सोने और चांदी के भाव में लगातार बढ़त आज क्या है आपके शहर में सोने-चांदी के रेट, यहां देखें लिस्ट

सोने और चांदी के भाव में लगातार बढ़त
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव लगातार बढ़ रहे हैं रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरखमालू ने कहा की इसराइल ने ईरान पर हमला किया है और ऑपरेशन राइजिंग लायन के नाम पर लंबी लड़ाई लड़ने की घोषणा इसराइल के प्रधानमंत्री की है ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि अमेरिकी प्रशासन ने भी मध्य क्षेत्र के अपने सभी ऑफिसेज को खाली करने एवं आर्मबेस को खाली करने के लिए कहा है इससे ऐसी संभावना व्यक्त की जारी है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और तनाव बढ़ाने की आशंका है और जब भी अंतर्राष्ट्रीय तनाव बढ़ता है तो स्टॉकिस्ट एवं निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोने और चांदी को पहली प्राथमिकता देते हैं यही कारण है की स्टॉकिस्ट और निवेशको ने सोने चांदी में निवेश करना शुरू कर दिया है जिससे सोने चांदी के दाम बढ़ते जा रहे हैं आज एक दिन की बात करें तो सोना₹2000प्रति 10 ग्राम की बढ़त हासिल की है
सोना 102600 चांदी 109 200
22 कैरेट 9440 0
20 कैरेट 86400
Halk Maroo: अभीका भाव