National News
  • Rishabh Pant Accident: रेलिंग से टकराई क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार, जलकर हुई राख, हालत गंभीर

    भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का दिल्‍ली से घर लौटते समय बड़ा हादसा हो गया।बता दे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी बीएमडब्‍ल्‍यू कार कर एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ की हालत गंभीर बनी हुई है।उनकी कार में आग लग गई। तब तक ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • Recharge Plan : बस एक रिचार्ज और डेटा की झंझट खत्म, 11 महीने तक लिजिए इंटरनेट का मजा, फ्री कालिंग के साथ और भी बहुत कुछ…

    नई दिल्ली. देश भर की निजी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए तमाम तरह के ऑफर्स लेकर आ रहे है. तरह-तरह के रिचार्ज आफर आज बाजार में उपलब्ध है. लेकिन इन सब के बीच डाटा पैक पलक झपकते ही खत्म हो जाते हैं और बार-बार रिचार्ज कराना पड़ता है. कई बार रिचार्ज के लिए भटकना पड़ता है. ऐसे में हम आपकों जियों की बेहद किफायती रिचार्ज प्लान बताने जा रहे है. ​एक बार रिचार्ज कराने के बाद आप 11 महीनों के लिए कई सारे बेनेफिट्स का मजा उठाया सकते हैं. चलिए बिना देर किये इन प्लान्स के बारे में सब कुछ जानते हैं…

    जियो का 2121 रुपये का प्लान

    11 महीने की वैधता वाले प्रीपेड प्लान्स में ये जियो का सबसे महंगा प्लान है. इसमें जियो ग्राहक को 2121 रुपये के बदले रोज 1.5GB डाटा (यानी कुल 504GB डाटा), किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन के 100 एसएमएस की सुविधा देगा. साथ ही, ग्राहक सभी जियो एप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी पाएंगे.

    जियो का 1299 रुपये का प्लान

    इस प्रीपेड प्लान में ग्राहक को 11 महीनों यानी 336 दिनों के लिए कुल 24GB डाटा दिया जाता है और वो किसी भी नेटवर्क पर अनलमिटेड कॉलिंग कर सकता है. सभी जियो एप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन तो मिलेगा ही, साथ ही, 3600 एसएमएस भेजने की भी सुविधा मिलेगी. आपको बता दें कि यह रिचार्ज प्लान रिलायंस जियो के वैल्यू प्लान का हिस्सा है.

    जियो का 749 रुपये का प्लान

    यह प्लान जिओ फोन का प्लान है और इसकी वैधता 11 महीनों की है. हर 28 दिनों पर आपको इस प्लान में 2GB डाटा दिया जाएगा यानी इस प्लान में आपको कुल 24GB डाटा मिलेगा. और बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें ग्राहक को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स करने का मौका मिलेगा, वह हर 28 दिनों में 50 एसएमएस भेज पाएंगे और सभी जियो एप्स के फ्री सब्स्क्रिप्शन का भी मजा उठा सकेंगे.

  • यादों में मां : प्रधानमंत्री मोदी ने मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वे 100 साल की थीं।मोदी ने आगे लिखा- मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। हीराबा ने जून में ही अपना 99वां जन्मदिन मनाया था। प्रधानमंत्री मोदी उस समय उनसे मिलने आए थे।

    हीराबा की अंतिम यात्रा थोड़ी देर में शुरू

    हीराबा की अंतिम यात्रा थोड़ी देर में शुरू होगी और सेक्टर-30 स्थित श्मशान घाट पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार सुबह 10.30 बजे होगा।

  • युवाओं के लिए सुनहरा मौका, पटवारी सहित 3555 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

    मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल (एमपीपीईबी) द्वारा मध्य प्रदेश सरकार के ग्वालियर स्थित भू-अभिलेख आयुक्त कार्यालय के अंतर्गत 2736 पटवारी सहित 3555 खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

    योग्यता( qualification)

    ग्रेजुएशन की डिग्री।

    कंप्यूटर अप्लीकेशन से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र।

    इन पदों पर भर्ती ( post ) 

    पटवारी व अन्य के कुल 3555 पदों की भर्ती नोटिफिकेशन में जिन अन्य पदों के लिए अधिक वैकेंसी निकाली गई हैं, उनमें संचालनालय स्थानीय निधि संपरीक्षा भोपाल में सहायक संपरीक्षक के 55 पद, एमपी वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन भोपाल में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 42 पद

    आयु सीमा ( age limit) 

    उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एमपी के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

    सिलेक्शन प्रोसेस( selection process) 

    रिटन एग्जाम

    मेरिट बेसिस।

  • Startup Loan : युवाओं को केंद्र सरकार ने दिया तोहफा, अब स्टार्टअप के लिए इस स्कीम से मिल सकता है फायदा

    युवाओं को नए साल से पहले मोदी सरकार ने तोहफा दिया है, सरकार ने स्टार्टअप के लिए एक क्रेडिट( credit) गारंटी योजना को अधिसूचित किया है, जिसके तहत एक तय सीमा तक मॉर्गेज फ्री लोन दिया जाएगा।

    अधिसूचना में कहा गया है कि योग्य उधारकर्ता 6 अक्टूबर या उसके बाद स्वीकृत ऋण, इस योजना के तहत पात्र होंगे. अधिसूचना के मुताबिक( information), ‘केंद्र सरकार ने स्टार्टअप के लिए योग्य उधारकर्ताओं को वित्तपोषित करने के लिए सदस्य संस्थानों (एमआई) द्वारा दिए गए ऋण को क्रेडिट गारंटी प्रदान करने के उद्देश्य से ‘स्टार्टअप के लिए क्रेडिट गारंटी योजना’ (सीजीएसएस) को मंजूरी दी है।

    अधिकतम गारंटी कवर 10 करोड़ ( crore)रुपये से अधिक नहीं होगा

    ‘प्रति उधारकर्ता अधिकतम गारंटी कवर 10 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगा. यहां कवर की जा रही क्रेडिट सुविधा किसी अन्य गारंटी योजना के तहत कवर नहीं की जानी चाहिए।

  • खुशखबरी, सरकार कर्मचारियों पर हुई मेहरबान, बिजनेस शुरू करने के लिए एक साल की पेड लीव का ऐलान

    UAE सरकार ने देश में ट्रेड को बढ़ावा देने के लिहाज से एक बड़ा फैसला किया है।सरकार ने साफ किया है कि जो कर्मचारी बिजनेस शुरू करने के लिए एक साल की छुट्टी( leave) लेंगे, उन्हें इस दौरान आधी सैलरी मिलती रहेगी। लीव देने या न देने का फैसला उस डिपार्टमेंट का चीफ करेगा। इसके लिए कुछ शर्तें भी तय की गई हैं। लीव अप्लाई करने के लिए एक वेबसाइट( website) पर लॉगिन करना होगा।

    वर्किंग ऑवर्स यानी सप्ताह में काम के दिन कम किए गए

    UAE दुनिया का पहला देश है, जहां वीकली वर्किंग ऑवर्स यानी सप्ताह में काम के दिन कम किए गए हैं। दुनिया के ज्यादातर देशों में फाइव डे वर्किंग वीक कल्चर है। वर्किंग कैलेंडर 1 जनवरी 2022 से लागू करने का प्लान इसलिए बनाया गया ताकि इसे लागू करने में किसी तरह की दिक्कत पेश न आए।

  • BREAKING : CBSE ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के तारीखों का किया ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

    CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 10वीं और 12वीं बोर्ड ( board)के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे।

    सीबीएसई( CBSE) ने डेटशीट का ऐलान करते हुए एक बयान में कहा, दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतर दिया गया है। सीबीएसई ने कहा कि कक्षा 10 और कक्षा 12 की डेटशीट( datesheet) लगभग 40,000 विषय संयोजनों से बचकर तैयार की गई है।

    2 जनवरी, 2023 से प्रैक्टिकल परीक्षा( practical exam) आयोजित

    2 जनवरी, 2023 से प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेगा. सीबीएसई प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट असेसमेंट के लिए बाहरी परीक्षक नियुक्त करेगा. बोर्ड पहले प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और आंतरिक मूल्यांकन के सुचारू संचालन।

  • Big Breaking : पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया है. अहमदाबाद के एक अस्पताल में उन्होंने आज तड़के 3.30 बजे अंतिम सांस ली. वह 100 साल की थीं. हीराबेन मोदी का जन्म मेहसाणा जिले के विसनगर में 18 जून 1923 को हुआ था. हीराबेन मोदी की शादी दामोदरदास मूलचंद मोदी से हुई थी जोकि एक चाय विक्रेता थे. हीरा बा के 6 बच्चे थे. नरेंद्र मोदी, प्रह्राद मोदी, अमृत मोदी,सोमा मोदी, पंकज मोदी और वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी. मोदी के पिता का स्वर्गवास बहुत पहले ही हो चुका था. वह गांधीनगर के बाहरी इलाके में रायसन गांव में प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं. वह गरीबी में अपने सभी बच्चों का लालन-पालन कर बड़ा किया. बच्चों को शिक्षा भी दिलाई.

    हीराबेन मोदी धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थीं. वह घर में साफ-सफाई पर भी बहुत ध्यान रखती थीं. जब इस साल 18 जून को हीराबेन मोदी अपना 100वां जन्मदिन मना रहीं थी तो प्रधानमंत्री मोदी मां से मिलने अहमदाबाद गए थे और उन्होंने मिठाई खिलाकर आर्शीवाद लिया था. इस दौरान पीएम मोदी ने एक ब्लाग लिखकर मां को याद किया था.

    ब्लाग में मोदी ने लिखा था- मेरी मां का बचपन मां के बिना ही बीता, वो अपनी मां से जिद नहीं कर पाईं. उनसे आंचल में सिर नहीं छिपा पाईं. पीएम मोदी ने ब्लाग में लिखते हुए कहते हैं मां का बचपन गरीबी में बीता, वह पढ़ी लिखीं नहीं थी. उन्होंने स्कूल का मुंह तक नहीं देखा. उन्होंने बचपन में अगर कुछ देखा तो गरीबी और घर में हर तरफ अभाव. पीएम मोदी ने ब्लाग में बताया था कि मां अपने परिवार में सबसे बड़ी थीं. जब शादी हुई तो वह सबसे बड़ी बहू भी बनीं. वह घर का सारा कामकाज खुद करती थीं. पीएम मोदी ने ब्लाग में बताया था कि घर को हमेशा साफ रखती थीं. वह घर को खुद लेपती थीं. वह इस उम्र में भी अपना खुद का काम करने का प्रयास करती थीं. वह हमेशा सीधारण महिला की तरह रहती थीं.

    मई 2016 में हीराबेन मोदी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की थी. नवंबर 2016 में उन्होंने तब सुर्खियां बटोरीं जब नोटबंदी के दौरान एटीएम की लाइन में खड़ी होकर पैसे निकालने पहुंची थी. इसके बाद जब कोरोना आया तो वह कोविड-19 का टीका भी लगवाया. उन्होंने बुजुर्गों को भी टीका लगवाने की अपील की थी.

  • Aaj Ka Panchang 30 December 2022: आज है दुर्गाष्टमी व्रत, जानिए शुक्रवार का शुभ-अशुभ समय और राहुकाल

    नई दिल्ली, Aaj Ka Panchang 30 December 2022: आज पौष शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और शुक्रवार का दिन है। इसके साथ ही पंचक का चौथा दिन है। आज के दिन काफी खास योग बन रहे हैं। इसके साथ ही दुर्गाष्टमी का भी व्रत रखा जा रहा है। आज के दिन मां दुर्गा की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने की विधान है। जानिए हिंदू कैलेंडर के अनुसार, शुक्रवार का पंचांग राहुकाल, शुभ और अशुभ मुहूर्त।

    आज का शुभ मुहूर्त

    पौष मास की अष्टमी तिथि- आज शाम 6 बजकर 33 मिनट तक

    वरीयान योग- आज सुबह 9 बजकर 46 मिनट तक

    अमृतसिद्धि योग - 30 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 24 मिनट से 31 दिसंबर को सुबह 7 बजे तक।

    सर्वार्थ सिद्धि योग - 30 दिसंबर सुबह 11 बजकर 24 मिनट से 31 दिसंबर को सुबह 7 बजे तक।

    परिघ योग- आज सुबह 9 बजकर 46 मिनट से  31 दिसंबर सुबह 8 बजकर 19 मिनट तक।

    उत्तराभाद्रपद नक्षत्र- दोपहर पहले 11 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। उसके बाद रेवती नक्षत्र लग जाएगा।

    अभिजीत मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 50 मिनट से दोपहर 12 बजकर 31 मिनट तक

    दिशाशूल: पश्चिम।

    ग्रहों की स्थिति-  बुध वक्री धनु राशि में, शुक्र मकर राशि

    आज का अशुभ मुहूर्त

    आज का राहुकाल: सुबह 10:30 बजे से 12:00 बजे तक।

    आज की भद्रा: सुबह 06 बजकर 51 मिनट तक

    यम गण्ड - दोपहर 2 बजकर 46 मिनट से 4 बजकर 4 मिनट तक

    दुर्मुहूर्त - सुबह 9 बजकर 4 मिनट से 9 बजकर 45 मिनट तक, दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से 1 बजकर 12 मिनट तक

    सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

    सूर्योदय - सुबह 7 बजे

    सूर्यास्त - शाम 5 बजकर 21 मिनट पर

    चंद्रोदय और चन्द्रास्त का समय

    चंद्रोदय - 30 दिसंबर दोपहर 12 बजकर 15 मिनट तक

  • Aaj Ka Rashifal 30 December 2022: साल के आखिरी शुक्रवार को बन रहा खास संयोग, इन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ

    आज का राशिफल 30 दिसंबर दिन शुक्रवार को चंद्रमा का संचार दिन रात मीन राशि में होगा। इसके साथ ही आज लक्ष्‍मी नारायण योग के बीच शुक्रवार के दिन मां लक्ष्‍मी किन-किन राशियों पर मेहरबान होंगी। मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए आज का दिन आर्थिक, पारिवारिक और करियर के मामले में कैसा रहेगा, देखें क्‍या कहता है ऐस्‍ट्रॉलजर चिराग दारूवाला का राशिफल।

    मेष राशि : व्यापार में बड़ी सफलता मिलने के योग बनेंगे

    मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। व्यापार में बड़ी सफलता मिलने के योग बनेंगे और आप मन लगाकर काम करेंगे। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन का आनंद उठाएंगे और जीवनसाथी के साथ संबंधों में सुधार आएगा। काम के सिलसिले में आज का दिन अच्छा रहेगा। आप किसी नए काम को भी अपने हाथ में लेंगे और उसकी शुरुआत बहुत अच्छे तरीके से करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आपका स्वास्थ्य मजबूत रहेगा, जिससे आपकी ऊर्जा में वृद्धि होगी और परिवार के सदस्यों का सहयोग भी आपको मिलेगा। आज आप घर का कोई नया सामान खरीद सकते हैं।

    आज भाग्य 90 % आपके पक्ष में रहेगा। पीली वस्तु का दान करें।

    वृषभ राशि : खर्च में वृद्धि होगी, आमदनी ठीक-ठाक रहेगी

    वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायी रहेगा। किसी कारणवश आप मानसिक रूप से काफी चिंता में रहेंगे और इस कारण आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी थोड़ा गिर सकता है। आप सोच विचार कर अधिक समय व्यतीत करेंगे तो लाभ होगा। आपके खर्चों में वृद्धि होगी लेकिन आमदनी भी ठीक-ठाक रहेगी। दिन पर दिन काम के सिलसिले में आप काफी मेहनत करेंगे और परिणाम भी आपके फेवर में आएंगे। आपके परिवार के सदस्य आपके काम में सहयोगी रहेंगे और आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से संतुष्ट नजर आएंगे, वहीं प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय से विवाह की बात कर सकते हैं।

    आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।

    मिथुन राशि : आप एक नयापन महसूस करेंगे

    मिथुन राशि वालों का आज का दिन बच्‍चों के साथ अच्‍छा बीतेगा। आपका उनका पूरा ध्यान भी रखेंगे। इससे आप एक नयापन महसूस करेंगे और आपकी ऊर्जा में वृद्धि होगी। शादीशुदा लोग अपने घरेलू जीवन में कुछ तनाव महसूस करेंगे और कुछ घरेलू समस्या इसका कारण बन सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के साथ सैर सपाटा करेंगे। सेहत अच्छी रहेगी और आपके काम की तारीफ होगी।

    आज भाग्य 77% आपके पक्ष में रहेगा। माता-पिता का आशीर्वाद लें।

    कर्क राशि : नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा

    कर्क राशि के लोग आज अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। घरेलू खर्चों के मामले में भी आज आपको हाथ संभालकर खर्च करना चाहिए। कुछ चुनौतियां सामने आएंगी, जिनका आप बखूबी सामना करेंगे। पारिवारिक जीवन में प्रेम की भावना रहेगी और कहीं बाहर जाकर परिजनों के साथ भोजन करने का विचार बनेगा। व्यापार से जुड़े लोगों को कुछ परेशानी हो सकती है, लेकिन नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। तनाव के बीच दांपत्य जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा लेकिन प्रेम जीवन सुखमय रहेगा। सेहत आपकी अच्छी रहेगी लेकिन आपको गुस्से से बचना होगा।

    आज भाग्य 63% आपके पक्ष में रहेगा। गौ माता को हरा चारा खिलाएं।

    सिंह राशि : सेहत के मामले में दिन कमजोर है

    सिंह राशि के लोगों के लिए आज लाभ का दिन है और आज किसी प्रकार की यात्रा हो सकती है। यात्री की तैयारी पूरी रखें। स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी बेहद ज़रूरी रहेगा क्योंकि सेहत के मामले में आज का दिन कमजोर है। आज खर्चों में वृद्धि होगी जिससे आपकी टेंशन बढ़ सकती है। आमदनी सामान्य रहेगी। लव लाइफ के मामले में आज का दिन थोड़ा कमजोर है। किसी के साथ कहासुनी हो सकती है, जिसके बाद उन्हें मनाना मुश्किल होगा। आज आप पर काम का दबाव भी अधिक रहेगा।

    आज भाग्य 79% आपके पक्ष में रहेगा। माता लक्ष्मी की पूजा करें।

    कन्या राशि : धन का आगमन होगा

    कन्या राशि के लोगों के लिए आज का दिन हर प्रकार से अनुकूल रहेगा। पैसों से जुड़े मामलों में आज आप भाग्यशाली रहेंगे। धन का आगमन होगा और आय में मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। परिवार के सदस्यों के लिए उपहार ला सकते हैं। जीवनसाथी के साथ किसी कारण से विवाद हो सकता है और उनका स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है जबकि विवाहित लोग अपने घरेलू जीवन का भरपूर आनंद उठाएंगे। नौकरी के मामले में भी दिन अच्छा है, क्योंकि आपका भाग्य आपका साथ देगा।

    आज भाग्य 84% आपके पक्ष में रहेगा। पीपल पर दूध मिश्रित पानी चढ़ाएं।

    तुला राशि : प्रेम संबंधों में तनाव

    तुला राशि के लोगों के लिए आज का दिन सामान्‍य है और सभी कार्य अपने रूटीन के अनुसार पूरे होने से आप काफी रिलैक्‍स फील करेंगे। आपका मन भी लगेगा। आप चाहेंगे कि सारे काम समय से पूरे हो जाएं और इसके लिए आप भरपूर प्रयास भी करेंगे। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, जो इसमें आपकी मदद करेगा। अचानक कहीं से धन आने के योग बन रहे हैं। परिवार में कुछ तनाव देखने को मिल सकता है। नौकरीपेशा जातकों को अपने काम पर ध्यान देने का अच्छा परिणाम आज देखने को मिलेगा जब उन्हें अपने काम की सराहना मिलेगी। आपकी मेहनत सफल होगी और आपके विरोधी शांत रहेंगे। शादीशुदा लोगों को अपने घरेलू जीवन में प्यार का एहसास होगा जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को तनाव का सामना करना पड़ेगा।

    आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। मछलियों को आटे की गोली खिलाएं।

    वृश्चिक राशि : प्रेम की भावना बढ़ेगी

    वृश्चिक राशि के लोगों के लिए आज का दिन तो लाभपूर्ण है, लेकिन आपको आज मेहनत अधिक करनी पड़ेगी। आपका स्वास्थ्य भी कमजोर रहेगा और खर्चे बढ़ेंगे। बेवजह के मानसिक तनाव से आप परेशान रहेंगे और आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य अटक सकता है। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में अपने जीवनसाथी के करीब आएंगे और एक-दूसरे के साथ समझ बढ़ेगी। प्रेम की भावना बढ़ेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के बीच का तनाव भी आज दूर होगा और आप खुश नजर आएंगे। पारिवारिक जीवन संतोषजनक रहेगा। आज अचानक कहीं यात्रा के योग है।

    आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। गायत्री चालीसा का पाठ करें।

    धनु राशि : आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे

    धनु राशि के लोगों के लिए आज का दिन अनुकूल है और आर्थिक मामलों में लाभ होगा। पैसों के मामले में आपके प्रयास सफल रहेंगे। कहीं से धन का आगमन होगा और आपका अटका हुआ काम फिर से शुरू हो जाएगा। आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। पारिवारिक जीवन में सब कुछ सही रहेगा। प्रेम जीवन में आज का दिन शुभ है। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें घरेलू जीवन में कुछ परेशानी महसूस होगी। बेहतर होगा कि जीवनसाथी के साथ बैठकर बात करें। सेहत आपकी ठीक रहेगी लेकिन अपने खानपान पर ध्यान जरूर दें।

    आज भाग्य 91% आपके पक्ष में रहेगा। हनुमानजी को सिंदूर भेट करें।

    मकर राशि : गैस की शिकायत हो सकती है

    मकर राशि वालों के लिए आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। सेहत से जुड़ी परेशानी होने से काम में मन नहीं लगेगा। इस वक्‍त सर्दी से बचकर रहना जरूरी है। स्वास्थ्य के प्रति आपकी बढ़ती हुई लापरवाही के कारण आज आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पेट खराब या गैस की शिकायत हो सकती है। आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे और निजी जीवन भी आपको संतुष्टि देगा। प्रेम जीवन में रोमांस के मौके मिलेंगे वहीं शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को और भी खूबसूरत बनाने की पूरी कोशिश करते नजर आएंगे।

    आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान विष्णुजी की आराधना करें।

    कुंभ राशि : अपनी पसंद का खाने को मिलेगा

     

    कुंभ राशि के लोगों के जीवन में आज सब कुछ सामान्‍य रहेगा और आप अपनी दैनिक दिनचर्या के अनुसार सभी कार्य करेंगे। स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। भाग्य आपका साथ देगा, जिससे बिना मेहनत के भी कुछ काम बन जाएंगे। परिवार में सुख-समृद्धि रहेगी। परिवार के लोगों के साथ समय बिताएंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से खुश नजर आएंगे। जीवनसाथी आपको खुशी देने की कोशिश करेगा और आपके लिए कुछ नया करेगा। आज आपको अपनी पसंद का खाना खाने को मिल सकता है, प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन रोमांटिक रहेगा और व्यापार से जुड़े लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

    आज भाग्य 88% आपके पक्ष में रहेगा। विष्णु सहस्त्र का पाठ करें।

    मीन राशि : आपके काम में बाधाएं आ सकती हैं

     

    मीन राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी व्‍यस्‍तता से भरा रहेगा। आपका मन एक जगह नहीं रुकेगा, बल्कि आपके दिमाग में एक ही समय में कई योजनाएं चलेंगी। आपके काम में बाधाएं आ सकती हैं। किसी अनुभवी व्यक्ति से मदद लें जो आपका मित्र हो। काम के सिलसिले में दिन अच्छे परिणाम लेकर आएगा, लेकिन मन में अनजाना डर बना रहेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता देंगे।

    आज भाग्य 85% आपके पक्ष में रहेगा। पीपल के वृक्ष के नीचे दिया जलाएं।

  • Doc-1 Max : नोएडा में बनी कफ सिरफ पीने से 18 बच्चों की मौत, एक्शन मोड में सरकार

    नई दिल्ली: Doc-1 Max : उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत भारतीय फार्मास्यूटिकल फर्म की कफ सीरप के पीने से हो गई l उज्बेकिस्तान ने बच्चों की मृत्यु के लिए एक भारतीय दवा कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मरने वाले 18 बच्चों ने कफ सिरप Doc-1 Max का सेवन किया था। यह दवा नोएडा स्थित Marion Biotech द्वारा बनाई जाती है।

    जांच के दिए आदेश

    मध्य एशियाई राष्ट्र की राज्य सुरक्षा सेवा ने पुष्टि की है कि उसने इस मामले में आपराधिक जांच शुरू कर दी है। “डॉक्टर -1 मैक्स दवा लेने के परिणामस्वरूप 18 बच्चों की मौत के पर, कुरामैक्स मेडिकल (दवा के आयातक) और राज्य केंद्र के विशेषज्ञों और दवाओं के मानकीकरण के अधिकारियों के खिलाफ एक आपराधिक मामला शुरू किया है।

    केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा: “भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए उज़्बेक नियामक के संपर्क में हैं। ऐसा लगता है कि यह कंपनी लंबे समय से उज्बेकिस्तान को ड्रग्स की आपूर्ति कर रही है।”

    गाम्बिया ने आरोप लगाया था

    अधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल ड्रग्स रेगुलेटरी टीम ने उत्तर प्रदेश ड्रग्स लाइसेंसिंग अथॉरिटी से संपर्क किया है, ताकि दवा कंपनी के खिलाफ जांच शुरू की जा सके। यह भी पता चला है कि केंद्र और राज्य की ड्रग्स रेगुलेटरी टीमें ज्वाइंट इंक्वायरी करेंगी। बता दें कि अक्टूबर में गाम्बिया ने आरोप लगाया था कि भारत में निर्मित सिरप से उनके यहां 66 बच्चों की मौत हो गई थी। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

  • ‘उनके प्रकाश पर्व के पवित्र अवसर पर मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को नमन करता हूं -प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया

    गुरु गोबिंद सिंह सिख धर्म के दसवें गुरु हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

     

    ने गुरुवार को सिख धर्म के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि गुरु गोबिंद सिंह का अद्वितीय साहस आने वाले वर्षों में लोगों को प्रेरित करता रहेगा. गुरु की प्रशंसा करते हुए पीएम ने अपने एक पुराने भाषण का वीडियो भी पोस्ट किया है. 

     

    प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘उनके प्रकाश पर्व के पवित्र अवसर पर मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को नमन करता हूं और मानवता के लिए उनके योगदान को याद करता हूं. उनका अद्वितीय साहस आने वाले वर्षों में लोगों को प्रेरित करता रहेगा." हर साल सिख धर्म के लोग उनकी जयंती उत्साह के साथ मनाते हैं. इस दिन गुरुद्वारों को विशेष रूप से सजाया जाता है. कीर्तन का भी आयोजन किया जाता है. लंगर भी आयोजित होता है. 

    स्वर्ण मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

    गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पवित्र डुबकी लगाकर अरदास की. काफी श्रद्धालु स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकते हुए दिखाई दिए. नानकशाही कैलेंडर के अनुसार, हर साल पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है.