बाइस दिनों से लापता नाबालिग बच्ची को खोजने SSP से मांग- कन्हैया

बाइस दिनों से लापता नाबालिग बच्ची को खोजने SSP से मांग- कन्हैया
SSP ने दिए तत्काल टीम भेजने निर्देश
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के साथ चंद्रशेखर आजाद वार्ड गोकुल नगर की रहने वाली बच्ची के परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह से भेंट कर 22 दिनों से लापता नाबालिक बच्ची को ढूंढने में बढ़ती जा रही लापरवाही की शिकायत करते हुए तत्काल बच्ची की तलाश करने हेतु मांग़ की ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने तत्काल थाना प्रभारी और संबंधितों को निर्देश दिए की संभावित स्थलों पर तुरंत टीम रवाना की जाए । उल्लेखनीय है कि नाबालिग बच्ची को गुमशुदा हुए 22 दिन हो गए हैं । टिकरापारा थाने में मामला दर्ज है, बड़े अफसरों के दफ्तर में भी आवेदन दिए हैं लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है ।
जिस लड़के के साथ वह लड़की गायब होने की संभावना बताई जाती है उसका मोबाइल चालू है , और उसी दिन से वह भी घर से बाहर है । टिकरापारा थाने में बच्ची के परिजनों द्वारा फोन नंबरों की भी जानकारी दी गई पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है वह चिंताजनक मामला है । लड़की मात्र 13 वर्ष की है ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि मजदूरी करके घर पालने वाली गरीब महिला अपनी बिटिया की तलाश में दफ्तर दफ्तर भटक रही है.... 22 दिनों बाद भी कोई पता शाजी नहीं हो पाना पुलिसिया कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह है ... आज हमने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से भेंट कर घटना के संदर्भ में पूरी जानकारी देकर तत्काल इस मामले में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने हेतु निवेदन किया.... एसपी में मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की बच्ची की तलाश के लिए आज ही संभावित स्थानों पर पुलिस टीम रवाना की जाए और इस मामले में किसी तरह की कोई कोताही ही ना बढ़ती जाए । प्रतिनिधि मंडल में महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव श्रीमती सुषमा ध्रुव, असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक, सामाजिक कार्यकर्ता शिफा अली (निक्की) एवं बच्ची के परिजन शामिल थे......