पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल जी के साथ आज असम के लिए रवाना हुए विकास उपाध्याय, ज़ोनल पार्टी कन्वेंशन में लेंगे भाग
पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल जी के साथ आज असम के लिए रवाना हुए विकास उपाध्याय, ज़ोनल पार्टी कन्वेंशन में लेंगे भाग
रायपुर...... पूर्व संसदीय सचिव एवं छाया सांसद रायपुर लोकसभा विकास उपाध्याय ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल जी के साथ विकास उपाध्याय भी असम के लिए रवाना हुए जहां पर होने वाले जोनल पार्टी कन्वेंशन में लेंगे भाग। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किए जा रहे ज़ोनल पार्टी कन्वेंशनों के तहत कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय आज वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ असम के लिए रवाना हुए, जहां वे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होने वाले ज़ोनल पार्टी कन्वेंशनों में भाग लेंगे।
विकास उपाध्याय ने कहा कि यह ज़ोनल पार्टी कन्वेंशन एआईसीसी के माननीय महासचिव एवं असम प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह जी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी, एआईसीसी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ. डी. के. शिवकुमार जी तथा वरिष्ठ नेता श्री बंधु तिर्की जी के मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इन कन्वेंशनों में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष श्री गौरव गोगोई जी, नेता प्रतिपक्ष श्री देबब्रत सैकिया जी सहित असम प्रदेश कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे, जिससे संगठन को नई दिशा और ऊर्जा प्राप्त होगी।
विकास उपाध्याय ने कहा कि इन ज़ोनल पार्टी कन्वेंशनों का मुख्य उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना, कार्यकर्ताओं को एकजुट करना तथा आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए पार्टी को पूरी तरह तैयार करना है।उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में कुल छह स्थानों पर ज़ोनल पार्टी कन्वेंशन आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें हावड़ाघाट,मोरान,बिहपुरिया,
कमालपुर,बोंगाईगांव,काटिगोरा
शामिल हैं।
विकास उपाध्याय ने कहा कि वे इन सभी ज़ोनल पार्टी कन्वेंशनों में वरिष्ठ नेतृत्व के मार्गदर्शन में संगठनात्मक मजबूती, भावी रणनीतियों तथा जनता से जुड़े मुद्दों पर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।
उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इन सम्मेलनों को सफल बनाएं और कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करें।
cg24
