25 साल पहले जो हालात थे आज उससे बदतर हालात है ।बारिश से दक्षिण का हाल बेहाल -  कन्हैया

25 साल पहले जो हालात थे आज उससे बदतर हालात है ।बारिश से दक्षिण का हाल बेहाल -  कन्हैया

बारिश से दक्षिण का हाल बेहाल -  कन्हैया
 सांसद ,विधायक ,महापौर सब गायब 
 रायपुर दक्षिण में पच्चीस साल से भाजपा के सांसद और विधायक हैं पर समस्या जस की तस 
रायपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने गत रात हुई बारिश के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा के हर क्षेत्र में हर साल की तरह जल भराव होने के कारण छोटे से लेकर बड़े हर तरह के घरों में पानी भरने की समस्या के लिए रायपुर के सांसद ,विधायक और महापौर को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि पिछले 25 सालों से रायपुर दक्षिण भाजपा के विधायक और सांसद देता आया है पर दक्षिण की जनता को सदा धोखा मिला है । 25 साल पहले जो हालात थे आज उससे बदतर हालात है ।
     उन्होंने कहा कि रात की दो-तीन घंटे की बारिश के बाद सुंदर नगर जैसी कॉलोनी के कई मोहल्ले में पानी भर गया ,लाखे नगर सुंदर नगर मुख्य मार्ग में पानी भरा रहा । धर्मनगर की बस्ती पूरी तरह से डूबी रही ,आदिवासी कॉलोनी कुशालपुर, प्रोफेसर कॉलोनी, भाटागांव केसरी बगीचा मार्ग, भाटागांव काठाडीह मार्ग ,भटगांव रायपुरा मार्ग हर साल की तरह ही जलमार्ग में रहे , दोपहिया वाहन चालक तक आने-जाने में परेशान होते रहे । देर रात घरों में पानी घुसने के बाद रात 3:00 बजे से ही लोग अपने-अपने घरों से पानी निकालने की मस्कट में लग रहे पानी के साथ जीव जंतु बहकर घरों में पहुंच रहे थे ,रात में लोगों के फोन घनघनाते रहे पर निगम की सेवाएं सुबह होने के बाद ही प्रारंभ हो पाई तब तक घरों में सब कुछ अस्त-व्यस्त हो चुका था । बच्चों के स्कूल जाने का तो सवाल ही नहीं था लोगों के घरों के जरूरी सामान भी खराब हुए ।
      प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि श्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर दक्षिण की जनता ने लगातार अपना प्विधायक बनाया सांसद बनाया, श्री सुनील सोनी को क्षेत्र की जनता ने सांसद बनाया विधायक बनाया महापौर बनाया परंतु दोनों ने जनादेश का अपमान किया , पानी की निकासी जैसी मूलभूत समस्या का निराकरण 25 सालों में क्षेत्र के सबसे दबंग का जाने वाले नेता नहीं कर पाए इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा । पिछले 25 वर्षों में रायपुर दक्षिण प्रदेश का सबसे उपेक्षित विधानसभा क्षेत्र रहा है । 25 साल पहले बस्तियां बारिश में डूबा करती थी अब तो क्षेत्र की कॉलोनी में पानी भरने लगा है । क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का प्रयास कभी विधायक , सांसद  ने किया ही नहीं जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है  ।
       श्री अग्रवाल ने कहा कि श्री बृजमोहन अग्रवाल ,श्री सुनील सोनी , श्रीमती मीनल चौबे रायपुर दक्षिण की समर्थन देने वाली जनता को तो कम से कम समस्याओं से निजात दिला मूलभूत सुविधा देने का प्रयास करें । महापौर जी आप तो दक्षिण की ही निवासी हैं आपके वार्ड के आसपास के वार्डों में डूबान की स्थिति बन रही है आप ही कम से कम क्षेत्र की जनता को राहत पहुंचाने के लिए आवश्यक कार्य करने की कृपा करें ।