National News
  • मकान में लगी भीषण आग, दंपती व आठ साल के बेटे की जलकर मौत, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

    अहमदाबाद। Fire in building : गुजरात के अहदाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ के एक मकान में आज तड़के एक मकान में आग भीषण लग गई। घटना इतना भयानक था कि आग में जिंदा जलने से एक दंपती व उनके आठ साल के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई।

    जानकारी अनुसार आग लगने के वक्त दंपती व बेटा पहली मंजिल पर स्थित कमरे में सो रहे थे। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चली है। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।

  • शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी, अब शराब पर टैक्स खत्म, जानें क्यों किया गया ऐसा

    नए साल के मौके पर दुबई प्रशासन ने शराब( wine) पर टैक्स और लाइसेंस फीस खत्म करने की घोषणा की है।दुबई कानून ( dubai law)के तहत, शराब का सेवन करने के लिए गैर-मुस्लिमों की उम्र 21 या उससे अधिक होनी चाहिए. पीने वालों को दुबई पुलिस द्वारा जारी प्लास्टिक कार्ड लेना होता है जो उन्हें बीयर, शराब ( wine)और शराब खरीदने, परिवहन और उपभोग करने की अनुमति देता है।

    रमजान ( ramzan)के महीने( month) के दौरान दिन में भी शराब बेचने की भी अनुमति

    दुबई प्रशासन की ओर से इससे पहले भी पर्यटकों को लुभाने के लिए शराब से संबंधित कुछे फैसले लिए गए थे जैसे कि रमजान के महीने के दौरान दिन में भी शराब बेचने की भी अनुमति दी गई थी।

  • CRIME NEWS : स्पासैंटर की आड़ में चल रहा था घिनौना कारोबार, कई जोड़े गिरफ्तार

    अमृतसर। CRIME NEWS : शहर के अंतर्गत थाना मोहकमपुरा की पुलिस ने एक स्पासैंटर पर कार्रवाई करते हुए वहां पर चल रहे घिनौने कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने स्पासैंटर में रेड कर, वहां पर चल रहे देह व्यापार के कारोबार का भंडाफोड़ किया है।

    इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि कल रात वो चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि अमृतसर के बटाला रोड पर एक होटल में स्पासेंटर की आड़ मे देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. इसको लेकर तुंरत पुलिस की एक टीम तैयार कर होटल में रेड डालने पहुंची. इस दौरान पाया गया कि वहां 5 लोग देह व्यापार के धंधे में शामिल हैं। इसमें 2 लड़कियां, 3 लड़के और 2 ग्राहकों को अरेस्ट किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया है. इस व्यापार के लिए दोनों लड़कियां को अमृतसर के बाहर से लाया गया था. सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.
  • दर्दनाक : राजधानी में दरिंदगी की हदें पार, कार सवार लड़कों ने स्कूटी सवार युवती को 4 किमी तक घसीटा, मौत

     दिल्ली / राजधानी दिल्ली( delhi) फिर एक बार शर्मसार हुई है। यहां स्कूटी सवार लड़की की कार से टक्कर हो जाती है। गुस्साए कार सवार पांच युवक लड़की को जब तक घसीटते हैं जब तक उसके शरीर से कपड़े अलग नहीं हो जाते और उसने दम नहीं तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने वारदात में शामिल पांचों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है।

    जानकारी के मुताबिक ईवेंट मैनेजमेंट में काम करने वाली एक लड़की शनिवार आधी रात के बाद स्कूटी से अपने घर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में उसका और एक कार का एक्सीडेंट हो जाता है। इस बात से गुस्साए कार सवार पांच लड़के उसे घसीटते हुए ले गए। करीब चार किलोमीटर घसीटने पर जब लड़की के कपड़े बुरी तरह फट गए और वह बेसुध हो गई तो युवक कार समेत फरार हो गए।

    बॉडी के कई हिस्से क्षत-विक्षत हो चुके थे

    बताया गया कि थाना कंझावला में सड़क पर एक युवती का शव पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव देखा तो दंग रह गई. बॉडी के कई हिस्से क्षत-विक्षत हो चुके थे. इलाके से कुछ ही दूरी पर पुलिस को एक स्कूटी भी पड़ी मिली, जो दुर्घटनाग्रस्त थी। स्कूटी के नंबर के आधार पर युवती के बारे में पता चल सका। पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपियों को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया।

  • Ration Card : राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने लिया ऐसा फैसला कि झूम उठे लोग

    राशनकार्ड धारकों (Ration Cardholder) के लिए बड़ी खुशखबरी है।अगर आपके पास भी राशन कार्ड है तो अब सरकार की ओर से आपको जनवरी महीने ( month)में 1000-1000 रुपये दिए जाएंगे।

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने आदेश देते हुए कहा है कि अगले महीने पोंगल ( pongal)के मौके पर राशन कार्डधारकों को 1000-1000 रुपये देने का वादा किया है. राज्य सरकार हर साल पोंगल के मौके पर गरीबों को कुछ राशि देती है

    2019 में राज्य के जरूरतमंदों को 1000 रुपये की कैश

    साल 2015 में राज्य सरकार ने उपहार बैग दिए थे. वहीं, साल 2019 में राज्य के जरूरतमंदों को 1000 रुपये की कैश राशि, 2020 में 2500 रुपये और 2021 में 2500 रुपये की कैश राशि ट्रांसफर की गई थी. राज्य के सभी लोग इस त्योहार को खुशी से मना सकें इसी वजह से सरकार की तरफ से ये राशि दी जाती है।

  • Express Train Derailed: बड़ा रेल हादसा, सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 24 यात्री घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी

    राजस्थान( rajasthan) में पाली जिले के बोमादडा गांव के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े  3 बजे  बड़ा रेल हादसा( rail accident) हो गया। यहा सुफरफास्ट ट्रेन पटरी( superfast) से उतर गई। ट्रेन के 3 डिब्बे पलट गए, जबकि 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।

    जानकारी के मुताबिक रात 2 बजकर 48 मिनट पर मारवाड़ जंक्शन पहुंची थी। यहां से 3 बजकर 9 मिनट पर पाली के लिए रवाना हुई, इसी बीच बोमादरा गांव के निकट हादसा हो गया। ट्रेन के एस3 से एस5 डिब्बे पूरी तरह पलट गए। हादसे के समय ज्यादातर यात्री नींद में थे। हादसे में घायल( injured) हुए यात्रियों में एक महिला गंभीर बताई जा रही है, उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। इस हादसे में अब तक 24 यात्री घायल हुए हैं, इसमें चार स्काउट स्टूडेंट( student) शामिल हैं।

    रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर( helpline number) की जारी

    रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। इसमें जोधपुर के लिए लोग 0291-2654979 (1072), 0291-2654993, 0291-2624125, 0291-2431646 पर संपर्क कर सकते हैं।

  • Aaj Ka Panchang, 02 january 2023 : आज एकादशी का व्रत, जानें आज के सभी शुभ-अशुभ मुहूर्त
    Aaj Ka Panchang 02 january 2023 in Hindi Today : आज पौष माह शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है।आज एकादशी का व्रत व सोमवार है।भगवान विष्णु व शिव जी का पावन व्रत है। शिवपुराण व दुर्गासप्तशती का पाठ व हवन करें।आज भगवान विष्णु जी की उपासना के साथ हनुमान जी की पूजा भी करें। आज सुंदरकांड के पाठ करने का बहुत सुंदर अवसर है। मंदिर में हनुमान जी का दर्शन करें। श्री रामचरितमानस का पाठ करें।गीता के पाठ का आज बहुत महत्व है। रात्रि में चन्द्रमा को दुग्ध से अर्ध्य दें व शिवपूजा के लिए मंदिर में भगवान शिव को दुग्ध,गंगाजल व शहद से रुद्राभिषेक करें व उनको बेल पत्र अर्पित करें।आज रात्रि में कई तांत्रिक उपासना भी होती है।बंगलामुखी अनुष्ठान व प्रत्यंगरा अनुष्ठान के लिए भी आज बेहतर तिथि है।सोमवार व्रत का बहुत महत्व है।इस व्रत से कई जन्मों के पापों का नाश होकर अनन्त पुण्य की प्राप्ति होती है
     
    आज माता काली जी की स्तुति करें। आज दान का बहुत महत्व व पुण्य है।आज पुण्य संचय करने का महान दिवस है।आज रात्रि में हनुमान बाहुक के पाठ का अनन्त पुण्य है। प्रातःकाल पञ्चाङ्ग का दर्शन ,अध्ययन व मनन आवश्यक है।शुभ व अशुभ समय का ज्ञान भी इसी से होता है। अभिजीत मुहूर्त का समय सबसे बेहतर होता है।इस शुभ समय में कोई भी कार्य प्रारंभ कर सकते हैं।विजय व गोधुली मुहूर्त भी बहुत ही सुंदर होता है।राहुकाल में कोई भी कार्य या यात्रा आरम्भ नहीं करना चाहिए

    आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang)

     
    दिनांक 02 जनवरी 2023
    दिवस सोमवार
    माह पौष ,शुक्ल पक्ष,
    तिथि एकादशी
    सूर्योदय 07:15am
    सूर्यास्त 05:35 pm
    नक्षत्र भरणी
    सूर्य राशि धनु
    चन्द्र राशि मेष
    करण वााणि‍ज
    योग साध्य
     
    आज के शुभ -अशुभ मुहूर्त (Shubh-Ashubh Muhurta)
     
    शुभमुहूर्त समय अशुभ मुहूर्त समय
    अभिजीत मुहूर्त 11:53 am से 12:45 pm तक राहुकाल सायंकाल 07:30 बजे से 09 बजे तक
    विजय मुहूर्त 02:31pm से 03:26 pm तक    
    गोधुली मुहूर्त 06:41pm से 07:06pm तक  
     
     
  • Horoscope Today 2 January 2023: मेष, कर्क, सिंह और धनु राशि को हानि, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today  2 January 2023, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार सोमवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है. पंचांग के अनुसार आज एकादशी की तिथि है. इस दिन मेष राशि में चंद्रमा का गोचर हो रहा है. आज का दिन मेष से मीन राशि तक के लोगों के लिए कैसा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल  (Rashifal in Hindi)- 

    मेष राशि -
    मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसंन्नता दिलाने वाला रहेगा. आज आप अपनी दिनचर्या में थोड़ा बदलाव करके अपने लिए भी कुछ समय निकालेंगे और कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को  आप समय रहते पूरा करेंगे, जिससे आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे. घर परिवार में यदि कुछ रिश्तो में अनबन चल रही थी, तो  आप उसे बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे.

    वृषभ राशि -
    वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आज आप बहुत ही खुशनुमा अंदाज में रहेंगे. विद्यार्थियों का भी  पठन-पाठन में खूब मन लगेगा और नौकरी में कार्यरत लोग प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे दूसरे स्थान पर जा सकते हैं. छोटे बच्चे  आपसे कहीं घूमने फिरने की जिदद कर सकते हैं, इसे आप पूरी अवश्य करेंगे.

    मिथुन राशि - 
    आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा. आपका कोई कोर्ट कचहरी से संबंधित मामला यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा है, तो उसमें आपको जीत मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत खूब रंग लाएगी और आप लोगों से काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे. आज आप कुछ मनोरंजन के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं.

    कर्क राशि-
    कर्क राशि के जातकों के लिए दिन सामाजिक क्षेत्रो में कार्य करने के लिए रहेगा. आज आपने जल्दबाजी में कोई निवेश किया, तो उससे आपको नुकसान हो सकता है. संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई प्रसन्नता दायक सूचना सुनने को मिल सकती है. आज आप अत्यधिक ऊर्जा से भरपूर रहने के कारण काफी कामों की ओर ध्यान लगाएंगे. माता जी से  आप किसी जरूरी बात पर चर्चा कर सकते हैं.

    सिंह राशि - 
    सिंह राशि के जातकों के लिए आज उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आज आपको कार्यक्षेत्र में कोई जरूरी काम मिलने से व्यस्त रहेंगे, लेकिन आपकी अपने साथियों से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. आज आपको धैर्य और संयम दिखाकर काम लेना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. परिवार के सदस्य  आपके दिए गए सुझावों का स्वागत करेगे. सेहत के प्रति आज आपको सचेत रहना होगा.

    कन्या राशि – 
    कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आज आपको किसी यात्रा पर जाते समय वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा. आपकी  अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है  व्यवसायिक  क्षेत्र में  स्थिति अनुकूल रहेगी, लेकिन आप सभी से विनम्रता बनाए रखें. प्रेम जीवन जी रहे लोग  आज  साथी के साथ डिनर डेट पर जाने की प्लानिंग कर सकते है.

    तुला राशि -
    तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम फलदायक रहने वाला है. आज आप दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे. आज आपको कुछ व्यवसाय संबंधित कुछ समझौते करने से बचना होगा और कार्य क्षेत्र में आप जल्दबाजी में कोई फैसला ना ले, नहीं तो समस्या हो सकती है. आज आपके नौकर चाक्ररो के सुखों में भी वृद्धि होगी.

    वृश्चिक राशि- 
    वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के लिए रहेगा, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी. कार्य क्षेत्र में  आपके काम से  अधिकारी भी प्रसन्न रहेंगे, जिनसे आपको कोई उपहार भी मिल सकता है,  लेकिन आपको परिवार के किसी सदस्य के कैरियर से संबंधित किसी फैसले को बहुत ही सावधानी से लेना होगा, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है.

    धनु राशि –
    धनु राशि के जातक को के लिए उस दिन कुछ समस्या भरा रहने वाला है. आज आपको किसी भी विपरीत परिस्थिति में  धैर्य बनाकर रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है.  प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने साथी से प्यार का इजहार कर सकते हैं. भाग्य का साथ मिलने से आज आप किसी नए काम की शुरुआत करेंगे, तो वह भी आपके लिए बेहतर रहेगी.

    मकर राशि -
    मकर राशि के जातकों के लिए दिन अध्यात्म से जुडकर नाम कमाने के लिए रहेगा. आप अपनी दिनचर्या में योग और व्यायाम को अपनाएगें और बीमारियों से दूर रहेंगें, जिससे आपका दिन बेहतर रहेगा.  आप अपनी सुख-सुविधाओं की वस्तुओं पर काफी धन व्यय कर सकते हैं, जिसमें आपको नियंत्रण बनाना होगा, नहीं तो धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है.

    कुम्भ राशि -
    कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने  वाला है. आज आप कार्य क्षेत्र से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं, जिसमें उन्हें अपने पार्टनर से सलाह मशवरा लेकर ही लेना होगा. आपको आज किसने पुराने किए गए निवेश से लाभ मिल सकता है. संतान को यदि आप आज कुछ जिम्मेदारियां देंगे, तो वह उन्हे समय रहते पूरा करेगी. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.

    मीन राशि -
    मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. जीवन साथी से यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो वह समाप्त होगी और दोनों एक दूसरे के साथ लांग डाईव पर जाने की योजना बना सकते हैं. व्यवसाय में यदि आपको लंबे समय से कम पूरा ना होने के कारण समस्याएं आ रही थीं, तो आज आपको  उनसे भी निजात मिलेगी और आपको कुछ नयी योजनाओं में भी निवेश करना बेहतर रहेगा.

  • फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग... 9 लोग झुलसे, रेस्क्यू जारी…

    नासिक। महाराष्ट्र में नासिक के मुढ़ेगांव स्थित एक फैक्ट्री में अचानक धमाके के साथ भीषण आग लग गई। इस हादसे में 9 लोगों के बुरी तरह जलने की खबर है। वहीं कई कर्मचारी अब भी फंसे है। जिन्हें बचाने रेस्क्यू जारी है। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं। जिला कलेक्टर गंगाधरन डी और पुलिस अधीक्षक शाहजी उमाप सहित वरिष्ठ अधिकारी भी स्थिति का जायजा लेने के लिए आग की घटना स्थल पर पहुंचे हैं।

    जानकारी के अनुसार नासिक के इगतपुरी के गोंडे गांव में जिंदल कंपनी के प्लांट में विस्फोट हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बॉयलर में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जुटी हुई हैं। आग के चलते बार-बार फैक्ट्री में तेज धमाके हो रहे हैं। नासिक नगर निगम के अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि आग विकराल रूप से फैल रही है। फैक्ट्री में जिस तरह का कच्चा माल था, उससे आग लगातार फैलती जा रही है। आग बुझाने में कुछ समय लग सकता है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में घायल हुए लोगों को शहर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।

  • MPPSC Recruitment : नए साल में मिली बेरोजगार युवाओं को खुशखबरी, MPPSC में 4098 पदों पर होंगी भर्तियां, देखें सभी जानकारी

    MPPSC Recruitment 2023: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए 2023 सुनहरा मौका लेकर आया है। नए साल में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग और मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा करीब 13000 से ज्यादा अलग अलग पदों पर भर्ती होगी। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। MPPEB ने जेल प्रहरी, वनरक्षक और क्षेत्ररक्षक के 1979 पद, सहायक ग्रेड-3, स्टेनो टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर के 2716 पद और पटवारी व अन्य 7983 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है।वही एमपीपीएससी ने भी 4098 पदों पर भर्तियां निकाली है।

    मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने समूह -2 (उप समूह -4) सहायक संपर्की और अन्य समकक्ष प्रत्यक्ष और बैकलॉग पोस्ट संयुक्त 2022 और पटवारी और अन्य पद संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022 के लिए बढ़ी हुई पदों के साथ नियम पुस्तिका जारी कर दी है।अब रिक्त पदों की कुल संख्या 9073 हो गई है इसमें से आयुक्त भू अभिलेख ग्वालियर की ओर से पटवारी सीधी भर्ती के लिए रिक्त पदों की संख्या 6755 है।

    15 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन –

    चयन मंडल द्वारा जारी अपडेटेड नियमावली के तहत पटवारी समेत कुल 7983 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती ग्रुप 2 (सब ग्रुप 4 ) के तहत निकाली गई है उम्मीदवार 5 से 19 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 24 जनवरी तक आवेदन में त्रुटि कर सकते हैं। यह परीक्षा 15 मार्च 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

    इन बातों का रखें ध्यान-

    सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिला स्तर पर आरक्षण रोस्टर लागू किया गया है। यानी जिन जिलों में रिक्त पदों की संख्या 6 या 6 से कम है वहां EWS श्रेणी के लिए एक भी रिक्त पद नहीं है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

     

    आयु सीमा और योग्यता –

    आवेदक 18 या उससे ज्यादा साल का है, हालांकि अधिकतम उम्र में वर्गवार नियमों के अनुसार छूट रहेगी। पटवारी पद के लिए आवेदक को ग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके साथ ही CPCT परीक्षा पास अनिवार्य है।इसके साथ ही हिंदी टाइपिंग और कंम्प्यूटर का ज्ञान भी आवश्यक है।

    आवेदन शुल्क –

    सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 560 रुपये, एसटी/एससी/ओबीसी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए- 310 रुपये तय की गई है।

    परीक्षा केन्द्र –

    यह परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला चरण का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। दूसरे चरण का समय दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगा। यह परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, नीमच, मंदसौर, सीधी, रीवा, सागर में आयोजित की जाएगी ।

    परीक्षा पैटर्न/सिलेबस –

    लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे 100 अंक के पेपर में सामान्य ज्ञान और अभिरूचि, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता और सामान्य प्रबंधन से प्रश्न पूछे जाएंगे।

    महत्वपूर्ण तारीख-

    आवेदन प्रारंभ तिथि 5 जनवरी 2023
    आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023
    फॉर्म सुधार की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2023
    एमपी पटवारी परीक्षा दिनांक 2022 15 मार्च 2023 से

    एमपी कर्मचारी चयन आयोग (MP Vyapam) ने समूह 4 के अंतर्गत सहायक ग्रेड 3, स्टेनोटायपिस्ट, शीघ्रलेखक, व अन्य पदों पर भर्ती निकाली है।इसके तहत कुल 2716 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया नए साल 2023 मार्च से शुरू होगी। इस सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 है। योग्य और इक्छुक आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के बाद कोई बदलाव करनें होंगे तो उम्मीदवार आवेदन फॉर्म नें बदलाव भी कर सकते हैं। बदलाव करने की आखिरी तारीख 25 मार्च 2023 है।

    आयु सीमा और योग्यता –

    न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। छूट के लिए साइट पर विजिट करें। आवेदकों को उच्च माध्यमिक शिक्षा (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। सरकार से कंप्यूटर एप्लीकेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय।सूचना प्रौद्योगिकी के प्रचार के लिए मध्य प्रदेश एजेंसी से सीपीसीटी (कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा) होनी चाहिए।

    वेतनमान-आवेदन शुल्क: इसमें चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 19500 से 62000 तक वेतनमान दिया जाएगा।आवेदन के लिए सभी सामान्य वर्गों के लिए 500 रुपये रखें गए हैं। वहीं आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन फीस 250 रुपये हैं। फीस संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को जारी किया ऑफिशियल नोटिस देखना होगा। उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

    प्रमुख तिथियां
    ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि- 6 मार्च 2023
    ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट- 20 मार्च 2023
    परीक्षा दिनांक- 5 जून 2023 दिन शनिवार से प्रारंभ।
    पदों का विवरण
    सहायक ग्रेड III
    स्टेनो टाइपिस्ट
    आशुलिपिक
    कंप्यूटर ऑपरेटर
    तथ्य दाखिला प्रचालक
    सहायक
    सहायक तथ्य दाखिला प्रचालक
    ए.पी.सी.डी
    रिकॉर्ड तकनीशियन
    डीसीसी कोडर
    दस्तावेज़ सूची
    रिकॉर्ड क्लर्क
    कोडिंग क्लर्क
    उद्यान पर्यवेक्षक
    सहायक राजस्व निरीक्षक
    जूनियर आशुलिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर
    प्राविधिक सहायक
    जूनियर सहायक ग्राम विस्तार अधिकारी
    ट्रेसर
    प्रयोगशाला सहायक

    एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जेल प्रहरी, वनरक्षक और क्षेत्ररक्षक के 1979 पदों के लिए कैंडिडेट्स 20 जनवरी से 3 फरवरी 2023 के बीच ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 20 जनवरी से 8 फरवरी 2023 तक फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। परीक्षा 11 मई 2023 से शुरू होगी।

    इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीईबी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए परीक्षा का आयोजन 21 मई को किया जाएगा। वनरक्षक के 1772 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। जिसमें 708 पदों पर भर्ती से भरे जाएंगे।

    आयु सीमा-योग्यता:किसी भी विषय में 12 वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई 163 सेंटीमीटर, सीना 79 सेंटीमीटर होना चाहिए।महिला उम्मीदवारों के लिए लंबाई कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है।आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष की अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।

    चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। पुरुष कैंडिडेट्स को 4 घंटे में 25 किमी और महिला कैंडिडेट्स को 4 घंटे में 14 किमी चलना होगा।

    आवेदन शुल्क और सैलरी-

    अनारक्षित कैंडिडेट्स के लिए 520 रुपए लगेंगे। SC/ST/OBC व दिव्यांगों के लिए 250 रुपए लगेंगे।वही वेतनमान 5200-20200 +1900 ग्रेड पे।

    मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड की ओर से टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी MP TET 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, MP TET के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी।इस बार 7500 से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती आयोजित की जा सकती है।हालांकि नए नियम के तहत शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों को दो बार परीक्षा देना अनिवार्य होगा। पात्रता परीक्षा के बाद चयन परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा। जनजातीय कार्य विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित किए जाएंगे

    आयु सीमा और योग्यता-

    कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से ज्यादा और 40 साल से कम होनी चाहिए। उम्मीदवारों के उम्र की गिनती 01 जनवरी 2023 के आधार पर होगी।कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री और बीएड होना चाहिए।

    आवेदन शुल्क

    जनरल वर्ग: 660 रुपए
    आरक्षित वर्ग: 360 रुपए
    महत्वपूर्ण तारीखें

    रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख : 12 जनवरी 2023
    रजिस्ट्रेशन बंद होने की तारीख : 27 जनवरी 2023
    एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की तारीख : 27 जनवरी से 1 फरवरी 2023
    MP टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की डेट : 1 मार्च 2023 से शुरू

    ऐसे करें आवेदन

    सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- peb.mp.gov.in पर जाएं।वेबसाइट के होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करे

    इसके बाद Online Form -High School Teacher Eligibility Test – 2023 के लिंक पर क्लिक करें।अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन की लिंक एक्टिव होगी।

    रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल चेक करें।रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

    आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट ले लें।मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने भी 4000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा आयोजन की घोषणा कर दी गई है।

    राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2022 समेत 44 विज्ञापन जारी किए गए। इन विज्ञापनों से करीब 4098 पदों पर भर्ती की जाएगी।

    उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी कॉलेजों में 36 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर की 1669 पदों पर भर्ती की जाएगी। सबसे ज्यादा 200 पद अंग्रेजी विषय में है।

    MPPSC INDORE द्वारा घोषित परीक्षाओं के नाम

    मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022
    मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022
    मध्य प्रदेश राज्य अभियांत्रिकी सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022
    फूड एनालिस्ट एंड ड्रग एनालिस्ट एग्जामिनेशन 2022
    मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2022
    असिस्टेंट प्रोफेसर / सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022
    उच्च शिक्षा विभाग स्पोर्ट्स ऑफिसर चयन परीक्षा 2022
    उच्च शिक्षा विभाग लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 2022
    मध्य प्रदेश टैक्सेशन असिस्टेंट रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 2022

  • CG- बेटी की हत्या: पहले मारपीट... फिर पिता ने की बेटी की हत्या... और फिर शव को फांसी के फंदे से लटकाकर बताया आत्महत्या... ऐसे हुआ खुलासा....

    Dantewada: तीन वर्ष पुराने हत्या के अनसुलझे प्रकरण को गीदम पुलिस ने सुलझाया। आरोपी पिता द्वारा अपनी लड़की की हत्या कर फांसी में लटकाया। आरोपी द्वारा हत्या कर आत्महत्या का स्वरूप दिया गया। प्रार्थी पिता ही हत्या का आरोपी निकला। दंतेवाड़ा के गीदम थाना क्षेत्र का मामला है। सोनधर नाग उम्र 50 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी लड़की अंजू नाग उम्र 19 वर्ष फांसी लगा ली है। इस रिपोर्ट पर थाना गीदम में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। 

    जांच के दौरान मृतिका कुमारी अंजू नाग का गला दबाकर हत्या करना एवं फांसी टांगना पाये जाने से थाना गीदम में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के पहले एवं बाद में मृतिका अंजू नाग पिता सोनधर नाग और मृतिका ही घर में उपस्थित थे। इसलिए प्रार्थी के उपर ही शंका हो रहा था लेकिन आरोपी द्वारा प्रारम्भ से ही पुलिस को गुमराह किया जाता रहा और हत्या को आत्महत्या बताता रहा। बाप बेटी में हमेशा वादविवाद होता था। 

    इसी दौरान सूचना मिली कि मृतिका के पिता सोनधर नाग द्वारा शराब के नशे में मदहोश होकर कुछ लोगों के सामने अपनी लड़की मृतिका अंजू को मारकर फांसी मेें टांगना व मृत्यु होने पर उतारकर जमीन में रखना बोल रहा था सूचना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल ही पुलिस द्वारा मृतिका के पिता सोनधर नाग को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो शुरू में घटना करने से इनकार कर रहा था जिसे हिकमत अमली से पूछताछ किया गया।

    घटना घटित करना स्वीकार किया। आरोपी सोनधर ने अपनी लड़की अंजू नाग जो मोबाईल फोन में लगातार बात करते रहती थी मना करने पर नहीं मानती थी। आरोपी द्वारा लड़की को मोबाईल में बात करने से मना करने पर झगड़ा करने लगी जिससे आरोपी आवेश में आकर मारपीट कर कमरे में बंद कर ताला लगाकर उसकी सायकल को लेकर ग्राम बालपेट चला गया एक-डेढ़ घन्टे पश्चात वापस घर आया तो मृतिका अंजू द्वारा क्यों ताला बंद करके गये थे कहने पर आरोपी सोनधर नाग द्वारा मारपीट कर गला दबा दिया जिससे वह बेहोश हो गई।

    फांसी का रूप देने के लिये पानी का स्टील का ड्रम के सहारे चढ़कर घर के मेयार में फांसी पर लटका दिया जिससे उसकी मौत हो गई तथा मृतिका को फांसी से उतारकर लोगों को गुमराह करने के लिये फांसी लगाई है कहकर बताया तथा थाना में आत्म हत्या का रिपोर्ट करवा दिया था। आरोपी सोनधर द्वारा घटना कारित करने में प्रयुक्त स्टील ड्रम को आरोपी के मेमोरेण्डम कथन अनुसार जप्त किया गया है। 

    आरोपी सोनधर नाग पिता मानसू नाग उम्र 50 वर्ष निवासी ठोठापारा गुमड़ा के खिलाफ हत्या का अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया जहां से उसे जेल भेजा गया। आरोपी सोनधर नाग द्वारा स्वयं हत्या कर आत्म हत्या का रूप दिया गया था जिसे पुलिस द्वारा बारीकी से जांच किया गया जिसमें आरोपी पुलिस को गुमराह नहीं कर पाया और पुलिस द्वारा आरोपी को दिनांक 31/12/22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

  • Big Breaking News : इस मंत्री ने दिया इस्तीफा, लगा है गंभीर आरोप…

    Big Breaking News. विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है. महिला कोच के आरोपों के बाद हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

    संदीप सिंह ने कहा कि मेरी छवि को खराब करन के लिए एक माहौल बनाया गया है. खेल विभाग की एक जूनियर कोच ने जो झूठे आरोप लगाए हैं, मैं चाहूंगा कि उसकी अच्छे से जांच हो. जांच रिपोर्ट आने तक मैं अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंपता हूं.

    बता दें कि हरियाणा के खेल राज्य मंत्री और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. इन आरोपों के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. महिला हॉकी टीम की कोच ने उन पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला कोच का आरोप है कि नौकरी लगने से पहले ही खेल मंत्री ने उसे पहले दोस्ती करने को कहा और बाद में गर्लफ्रेंड बनने की पेशकश की. महिला कोच ने छेड़छाड़ की वारदात की तिथि एक जुलाई 2022 बताई है.

    चंडीगढ़ के सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा-354, 354A, 354B, 342, 506 के तहत संदीप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मंत्री की शिकायत पर हरियाणा सरकार भी एसआईटी का गठन कर चुकी है. हरियाणा में मामले की जांच एसआईटी करेगी.