State News
  • कोरबा- डीजे बजाने को लेकर बराती और ग्रामीणों में ऐसा विवाद कि दूल्हा लौटा बिना दुल्हन को लिये फिर
    कोरबा. डीजे बजाने को लेकर बराती और ग्रामीणों में ऐसा विवाद हो गया कि दूल्हा अपनी दुल्हन के बगैर ही वापस लौट गया. ऐसे में सात फेरे के पहले ही रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया. मगर पुलिस ने समय रहते दोनों परिवार को समझाइश देकर अपनी मौजूदगी में ही विवाह संपन्न कराया. बता दें कि, बालको थाना इलाके के चुइया गांव में विवाह समारोह चल रहा था. दुल्हन को बारातियों का इंतजार था. दोपहर के वक्त बारातियों के आगमन की खबर मिलने पर परिवार के साथ ही गांव वाले काफी खुश थे. मगर ये खुशी ज्यादा देर नहीं थी. डीजे बजाने को लेकर बराती और ग्रामीणों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हा नाराज हो गया. घरातियों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए दुल्हन के बगैर ही बारात वापस लेकर लौट गया.
  • KBC खेल चुकी डिप्टी कलेक्टर पर राशन कार्ड बनाने के नाम से घुस मांगने का वीडियो वायरल
    कौन बनेगा करोड़पति के नौवें सीजन में साढ़े बारह लाख की रकम जीत चुकी डिप्टी कलेक्टर पर राशन कार्ड बनाने के नाम से रकम मांगने का वीडियो वायरल हुआ हैं। महिला डिप्टी कलेक्टर के मुंगेली जिले के लोरमी जनपद में पदस्थ रहने के दौरान का यह वीडियो बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में राशन कार्ड बनाने के नाम पर महिला जनपद उपाध्यक्ष से रकम की बात चीत सामने आई है। जिसे जनपद उपाध्यक्ष द्वारा रिकार्ड कर वायरल करने की बात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली में डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल की पदस्थापना हैं। उनकी पोस्टिंग जनपद लोरमी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में थी। फिलहाल वे 22 अप्रैल से मातृत्व अवकाश पर चल रहीं हैं। उनके पास प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव व जनपद उपाध्यक्ष खुशबु आदित्य वैष्णव राशन कार्ड बनवाने सम्बन्धित चर्चा के लिये गयी हुई थी। बताया जा रहा हैं कि उन्हें 18 राशन कार्ड बनवाने थे। वायरल वीडियो के अनुसार जनपद सीईओ के रूप में पदस्थ महिला डिप्टी कलेक्टर कह रहीँ हैं कि इसके लिये कुछ छुड़वा दिजियेगा। जिस पर महिला उपाध्यक्ष ने कहा कि राशन कार्ड के नाम पर कुछ लगता हैं यह मैं पहली बार सुन रही हूं। यह सुन कर महिला डिप्टी कलेक्टर ने जवाब दिया कि आप पहली बार सुन रही हैं यह सुन कर मुझे आश्चर्य हो रहा है। साथ ही महिला डिप्टी कलेक्टर कह रही हैं कि विधायक जी तो कुछ लेते नही पर उनके कार्यकर्ताओं का कुछ आ गया या सागर भैया का कुछ आ गया तो करना पड़ता हैं। इसके अलावा और भी बहुत से लोगो को मैनेज करना पड़ता हैं जिसके कारण हम लोगो को दिक्कत होती है। महिला डिप्टी कलेक्टर का कहने का मतलब बेगारी करने से था।
  • मायके गई पत्नी से पति ने कॉल कर कहा- तलाक..तलाक..तलाक, पढ़ें- ट्रिपल तलाक पीड़िता की दर्दनाक कहानी
    जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ट्रिपल तलाक मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. मुस्लिम महिला न्याय की आस में पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रही है. पुलिस से की गई शिकायत के मुताबिक जशपुर की रहने वाली मुस्लिम महिला का साल 2005 में झारखंड के लातेहार के रहने वाले इलताफ आलम से विवाह हुआ था. शादी के इतने साल बाद भी बच्चा पैदा नहीं होने से ससुराल वाले महिला से नाराज थे. बच्चा पैदा न होने की वजह से ससुराल वाले महिला को ही जिम्मेदार ठहरा रहे थे. महिला द्वारा 10 मई 2022 को जशपुर के कुनकुरी पुलिस थाने में ट्रिपल तलाक की शिकायत दर्ज कराई गई, जिसको आधार कर पुलिस ने एफआईआर की है. महिला ने बताया कि बच्चा पैदा नहीं होने के कारण उसके ससुर इश्तियाक आलम उसे ताने देते थे. साथ ही पति पर दूसरी शादी का दबाव भी बनाते थे. ये सब कई साल तक चला. इस दौरान मैंने बच्चा गोद लेने की इच्छा जताई, लेकिन ससुराल वालों का कहना था कि वंश बढ़ाने के लिए गोद लिया बच्चा काम नहीं आएगा. इस बात को लेकर आए दिन ताना सुनना पड़ता था. व्यवसाय के नाम पर छोड़ा मायके महिला ने पुलिस को बताया कि झारखंड में ही घर से दूर नया व्यवसाय शुरू करने की बात कहकर 3 अक्टूबर 2021 को पति इलताफ आलम ने उसे जशपुर मायके में छोड़ दिया. इसके बाद 19 अक्टूबर 2021 को उसे फोन किया. कॉल पर बातचीत के दौरान उसने कहा कि मैं तुम्हें तलाक देता हूं. तलाक..तलाक…तलाक. इस बात को मैंने मजाक में लिया. इसके बाद दिसंबर 2021 में मैं अपने ससुराल बालूमात लातेहार गई. वहां ससुराल वाले मेरे साथ बातचीत नहीं किए. कुछ देर बाद मुझे पता चला कि मेरे पति ने झांसी की रहने वाली एक दूसरी लड़की से शादी कर ली है. इसके बाद मैं भाई को बुलाकर मायके आ गई. कई बार पति से बातचीत करने की कोशिश की. उसने कहा कि मैंने तुम्हें तलाक दे दिया है. इसके बाद अब शिकायत की हूं. महिला की शिकायत पर पुलिस ने लातेहार झारखंड निवासी महिला के पति इलताफ आलम और ससुर इश्तियाक आलम के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019 की धारा 4 के तहत हुई कारवाई की गई है. कुनकुरी पुलिस मामले की जांच कर रही है
  • भानुप्रतापपुर में परिवहन संघ का... 30 घंटे से जारी चक्काजा, सड़क पर 4 किमी तक लगी वाहनों की कतार
    भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर में परिवहन संघ के सदस्यों का चक्काजाम आज दूसरे दिन भी जारी है. इसके साथ आज भी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के खुलने की कोई संभावना नहीं है. बता दें कि परिवहन संघ भानुप्रतापपुर मोनेट इस्पात की लौह अयस्क खदान से 25% परिवहन कार्य की मांग के लिए अड़ा है. पिछले 30 घंटों से जारी चक्काजाम के दौरान भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक में टेंट लगाया गया है, जिसकी वजह से भानुप्रतापपुर से राजधानी सहित अन्य स्थानों पर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर वाहनों की 4 किमी लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है.
  • कुत्ते ने कैदी को काटा, इलाज के दौरान मौत
    बिलासपुर। पांच दिन पहले जेल में बंदी छोटेलाल यादव की मौत का मामला अभी थमा नहीं है कि इधर एक और बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 14 मई को उसे रेलवे पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 16 को उसे गंभीर हालत में सिम्स लाया गया था। यहां बुधवार की शाम को उसकी मौत हो गई। यहां से वह अकेले बिलासपुर में आकर मजदूरी करता था।मलगाड़ियों से खाद उतारकर वह ट्रकों में भरता था। रहने के लिए यहां किराए से मकान ले लिया था। 14 मई को रेलवे पुलिस ने चोरी के मामले में उसे गिरफ्तार किया था। उसी दिन उसे जेल दाखिल कराया गया था। जेल दाखिल कराने से पहले उसका मुलाहिजा हुआ था। इसमें उसे बिल्कुल स्वस्थ्य बताया गया था। जेल जाने के बाद विदेशी राम को जेल हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। दो दिन तक वह यहां पर भर्ती रहा। हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे 16 मई को सिम्स लाया गया था। यहां उसका इलाज चल रहा था। बुधवार 18 मई की शाम को उसकी मौत हो गई। अस्पताल से मर्ग की सूचना सिविल लाइन थाने को भेजी गई। विदेशी राम के भाई मानु केंवट के अनुसार कोनी पुलिस से भाई की मौत की सूचना मिली तो वह सिम्स गया। सिम्स चौकी पुलिस ने उसे बताया कि विदेशी राम की मौत कुत्ता काटने से हुई है। जेल में उसे किसी कुत्ते ने काट लिया था।
  • TRANSFER BREAKING : 22 थानेदारों का हुआ तबादला, कुल 27 निरीक्षकों को मिली नई पदस्थापना
    राजधानी raipur  में 22 थानेदार बदले गए। इन 22 थानेदारों की हुई नई पदस्थापना। कुल 27 निरीक्षकों को मिली नई पदस्थापना। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया आदेश।
  • मोहम्मद अकबर से मिला शासकीय अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मण्डल, मानदेय बढ़ोत्तरी के लिए विधि मंत्री का आभार माना
    रायपुर। प्रदेश के विधि-विधायी कार्य मंत्री श्री मोहम्मद अकबर से उनके शंकर नगर स्थित निवास कार्यालय में शासकीय अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। उन्होंने शासकीय अधिवक्ताओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी के लिए पहल करने पर विधि-विधायी कार्य मंत्री का अभिनंदन कर उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। शासकीय अधिवक्ताओं के मानदेय में 12 वर्षों में बढ़ोत्तरी हुई है। शासकीय अधिवक्ताओं ने मानदेय में बढ़ोत्तरी के लिए पूर्व में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को सम्मानित किया था। लोक अभियोजक, रायपुर, के.के. शुक्ला के नेतृत्व में आज शासकीय अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल विधि मंत्री से मिला। मानदेय बढ़ोत्तरी की पहल करने पर उन्होंने विधि-विधायी मंत्री मोहम्मद अकबर का आभार व्यक्त कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। शासकीय अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मण्डल में सर्व श्री के.के. शुक्ला, आदित्य झा, मनोज वर्मा, राघवेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह चीमा, विजय भोई, विजय लांजे, मोहन साहू, हामिद हुसैन, यास्मिन बेगम, शमीम परवीन, मौरिसा नायडू इत्यादि शामिल थे
  • रतनपुर क्षेत्र के चपोरा के पास यात्री बस पलटी, 4 की हालत नाजुक
    बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के चपोरा के पास यात्री बस पलट गई। इससे 10 यात्रियों को चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व डायल 112 की टीम ने घायलों को रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है। यहां से चार लोगों को सिम्स रेफर किया गया है।रतनपुर थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने बताया कि बुधवार की सुबह पेंड्रा की ओर से आ रही यात्री बस चपोरा के पास पलट गई। इससे बस में सवार 10 यात्रियों को चोटें आई है। घायल यात्रियों को पुलिस के वाहन से रतनपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। इनमें से चार की हालत गंभीर है। घायलों को सिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस की लाठियों से पूछताछ कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।
  • मौसम विभाग ने बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की जताई संभावना
    रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज फिर मौसम में बदलाव के आसार है। कहीं-कहीं बारिश की संभावना है वहीं अन्य शहरों में भीषण गर्मी का प्रकोप रहेगा। मौसम विभाग की माने तो आज अधिकतम तापमान में औसत रूप से गिरावट होने की संभावना है। वहीं कई जिलों के अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहने के आसार है। एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। कहीं-कहीं गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है। इसके आलवा एक- दो स्थानों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है बता दें कि सरगुज़ा के मैनापट इलाके में तेज आंधी तूफान के 60 घंटे से ब्लैकआउट है। जिसके चलते मैनपाट के 50 से ज्यादा गांवों में अधेरा छाया हुआ है। लगातार विद्युत विभाग मेंटेनेंस का काम कर रहा है। बता दें कि तेज आंधी तूफान के कारण करीब 50 से ज्यादा विद्युत खंबे धरासाई हो गए हैं।
  • तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो एमआर को मारी ठोकर, दोनों की मौत, पसरा मातम
    बनारस रोड में अंबिकापुर से करीब 20 किमी दूर मंगलवार( tuesday) को सोनगरा जंगल के केंदली नाले के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया। तेज टक्कर ( high speed)से दोनों सड़क पर गिरे और गंभीर चोट आने से एक की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से एंबुलेंस में दूसरे घायल को अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले दूसरे ने भी दम तोड़ दिया। मृतकों में 26 वर्षीय योगेश राजवाड़े और 22 वर्षीय कमल कुशवाहा शामिल हैं। दोनों अलग-अलग दवा कंपनियों में एमआर का काम करते थे और दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम करजी शिवपुर( shivpur) के रहने वाले थे। सुबह योगेश और कमल एक ही बाइक में अंबिकापुर से काम के सिलसिले में भटगांव जाने के लिए निकले थे। घटना से उनके परिवार में मातम पसर गया है।
  • Bemetara News : धान से भरी ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 3 लोगों को आई चोट, 2 की हालत गंभीर
    Bemetara News : बेमेतरा(Bemetara) जिले के नवागढ़ (nawagarh)थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरी (Jaitpuri)गांव के पास धान से भरी ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर। हादसे मे 3 लोगो को आयी चोट। वहीं 2 की हालत गंभीर(condition critical), नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center)में चल रहा है मरीजों का इलाज। जिले में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे।
  • स्पेशल स्टोरी : सात साल बाद बीजापुर की यह सड़क होने जा रही तैयार, नक्सलियों ने कई बार रोका था काम, एक जवान की शहादत और 55 गाड़ी जलने के बाद भी नहीं रुका सड़क निर्माण

    बीजापुर। नक्सल इलाकों में विकास कार्य करना किसी भी सरकार के आसाम काम नही होता। एक छोटे व बड़े काम को पूरा करने में सालों लग जाते है और खर्च दो से तीन गुना पहुँच जाता है । इस खास खबर में हम आपको बीजापुर की उस सड़क निर्माण की कहानी बताने जा रहे है, जिसे पूरा होने 7 साल का लंबा वक्त लग गया । नक्सली बार-बार निर्माण कार्य में बाधा डालते रहे ।

    कभी रोड बम से उड़ाया तो कभी जवान के साथ मुठभेड़ हुई लेकिन इसके बाद भी जवानों ने हार नहीं मानी और रोड निर्माण कार्य को निरंतर जारी रखा इसी का नतीजा है, अब यह सडक बनाकर तैयार होने वाली है । इस सड़क को बनाने एक जवान भी शहीद हुआ है । पुलिस फ़ोर्स की 55 गाड़ी आग के हवाले खाक हुई है . नीचे आपको उस सडक के बारे में वविस्तार से बताते हैं ।

    जिलेवासियों को भोपालपटनम से तारलागुडा तक 36 किलोमीटर की नई सड़क बनाने जा रही है, जिसका इंतजार लोगों को वर्षों से था । यह एनएच 163 राष्ट्रीय राजमार्ग हैं। इस मार्ग में डब्ल्यूबीएम तक 2016 -17 में पूर्ण हुआ । इसी मार्ग में 2015 में नक्सलियों द्वारा 36 वाहनों में आगजनी कर खाक कर दिया गया। 2017 में 19 वाहनों को जलाया गया 2017-18 में आईआईडी ब्लास्ट किया गया था जिसमें 1 जवान शहीद हुआ वहीं 3 जवान घायल हो चुके थे। तब जाकर सड़क निर्माण अपने अंतिम चरण पर हैं।

    इस निर्माण के बाद हैदराबाद व वारंगल जाने में आसानी होगी, जिससे स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। स्वास्थ्य संबंधित मरीजो का रोजाना आना जाना लगा रहता है। बस्तर संभाग के अधिकतर लोग तेलंगाना इलाज के लिए जाना पसंद करते है। फिलहाल हैदराबाद के लिए तीन कुशवाह ट्रेवल्स की बस चल रही है। बसो में सवार करने वालो की अच्छी खासी भीड़ रहती है। इसके अलावा व्यापार के संबंध में भी खरीदारी करने छत्तीसगढ़ के लोग तेलंगाना के रुख कर रहे है। पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए यह सड़क महत्वपूर्ण साबित हो रही है।

    इस सड़क के साथ जिले वासियों की बरसो पुरानी उम्मीदें साकार होती हुई दिख रही है। जिले में विकास के लिए भी यह सड़क मिल का पत्थर साबित होगी। भोपालपट्टनम के वरिष्ठ व्यापारी जी. मुरलीधर, रामकुमार सोनी ने बताया कि इस सड़क का हमें वर्षों से इंतज़ार था इस सड़क के निर्माण से हमारी सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने बताया कि इस सड़क का निर्माण जिले को विकास की तरफ ले जाएगा। काफी समय से इस सड़क को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा था।अब जल्द ही इस सड़क का काम पूरा कर लिया जाएगा