अचानकपुर प्राथमिक विद्यालय में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में  शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक

अचानकपुर प्राथमिक विद्यालय में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में  शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक

अचानकपुर प्राथमिक विद्यालय में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में  शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक

19.31 लाख रु कि लागत से निर्माण होंगे विभिन्न निर्माण कार्य

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा अंतर्गत ग्राम बोदरी के वार्ड क्रमांक 05 में स्थित पीएम श्री उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत अचानकपुर प्राथमिक विद्यालय में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के शैक्षणिक विकास एवं आधारभूत संरचना को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु कुल 19.31 लाख रुपये की लागत से विभिन्न महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण हेतु 7.49 लाख रुपये, बालवाड़ी के लिए अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य हेतु 7.40 लाख रुपये तथा नवीन शौचालय निर्माण के लिए 4.42 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

 इस मौके पर श्री कौशिक ने कहा कि इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण, पर्याप्त कक्षा कक्ष, बालवाड़ी के नन्हे बच्चों के लिए अनुकूल सुविधाएँ तथा स्वच्छ एवं सुरक्षित शौचालय की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और उनके सर्वांगीण विकास को नई दिशा मिलेगी। श्री कौशिक ने कहा कि यह पहल शिक्षा के स्तर को सुधारने और बच्चों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के लिए की जा रही है।राज्य सरकार इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और निश्चित ही यह क्षेत्र आने वाले समय में प्रदेश का एक समृद्ध एवं मॉडल क्षेत्र के रूप में विकसित होगा।