“डबल इंजन” अडानी का मुलाजिम बनकर छत्तीसगढ़ बर्बाद कर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि साय सरकार ने स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के बावजूद कॉर्पोरेट सेक्टर को लाभ पहुंचाने के लिए 'अवैध' रूप से जंगल काटने की अनुमति प्रदान कर दी। श्री बघेल गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर रायगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि महाजेंको और अडानी पावर की ओर से लैलूंगा विधान सभा के मुड़ागांव और सरायटोला में ग्रामीणों के विरोध के बावजूद अवैध रूप से जंगल काटे गए हैं।

श्री बघेल गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर रायगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि महाजेंको और अडानी पावर की ओर से लैलूंगा विधान सभा के मुड़ागांव और सरायटोला में ग्रामीणों के विरोध के बावजूद अवैध रूप से जंगल काटे गए हैं।
उजाड़ दिया.. जंगल उजाड़ दिया. देखकर मन सिहर गया. मुड़गाँव में ग्रामीणों के दुःख और ग़ुस्से की मिश्रित भावना का आज गवाह बना. 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों की घेराबंदी अडानी समूह के कर्मचारियों की उपस्थिति और शासन-प्रशासन के संरक्षण में 1500+ पेड़ों पर आरी चला दी गई. प्रकृति के हत्यारों को ईश्वर देख रहा है. “डबल इंजन” अडानी का मुलाजिम बनकर छत्तीसगढ़ बर्बाद कर रहा है. हम सबको मिलकर बचाना होगा.
cg24
