साउथ इंडियन स्टाइल का सांभर बनाने की आसान रेसिपी

साउथ इंडियन स्टाइल का सांभर बनाने की आसान रेसिपी
आप भी अगर साउथ इंडियन खाना पसंद करते हैं और घर पर ही स्वादिष्ट सांभर बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको सांभर बनाने की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं. इस रेसिपी की मदद से आप साउथ इंडियन स्टाइल का सांभर बना सकते हैं.
सांभर काफी पौष्टिक होता है क्योंकि इसे बनाने में कई सब्जियों का भी इस्तेमाल किया जाता है. भारतीय मसालों के साथ वैजिटेबल्स का कॉम्बिनेशन इस रेसिपी के स्वाद को काफी बढ़ा देता है. इस रेसिपी की खासियत है कि ये बेहद आसानी से तैयार हो जाती है.
अरहर (तुअर) दाल – 1 कप
टमाटर कटा – 1
प्याज कटा – 1
सहजन फली – 3
कड़ी पत्ते – 10
इमली गूदा – 1/4 कप
गुड़ – 1 टुकड़ा
हल्दी – 1/4 टी स्पून
राई – 1 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
सांभर मसाला – 3 टी स्पून
सूखी लाल मिर्च – 2-3
तेल – 1 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार
साउथ इंडियन स्टाइल का सांभर बनाने के लिए सबसे पहले इमली को लें और उसे एक कटोरी पानी में डालकर 20-25 मिनट के लिए रख दें. इसके बाद इसे छानकर अलग रख दें. अब अरहर की दाल लें और उसे अच्छी तरह से धोकर सुखा लें. इसके बाद टमाटर, प्याज, सहजन की फली को काट लें. अब धीमी आंच पर प्रेशर कुकर रख दें और उसमें 2 कप पानी डालकर दाल, कटी हुई सब्जियां और इमली का गूदा डाल दें. इसके बाद कुकर में स्वादानुसार नमक और हल्दी पालकर कुकर का ढक्कन बंद कर दें.
अब दाल में तड़का लगाने के लिए एक छोटे बर्तन में एक चम्मच तेल डालकर राई डाल दें. राई जब चटकने लगे तो उसमें खड़ी लाल मिर्च, हींग, कड़ी पत्ता डाल दें. जब फ्राई हो जाए तो सांभर में तड़का लगा दें. आपका स्वादिष्ट सांभर बनकर तैयार हो गया है.