State News
  • लापता युवक का जंगल में मिला कंकाल, इलाके में मचा हड़कंप

    कोरबा। जिले के श्यांग पुलिस थाना(police ) क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का कंकाल (skeleton ) से इलाके में हड़कंप मच गया है। के जांच में जुटी पुलिस की टीम ने पूरी जानकारी जुटा ली है।
    जानकारी के मुताबिक  पिछले दिनों संबंधित व्यक्ति केरवा जाने की बात कह कर अपने घर से निकला था और उसके बाद अपने घर नहीं लौटा।  दरअसल, श्यांग पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक जंगल (jungle )में कुछ लोगों की नजर नर कंकाल पर पड़ी थी।  मौके पर कंकाल(skeleton ) के अलावा और कुछ नहीं मिला था, इसलिए लोगों की समझ में कुछ नहीं आया।  उन्होंने इस बारे में पुलिस थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।

    कंकाल(skeleton ) की पहचान मिल सिंह(mil singh ) के रूप में हुई

    कोरबा में मीडिया(media ) से बात  करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू (yogesh sahu )ने बताया कि, नर कंकाल की पहचान मिल सिंह के रूप में हुई है।  उसके द्वारा अपने परिजनों को खेरवा गांव जाने आप की बात कही गई थी और उसके बाद यह मामला पहेली बन गया।  वहीं नर कंकाल मिलने से संबंधित मामले में पुलिस ने संबंधित व्यक्ति की पहचान कर ली है।  आगे की जांच फॉरेंसिक स्तर की है।  इसी के आधार पर पता चल सकेगा कि मिल सिंह के साथ कब क्या हुआ था।

  • पिथौरा के ज्वेलरी शॉप में हुई बड़ी चोरी, लाखों की नकदी रकम और ज्वेलरी पार

    Mahasamund News : पिथौरा शहर(Pithora City) के भीतर ज्वेलरी शॉप (Jewelery Shop)का शटर काट के चोरी करने का मामला सामने आया है. दुकान के अंदर बड़ी मात्रा में सोने-चांदी की ज्वेलरी (gold and silver jewelery)मौजूद थी. ये पूरा मामला पिथौरा के सिन्हा ज्वेलर्स (Sinha Jewelers)का है. घटना के बाद मौके पर पिथौरा पुलिस डॉग स्क्वार्ड (dog squad)की टीम को लेकर पहुंची है. बता दें कि अभी हाल फिलहाल ही इसी इलाके में दिन दहाड़े 9 लाख बीस हजार रुपए उठाईगिरी हुई थी और उस मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है। पहला मामला निपटा ही था कि दूसरा भी सामने आ गया. आज ये दूसरी बड़ी वारदात है.

    प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुकान के अंदर से चोरों ने दो लाख रुपए नगद सहित लाखों रुपए सोने चांदी सामानों के चोरी की है. वहीं पुलिस के साथ मिलकर दुकानदार चोरी की अनुमानित राशि का आंकलन कर रही है. फिलहाल पुलिस द्वारा डाग स्क्वायड की मदद ली जा रही है वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, और अज्ञात चोर की पतासाजी शुरू कर दी गई है. आपको बता दें कि पिथौरा में लगातार इस तरह के मामले सामने आने के बाद नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

  • बारिश से तापमान गिरा, 27 मई तक केरल में पहुंच सकता है मानसून

    राजधानी समेत प्रदेश भर के तापमान में रविवार की रात हुई बारिश्ा के बाद गिरावट दर्ज की गई है। रायपुर का अधिकतम तापमान तीन डिग्री गिरकर 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

    बारिश से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आई, लेकिन उमस में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश्ा में आने वाले दो दिनों में बारिश के आसार है, लेकिन इससे गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान एडब्ल्यूएस बिलासपुर व दुर्ग में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

    केरल में 27 मई तक दक्षिण-पश्चिम मानसून ( monsoon)

    मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून दक्षिण बंगाल की खाड़ी और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों तथा अंडमान ( andaman) सागर के अधिकांश भागों में आगे बढ़ गया है। केरल ( keral) में 27 मई तक दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचने के आसार हैं।

  • कार्यभार ग्रहण करते बोले जज: भगवान का शुक्रगुजार हूं जो मुझे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में ही जवाबदारी मिली

    सोमवार ( monday)को छत्तीसगढ़( chhattisgarh) हाई कोर्ट में अतिरिक्त जज के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने सम्मान में हुए ओवेशन को संबोधित करते हुए जस्टिस सचिन सिंह राजपूत ने कही। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट कालेजियम और चीफ जस्टिस एके गोस्वामी का आभार जताते हुए कहा कि इस राज्य के आम लोगों को न्यायदान समय पर मिल सके इसके लिए मैं अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोडूंगा।

    जस्टिस राजपूत ने बताया कि अपने सीनियर स्व. विजय सिंह ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया। पूर्व में उनके सीनियर रहे वर्तमान में हाई कोर्ट के सीनियर जस्टिस ( senior justice)गौतम भादुड़ी ने भी कानून की बारीकियां बताई। गुरुजनों और वरिष्ठों ने ही उन्हें इस काबिल बनाया। इससे पहले जस्टिस राजपूत को चीफ जस्टिस( chief justice) ने पद की शपथ दिलाई। रजिस्ट्रार जनरल अरविंद कुमार वर्मा ने राष्ट्रपति कर्यालय से भेजे गए वारंट को पढ़कर सुनाया।

  • दो माह बाद भी मांग नहीं हुई पूरी, सर्व आदिवासी समाज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का करेगा बहिष्कार
    22 मार्च को 20 सूत्रीय मांगों को लेकर समाज ने किया था कलेक्ट्रेट का घेराव सुकमा। जिला मुख्यालय स्थित आदिवासी भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में बस्तर मूल सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी 20 सूत्रीय मांगों को गंभीरता से नहीं लिये जाने से आदिवासी समाज में नाराजगी है। जिले में प्रस्तावित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला बस्तर मूल सर्व आदिवासी समाज ने किया है। समाज पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री कवासी लखमा पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट घेराव के बाद मुख्यमंत्री और मंत्री ने मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद एक मांग भी पूरी नहीं हुई है। कांग्रेस सरकार आदिवासियों की मांग को नजर अंदाज कर रही है। सर्व आदिवासी समाज सुकमा के ब्लॉक अध्यक्ष संजय सोढ़ी ने कहा कि सर्व आदिवासी समाज जिले के ग्रामीणों से मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बहिष्कार की अपील की है, सरकार ने समाज के साथ वादा खिलाफी किया है। भूपेश सरकार व मंत्री कवासी लखमा ने समाज की मांगों को पूरा करने का वादा किया था, लेकिन समाज के मांगो को गंभीरता से नही लेकर नजरअंदाज किया गाय हैं, यह आदिवासी समाज के साथ छलावा हैं। कलेक्टर हटाने सहित समाज के तीन प्रमुख मांगे है, जिसे सरकार को किसी भी सूरत में पूरा करना होगा नहीं तो आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के अध्यक्ष रामदेव बघेल ने कहा कि 22 मार्च को कलेक्ट्रेट घेराव के बाद सीएम बघेल और मंत्री कवासी लखमा एक सप्ताह के भीतर मांगे पूरी करने का का आश्वासन दिया था। आज दो माह बीत गये हैं, और एक भी मांग पूरी नहीं की गई है। इस बीच समाज के पदाधिकारी लगातार मंत्री से मुलाकात कर समाज की मांगों को याद दिला रहे हैं। अब मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए मंत्री कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री प्रवास के बाद मांगों को पूरा करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं होती हैं तो आदिवासी समाज विधायक निवास का घेराव कर सकता है। रामदेव बघेल ने कहा कि यदि मंत्री यह सोच रहे हैं इस बार भी वे समाज को गुमराह कर लेंगे तो ये उनकी गलतफहमी है। इस बार समाज उनके निवास का घेराव करने से पीछे नहीं हटेगी। प्रेस वार्ता में रामदेव बघेल, संजय सोढ़ी, हरीराम कश्यप, कुशल राम नेगी, उमेश सुंडम, गणेश माड़वी, लक्ष्छुराम नाग, सोयम सुब्बा और चिंगा माड़वी मौजूद रहे।
  • दूल्हे की बारात निकलने से पहले ही पहुंचा जेल, पुरानी माशुका ने बिगाड़ा खेल
    छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक दूल्हे की बारात निकलने से पहले ही वह जेल पहुंच गया. दरअसल उसने अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा दिया था और दूसरी लड़की से शादी कर रहा था. जब उसकी प्रेमिका को इस बात की भनक लगी, तब उसने पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने उसे रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है. जलसो गांव का रहने वाला 26 वर्षीय चिरंजीवी वर्मा का प्रेम संबंध पिछले दो साल से रामपुर चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से चल रहा था. शिकायत के मुताबिक लड़की और युवक के बीच शारीरिक संबंध भी बने. इस बीच चिरंजीवी की शादी कहीं और लग गई और उसने दूसरी लड़की से शादी करने का फैसला ले लिया. बीते 10 मई को उसकी बारात जाने वाली थी. चिरंजीवी एक निजी कंपनी के स्टोर में काम करता है. बताया गया कि इस बात की जानकारी इसी बीच चिरंजीवी की प्रेमिका को लग गई. तब 10 मई को ही उसकी प्रेमिका पहले उस लड़की के घर गई, जिस लड़की से उसकी शादी होने वाली थी. फिर उसे पूरे मामले की शिकायत रामपुर चौकी में की. युवती ने होने वाली दुल्हन को बताया कि चिरंजीवी ने उसे शादी करने का वादा किया था. यही बात कहकर उसने मुझसे संबंध बनाया. अब शादी और कहीं कर रहा है. रामपुर पुलिस चौकी प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बतया कि लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया. वहीं जिस लड़की से युवक की शादी होने वाली थी. उसने भी शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद मई को युवक की बारात नहीं जा सकी. लड़के ने अपने हाथ में मेंहदी भी लगा रखी थी. पुलिस युवक के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया.
  • एलमागुंडा कैंप से कुछ दुरी पर मिला एचई का जिंदा सेल
    जवानों ने किया दो आईईडी बरामद सुकमा। नक्सल प्रभावित अलग-अलग इलाकों से सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सर्चिंग अभियान के दौरान एलमागुंडा से निकली कोबरा 206 बटालियन के जवानों ने मिनपा एलमागुंडा के बीच से एक आईईडी बरामद कर मौके पर ही आईईडी को विस्फोट कर निष्क्रिय किया गया। वहीं दूसरा आईईडी पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अतुलपारा गांव के पास सीआरपीएफ 74 वीं बटालियन एवं डीआरजी के संयुक्त बल ने नक्सलियों का लगाया पाइप बम बरामद कर विस्फोट कर निष्क्रिय किया गया। इसके अलावा कोबरा की 206 बटालियन के जवानों ने एलमागुंडा कैंप से तकरीबन चार सौ मीटर की दूरी पर एचई हाई एक्सप्लोसिव लांचर का जिंदा सेल बरामद किया गया है। सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हमारे जवानों द्वारा लगातार अंदरूनी इलाकों में सर्चिंग अभियान तेज की गई है। जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों द्वारा अतुलपारा के पास पाइप बम लगाया गया था, वहीं एलमागुंडा इला•़े से भी एक आईईडी बरामद किया गया है जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है।
  • छत्तीसगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी
    रायपुर। छत्तीसगढ़ में सपा के सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता हैदर भाटी ने कई जिलाध्यक्षों, ढेरों पदाधिकारियों तथा सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित पार्टी छोड़ दी। सपा से 22 वर्षों से जुड़े हैदर भाटी ने राज्य में सपा का संगठन खड़ा करने में बहुत मेहनत की है। पत्रकार वार्ता में हैदर भाटी ने समाजवादी पार्टी छोडऩे का ऐलान करते हुए कहा कि सपा पहले तो एक परिवार की पार्टी बन गई। उसके बाद अकेले अखिलेश यादव की प्राइवेट प्रापर्टी बनकर रह गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुसलमानों को अपना बंधुआ समझ रखा है और अपने सियासी फायदे के लिए उनका इस्तेमाल किया। अखिलेश यादव ने मुस्लिम नेताओं को योगी आदित्यनाथ की सरकार से लड़वाने की रणनीति अपनाई। मुस्लिम नेता सपा के प्रति समर्पण भाव से अखिलेश यादव के लिए संघर्ष करते रहे। वे योगी सरकार के दमन का शिकार हुए। आजम खान जैसे नेता, जो समाजवादी पार्टी की बुनियाद के पत्थर हैं, उन्हें जेल भेज दिया गया लेकिन अखिलेश यादव ने साथ नहीं दिया। अखिलेश यादव ने मुस्लिम नेताओं के साथ यूज एन थ्रो का ऐसा सियासी खेल खेला है कि अब उत्तर प्रदेश सहित सारे देश के मुसलमान उनकी बेवफाई को राजनीतिक गद्दारी मानने मजबूर हैं।
  • इंडो-नेपाल सीनियर पुरूष हैंडबॉल में आरक्षक मनीष चंद्राकर ने जीता गोल्ड मेडल, पुलिस अधीक्षक ने दी बधाई
    गरियाबंद। पुलिस लाइन में पदस्थ नव आरक्षक मनीष चंद्राकर का चयन पोखरा नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम की सीनियर पुरुष दल में किया गया था। मनीष 10 दिवसीय कोचिंग कैम्प के पश्चात 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पोखरा ( नेपाल ) में आयोजित तीसरे इंडो – नेपाल सीनियर पुरूष हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया।जहां सीनियर पुरुष टीम ने 27 से 30 अप्रैल तक नेपाल के पोखरा शहर में आयोजित इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में इंडियन सीनियर पुरुष टीम ने चैंपियन का खिताब हासिल किया। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मनीष चंद्राकर ने सर्वाधिक गोल किए जिसके लिए मनीष को गोल्ड मिला। मनीष चंद्राकर ने पूरे प्रतियोगिता में 28 गोल किए। समापन समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । आरक्षक मनीष चंद्राकर को गोल्ड मेडल जीतने पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने पुलिस परिवार की तरफ से उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
  • इंडो-नेपाल सीनियर पुरूष हैंडबॉल में आरक्षक मनीष चंद्राकर ने जीता गोल्ड मेडल, पुलिस अधीक्षक ने दी बधाई
    गरियाबंद। पुलिस लाइन में पदस्थ नव आरक्षक मनीष चंद्राकर का चयन पोखरा नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम की सीनियर पुरुष दल में किया गया था। मनीष 10 दिवसीय कोचिंग कैम्प के पश्चात 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पोखरा ( नेपाल ) में आयोजित तीसरे इंडो – नेपाल सीनियर पुरूष हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया।जहां सीनियर पुरुष टीम ने 27 से 30 अप्रैल तक नेपाल के पोखरा शहर में आयोजित इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में इंडियन सीनियर पुरुष टीम ने चैंपियन का खिताब हासिल किया। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मनीष चंद्राकर ने सर्वाधिक गोल किए जिसके लिए मनीष को गोल्ड मिला। मनीष चंद्राकर ने पूरे प्रतियोगिता में 28 गोल किए। समापन समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । आरक्षक मनीष चंद्राकर को गोल्ड मेडल जीतने पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने पुलिस परिवार की तरफ से उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
  • पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में निरक्षकों और उपनिरीक्षक के तबादले, एसपी ने जारी किया आदेश, देखें सूची
    बिलासपुर। जिले में 5 निरक्षकों और एक उपनिरीक्षक के तबादले किए गए हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरि. पुलिस अधीक्षक ने ट्रांसफर आदेश जारी किया है। जारी सूची में निरी. परिवेश तिवारी, निरी. हरीशचंद ताण्डेकर, निरी. पौरश कुमार कुरे, निरी. शीतल सिदार, निरी. देवेश सिंह राठौर और उनि. फैजूलहोदा शाह के नाम शामिल हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरि. पुलिस अधीक्षक ने ट्रांसफर आदेश में कहा है की प्रशासनिक दृष्टिकोण से 6 अधिकारियों को स्थानान्तरित कर नवीन पदस्थापना दी गई है। देखें लिस्ट
  • उपेन्द्र निलंबितः भू-अभिलेखों में हेराफेरी का मामला
    जगदलपुर राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी के कारण भानपुरी में पदस्थ पटवारी उपेंद्र बघेल को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की यह कार्रवाई बस्तर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ओमप्रकाश वर्मा द्वारा की गई है। उपेन्द्र बघेल के खिलाफ यह कार्यवाही तोकापाल तहसील के विभिन्न पटवारी हल्कों में पदस्थापना के दौरान शासकीय और निजी भूमि में की गई हेराफेरी के कारण की गई है। निलंबन आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि पटवारी उपेन्द्र ने पटवारी हल्का नंबर 15 मावलीभाटा स्थित खसरा नंबर 154 रकबा 3.28 हेक्टेयर पहाड़ चट्टान मद की भूमि को आसमन पिता आयतु जाति माड़िया के नाम पर दर्ज कर दिया था। पटवारी हल्का नंबर 15 मावलीगुड़ा के ग्राम गुर्रम स्थित भूमि जिसका खसरा नंबर 223 224, 225, रकबा कमशः 0.42, 2.19, 0.99 हेक्टेयर की शासकीय भूमि छोटे झाड़ के जंगल मद में दर्ज भूमि को कमशः कमल नाग पिता मोती नाग जाति माहरा, रमेश पिता धनेश्वर, जाति ब्राम्हण एवं बली नागवंशी के नाम पर भूमि स्वामी हक में दर्ज कर शासकीय भूमि का हेरा-फेरी करते हुए भूईया में अंकित कर दिया गया है। इसके साथ ही न्यायालय तहसीलदार, तोकापाल में विचाराधीन राजस्व प्रकरण क्रमांक 2028150900016 / अ-6 / 2019-2020 में आवेदक सूर्यप्रताप सिंह विरूद्व जोगा पिता देव निवासी ग्राम गुर्राम स्थित भूमि खसरा नंबर 222 / 1 को उपेन्द्र बघेल द्वारा खसरा नंबर 222 / 1ख रकबा 2.00 हेक्टेयर भूमि में सूर्यप्रतापसिंह पिता भगवान दीन सिंह का नाम दर्ज कर दिया गया है । अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तोकापाल से प्राप्त लिखित प्रतिवेदन (नस्ती में) अनुशंसा अनुरूप, निजी खाते की भूमि (प्रकरण जो न्यायालय तहसीलदार, तोकापाल में विचाराधीन) एवं शासकीय मद की भूमि के अभिलेख में किसी अधिकारी के संज्ञान में लाये बिना, स्वेच्छा पूर्वक निजी स्वार्थ पूर्ति हेतु अभिलेख में हेरा-फेरी की पुष्टि होने के कारण उपेन्द्र बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । निलंबन अवधि में उपेन्द्र बघेल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान किया जाएगा तथा उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय बस्तर निर्धारित किया गया है ।