तर पर जल संसाधन विभाग में उप अभियंता के 400 पदों पर जल संसाधन विभाग द्वारा भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, भर्ती प्रक्रिया पूर्ण के बाद चयनित 352 उप अभियंताओं के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। शेष 48 पदों पर  जल्द आदेश जारी किए जाएंगे। वहीं जिले में जल संसाधन विभाग अंतर्गत 23 उप अभियंताओं की पदस्थापना की गयी है। मुख्यमंत्री की पहल पर युवाओं को अपने सपनों को पूरा करने में मिल रही सफलता जल संसाधन विभाग में नियुक्ति पाने से उत्साहित जूनियर इंजीनियरों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए जल संसाधन विभाग के नव नियुक्त उप अभियंता विनीत सुनाकर ने कहा कि नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर का निवासी होने के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में परेशानी होती थी, जिससे रोजगार के अवसर कम मिल पाते थे। लेकिन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने इतनी बड़ी संख्या में भर्ती निकाल कर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया है, जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को साधुवाद देती हूं। वहीं जल संसाधन विभाग में नवनियुक्त उप अभियंता धमतरी जिले का मगरलोड निवासी कुमारी वर्षा साहू ने कहा कि  प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी का प्रतिफल है कि हम जैसे युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है और सपनों को पूरा करने में सफलता मिल रही है। हम जैसे बेरोजगार युवा जिन्हें मुख्यमंत्री जी के विशेष पहल पर सफलता मिली है, हम मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट करते हैं।
  • CG ACCIDENT NEWS : दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, 4 गंभीर

    कोरबा। CG ACCIDENT NEWS : जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां दो बाइकों में आमने-सामने से टक्कर हो गई है। हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं 4 गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज अस्पताल मे जारी है। हादसा बालको थाना क्षेत्र के पास का है।

    जानकारी के अनुसार, बालको थाना क्षेत्र सतनाम नगर मोड़ के पास दो बाइक, एक में तीन लोग सवार थे। वहीं दूसरी बाइक में दो युवक सवार थे। आपस में बुरी तरह भीड़ गए। हादसे में नाबालिग पीछे से आ रहे ट्रेलर के पहिये के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 4 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं।

    घटना के बाद घायलों को 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार जारी है. हादसे में जान गवाने वाले 14 वर्षीय नाबालिग का नाम कैलाश आदिले अंबेडकर चैक भदरापारा निवासी है. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच बाल्को पुलिस कर रही है।

  • शराब पीने से सेना के जवान समेत 3 लोगों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, बताई गई यह वजह

    जांजगीर चांपा। जिले के नवागढ़ क्षेत्र के रोगदा गांव में शराब पीने से सेना के जवान समेत 3 लोगों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक के परिजन और ग्रामीणों का कहना है कि घटना के 2 दिन पहले शराब में पानी मिलाने की बात को लेकर परसराम साहू और सेना के जवान नन्दलाल कश्यप का आरोपी हरप्रसाद साहू से विवाद हुआ था, जिसके बाद 15 मई को सुबह शराब पीने के बाद बड़ी घटना हो गई और परसराम साहू, सेना के जवान नंदलाल कश्यप, उसके साला सतीश कश्यप की मौत हो गई।

    शराब पीने से मौत होने के बाद परिजन ने मुआवजा की मांग की है, वहीं दोषी को फांसी की सजा देने की भी मांग की है. साथ ही, प्रकरण की बारीकी से जांच करने की मांग उठाई है। दूसरी ओर रोगदा गांव और क्षेत्र के दूसरे गांवों में शराब की अवैध बिक्री को लेकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है, कि पुलिस आबकारी विभाग के संरक्षण में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। आरोपी हरप्रसाद साहू, किराना दुकान की आड़ में शराब की अवैध बिक्री करता था और यह अवैध कारोबार कई बरसों से चल रहा था।

    बता दें शराब पीने से 3 लोगों की मौत होने के बाद पुलिस ने आरोपी किराना दुकानदार हरप्रसाद साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी ने मामले की जांच के लिए एसडीओपी के नेतृत्व में टीम गठित की है, जिसमें 3 थाना प्रभारी को शामिल किया गया है। दूसरी ओर पीएम रिपोर्ट में तीनों व्यक्ति की मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है, जिसके बाद अब बिसरा को जांच के लिए भेजा जाएगा।