निर्वाण दिवस पर महात्मा गाँधी को मूर्ति स्थल पर सभापति सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, राजस्व विभाग अध्यक्ष अवतार भारती बागल ने किया सादर नमन
0महात्मा गाँधी को 78वें निर्वाण दिवस पर रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने किया सादर नमन
*0निर्वाण दिवस पर महात्मा गाँधी को मूर्ति स्थल पर सभापति सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, राजस्व विभाग अध्यक्ष अवतार भारती बागल ने किया सादर नमन
रायपुर - आज महात्मा गाँधी के 78वें निर्वाण दिवस पर रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में रायपुर नगर निगम जोन 4 के सहयोग से ऐतिहासिक टाउनहाल के प्रांगण में मूर्ति स्थल के समक्ष उन्हें सादर नमन करने संक्षिप्त पुष्पांजलि आयोजन रखा गया, जिसमें पहुंचकर रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने महात्मा गांधी को निर्वाण दिवस शहीद दिवस पर सादर नमन किया.
नगर निगम संस्कृति विभाग के तत्वावधान में और नगर निगम जोन क्रमांक 4 के सहयोग से रखे गए संक्षिप्त पुष्पांजलि आयोजन में प्रमुख रूप से रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, राजस्व विभाग अध्यक्ष अवतार भारती बागल सहित राजधानी शहर रायपुर के गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, आमजनों ने महात्मा गाँधी को 78वें निर्वाण दिवस शहीद दिवस पर मूर्ति स्थल पर पहुंचकर आदरांजलि अर्पित की.
cg24
