नेशनल लोक अदालत की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित

नेशनल लोक अदालत की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित
नेशनल लोक अदालत की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित

उत्तर बस्तर कांकेर, 14 नवम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य में तृतीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन आगामी 13 दिसम्बर को प्रस्तावित है। इस संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांकेर श्री आनंद कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशों में नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक  प्रकरणों के निराकरण हेतु आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती विभा पांडे द्वारा जिला न्यायालय कांकेर के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में नगरपालिका परिषद, टेलीफोन ऑफिस तथा विभिन्न बैंक विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में राजीनामा, समझौता की संभावना है, उनकी सूची तैयार कर संबंधित न्यायालयों में शीघ्र प्रस्तुत किया जाए, ताकि पक्षकारों को समय पर नेशनल लोक अदालत की नोटिस जारी की जा सके। प्री-लिटिगेशन के प्रकरणों को भी समय पर प्रस्तुत करने के लिए संबंधित विभागों निर्देश दिए गए, जिससे अधिक से अधिक संख्या में मामलों का निपटारा किया जा सके। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती शांति प्रभु जैन सहित बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे।