बारिश से कई क्षेत्रों में जल भराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों से चर्चा-धरमलाल कौशिक

विगत दो दिनों से लगातार हो रहे बारिश से कई क्षेत्रों में जल भराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए सुबह घर से निकले धरमलाल कौशिक नगर निगम बिलासपुर के वार्ड नंबर 10 सिरगिट्टी में निचली बस्ती में जल भराव के कारण हो रहे समस्या की जानकारी जैसे ही धरमलाल कौशिक को हुआ उन्होंने तत्काल अधिकारियों से बात कर मौका मुआयना किया साथ ही जरूरी दिशा निर्देश देते हुए पानी निकासी, खाद्यान्न सामग्री संबंधित एवं आवश्यक चिकित्सा संबंधित, चर्चा करके संबंधित विभाग के अधिकारियों से ध्यान देने कहा ।साथ ही हाईस्कूल के लिए अतिरिक्त मार्ग के लिए भी बात किये व सिरगिट्टी अंडरब्रिज को रेल्वे के द्वारा बंद किये जाने पर भी संबंधित विभाग से बात करने की बात कही गई। इस अवसर पर बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल नगर निगम आयुक्त अमित कुमार तहसीलदार,जोन कमिश्नर, शिक्षा अधिकारी,विभिन्न विभाग के अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।