प्रदेश के बेरोजगार एवं जरूरतमंद सिक्ख युवक - युवतियों, महिलाओं तथा पुरुषों के लिए रोजगार, व्यवसाय एवं योग्यतानुसार नौकरियों की छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज करेगा व्यवस्था

प्रदेश के बेरोजगार एवं जरूरतमंद सिक्ख युवक - युवतियों, महिलाओं तथा पुरुषों के लिए रोजगार, व्यवसाय एवं योग्यतानुसार नौकरियों की  छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज  करेगा व्यवस्था

छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज प्रदेश के बेरोजगार एवं जरूरतमंद सिक्ख युवक - युवतियों, महिलाओं तथा पुरुषों के लिए रोजगार, व्यवसाय एवं योग्यतानुसार नौकरियों की करेगा व्यवस्था |

 तय फॉर्मेट में आवेदन मंगवाकर योग्यता अनुसार उनके रोजगार व्यवसाय तथा नौकरियों की व्यवस्था करवाने में करेगा सहयोग |


आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2025 


छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लगभग हर जिले में सिक्ख समाज के लोग निवासरत हैं और खेती-बाड़ी के साथ-साथ अनेक तरह के व्यवसाय कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं परंतु इनमें अनेक ऐसे भी परिवार हैं जो मध्यमवर्गी जीवन यापन कर रहे हैं साथ ही अनेक परिवार कम आय श्रेणी वाले भी हैं साथ ही अनेक परिवार के युवक, युवतियां, महिलाएं नौकरी कर अपना जीवन यापन कर रही हैं अनेक लोग बेरोजगार भी हैं तथा जरूरतमंद भी हैं |

छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने यह बीड़ा उठाया है कि वह छत्तीसगढ़ में सिक्ख समाज के युवक, युवतियों, महिलाओं और पुरुषों को जो बेरोजगार हैं, आर्थिक रूप से कमजोर हैं, जरूरत मंद हैं उनको चिन्हित कर उन्हें उनकी पढ़ाई के अनुरूप नौकरियां दिलवाने में सहयोग किया जाएगा |

 केंद्र सरकार की मंशा अनुसार कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होकर आर्थिक रूप से मजबूत बनाया करने में सहयोग करेगा |

छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, संरक्षक देवेंद्र सिंह सिब्बल,  गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा जी साहब के प्रधान हरकिशन सिंह राजपूत, चरणपाल सिंह बाजवा, छत्तीसगढ़ सिख समाज के बिलासपुर जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह अरोरा, रायगढ़ जिला अध्यक्ष प्रितपाल सिंह टुटेजा, बेमेतरा जिला अध्यक्ष हरदीप सिंह राजा छाबड़ा, गुरमीत सिंह टोनी, मंजीत सिंह भाटिया, नरेंद्र सिंह हरगोत्रा, परमजीत सिंह सलूजा  जागीर सिंह बावा,  देवेंद्र सिंह चावला, गुरमीत सिंह छाबड़ा,   स्वर्णपाल सिंह चावला, मानवेंद्र सिंह डडियाला,, स्वर्ण सिंह चावला, इंदरपाल पाल सिंह चावला, त्रिलोचन सिंह होरा के अनुसार सिक्ख समाज के सभी बेरोजगार एवं जरूरतमंद युवक युवतियों महिलाओं एवं पुरुषों से आवेदन मंगवाकर उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें नौकरियां तथा व्यवसाय करवाने में सहयोग किया जाएगा |

इसके लिए आवेदन का फॉर्मेट तैयार कर लिया गया है, शीघ्र ही इसे पूरे प्रदेश में आवेदन प्रपत्र जारी कर सिक्ख समाज  के जरूरतमंदों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के साथ साथ प्रदेश के उद्योगों, स्कूलों, महाविद्यालयों, यूनिवर्सिटियों, अस्पतालों कोचिंग सेंटर जैसे संस्थानों में नियुक्ति दिलवाने एक कड़ी के रूप में कार्य किया जाएगा |   आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर रखी गई है |

आवेदन भेजने का पता : प्रदेश कार्यालय  छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज जलविहार कॉलोनी, तेलीबांधा तालाब के पीछे, रायपुर छत्तीसगढ़ पिन 492 001  
Application Format      आवेदन पत्र का प्रारूप

(सिख समाज के बेरोजगार युवक-युवतियों, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए)

सेवा में,
सुखबीर सिंह सिंघोत्रा
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज
जलविहार कॉलोनी तेलीबांधा तालाब के पीछे 
रायपुर छत्तीसगढ़
पिन 492001

व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम: ..............................................................
पिता/पति का नाम: ....................................................
जन्म तिथि: ............................................................
लिंग: ☐ पुरुष ☐ महिला ☐ अन्य
पूरा पता: ...................................................................................
............................................................................................
संपर्क नंबर: ........................................................
ईमेल (यदि हो): ....................................................
शैक्षणिक योग्यता :
परीक्षा का नाम
बोर्ड / विश्वविद्यालय
वर्ष
प्रतिशत / ग्रेड
10वीं

12वीं

स्नातक

अन्य योग्यता / डिप्लोमा

तकनीकी / प्रोफेशनल योग्यता (यदि कोई हो):
....................................................................................................................
....................................................................................................................
अनुभव (यदि कोई हो):
....................................................................................................................
....................................................................................................................
रुचिकर क्षेत्र / किस प्रकार की नौकरी चाहते हैं:
....................................................................................................................
....................................................................................................................
वर्तमान रोजगार स्थिति:
☐ बेरोजगार
☐ स्वरोजगार
☐ अन्य (विवरण दें): ....................................................
संलग्न दस्तावेज़ (यदि हों):
☐ शैक्षणिक प्रमाण पत्र की प्रतियां
☐ पहचान पत्र (आधार / पैन / वोटर आईडी)
☐ पासपोर्ट साइज फोटो
घोषणा:
मैं यह प्रमाणित करता/करती हूँ कि ऊपर दी गई सभी जानकारियाँ सही एवं सत्य हैं |

मुझे मेरी पसंद की नौकरी ही चाहिए / अन्य नौकरी की भी सूचना भेजें |

तारीख: .........................
स्थान: .........................
आवेदक के हस्ताक्षर: _________
आवेदन भेजने का माध्यम:
आवेदन पत्र को छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश कार्यालय में डाक से भेजे / या डिजिटल माध्यम मेल / व्हाट्सएप से भेजें।

पता,
सुखबीर सिंह सिंघोत्रा
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज
जलविहार कॉलोनी, तेलीबांधा तालाब के पीछे रायपुर छत्तीसगढ़
पिन 492001

What'sapp No 9301094242

Mail id 
chhattisgarhsikkhsamaj@gmail.com



संपर्क
सुखबीर सिंह सिंघोत्रा
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज
जलविहार कॉलोनी, 
तेलीबांधा तालाब के पीछे  
रायपुर छत्तीसगढ़
पिन 492 001  
मो. 9301 094242