National News
  • महिला ने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

    उत्तर प्रदेश। पीलीभीत में एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

    जानकारी के मुताबिक गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंढरी गांव का रहने वाला तेजपाल शराब पीने का आदी है। शराब की लत के कारण तेजपाल 17 अट्ठारह बीघा जमीन बीच चुका है। अक्सर शराब की लत के कारण तेजपाल के घर में झगड़ा होता था। शुक्रवार देर रात भी तेजपाल शराब पीकर घर पहुंचा था। जिसके बाद पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। तेजपाल ने नशे में धुत होकर अपनी पत्नी राम कुमारी का गला दबाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। जिसके बाद राम कुमारी व उसके नाबालिग बेटे ने मिलकर अपने ही पिता को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

    शनिवार सुबह ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद गजरौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। युवक की हत्या को अंजाम देने वाली उसकी पत्नी और नाबालिग बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

  • जिम मालिक की हत्या, बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर बरसाईं गोलियां

    नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में जिम के अंदर घुसकर जिम के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हाथ में पिस्टल लिए और मुंह पर रूमाल बांधकर आरोपी जिम के अंदर घुसे और हत्या कर फरार हो गए।

    45 साल के महेंद्र अग्रवाल एनर्जी जिम और स्पा के नाम से कई फिटनेस सेंटर चलाते थे। उनका जिम में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों का भी कारोबार है। प्रीत विहार इलाके के विकास मार्ग पर एक बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर एनर्जी जिम और स्पा का हेडक्वार्टर है। साथ ही बेसमेंट जिम भी है। शुक्रवार देर शाम तकरीबन 8 बजे महेंद्र अग्रवाल अपने ऑफिस में बैठे थे, तभी हथियारों से लैस बदमाश ऑफिस में दाखिल हुए और एक के बाद एक तीन गोली महेंद्र अग्रवाल पर चला दीं। एक गोली महेंद्र अग्रवाल के सिर पर लगी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

    शातिर बदमाश भागते वक्त ऑफिस में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए ताकि उनकी पहचान न हो सके। हालांकि, बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज मिला है, जिसमें हाथ में पिस्टल लिए दो अनजान शख्स जिम में घुसते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने रूमाल से अपना मुंह छिपाया हुआ है। पुलिस अब फुटेज में दिख रहे बदमाशों का हूलिए के आधार पर पता लगाने में जुटी है।

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बीच लंबी मुलाक़ात

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बीच लंबी मुलाक़ात । लगभग 1 घंटे तक चली मुलाक़ात ।

  • बड़ा हादसा : बस चलाते वक्त ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कार से टकराने के बाद 9 लोगों की मौत

    गुजरात। नवसारी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर वेसमा गांव के पास फॉर्च्यूनर कार के एक लग्जरी बस से टकरा जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और करीब 15 अन्य घायल हो गए। घायलों में से कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि चलती बस में चालक को हार्ट अटैक आ गया। इसकी वजह से वह गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार में टक्कर मार दी।

    मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख- पीएम मोदी

    गुजरात के नवसारी में हुए सड़क हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा, ‘नवसारी में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे। हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को PMNRF की ओर 2 लाख जबकि घायलों को 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि के रूप दिया जाएगा।’

    गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर ट्वीट कर शोक जताया। अमित शाह ने कहा, ‘गुजरात के नवसारी में हुआ सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है। इस घटना में जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों को तत्काल उपचार मुहैया करा रहा है, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

  • 2023 New Rules : नए साल से लागू होंगे ये नए नियम, आम आदमी के जीवन पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव…

    नई दिल्ली। 2023 New Rules : कल से नए साल की शुरू हो रही है और नए साल के हर नया महीना अपने साथ कुछ नए बदलाव लेकर आता है, जिसका असर आम आदमी पर पड़ता है। बदलाव लोगों के जीवन में सीधा-सीधा प्रभाव पड़ता है। 1 जनवरी 2023 से भी कुछ जरूरी नियम बदलने वाले हैं। इनमें क्रेडिट कार्ड, बैंक लॉकर, जीएसटी ई-इन्वॉयसिंग, सीएनजी-पीएनजी के भाव और गाड़ियों की कीमतों से जुड़े बदलाव शामिल हैं।

    आइए जानते हैं नए साल 2023 से होने वाले परिवर्तनों के बारे में-

    1. बैंक लॉकर में रखे सामान के नुकसान पर तय होगी बैंकों की जिम्मेदारी

    भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बैंक लॉकर से संबंधित नए निर्देश जारी किए हैं। ये नियम 1 जनवरी 2023 से लागू हो जाएंगे। इन नियमों के प्रभाव में आने के बाद लॉकर के मुद्दे पर बैंक अब ग्राहकों के साथ मनमानी नहीं कर पाएंगे। इन नियमों के लागू होने के बाद अगर बैंक लॉकर में रखे सामान को कोई नुकसान पहुंचता है तो इसके लिए बैंक की जवाबदेही तय की जाएगी। बैंक और ग्राहको के बीच एग्रीमेंट साइन किया जाएगा। यह 31 दिसंबर तक के लिए वैध रहेगा। बैंकों को ग्राहकों को लॉकर से जुड़े नियमों में बदलाव के बारे में सभी जानकारी एमएमएस और अन्य माध्यमों से देनी पड़ेगी।

    2. क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट से जुड़े नियम बदलेंगे

    क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के लिए भी 1 जनवरी 2023 से नियमों में बदलाव हो जाएगा। यह बदलाव क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाॅइंट से संबंधित है। नए साल की शुरुआत से एचडीएफसी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर मिलने वाले रिवाॅर्ड प्वाइंट्स में बदवाल करने जा रहा है। ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे अपने क्रेडिट कार्ड में बचे सभी रिवॉर्ड प्वाइंट का भुगतान 31 दिसंबर 2022 से पहले ही कर लें। 1 जनवरी 2023 नए नियमों के तहत रिवाॅर्ड प्वाइंट की सुविधाएं दी जाएंगी।

    3. पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमतों में बदलाव

    हर महीने की शुरुआत के साथ पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल और डीजल की दरें तय करती हैं। पिछले कुछ समय से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रही हैं। ऐसे में दिसंबर महीने के आखिरी दिन जब तेल कंपनियां पेट्रोल व डीजल की कीमतों का पुर्ननिर्धारण करेंगे तो इनकी कीमतों में कुछ बदलाव का फैसला लिया जा सकता है। हालांकि ये बदलाव होंगे या नहीं यह पहली जनवरी की सुबह ही साफ हो पाएगा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों के साथ-साथ एलपीजी के घरेलू और कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में भी बदलाव की घोषणा हो सकती है।

    4. सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में बदलाव

    पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव के साथ ही वाहनों में इस्तेमाल होने वाले सीएनजी और घरों की रसोई में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी गैस की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। बीते कुछ समय में राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। ऐसे में इस महीने के अंत तक गैस कंपनियां इनकी कीमतों में एक बार फिर रिविजन कर सकती हैं। दिल्ली और गुरुग्राम में सीएनजी की कीमतों में लगभग आठ रुपये का अंतर है। पिछले एक वर्षों के दौरान देश की राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में सीएनजी की कीमतों में 70% से अधिक का इजाफा हो गया है। वहीं दूसरी ओर, अक्तूबर महीने में आईजीएल ने घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाली पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की दर दिल्ली में 50.59 रुपये प्रति एससीएम से बढ़ाकर 53.59 रुपये प्रति मानक क्यूबिक मीटर कर दी थी। अगस्त 2021 के बाद से पीएनजी दरों में यह 10वीं वृद्धि थी। उस दौरान कीमतों में 29.93 रुपये प्रति एससीएम या लगभग 91 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

    5. वाहनों की खरीदारी होगी महंगी

    नववर्ष 2023 में नए वाहन खरीदना महंगा हो सकता है। प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों जिनमें एमजी मोटर, मारुति सुजुकी, ह्युंडई मोटर्स, होंडा, टाटा मोटर्स, रेनॉल्ट, ऑडी और मर्सिडीज-बेंच जैसी कंपनियां शामिल हैं, ने अपनी गाड़ियों के कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है। देश की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह आगामी 2 जनवरी 2023 से अपने व्यावसायिक वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी। होंडा ने भी घोषणा की है कि वह अपनी गाड़ियों की कीमतें 30 हजार रुपये तक बढ़ाएगी। ऐसे में अगर आप नए साल में नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके के लिए वर्तमान की तुलना में महंगी साबित हो सकती है।

    6. जीएसटी के ई-इन्वॉयसिंग से जुड़े नियम बदलेंगे

    जीएसटी ई-इन्वॉयसिंग और इलेक्ट्रॉनिक बिल से जुड़े नियमों में भी नए साल में अहम बदलाव होंगे। सरकार ने जीएसटी की ई-इन्वॉयसिंग के लिए जरूरी सीमा को 20 करोड़ रुपये से घटाकर पांच करोड़ रुपये कर दी है। जीएसटी के नियमों में ये बदलाव 1 जनवरी 2023 से लागू होंगे। ऐसे में जिन व्यापारियों का टर्न ओवर पांच करोड़ रुपये या उससे अधिक है उनके लिए अब इलेक्ट्रॉनिक बिल जनरेट करना जरूरी हो जाएगा।

    7. आधार से लिंक नहीं किया तो 1 अप्रैल 2023 से पैन कार्ड होगा निष्क्रिय

    आयकर विभाग ने शनिवार को परामर्श जारी किया कि जो पैन (Permanent Account Number) अगले साल मार्च के अंत तक आधार से नहीं जुड़ेंगे, उन्हें निष्क्रिय कर दिया जाएगा। हालांकि राहत की बात यह है कि यह बदलाव जनवरी महीने से ना होकर अप्रैल महीने की पहली तारीख से लागू होगा। आयकर विभाग ने एक सार्वजनिक परामर्श में कहा, “आधार से पैन लिंक करना अनिवार्य है, वह जरूरी है। देरी न करें, इसे आज ही लिंक करें!” आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार, सभी पैन धारकों के लिए, जो छूट श्रेणी में नहीं आते हैं, उन्हें 31 मार्च 2023 से पहले अपने पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य है। 1 अप्रैल 2023 से आधार से अनलिंक पैन निष्क्रिय हो जाएगा।

  • Aaj ka Panchang, 31 December 2022: आज पंचक खत्म होते ही रवि योग शुरू, फटाफट करें शुभ कार्य

    Aaj ka Panchang, 31 December 2022: आज शनिवार को पौष माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है। नवमी तिथि शाम को 6.33 बजे तक रहेगी, इसके बाद दशमी तिथि शुरू हो जाएगी। आज सुबह 11.47 बजे पंचक भी समाप्त हो रहे हैं। इसके बाद रवि योग आरंभ होगा। पूरे दिन रेवती और अश्विनी नक्षत्र रहेंगे। सूर्योदय सुबह 7.16 बजे एवं सूर्यास्त सायं 5.44 बजे होगा। चन्द्रोदय 1.06 बजे तथा चन्द्रास्त अगले दिन 2.09 बजे होगा।

    आज का पंचांग इस प्रकार रहेगा (Aaj ka Panchang)

    शक संवत – 1944
    विक्रम संवत – 2079
    कलि संवत – 5123
    मास – पौष माह, शुक्ल पक्ष

    शुभ-अशुभ मुहूर्त एवं राहुकाल (Aaj ka Rahukaal)

    आज दुष्ट मुहूर्त सुबह 7.13 बजे से 8.36 बजे तक रहेगा। कुलिक योग सुबह 7.54 बजे से 8.36 बजे तक एवं कंटक नामक योग दोपहर 12.03 बजे से 12.44 बजे तक रहेगा। आज कालवेला/ अर्द्धयाम का समय दोपहर 1.26 बजे से 2.07 बजे तक रहेगा। यमघण्ट योग दोपहर 2.48 बजे से 3.30 बजे तक एवं यमगंड नामक योग दोपहर 1.41 बजे से 2.59 बजे तक रहेगा। आज राहुकाल का समय सुबह 9.48 बजे से 11.06 बजे तक रहेगा। इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य करने से बचें।

    आज का चौघड़िया (Aaj ka Choghadiya)

    पंचांग (Aaj ka Panchang) के अनुसार सुबह 8.34 बजे से 9.53 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। दोपहर में 1.48 बजे से 4.26 बजे तक क्रमशः लाभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेगा। सांय 5.44 बजे से 7.26 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। रात्रि 9.07 बजे से अर्द्धरात्रि 12.30 बजे तक क्रमशः शुभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेगा। दोपहर 12.09 बजे से 12.51 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा। सुबह 11.47 बजे से अगले दिन 1 जनवरी 2023 को सुबह 7.16 बजे तक रवि योग रहेगा। विजय मुहूर्त का समय दोपहर 2.15 बजे से 2.57 बजे तक रहेगा। इन शुभ चौघड़ियों एवं मुहूर्त में राहुकाल को टाल कर अन्य सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जा सकते हैं।

  • Aaj Ka Rashifal 31 December 2022: कैसा रहने वाला है राशियों के लिए साल 2022 का अंतिम दिन? पढ़ें दैनिक राशिफल

    Horoscope Today 31 December 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope। साल 2022 का आज अंतिम दिन है. कल से साल 2023 शुरू होगा. आज ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार शनिवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए बहुत ही कष्टकारी साबित हो सकता है. इसलिए ये लोग सावधान रहें.

    पंचांग (Panachang Today) के अनुसार आज नवमी की तिथि है. इस दिन मीन राशि में चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी योग बना है. ज्योतिष ग्रंथों में इस योग को बहुत ही शुभ माना गया है. शनिवार के दिन किन राशि वालों को लाभ होगा है, आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)- 

    मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
    मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन किसी सरकारी निवेश को करने से पहले उसके नीति व नियमों को अवश्य जाने, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है. आज आप संतान को संस्कारों व परंपराओं की पूरी जानकारी देंगे. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.

    वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
    वृषभ राशि के व्यापार कर रहे जातकों के लिए आज दिन प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा. आपको किसी महत्वपूर्ण कार्य की योजना को बनाने का मौका मिल सकता है, लेकिन आप उसमें कुछ जानकारियों को गुप्त रखें, नहीं तो आपके कुछ शत्रु उन्हें लीक कर सकते हैं. माता-पिता की सेवा में भी आप  दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे. कार्य क्षेत्र में आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो वह उसे तोड़ सकते है.

    मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
    मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन संपत्ति संबंधित मामलों में सुधार लेकर आएगा. यदि आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं, तो उसमें बहुत ही सावधानी बरते, नहीं तो आपके किसी कीमती सामान के चोरी होने का चोरी होने का भय सता रहा है. आपके कुछ प्रशासनिक मामले  आज आपके पक्ष में बने रहेंगे और आपको परिवार में वरिष्ठ सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा. माता जी की आपसे  किसी बात पर झड़प हो सकती है.

    कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
    कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसंन्नता दिलाने वाला रहेगा. यदि कार्यक्षेत्र में कुछ लंबित पड़ी हुई योजनाओं को लेकर आ परेशान चल रहे हैं, तो आप फिर से उनकी शुरुआत कर सकते हैं. आपको भाई बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा और आपकी सेहत में चल रही समस्याओं को यदि आपने नजरअंदाज किया, तो वह कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकती हैं. आपको  कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसंन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा.

    सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
    सिंह राशि के जातकों को आज कार्यक्षेत्र में धैर्य  दिखा कर आगे बढ़ना होगा, नहीं तो कोई उनको क्रोध दिला सकता है, जिसके बाद कोई उसका पूरा फायदा उठा सकता है. आज आप लोगों की कही सुनी बातों पर विश्वास ना करें, नहीं तो कोई आपका लड़ाई झगड़ा करा सकते हैं. माताजी से आप परिवार में जल रही उलझनो को लेकर बातचीत कर सकते हैं, तभी आपको उसका समाधान मिल पाएगा.

    कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
    कन्या राशि के जातकों के दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी. व्यवसाय  में चल रही समस्याओं को आप नजरअंदाज ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है. साझेदारी में आप कुछ अच्छे कामों को कर सकते हैं. यदि आप किसी नई संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो समस्या हो सकती है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन उत्तम रहने वाला है.

    तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
    तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन आनंदमय रहने वाला है. आप पारिवारिक रिश्तो में तालमेल बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है. यदि आप एक बजट बना कर चलेंगे, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगा, तभी आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बना पाएंगे, जो लोग नौकरी में तरक्की चाहते हैं, उन्हें आज प्रमोशन मिल सकता है.  कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को भी  कोई नौकरी के प्राप्ति हो सकती है.

    वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 
    वृश्चिक राशि के जातक आज ऊर्जा से भरपूर रहने के कारण अपने साथ-साथ औरों के कामों पर भी पूरा ध्यान देंगे और लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे. आपको  किसी नई उपलब्धि के मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बहुत से छुटकारा मिलता दिख रहा है. संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी.

    धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
    धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आपकी सुख व सुविधाओं में वृद्धि होगी और आप आज घर की साज सच्चा पर भी विशेष ध्यान देंगे, जिसमें आप कुछ धन भी व्यय करेंगे, लेकिन आप आवेश में आकर कोई निर्णय ना ले, नहीं तो समस्या हो सकती है और वाणी की मधुरता को बनाए रखें, नहीं तो परिवार में किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है.

    मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
    मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा.  आप अपने परिजनों से मिलकर कोई महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने में कामयाब रहेंगे और आपको आपके भाई बंधुओं का पूरा सहयोग मिलेगा. साझेदारी में किसी काम को करने की कोई योजना बना सकते हैं. आपके किसी पुराने कर्ज को भी  आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे. बिजनेस कर रहे लोगों को आज मन मुताबिक लाभ मिलेगा.

    कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
    कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन उतम संपत्ति दिलाने वाला रहेगा. आपको आज घर व बाहर तालमेल बनाकर चलना बेहतर रहेगा, नहीं तो आप अपने परिवार के लोगों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे. आप एक लक्ष्य को पकड़कर चलेंगे, तभी आप उसे पूरा कर पाएंगे, नहीं तो वह लटक सकती है. आप आज किसी नए वाहन की खरीदारी भी कर सकते हैं, जिससे परिवार में खुशियां रहेंगी.

    मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
    मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन रचनात्मक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा और कला कौशल से भी  आपको अच्छा लाभ मिलेगा. आपको किसी विदेश में रह रहे परिजन की सेहत की चिंता सता सकती है और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों की लोकप्रियता बढ़ने से आज वह प्रसन्न रहेंगे और किसी बड़े पद की प्राप्ति भी कर सकते हैं, जो उनके लिए लाभदायक रहेगी.

  • Ajab-Gajab : जुड़वां बच्चों का हुआ जन्म, एक नार्मल तो दूसरे के नहीं थे सिर और हाथ पैर, लेकिन हार्ट बीट… जानें पूरा मामला…

    छतरपुर : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में दो जुड़वा बच्चे होने का मामला सामने आया है, जिनमें से एक बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा तो वहीं दूसरा बच्चा एबनॉर्मल पैदा हुआ है, जिसका पूरी तरह विकास नहीं हो पाया। उसका सिर और हाथ नहीं है। ।अविकसित बच्चे के पैर और सिर नहीं हैं, उसकी हार्ट बीट भी नहीं चल रही थी। उसका धड़ और पैर भी अविकसित हैं। इस तरह का बच्चा पैदा होने की खबर से जिला अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं लोगों में कौतुहल का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार मामला छतरपुर जिला अस्पताल का है। जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह 9:55 पर 25 वर्षीय कल्पना यादव (पति- ब्रजेन्द्र यादव) जिला अस्पताल रेफर होकर डिलेवरी के लिए आईं, जिसने 9:55 पर ही एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया, तो वहीं 1 घंटे बाद तकरीबन 11 बजे दूसरे एबनार्मल बच्चे को जन्म दिया है। जो कि अस्पताल में चर्चा का विषय बना हुआ है।

    वही अस्पताल के डॉ. ऋषि द्विवेदी ने बताया कि परिजनों को बच्चा समझाइश देकर दिया जाएगा, कि वे कहीं पुरानी विचारधारा और रूढ़िवादिता के चलते घर ले जाकर उसका पूजा-पाठ ना करने लगें। दरअसल अक्सर ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों में लोग इस तरह के बच्चे पैदा होने पर ईश्वरीय और दैवीय चमत्कार मानकर आडंबर करने लगते हैं, जिससे उन्हें समझाइश दी जाएगी कि यह कोई चमत्कार नहीं है। यह तो केन्जाइटल डिफर्टलीज है जो कि प्रॉपर न्यूट्रिशन और सारी चीजों की वजह से अविकसित ही रहा और अब समय पूरा होने पर ट्विन्स की तरह बच्चे के साथ निकला है।

  • OMG! प्रेमी के साथ बेडरूम में रोमांस कर रही थी पत्नी, फिर जो हुआ, पढ़िए हैरान कर देने वाला खबर…

    सारण। NATIONAL NEWS : बिहार के सारण जिले में शादीशुदा महिला की उसके प्रेमी से शादी कराए जाने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला का शादी से पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था. बावजूद इसके वो चोरी छुपे अपने प्रेमी से मिला करती थी. पिछलें दिनों महिला ने अपने प्रेमी को ससुराल बुलाया था. इस दौरान ससुराल वालों ने उसे बंद कमरे में प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. पहले तो प्रेमी की जमकर पिटाई की फिर ग्रामीणों ने सबक सामने दोनों की शादी करा दी.

     
    ग्रामीणों का कहना है कि प्रेमी धर्मेंद्र भेल्दी के अरना गांव का रहने वाला है और प्रेमिका पुनिता उर्फ पिंकी की शादी तीन साल पहले परसा थाना क्षेत्र के मारड़ चकसहबाज गांव निवासी अमरेश कुमार से शादी हुई थी. अमरेश काम के सिललिसे से गांव से बाहर रहता है और पिंकी अपने बुजुर्ग सास-ससुर के साथ ससुराल में रहती है. पिंकी का शादी के पहले से ही प्रेम प्रसंग चला रहा था. पिंकी के ससुराल वालों ने बताया कि दोनों पहले घर भाग भी चुके थे. लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस के समझौते से मामले को रफादफा कर दिया गया था. लेकिन फिर से दोनों का एकसाथ पकड़े जाने पर मामला बेहद ही गंभीर हो गया.
     
    ग्रामीणों का कहना है कि पिंकी अक्सर अपने प्रेमी धर्मेंद्र को ससुराल और मायके में मिलने के लिए बुलाया करती थी. लेकिन इस बार दोनों बंद कमरे में कड़ा गए. जिसके बाद प्रेमी धर्मेंद्र की जमकर पिटाई की गई और उसे बंधक बना लिया गया. ससुराल वालों ने दोनों के परिजनों को बुलाया और दोनों की शादी करा दी. पिंकी ने बताया कि उसका धर्मेंद्र से 4 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
    पिंकी के भाई ने उसकी इस हरकत से नाराज होकर उसे अपनी बहन मानने से ही इंकार कर दिया है. उसका कहना है कि पहले वह मेरी बहन थी, लेकिन इस घिनौनी हरकत के बाद वो मेरी बहन नहीं रही. पुनिता के ससुर ने कहा कि उन्होंने उन दोनों की इच्छा के अनुरूप विवाह करवा दिया है।
  • नरेन्द्र मोदी की नेताओं से अपील, कहा- अपने कार्यक्रमों को न करें रद्द, यही मां हीराबेन को सच्ची श्रद्धांजलि

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी हो चुकी है। गांधी नगर के सेक्टर 30 की श्मशान भूमि में हीरा बा का अंतिम संस्कार किया जाना है। वहीं, मां हीराबेन के निधन पर गमजदा लोगों से मोदी परिवार ने अपील करते हुए कहा है कि इस कठिन समय में हम आपकी प्रार्थनाओं के लिए आपके आभारी हैं। मोदी परिवार की ओर से कहा गया है कि आप सबसे हमारी विनम्र विनती है, उनकी (हीरा बा) आत्मा को अपनी यादों में जगह दें और अपने सभी पहले से तय कार्यक्रम और योजनाओं को जारी रखें। यही मां हीराबेन के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

    प्रधानमंत्री के आज के सभी कार्यक्रम वर्चुयली

    इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को होने वाले अपने सभी कार्यक्रमों को पहले की तरह ही निर्धारित समय पर करने का फैसला लिया था। इसके बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से पीएम मोदी के आज यानी शुक्रवार के आधिकारिक कार्यक्रमों की लिस्ट जारी की थी। पीएमओ की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया था कि पीएम मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में निर्धारित कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल होंगे।  

    पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम

    मां हीराबेन के निधन की जानकारी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम। मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।

    अपने दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि 'मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद जा रहे हैं।'

  • पंचतत्व में विलीन हुईं मां हीराबा, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी मुखाग्नि

    PM Modi Mother Death News: पीएम मोदी की मां हीराबा नहीं रहीं। शुक्रवार सुबह पीएम मोदी की मां का निधन हो गया। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही हीराबा की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें मंगलवार देर रात अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हीराबा का अंतिम संस्कार गांधीनगर के श्मशान घाट में किया गया है।

    पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां हीराबा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा पंचतत्व में विलीन हो गईं। पीएम मोदी ने अपने भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी।
  • PM मोदी ने अपनी मां हीराबेन को मूल्यों के प्रति समर्पित और निस्वार्थ कर्मयोगी बताया

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी मां हीराबेन को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुक्रवार को कहा कि ‘‘मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।’’

    प्रधानमंत्री की मां हीराबेन का शुक्रवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया । वह 100 वर्ष की थीं । उन्हें बुधवार को तबीयत खराब होने के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था । अस्पताल की ओर से जारी एक बुलेटिन में उनके निधन की सूचना दी गई।

    मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, ‘‘ हीराबेन मोदी ने यूएन मेहता हार्ट हास्पिटल में इलाज के दौरान 30 दिसंबर 2022 को तड़के साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली। ’’

    प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने याद किया कि जब वह अपनी मां के सौंवें जन्मदिन पर उनसे मिले थे तो उन्होंने उनसे कहा था, ‘‘काम करो बुद्धि से और जीवन जिओ शुद्धि से।

    प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दोपहर बाद दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे और वहां अस्पताल में अपनी मां से मिलने गए थे । वह एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रहे और डाक्टरों से मां के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की थी। हीराबेन को हीराबा भी कहा जाता था। वह गांधीनगर के समीप रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं। प्रधानमंत्री अपने गुजरात दौरों के दौरान नियमित रूप से रायसन जाकर अपनी मां से मिलते थे।