जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा विभिन्न शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण

जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा विभिन्न शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण

विभिन्न शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण

संबंधित अधिकारियों को बच्चों के समस्याओं के शीघ्र निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम प्रसाद वर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रमेश कुमार चौहान के द्वारा शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया ।

संस्थानों में दिये गये 'निर्देशों का सुचारू रूप से पालन करने हेतु बाल न्यायालय, बाल सम्प्रेक्षण गृह, शासकीय मानसिक रूप से अविकसित बालगृह, अस्थायी, शासकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी, अस्थि वाधितार्थ बाल गृह, में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर द्वारा जाँच हेतु औचक निरीक्षण कर निर्देशित किया गया कि, बालकों के मनोरंजन हेतु उचित सामाग्री की आवश्यकता अनुसार सामाग्री क्रय कर उन्हे प्रदान किया जावे एवं ऐसे बालक जिनकी पेशिया लम्बित है उनकी पेशी कराये जाने का निर्देश दिया गया।

शासकीय संस्थाओं के बच्चों के उत्थान हेतु उचित प्रयासों का पालन करने का निर्देश दिया गया साथ ही वहाँ के बच्चों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में तथा मनोरंजन हेतु सामाग्री के संबंध में पुछताछ किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को बच्चों के समस्याओं के शीघ्र निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।