लालपुर शराब दुकान में मिली मिलावटी शराब जिम्मेदारों पर कार्यवाही अब तक क्यों नहीं

लालपुर शराब दुकान में मिली मिलावटी शराब जिम्मेदारों पर कार्यवाही अब तक क्यों नहीं
लालपुर शराब दुकान में मिली मिलावटी शराब जिम्मेदारों पर कार्यवाही अब तक क्यों नहीं
 
लालपुर शराब दुकान का संचालन कर रहे मे. बॉम्बे इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी (इंडिया) लिमिटेड को ब्लैक लिस्टेड क्यो नही किया गया?


रायपुर/05 अगस्त 2025। 
लालपुर शराब दुकान में मिलावटी शराब मामले में दो महीने बाद भी कार्यवाही नहीं होने पर सवाल उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि लालपुर के शराब दुकान में 29 मई 2025 को 34 पेटी बिना होलोग्राम के गोवा स्पेशल मदिरा पकड़ी गई थी जांच के दौरान शराब मिलावटी पाई गई और 15 लाख रुपए से अधिक की गड़बड़ी पकड़ी गई थी। मिलावटी शराब मामला को 2 महीना से अधिक हो गया है लेकिन अभी तक जिम्मेदारों पर कार्यवाही नहीं की गई है लालपुर शराब दुकान की संचालन की जिम्मेदारी मेसर्स बॉम्बे इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी लिमिटेड के ऊपर में है उन्हीं के सुपरवाइजर और सेल्समेन को गिरफ्तार किया गया है लेकिन अभी तक जिम्मेदार कंपनी को ब्लैक लिस्टेड क्यों नहीं किया गया?शराब दुकान के निरीक्षण की जिम्मेदारी जिस आबकारी अधिकारी के ऊपर है उस पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई? इसे समझ में आता है की दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद शराब तस्करी नकली शराब बिना होलोग्राम के शराब दूसरे राज्यों के शराब पकड़े जा रहे हैं सरकारी दुकानों में भी मिलावटी शराब, ओवर रेट में शराब मिल रहा है उसके बावजूद उसे पर कार्यवाही नहीं हो रही है क्योंकि शराब के काला पीला में भाजपा के बड़े नेताओं की भूमिका है राजनांदगांव में सरकारी शराब दुकान से प्रति पेटी कमीशन देकर कोचिया गांव गांव बेच रहे हैं रायपुर में ब्रांडेड कंपनियों के शराब पकड़े गए थे पूरी तरीका से प्रदेश में शराब का गोरख धंधा चल रहा है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि लालपुर में मिलावटी शराब बेचने के लिए जिम्मेदार एम एस बॉम्बे इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी लिमिटेड को ब्लैकलिस्टेड किया जाए आबकारी अधिकारी पर कार्यवाही हो और अवैध शराब और सरकारी शराब दुकान से  हो रही कोचियांगिरी पर कड़ाई से रोक लगाई जाए।