सेंधमारी के प्रकरण में 01 विधि से संघर्षरत बालक सहित 01 महिला आरोपी गिरफ्तार

सेंधमारी के प्रकरण में 01 विधि से संघर्षरत बालक सहित 01 महिला आरोपी गिरफ्तार
# प्रकरण में दो नग मोटर सायकल, दो नग लैपटाप, एक नग एलईडी टी.वी., व सोना चांदी के गहने बरामद
# बरामद किये गये मशरूका की कुल किमती है 5,00,000 रू
विवरण दिनांक 02.06.25 को प्रार्थी शिव कुमार यदु पिता स्व. भारत लाल यदु उम्र 43 साल साकिन अटल नगर उरकुरा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 28.05.2025 को अपने भाई राजकुमार यदु शोक कार्यक्रम में शामिल होने पूरे परिवार सहित घर में ताला लगाकर गये थे। दिनांक 30.05.2025 को सुबह 11.00 बजे कार्यकम संपन्न होने पर परिवार सहित वापस घर आकर देखे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था, आलमारी खुली हुई थी, आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर बच्चे का सोने का लॉकेट, चांदी की करधन, चाबी का गुच्छा, बिछिया, 03 जोडी पैर पटटी नगदी रकम 12000 रूपये कुल जुमला किमती 40000 रूपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 572/25 धारा 331(4),305,317 (4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीव्ही फुटेज को देखने पर एक संदिग्ध विधि से संघर्षरत बालक को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने साथी सौरभ, पुष्पेन्द्र के साथ मिलकर उरकुरा, बिरगांव, सरोरा, दुर्गा नगर में सोने चांदी के जेवरात व टीवी, लैपटाप व मोटर सायकल चोरी करना बताये, चोरी में मिले सोने चांदी के जेवरात को खुशबू देवी साहू निवासी रावामांठा के पास ब्रिकी किये है तथा पैसे को खाने पीने में खर्च कर दिये बताये, खुशबू साहू पति कुलेश्वर पाण्डेय उम्र 28 साल साकिन खेल मैदान के पास रावाभांठा, थाना खमतराई जिला रायपुर को पकड़कर पुछताछ करने पर विधि से संघर्षरत् बालक, सौरभ, पुष्पेन्द्र चोरी के सोने चांदी के जेवरात लाकर मेरे पास बेचना बताने पर आरोपिया खुशबू देवी साहू के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, सोने जैसे हार, चांदी की पायल, चांदी की बिछिया, हाथ करधन, सोने के फुल्ली, चांदी का कड़ा, चांदी की करधन, मंगलसूत्र एवं विधि से संघर्षरत् बालक से 02 नग लैपटाप, 02 नग मोटर सायकल, 01 नग एलईडी टीव्ही कुल जुमला किमती 5,00,000रू को जप्त कर विधि से संघर्षरत बालक को बाल न्यायालय माना एवं महिला आरोपिया को रायपुर न्यायालय में पेश किया, प्रकरण के 02 अन्य फरार आरोपी सौरम, पुष्पेन्द्र की पता तलाश जारी है।
प्रकरण में बरामद किये गये 02 नग मोटर सायकल, 02 नग लैपटाप, 01 एलईटीव्ही के स्वामी की पतासाजी की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी - खुशबू साहू पति कुलेश्वर पाण्डेय उम्र 28 साल साकिन खेल मैदान के पास रावाभांठा, थाना खमतराई जिला रायपुर एवं एक विधि के साथ संघर्षरत् बालक