काटागांव एवं बालोंड  में 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष सत्र का आयोजन

काटागांव एवं बालोंड  में 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष सत्र का आयोजन
काटागांव एवं बालोंड  में 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष सत्र का आयोजन

 कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार माकड़ी विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काटागांव एवं बालोंड में सोमवार को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आकांक्षी विकासखंड फेलो श्री संतोष कुमार सितारे एवं माइक्रो सेव से  खगेन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रभावी अध्ययन रणनीति, समय प्रबंधन, महत्वपूर्ण विषयों एवं प्रश्नों की तैयारी तथा आत्मविश्वास बढ़ाने के व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर अभ्यास करने एवं सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।
मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र के अंतर्गत विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन, परीक्षा के दौरान दबाव से निपटने के उपाय, आवश्यकता पड़ने पर परामर्श लेने की महत्ता तथा जीवन के मूल्यों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही वित्तीय समावेशन के अंतर्गत छात्रों एवं शिक्षकों को बैंकिंग सेवाओं, डिजिटल भुगतान प्रणाली, बचत एवं निवेश योजनाओं तथा विभिन्न शासकीय वित्तीय सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई, जिससे विद्यार्थियों में वित्तीय जागरूकता बढ़ सके। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए प्रश्न पूछे और मार्गदर्शन से लाभान्वित हुए।