घर पर कैसे सजाएं जन्माष्टमी की झांकी ?

Janmashtami 2025 Jhanki: घर पर कैसे सजाएं जन्माष्टमी की झांकी ?
घर में बाल गोपाल की झांकी सजाने के लिए आप थीम रख सकते है जैसे वृंदावन का बगीचा, गोवर्धन पर्वत, या माखन चोरी. रंग-बिरंगे कपड़े, छोटे-छोटे पेड़-पौधे, और मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करें. खिलौने वाली गाय का इस्तेमाल करें. थीम के अनुसार लड्डू गोपाल की पोशाक और आभूषण चुनें. मोरपंख थीम का चयन कर सकते हैं.
Janmashtami 2025 Night Puja: जन्माष्टमी पर रात्रि में कैसे करें पूजा
बाल गोपाल को जन्माष्टमी की रात 12 बजे जल, दूध से स्नान कराएं फिर दही, शहद, घी से उनका अभिषेक करें इसके बाद जल अर्पित करें. ये सभी सामग्री शंख में भरकर कान्हा जी पर डालें. शंख नाद करें. तमाम पूजन सामग्री और भोग कान्हा जी को अर्पित करें. मान्यता है इससे लड्डू गोपाल प्रसन्न होते हैं.