State News
  • Bemetara News : प्रशिक्षण समापन समारोह में पहुंचे कृषि मंत्री
    बेमेतरा (Bemetara)जिला के साजा ब्लाक (Saja Block)के ग्राम पंचायत(Village Panchayat)राखी (Rakhi)में विगत 20 जनवरी (20 January)से केले के तने (Banana stems)के रेशे से विभिन्न प्रकार की घरेलू उपयोग(domestic use) में आने वाली उत्पादजहां केले के तने से बने पूजा की चटाई, फूलदान, पर्स, टिफिन बॉक्स सहित कई प्रकार के वस्तुओं को बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसके समापन समारोह पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे पहुंचे एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए केले के रेशे से बनी उत्पादों का अवलोकन किया एवं इसके लिए महिला स्व सहायता समूह एवं कृषि विभाग के पूरी टीम को बधाई दिया। इस अवसर पर इंदिरा कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के वाइस चांसलर चंदेल, कलेक्टर बेमेतरा विलास भोसकर सांदीपन, एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, सीईओ बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंसी पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे बनाने की कला को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)से पहुंचे प्रशिक्षित टीम (trained team)द्वारा स्थानीय महिला स्व सहायता समूह (women self help group)की महिलाओं को प्रशिक्षण (Training)दिया गया ।जहां केले के तने से बने पूजा की चटाई, फूलदान, पर्स, टिफिन बॉक्स सहित कई प्रकार के वस्तुओं को बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसके समापन समारोह पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे पहुंचे एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए केले के रेशे से बनी उत्पादों का अवलोकन किया एवं इसके लिए महिला स्व सहायता समूह एवं कृषि विभाग के पूरी टीम को बधाई दिया। इस अवसर पर इंदिरा कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के वाइस चांसलर चंदेल, कलेक्टर बेमेतरा विलास भोसकर सांदीपन, एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, सीईओ बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंसी पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे
  • CG RESULT BREAKING : दसवीं में सुमन पटेल, तो बारवीं में रितेश साहू ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की सूची
    रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जारी किया माध्यमिक शिक्षा मंडल दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम। इस वेबसाईट www.cgbse.nic.in एवं www.results.cg.nic.in पर आप रिजल्ट चेक कर सकते है। Ads by दसवीं टॉपर पहला स्थान सुमन पटेल दसवीं में 98.67 सोनाली बाला दसवीं में सेकेंड टॉपर, 10 वी कवर्धा की आसिफा शाह तृतीय राजनांदगांव की दामिनी वर्मा चौथा बिलासपुर के जयप्रकाश कश्यप पांचवें स्थान 10वी की पूरी लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें – HS_TOP10 12 में टॉप बालोद के रितेश कुमार साहू ने 12 में टॉप किया बलौदाबाजार की संजना वर्मा ने 12 वीं में दूसरा स्थान, 12 वी में बेमेतरा के विमल कुमार तीसरे, 12 वी में धमतरी की श्रेया पांडेय चौथे स्थान पर 12 वी की पूरी लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें – DTTOP1 आप अपना रिजल्ट https://cgbse.nic.इन पर भी देख सकते है। 2 वी में 2 लाख 93 हजार 685 छात्रों ने परीक्षा दिलाई थी। वही 10 वी में 5 लाख से अधिक लोगो ने परीक्षा दिलाई थी। देखिए मेरिट की टॉप टेन सूची। हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2022 में 74.23 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 78.84 तथा बालकों का प्रतिशत 69.07 रहा। हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2022 में 79.30 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 81.15 तथा बालकों का प्रतिशत 77.03 रहा।
  • Dhamtari: हाथियों का उत्पात जारी, महिला को कुचलकर मौत के घाट उतारा, ग्रामीणों में दहशत
    धमतरी. जिले के अलग-अलग इलाकों में हाथियों का उत्पात जारी है… अब जिले के उत्तर सिंगपुर रेंज के ग्राम पारधी के में हाथियों ने एक कमार महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया… घटना बीते देर रात का बताया जा रहा है…मिली जानकारी के मुताबिक घटना बीते देर रात ग्राम झुरातराई पंचायत के आश्रित ग्राम पारधी घटवारी पारा की बताई जा रही है…बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मृतक महिला सुकमा बाई कमार उम्र 30 वर्ष घर पर अकेली थी…इसी बीच हाथियों का दल पहुँचा और पारधी में जंगल से लगे घटवारी पारा के झोपड़ीनुमा घरों को रौंदकर तहस -नहस कर दिया…और महिला भी हाथियों के चपेट में आ गयी जिसे हाथियों ने रौंदकर मार डाला… सूचना मिलते ही वन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुँच गयी है…उत्तर सिंगपुर रेंजर दीपक कुमार बघेल ने बताया कि घटना रात 2 से ढाई बजे की है… हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए रात में पारधी घटवारी पारा के लोगों को गजराज वाहन से सुरक्षित स्थान पर ले गए थे… लेकिन महिला उधर फिर कब चली गयी किसी को पता नहीं… उत्तर ,दक्षिण सिंगपुर और दुगली रेंज के वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर निगाह रखी हुई है… वहीँ मुनादी कराकर और अन्य तरीके से लोगों को अलर्ट किया जा रहा… बता दे उत्तर सिंगपुर रेंज के जंगलों में अभी चंदा ग्रुप 22 हाथियों की मौजूदगी है…जिस पर वन विभाग की टीम लगातार निगरानी रखी हुई है…बता दे कि बीते दिनों नगरी -सिहावा और टाइगर रिजर्व के जंगल में एक के बाद एक हाथी ने मासूम बच्ची सहित पांच को मौत के घाट उतार दिया था… इस घटना से पूरा इलाका सहम उठा था..
  • पुलिसकर्मियों से मारपीट व गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले 3 हुड़दंगबाज गिरफ्तार
    बिलासपुर। पुलिसकर्मियों से मारपीट व गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले 3 युवक को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में फिल कोल वाशरी के मैनेजर विकास शर्मा और उसके साथी शामिल हैं. घटना रतनपुर के महामाया मंदिर के मेलापरा में हुई थी.रतनपुर पुलिस को सूचना मिली थी, कि कुछ लोग महामाया मंदिर मेला स्थल पर धारदार हथियारों से लैस हैं. इनमें से एक होटल में घुसकर मारपीट का आरोपी राकी सिंह उर्फ राकी भाई भी है, जो फील कोल वाशरी में बाउंसर है. वह कोयला कंपनी के वाहनों से कोयला चोरी को रोकने पेट्रोलिंग का काम करता है. इसी के चलते उसकी बीते दिनों एक होटल में मारपीट हुई थी, मामले को लेकर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आरोपी भागकर सेंदरी तक पहुंच गए थे, पुलिस के जवानों ने वहां पर घेराबंदी कर मौके से राकी सिंह, संदीप शर्मा और वीरभानू सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनकी कार से तीन तलवार, पांच लोहे का राड और आठ लाठियां जब्त की है. युवकों के खिलाफ जवानों पर हमला, शासकीय कार्य में बाधा और आर्म्स एक्ट की धारा 186, 353, 332, 147, 148 व 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.के चलते उसकी बीते दिनों एक होटल में मारपीट हुई थी, मामले को लेकर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आरोपी भागकर सेंदरी तक पहुंच गए थे, पुलिस के जवानों ने वहां पर घेराबंदी कर मौके से राकी सिंह, संदीप शर्मा और वीरभानू सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनकी कार से तीन तलवार, पांच लोहे का राड और आठ लाठियां जब्त की है. युवकों के खिलाफ जवानों पर हमला, शासकीय कार्य में बाधा और आर्म्स एक्ट की धारा 186, 353, 332, 147, 148 व 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
  • छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी
    रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ( CG Result 2022 ) जारी कर दिया है, सीजी बोर्ड के छात्र सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में दोपहर 12 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं।बोर्ड परीक्षा इस बार ऑफलाइन मोड में हुई थी, सेंटर में आकर छात्रों ने पेपर लिखा था। इसमें करीब 6.73 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके तहत दसवीं में 3.80 लाख और बारहवीं की परीक्षा 2.93 लाख छात्रों ने दी। स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड पर दिए गए अपने रोल नंबर की मदद से अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे। सीजी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य में शीर्ष 10 स्थान और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर में घुमाने की भी घोषणा की है।
  • सास – बहू को अज्ञात वाहन ने कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

    महासमुंद। सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम लंबर में दो महिलाओं की सडक़ हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में सास-बहू हैं। दोनों कल अल सुबह तेंदूपत्ता( tendupatta) तोडऩे के लिए जंगल की ओर जा रहे थे। उसी समय अज्ञात वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।

    जानकारी के अनुसार ग्राम लंबर निवासी आलिया बाई पटेल पति वेद राम पटेल 35 साल एवं उसकी सास राम बाई पति श्याम लाल दोनों तेंदूपत्ता तोडऩे के लिए अल सुबह 4 से 5 के बीच घर से निकले थे। दोनों जैसे ही साजापाली( sajapali) चौक के पास पहुंचे, अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया।

    सबसे ज्यादा मौत इन जिलों में

    सबसे ज़्यादा मौतों के आंकड़ों की बात की जाए तो 54.9% मृत्यु रायपुर, रायगढ़, राजनांदगाँव, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, सूरजपुर, बलौदाबाजार, महासंमुद, कोरबा और जगदलपुर ज़िले में हुई।

    सबसे अधिक मृत्यु दुर्घटना ( accident)दोपहर 3 से रात 9 बजे के बीच 49.78% हुई है। सर्वाधिक 70.26% मौत मोटर साइकिल चालक या उसपर सवार व्यक्ति की हुई है।

  • जल्लाद पति का कबूलनामा : पत्नी करती थी किसी और से बात, चरित्र शंका के चलते कर दी बेरहमी से हत्या

    भिलाई। शादी के महज 10 दिन बाद अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले पति ने मौत की वजह पुलिस को बताई। बताया कि उसकी पत्नी उससे झूठ बोलती थी। बातें छिपाती थी और वाट्सएप पर किसी से चैटिंग करती थी। लेकिन, उसके बारे में भी कुछ नहीं बताती थी। इससे उसे शक हुआ कि उसकी पत्नी का किसी और से चैट चल रहा है। जिसके कारण उसने अपनी पत्नी की मुक्‍के से मार-मार कर हत्या ( murder)कर दी थी।

    उल्लेखनीय है कि मंगलवार को लक्ष्मी पारा पुराना तालाब के पास रहने वाले विवेक गुप्ता ने अपनी पत्नी चित्रलेखा देवांगन (27) की हत्या कर दी थी। आरोपित ने 30 अप्रैल को चित्रलेखा देवांगन से अपने घर पर प्रेम विवाह ( love marriage)किया था। आरोपी ने बताया वो शरीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाती थी।

    किसी और व्यक्ति से वाट्स एप पर करती थी चैटिंग( chatting)

    शादी के बाद से वो उसकी इसी मांग को लेकर परेशान था। इसी दौरान उसने किसी और व्यक्ति से वाट्स एप पर चैटिंग( chatting) करना शुरू कर दिया था। आरोपित को लगा कि वो उसकी पत्नी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी और व्यक्ति के संपर्क में है। इसी बात को लेकर तीन दिनों से उनके बीच में विवाद होने लगा था। जिसके बाद उसने मंगलवार( tuesday) की सुबह मुक्‍के से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या मामले में उसे जेल भेज दिया है।

  • BREAKING : पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, एसपी ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट
    सूरजपुर। प्रदेश के पुलिस विभाग में तबादले का सिलसिला लगातार जारी है। वहीँ इसी कड़ी में सूरजपुर जिला एसपी रामकृष्णा साहू ने तबादला आदेश जारी करते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले किये गए है। जारी आदेश के अनुसार तीन TI, 10 SI समेत 21 पुलिसकर्मियों के नाम शामिल है। देखेें लिस्ट 
  • चाहे जान चली जाए अब पेड़ काटने नही देंगे - कोमल हुपेंडी, आप
    *हसदेव अरण्य में आदिवासियों के लगातार विरोध के बावजूद पेड़ काटे जा रहे, चाहे जान चली जाए अब पेड़ काटने नही देंगे - कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष।* *हसदेव के आदिवासियों की मांगे पूरी नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी 21 मई को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी - प्रियंका शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता।* छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य में आदिवासी लगातार विरोध कर रहे है और पर्यावरण विशेषज्ञों की चेतावनी के बाद भी राज्य की कांग्रेस सरकार ने परसा कोयला खदान को मंजूरी दे दी है। यह कोयला खदान दूसरे कांग्रेसी राज्य राजस्थान को आवंटित किया गया है। सरकार के कहने पर ही भारत सरकार की संस्था वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (WII)ने हसदेव अरण्य का अध्ययन कर पिछले साल ही रिपोर्ट सौंपी है। WII ने अपनी रिपोर्ट में साफ-साफ कहा था कि यहां एक भी कोयला खदान को मंजूरी देने के विनाशकारी परिणाम होंगे, जिसे रोक पाना असंभव होगा। WII (वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया) की रिपोर्ट अनुसार *मध्यभारत का फेफड़ा* कहे जाने वाले हसदेव अरण्य के इलाके में नये खदान की मंजूरी से जंगल का विनाश तो होगा ही, जंगल में रहने वाले हाथी, बाघ, तेंदुआ, भालू जैसे जानवरों का भी जीवन खतरे में आ जाएगा। साथ ही हाथी मानव संघर्ष अत्याधिक बढ़ेगा। WII की रिपोर्ट के मुताबिक जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम की मार झेल रहे मध्य भारत के सबसे घने जंगलों के विनाश से तापमान में औऱ बढ़ोत्तरी होगी और पानी संकलन में कमी के चलते सूखा पड़ने की आशंका है। हसदेव अरण्य के गांव में ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव से पूर्व कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार आई तो वे आदिवासियों के साथ खड़े रहेंगे और कोयला खदान नहीं खुलने देंगे,लेकिन सरकार बनने के बाद सब कुछ भूलकर खदानों को मंजूरी देना शुरु कर दिया गया है और इसी तरह के वादे अब राहुल गांधी दूसरे चुनावी राज्यो में भी कर रहे है।यह बेहद गलत है,और इससे सरकार की नीयत और वादा खिलाफी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे है। कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी बार-बार अपने भाषणों में भाजपा की केंद्र सरकार को अडानी अंबानी की सरकार कहकर उल्लेख करते रहे हैं, लेकिन यह दिलचस्प है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही अपना कोयला खदान एमडीओ के आधार पर अडानी को सौंप दिया है। राजस्थान सरकार को जो परसा कोयला खदान सौंपा गया है, कांग्रेस पार्टी की राजस्थान सरकार ने इस परसा खदान को भी एमडीओ का अनुबंध कर के पूरी तरह अडानी कंपनी को सौंप दिया है। आम आदमी पार्टी ने आज प्रदर्शन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के नेतृत्व में आज अंबिकापुर में लोगो को संबोधित करते हुए प्रदर्शन किया। कोमल हुपेंडी ज्ञापन कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ का जनता व हसदेव के लोगो के संघर्ष में साथ देने का शंखनाद किया। कोमल हुपेंडी ने कहा कि सरकारें अडानी की गोद मे जाकर बैठ चुकी है लेकिन हम हसदेव अभ्यारण्य में खदानों के कोई काम नही होने देंगे चाहे हमें कुछ भी करना पड़े। हम प्रदेश सरकार से मांग करते है कि 1-फर्जी ग्राम सभा की जांच करवाई जाए 2- WII की रिपोर्ट को संज्ञान में ले सरकार और तुरंत पेड़ कटाई बंद करवाया जाए। 3- पाँचवी अनुसूचित इलाके का नियम का पालन हो, ताकि फर्जी तरह से काम बंद हो। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों की टीम जब गाँव वालों के साथ मिलकर जंगलों में गई जहां पेड़ो को काटने का काम देर रात में किया गया है। वहाँ मौके पर हालात को देखा और पाया गया कि बड़े बड़े लगभग 300 पेड़ो को रातों रात काट दिया गया। ये पेड़ महुआ, साल के बड़े बड़े पेड़ थे, साथ ही तेंदू पत्ते के छोटे झाड़ को भी नुकसान हुआ।गाँव के आनंदराम ने बताया कि इन पेड़ों से लगभग 50,000 का महुआ हमने बेचा था और प्रतिदिन तेंदू पत्ता संकलन से 1000 की कमाई होती है और इसी काम पर हम आदिवासी लोगो की आजीविका निर्भर है,जिसका आदिवासियों को उसको बड़ा नुकसान पंहुचा है। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के नेतृत्व में, प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह,सचिव संगठन विस्तार गोपाल साहू,प्रदेश यूथ विंग अध्यक्ष तेजेंद्र तोडकर,प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला, सह संगठन मंत्री अधिवक्ता दिव्य प्रकाश यादव,अम्बिकापुर के जिला संयोजक अधिवक्ता कुंज बिहारी पैकरा, राजदीप शर्मा, आज़म मिर्ज़ा, बिलासपुर के संतोष बंजारे, दिनेश अनंत, खगेश केवट आदि हसदेव के आंदोलन में अपना समर्थन देते हुए आम लोगो के साथ प्रदर्शन किया और आश्वस्त किया कि आम आदमी पार्टी सदैव हर स्थिति में लड़ने को तैयार है। अंत में कोमल हुपेंडी ने कहा कि समस्त तथ्यों को संज्ञान में लेकर आदिवासियों की मांगो को पूरा किया जाना चाहिए। यदि सरकार मामले को गंभीरता से लेते हुए, हमारी मांगो को 20 मई २२ तक नही मानती है, तो आम आदमी पार्टी द्वारा 21/05/22 को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। आम जन में काफी आक्रोश है और उग्र आंदोलन वाली स्थिति बन रही है,यदि ऐसी स्थिति सरकार बनने देती है, तो इसकी समस्त जिम्मेदार कांग्रेस की प्रदेश में बघेल सरकार होगी।
  • बुजुर्ग माँ-बाप को कलियुगी बेटे ने कैंची घोंपकर मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार

    चंडीगढ़: हरियाणा में खून के रिश्तों को तार- तार करने वाला एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक कलियुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग माता- पिता को कैंची से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के खेड़ी पुल स्थित हनुमान नगर गली नंबर 5 में गुरुवार देर रात शराब के नशे में पुत्र ने माता-पिता का कैंची से गोदकर मार डाला। इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से आरोपी बेटा फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि, खेड़ी पुल स्थित हनुमान नगर गली नंबर 5 में घरेलू विवाद की वजह से जीतू नामक व्यक्ति ने अपने 70 साल के बुजुर्ग पिता वीर सिंह और 65 साल की मां चंपा की कैंची घोंपकर हत्या कर दी।

    घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बुजुर्ग दंपति के शवों को कब्जे में लेकर बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश तेज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • जगदलपुर आत्मानंद में समर कैम्प
    जगदलपुर / स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जगदलपुर में इन दिनों समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चें विभिन्न कला की बारिकियों को सीख रहें है। आत्मानंद में अध्ययनरत बच्चों के इन दिनों ग्रीष्मावकाश चल रहा है । स्कूल प्रबंधन ने ऐसे में बच्चों को उनके खाली वक्त में कुछ रचनात्मक काम करने व सीखाने के उद्देश्य से ये शिविर लगाया है । सुबह 8 से 930 बजे तक चलने वाले इस शिविर में बच्चों को चित्रकला, लेखन और नृत्य जैसे प्रशिक्षण दिए जा रहें है। संस्था के शिक्षिक और शिक्षिकाएं बच्चों को इन कला की बारीकियों के गुरू सीखा रहीं है। बच्चे सुबह से काफी बड़ी संख्या में स्कूल में आ कर सीख रहें हैं। शिक्षिका भूमिका साहु पेंटिग सीखा रहीं है , सहायक शिक्षिका ममता चौहान हिन्दी सुलेख और व्यख्याता नम्रता सिंह बच्चों को रंगीन कागज की आकर्षक डिजाईन बनाना सीखा रहीं हैं । कैम्प के अगले चरण में दूसरी विधाएं जैसे नृत्य व गायन की भी क्लास लगेगी।
  • हाईकोर्ट में गर्मी की छुट्टी, देखें आदेश की कॉपी
    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने गर्मी की छुट्टियों का एलान कर दिया है. छुट्टी 16 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेगी. न्यायालय में 13 जून से फिर कामकाज शुरू होगा. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के विनोद कुजूर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, गर्मी की छुट्टियों के दौरान सिविल, क्रिमिनल और रिट मामले दायर किए जा सकेंगे. इस अवधि में जरूरत पड़ने पर वेकेशन जज अन्य जज के साथ चर्चा कर चीफ जस्टिस से अनुमति प्राप्त कर सकते हैं. वेकेशन जज जरूरी प्रकरण में सुबह 10.15 बजे से कोर्ट में बैठेंगे. गर्मियों की छुट्टी के दौरान शनिवार, रविवार और छुटिट्यों के दिनों को छोड़कर रोजाना सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा.